Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

बैतूल में इल्लियों का कहर: किसानों की उम्मीदें चुराने वाले कीड़े!

RKRupesh Kumar
Jul 14, 2025 09:37:38
Betul, Madhya Pradesh
एंकर - किसान जब खेतों में बीज बोता है,तो साथ में उम्मीदें बोता है। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इन उम्मीदों को इल्ली ने चट कर दिया है। खेड़ीसांवलीगढ़ समेत कई इलाकों में सोयाबीन की फसल पर नए किस्म की इल्ली ने ऐसा कहर बरपाया है,जो किसान कभी भूल नहीं पाएंगे। ये जो सूखे हुए तने दिख रहे हैं,ये सिर्फ पौधे नहीं हैं ये बैतूल के किसान की उम्मीदें हैं,जो अब जड़ से खत्म हो चुकी हैं। खेड़ीसांवलीगढ़ के इन खेतों में सोयाबीन के पौधे इल्ली के हमले का शिकार हो चुके हैं। खेतों में इल्ली ऊपर से हरी पत्तियां खा रही है और ज़मीन के अंदर जड़ों को खोखला कर रही है। यानी किसान की मेहनत को ऊपर से भी और अंदर से भी चट कर रही है। बैतूल जिले में इस साल करीब 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन बोई गई थी। लेकिन अभी शुरुआती चरण में ही फसल पर इस कदर हमला हुआ है कि किसान निराश हो गए हैं। बता दें कि एक एकड़ जमीन में किसानों को सोयाबीन में अभी तक 15 हजार रुपए खर्च आ चुका है ऐसे में इल्लियों के प्रकोप ने किसान की हालत खराब कर दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कृषि अधिकारियों को शिकायतें देने के बावजूद अब तक न कोई सर्वे हुआ,न ही कोई अधिकारी खेतों में पहुंचा। कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि सोयाबीन में इल्ली लगने की शिकायतें मिली हैं। जल्द ही वैज्ञानिकों की टीम खेतों में जाकर जांच करेगी। साथ ही कुछ दवाओं और उपायों के सुझाव भी दिए गए हैं। खेती अगर भारत की रीढ़ है,तो किसान उसका मेरुदंड,लेकिन जब वही किसान अपनी मेहनत पर कीड़े रेंगते देखे,तो अगली बार हिम्मत कहां से लाएगा? सरकार और प्रशासन को चाहिए कि तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा और तकनीकी सहायता दी जाए,वरना अगली फसल में ये खेत सूने रह जाएंगे और किसान मायूसी में डूब जाएगा। बाइट -1- मनोज पाल,प्रभावित किसान बाइट -2- लक्ष्मण गायकवाड़, प्रभावित किसान बाइट -3-डॉ आनंद बड़ोनिया,जिला कृषि विस्तार अधिकारी बैतूल WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top