Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

फलोदी से दिल्ली तक पैदल यात्रा: महेश व्यास के जनसंपर्क ने नया रिकॉर्ड बनाया

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 02, 2025 10:23:23
Jodhpur, Rajasthan
फलोदी समय समय पर अपने जिले गांव और शहर के विकास व जनसमस्याएं के समाधान की मांग को लेकर पैदल दिल्ली व जयपुर की दूरी तय अपनी पार्टी के नेताओं सरकार के अधिकारियों को अवगत करवाने निकलने वाले पीसीसी सचिव महेश व्यास जोधपुर संभाग के इकलौते पैदल चलनेवाले नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। इतना ही नहीं व्यास हरिद्वार से दो बार पैदल गंगाजल लेकर फलोदी पहुंचकर यहां खुद के द्वारा संचालित राजस्थान की सबसे बड़ी नंदीशाला में संरक्षित नंदी के पैर को धोकर उन्हें नमन किया। इससे पहले कि हम बात करें तो जोधपुर से दिल्ली तक की पैदल यात्रा तय कर अपने जिले की समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस द्वारा व्यास को फलोदी विधानसभा का प्रत्याशी बनाकर टिकट दिया। पीसीसी सचिव महेश व्यास के नाम फलोदी जिले के हर गांव ढाणी तक पैदल चलकर जनसाधारण के साथ सीधा संपर्क करने में अग्रणी रूप में देखा जाता है। इस बार नवरात्रा में पीसीसी सचिव महेश व्यास जोधपुर से फलोदी सिद्ध पीठ मां लटियाल के दर्शन करने 140 किमी की दूरी तय कर आज फलोदी पहुंचे इस दौरान जोधपुर के तिवारी, मथानिया, ओसिया, लोहावट व लोर्डिया के गावों में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया इस दौरान बीच रस्ते पैदल चल रहे महेश व्यास से मिलने शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी भी उनसे मिलने पहुंच गये। पैदल चलते व्यास के साथ नगर परिषद के पूर्व सभापति पन्नालाल पहलवान, गुरु स्वामी त्यागमूर्ति व भाई अजय व्यास साथ रहे।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 02, 2025 14:11:48
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 14:10:25
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 14:10:11
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान का सफल समापन भी झांसी मंडल पर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने झांसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारियों ने झांसी स्थित दांडी मार्च चौराहा पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 02, 2025 14:07:28
Jhajjar, Haryana:झज्जर की प्राचीन रामलीला में गुरूवार शाम आयोजित भव्य रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा सिर्फ रावण के अंत का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे भीतर और समाज में व्याप्त बुराइयों के अंत का भी अवसर है. विधायक भुक्कल ने दशहरे के शुभ अवसर पर कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र और सीएलपी लीडर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पार्टी अब “मिलकर चलो और मिलकर काम करो” की नीति पर चलेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सामाजिक कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों, ठीक वैसे ही जैसे भगवान राम ने अधर्म के प्रतीक रावण का अंत किया था. रामलीला मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतलों का दहन कर विजयदशमी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए सिंदूरी मुकुटधारी हनुमान रूपी कलाकारों ने मंच पर जोरदार प्रस्तुतियां दीं. उनके नृत्य और संवाद अदायगी ने दर्शकों का मन मोह लिया. दशहरा मेले को देखने के लिए क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप से सम्पन्न हुआ.
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 02, 2025 14:06:39
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले के दारानगर में आयोजित ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध का पहला दिन विजयदशमी पर खेला गया। इस दिन परंपरा के मुताबिक रावण की सेना की जीत होती है। लगभग ढाई सौ साल से चली आ रही यह अनोखी परंपरा आज भी लोगों को आकर्षित करती है。 कड़ा धाम के पास दारानगर मैदान में 246वां ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध धूमधाम से शुरू हुआ। विजयदशमी पर आयोजित इस सजीव युद्ध में राम और रावण की सेनाओं के 25-25 सेनानी शामिल होते हैं। दोनों दलों के योद्धा प्लास्टिक से बनी खास कुप्पियों से चार चरणों में एक-दूसरे पर वार करते हैं। हर चरण करीब 10 मिनट तक चलता है पहले दिन परंपरा के मुताबिक रावण सेना जीत दर्ज करती है। युद्ध के दौरान लक्ष्मण–मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति लीला और सती सुलोचना जैसी रामलीला की लीलाएं भी मंचित होती हैं। कुप्पी युद्ध दारानगर की रामलीला का सबसे बड़ा आकर्षण माना जाता है। अगले दिन राम की सेना की जीत होती है, जो सत्य की विजय का प्रतीक है। खास बात यह है कि युद्ध में घायल सेनानियों को रणभूमि की मिट्टी लगाई जाती है, जिसे औषधि माना जाता है। इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए दूर-दराज से लोग जुटते हैं। माना जाता है कि दारानगर कस्बे का नामकरण दारा शिकोह से जुड़ा है और उसी समय से यह परंपरा भी शुरू हुई थी।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top