Back
2029 में दुष्यन्त को सीएम बनाने की जेजेपी की बड़ी योजना!
STSumit Tharan
FollowJul 14, 2025 09:34:47
Jhajjar, Haryana
2029 में दुष्यन्त को सीएम बनाने की तैयारी में जेजेपी
: जेजेपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष रजनी दहिया मलिक का दावा
:झज्जर में सदस्यता अभियान की शुरूआत करने महिलाओं के बीच पहुंची थी रजनी दहिया
:गांव सुर्खपुर से की जेजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत
:कांग्रेस और इनेलो सहित सत्तापक्ष की भाजपा को लपेट गई रजनी दहिया
कहा: तीनों ही पार्टियों ने जनता को बरगलाकर हथियाए जनता के वोट
:विस चुनावों में जेजेपी का स्काेर बोर्ड जीरो होने का भी दिया जवाब
कहा: भाजपा के प्रति जनता में था रोष,जेजेपी को भी भुगतना पड़ा इस बात का खामियाजा
:पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर साधा निशाना,कहा:बापू-बेटे ने कांग्रेस का कर दिया बेड़ा गर्क
:दहिया बोली,15 सालों से नहीं है कांग्रेस का संगठन,आगे भी बनने की उम्मीद नहीं
:इनेलो नेताओं को दी सलाह,दूसरी पार्टियों में झांकने की बजाय अपने कार्यकर्ता को संभाल कर रखे इनेलो
:भाजपा पर लगाया गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप
कहा: भाजपा बताएं कि चुनाव में जिनका बनाया था पीला कार्ड वह 6 माह में कैसे बन गए साहूकार
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
----------------
साल 2029 में दुष्यन्त चौटाला को हरियाणा का सीएम बनाने की तैयारी में जेजेपी लगी हुई है और वह अपने मंसूबों में हर हाल में सफल होगी। यह कहना है जेजेपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष रजनी दहिया मलिक का। रजनी दहिया मलिक यहां झज्जर के गांव सुर्खपुर में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करने महिलाओं के बीच पहुंची थी। यहां पहुंचने पर पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष शीला गोदारा सहित अन्य महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मीडिया के रूबरू हुई रजनी दहिया मलिक ने अपने व्क्तव्य में इनेलो,कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा को बुरी तरह से लपेटा। उन्होंने कहा कि इन तीनोें ही पार्टियों ने हमेशा जनता को बरगलाकर उसके वोट हथयाए। जबकि जेजेपी प्रदेश की अकेले ऐसी पार्टी है जिसने महिलाओं को पूरा सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मीडिया द्वारा हाल हीेंं में सम्पन्न हुए विस चुनाव में जेजेपी का स्कोर बोर्ड जीरो होने के सवाल का भी रजनी दहिया मलिक ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जेजेपी सरकार में सांझीदार जरूर थी,लेकिन जेजेपी के पास दस सीटें होने और भाजपा के पास बहुमत होने की वजह से सभी फैसले भाजपा द्वारा सरकार में रहकर लिए जाने की वजह जेजेपी की हार का कारण रही। प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति रोष था और इसी बात का खामियाजा जेजेपी को विस चुनाव में भुगतना पड़ा। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर भी अपना निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बापू-बेटे ने कांग्रेस का बेड़ा गर्क कर दिया। कांग्रेस में संगठन बनाने की चल रही प्रक्रिया पर चुटकी लेते हुए रजनी ने कहा कि कांग्रेस में पिछले 15 सालों से संगठन नहीं है और आगे भी संगठन बनने की उम्मीद कतई नही है। इनेलो नेताओं द्वारा पार्टी से रूठे हुए कार्यकर्ताओं को दूसरी पार्टियों से मनाकर वापिस इनेलो में लाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए रजनी ने कहा कि इनेलो नेता पार्टी में जो बचे हुए कार्यकर्ता है उन्हें संभाल कर रखे। इस मौके पर उन्होंने सत्ताधारी भाजपा सरकार पर गरीबों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि विस चुनाव से पहले प्रदेश के जिन गरीबों के उसने पीले राशन कार्ड बनाए थे वहं 6 माह बीत जाने के बाद अचानक साहूकार कैसे हो गए।
बाइट: रजनी दहिया मलिक,प्रदेशाघ्यक्ष जेजेपी महिला विंग हरियाणा।
झज्जर
सुमित कुमार
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement