Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darbhanga211002

क्या बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा का अनशन दिलाएगा न्याय? जानें पूरी कहानी!

MKMUKESH KUMAR
Jul 14, 2025 04:33:42
Darbhanga, Bihar
स्लग- अपनी ही सरकार के खिलाफ जतिन को न्याय दिलाने को ले 15 जुलाई से बीजेपी बिधायक मुरारी मोहन झा हजारो लोग के साथ रैयाम थाने पर करेगे,अनिश्चितकालीन आमरण अनसन,नवोदय विधालय में जतिन की हुई थी संधिगत मौत,हजारो की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुँच पुलिस और स्कूल प्रसासन से न्याय की थी मांग,घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने 21 नामजद और 1500 अज्ञात पर किया FIR,पुलिस द्वारा न्यान नही दिलाने और ग्रामीणों पर fir से आक्रोशित बिधायक ,अपनी पुलिस की कार्यशैली पर नही है बिश्वाश सीबीआई जाँच की मांग के साथ करेगे थाने पर आमरण अनशन, एंकर-नवोदय विद्यालय में पीड़ित परिजन के रैगिंग से छात्र की मौत मामले में अपने सरकार के सिस्टम के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर 15 तारीख से स्थानीय भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा पीड़ित परिवार के साथ रैयाम थाना पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान कर दिया है। दरअसल केवटी प्रखंड के पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के अरावली कनीय हाउस में आठवीं कक्षा के छात्र जीतन गौतम (13) का शव आठ तारीख को सुबह संदिग्ध स्थिति में पंखे से झूलता हुआ मिला था। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा FSL की टीम जांच के बिना शव फंदे से उतारने का विरोध और FSL की टीम की जाँच की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया था जिस पर पुलिस ने 21 नामजद और 1500 के खिलाफ प्राथमिकी कर दिया।जिसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है छात्र के मौत को लेकर कोई कारवाई पुलिस ने नहीं किया। उलटे पुलिस ने केस कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार और हजारों की संख्या में जुटे स्थानीय लोगो के साथ स्थानीय विधायक ने बैठक कर निर्णय किया की जिस पुलिस से निष्पक्ष जाँच की मांग कर रहे व्ही पुलिस हम लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है ऐसे में छात्र के साथ रैगिंग करने वाले प्रिंसपल ,वार्डन और दोषी छात्र पर कारवाई नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर अब आंदोलन का ऐलान कर दिया है। और मांग किया की इस मामले की जाँच CBI करे जिससे इतने प्रतिष्ठित संस्थान में हो रहे रैगिंग करने वाले पर कार्रवाई हो जिससे कोइ दूसरा छात्र की मौत न हो। बाइट 1,संतोष कुमार ,मृतक छात्र के पिता 2,मुरारी मोहन झा ,भाजपा विधायक केवटी विधानसभा
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top