Back

पटना में घूसखोरी का बड़ा खुलासा, बीडीओ रंगे हाथों पकड़े गए
Araria, Bihar:
मंगलवार की देर रात को पटना की निगरानी टीम के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में निगरानी विभाग के दस सदस्यीय टीम ने रानीगंज बीडीओ के आवास में बीडीओ रितम चौहान व उनके लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को पंद्रह लाख रुपये के सरकारी योजना में दस प्रतिशत के हिसाब से डेढ़ लाख रुपये घुस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह व उनके सहयोगी शम्भू यादव के द्वारा 15 लाख रुपये के किसी सरकारी योजना में बतौर नजराना डेढ़ लाख रुपये मांगी गई थी।
0
Report