Back
बिहार में दलित समुदाय ने न्याय मार्च निकालकर की मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग!
RKRishikesh Kumar
FollowJul 14, 2025 09:34:13
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।न्याय मार्च न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावा गांव में पिछले 9 जुलाई की रात दो बच्चों की गोली मार कर हत्या किए जाने का मामला राजनीति मोड़ ले लिया है। कई दलों के नेता गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार का आंसू पोंछ न्याय दिलाने की बात कह रहे है । वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ दलित समुदाय के लोगों ने सोमवार को दलित पासवान न्याय मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की ।यह मार्च देवीसराय साठोपुर से निकलकर बिहारशरीफ स्थित जिला समाहरणालय तक पहुंचा। इस हत्याकांड में 16 वर्षीय हिमांशु कुमार और 20 वर्षीय अन्नू कुमारी की मौत हो गई थी । घटना के वक्त दोनों घर के समीप खड़े थे इसी दौरान बदमाशों में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।आक्रोशितों ने डीएम कार्यालय के पास एक घंटे तक सड़क को जाम कर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो यह आंदोलन जिला स्तर से बढ़कर राज्यव्यापी होगा।
बाइट।अमर आजाद दलित नेता
बाइट।सत्येंद्र पासवान दलित नेता
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति द्वारा बाहर बड़ा गांव गेट स्थित श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के संयोजन में में भगवान भोलेनाथ का दूध दही शक्कर शहद मेवा की इत्र गन्ने के रस से मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ राजा बाबा की भव्य महा आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर प.संजीव दुबे कमलेश राय बुंदेलखंड खाटू श्याम समिति अध्यक्ष गौतम राय वर्षा राय आंचल राय संध्या पांचाल संगीता जोशी राधा राय लक्ष्मी प्रजापति अश्मित मोदी सुधीर मोदी प्रीति मोदी अंकित राय तान्या राय आदि ने अभिषेक कर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना की।
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
सांडों की सड़क पर जंग का वीडियो वायरल, प्रशासन के दावों की खुली पोल
अमरोहा के भावली गांव में सड़क पर दो सांडों की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहगीरों में दहशत रही और आवागमन बाधित हुआ। ग्रामीणों ने आवारा पशुओं पर ठोस कार्रवाई की मांग की, प्रशासन पर कागजी कार्रवाई के आरोप लगाए।
4
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
जोया टोल पर फास्ट्रैक विवाद बना खूनी संघर्ष, मुरादाबाद के चार युवक घायल, 15 टोलकर्मी बुक
अमरोहा के जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग रिचार्ज को लेकर विवाद में टोलकर्मियों ने मुरादाबाद के चार युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कार मालिक का कंधा टूटा, तीन अन्य घायल। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में 15 अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
1
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 14, 2025 12:39:57Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1407ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बीमा पॉलिसी के नाम पर 22.63 लाख की सायबर ठगी, गाजियाबाद से एक आरोपी गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : बिरला सन लाइफ बीमा पॉलिसी की राशि दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 22 लाख 63 हजार 355 रुपये की सायबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना प्रतापगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को बीमा की राशि वापस दिलाने के नाम पर बार-बार कॉल कर अलग-अलग प्रोसेस में पैसे मंगवाए थे।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। जिले के निवासी नानालाल लोहार से 22.63 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। नानालाल ने 11 मई 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसने बिरला सन लाइफ की एक बीमा पॉलिसी ली थी, जिसकी प्रीमियम किश्तें उसने कुछ समय बाद बंद कर दी थीं।
बाद में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बीमा कंपनी से जुड़ा बताते हुए पॉलिसी में जमा राशि दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी ने खुद को मनोज पांडे, एनपी सिंह और वीके सिंह बताते हुए खुद के पहचान पत्र भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे, जिससे पीड़ित को विश्वास हो गया। बीमा की राशि दिलवाने के नाम पर अलग-अलग प्रक्रियाओं का हवाला देकर आरोपी ने पीड़ित से 15 अप्रैल 2024 से 9 मई 2024 तक कई बार में कुल 22,63,355 रुपये फोनपे, यूपीआई और आरटीजीएस के जरिए जमा करवा लिए। इसके बाद आरोपी ने अपने फोन बंद कर लिए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर IPC की धारा 420 और IT एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और बैंक खातों की जानकारी के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि ठगी की राशि गाजियाबाद निवासी शफीक अहमद के बैंक खाते में जमा की गई थी।
साइबर थाना प्रभारी हरिसिंह ने अपनी टीम के साथ आरोपी को गाजियाबाद से डिटेन कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने गूगल से पीड़ित का नंबर खोजा और बीमा राशि रिफंड करवाने का लालच देकर अपने खाते में पैसे डलवा लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए उसे 13 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया। अन्य शामिल आरोपियों की तलाश जारी है।
9
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 14, 2025 12:39:49Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
देवेंद्र शर्मा,
राजसमंद,
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी के प्रयासों से क्षेत्र को निरंतर मिल रही सौगातें,,,,
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने पेयजल से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास,,,,
राजसमंद।
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी के हाथों निरंतर राजसमंद विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगातें मिल कर आमजन को राहत मिल रही है। बता दें कि ग्राम वासोल (राजसमंद झील चादर स्थल के समीप) में डीएमएफटी मद से स्वीकृत जल परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी रहीं। इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने ग्राम भाणा, लवाणा एवं भगवान्दा कलां में पेयजल संकट को दूर करने के उद्देश्य से दो खुले कुओं (ओपन वेल), एक उच्च जलाशय (ओवरहेड टैंक) एवं पाइपलाइन बिछाने के कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। योजना की अनुमानित लागत 1 करोड़ 20 लाख रुपए है, जिसके अंतर्गत ग्राम लवाणा में एक लाख लीटर क्षमता वाला उच्च जलाशय बनाया जाएगा, साथ ही ओपन वेल से जलाशय को जोड़ने हेतु 3120 मीटर लम्बी पाइपलाइन तथा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के सुधार हेतु अतिरिक्त 882 मीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह योजना ग्राम भाणा, लवाणा, भगवान्दा कलां एवं वासोल जैसे क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट दूर करना उनकी प्राथमिकता है तथा वे विकास के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इस अवसर पर ग्राम लवाणा निवासी स्व. डाली बाई कुमावत की दुर्घटना में मृत्यु एवं ग्राम डुमखेडा (महासतियो की मादड़ी) निवासी स्व. सोसर बाई की मृत्यु पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत क्रमशः ₹5 लाख एवं ₹2 लाख की आर्थिक सहायता राशि के लाभार्थी पत्र परिजनों को सौंपे गए।शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामीण जन, मातृशक्ति, जनप्रतिनिधि, मण्डल पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 14, 2025 12:39:41Jamui, Bihar:
जमुई (बिहार): बिहार सरकार भले ही पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने का दावा करती हो, लेकिन सरकारी कर्मचारी ही इस कानून की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हैं। ताजा मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय, मयूर नाचा से सामने आया है, जहां विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक अमित कुमार शराब के नशे में धुत हैं और सार्वजनिक रूप से हंगामा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट भी की। जिस व्यक्ति पर बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है, वही खुद नशे की हालत में बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे गरीब और ग्रामीण बच्चों की स्थिति को भी उजागर करती है।
इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर कुमार सिंह ने कहा कि, "मामला आपके माध्यम से संज्ञान में लाया गया है। संबंधित शिक्षक को निलंबित किया जाएगा और विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा जाएगा, ताकि विभाग की छवि को जो नुकसान हो रहा है, उस पर रोक लगाई जा सके।"
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षा विभाग और स्वयं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ इस पर क्या कार्रवाई करते हैं। क्या नशे में धुत होकर स्कूल संचालन करने वाले ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही होगी या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह समय के साथ ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 14, 2025 12:39:33Ambala, Haryana:
एंकर--अंबाला छावनी की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा हरनूर ने रोहतक एनबीए में हुई छठी नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंबाला का नाम रोशन करते हुए 66 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस जीत पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है ! वही हरनूर के बॉक्सिंग कोच संजय का कहना हैं कि ये उसकी कड़ी मेहनत के कारण हुआ तो परिवार का कहना हैं कि वे किसान परिवार हैं लेकिन हरनूर का खेल के प्रति लग्न देखकर वे उसका साथ दे रहें हैं !
वीओ--हरनूर लगातार बॉक्सिंग मे मेहनत करती आई हैं और अपने साथियों से भी अव्वल रहती आई हैं ! उसके बॉक्सिंग के कोच भी उसकी मेहनत देखकर उससे काफी खुश हैं ! हरनूर के कोच संजय कुमार ने बताया कि हरनूर की कड़ी मेहनत के दम पर ही उसने यह मेडल हासिल करने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं को भी चाहिए कि वह खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें और अंबाला व प्रदेश का नाम रोशन करें।
बाईट--01 संजय कुमार-बॉक्सिंग कोच !
वीओ--मेडल जितने के बाद हरनूर भी काफी खुश हैं और ऊंचा मक़ाम हासिल करने के लिए वो काफी मेहनत कर रही हैं ! बॉक्सर हरनूर ने बताया कि वह जितना समय बॉक्सिंग के लिए देती हैं उतना ही समय अपनी पढ़ाई के लिए भी देती हैं। उन्होंने बताया कि मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं, जिसके लिए मैं चाइना जाकर ट्रेनिंग करूंगी। हरनूर की माता जैसमीन बहगल ने बताया कि हम किसान परिवार से संबंधित हैं, लेकिन बेटी में खेल की लग्न को देखते हुए हम उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारी बेटी देश का नाम रोशन करे।
बाईट--02 हरनूर--बॉक्सर !
बाईट--03 जैसमीन बहगल--हरनूर की माता !
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 14, 2025 12:39:08Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र में लगातार हुई तेज बारिश के चलते किसानों की सोयाबीन , मक्का उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है । खेतों में जलभराव के चलते फसले सड़ गल गई हैं ।सैकड़ो एकड़ भूमि पर बोई गई उक्त फसलों के नुकसान की भरपाई को लेकर आज किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रमोद कुमार उइके को दिया।
किसानों ने ज्ञापन में फसल नुक्सान के भरपाई के लिए प्रभावित किसानों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाने कि मांग कि है।
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 14, 2025 12:38:58Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। रविवार रात को हुई तेज बारिश से ग्रामीण क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया कहीं घरों में बारिश का पानी भरने से कच्चे मकान धराशाई हो गए। मूंडली गांव में एक गरीब मजदूर द्वारकीलाल एरवाल का सुबह चाय बनाते समय कच्चा मकान ढह गया गनीमत रही समय रहते घर के लोग घर से बाहर भाग निकले जिससे कोई जन हानि नहीं हुई। मकान गिरने से पीड़ित का काफी नुकसान हुआ है। मजदूर की मांग हैं की उसके पास और रहने के लिए मकान नहीं है द्वारकी लाल ने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की मांग की है। साथ ही उसने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करने की भी मांग की है।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 12:38:48Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
40 लाख की लागत से बनी सड़क एक माह मे उखड़ने लगी. नौगावा नगरपालिका मे एक माह पूर्व नौगावा से माचिया बास की ओर 40 लाख की लागत से बनी डाम्बर सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी है. सड़क का निर्माण एलएसजी के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा किया गया. सड़क बनाने का कार्य आर के कांटेक्टर के द्वारा किया गया. सड़क की रखरखाव की अवधि 5 वर्ष है. जबकि बरसात ने 15 दिनों मे सड़क मे डाली गई निर्माण सामग्री की पोल खोल दी. 1 माह मे ही सड़क उखड़ने से नाराज़ ग्रामीण आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और अधिकारियों पर मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. माचियाबास निवासी अशोक सैनी ने बताया कि 10 साल बाद सडक बनने कि उम्मीद पूरी हुई. लेकिन पहली बारिश ने ही सडक मे डाली गई घटिया निर्माण सामग्री की पोल खोलकर रख दी. ठेकेदार ने सड़क बनाते समय गुणवता पूर्व निर्माण सामग्री नहीं डाली. ना ही जीएसबी मेटेरियल डाला गया. बल्कि सड़क के किनारे स्तिथ खेतो से मिट्टी लगाकर उसके ऊपर सड़क निर्माण कर दिया गया. कच्ची सडक भी पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सांवरिया के समय बनाई गई थी. उसी के ऊपर ठेकेदार ने सड़क निर्माण कर दिया. एक माह मे ही सडक उखड़ने को लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और अधिकारियो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उनका कहना है की रही सही सड़क भी जल्द ही उखड़ जाएगी. और जगह जगह गड्डे पड़ जायेंगे. अगर यह सडक सही नहीं की गई तो उन्हे आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
वर्जन ___सड़क का अभी भुगतान नहीं किया गया है. मौके पर जाकर सड़क मे डाली गई सामग्री की गुणवत्ता की जाँच की जाएगी. उसके बाद ही भुगतान किया जावेगा.
खुशबू मीणा _सहायक अभियंता
सार्वजनिक निर्माण विभाग रामगढ़
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 14, 2025 12:38:41Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला- सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.- 7742826995
जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:- सांवरिया सेठ की 25वीं पदयात्रा हुई रवाना,उमड़ी पैदल यात्रियों की भीड़।
एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के बहरावंडा खुर्द से आज धार्मिक आस्था और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में श्री सांवरिया सेठ की 25वीं वार्षिक पदयात्रा रवाना हुई।
यात्रा रवानगी से पूर्व कस्बे के प्राचीन गोपालजी मंदिर परिसर से इस भव्य यात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले समिति सदस्यों ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा की मंगल शुरुआत की। फिर ध्वज पूजन के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा प्रारंभ की।
इस यात्रा में खंडार के पूर्व प्रधान गोविंद शुक्ला, सैनी माली महासभा राजस्थान जयपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन सैनी, कोटा मंडी के भामाशाह लोकेश सैनी और टेरा रियल एस्टेट जयपुर से राम बलवान मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
खबर:- पदयात्रा बहरावंडा खुर्द, अल्लापुर, सुखवास, बैरना, छाण, दौलतपुरा, पाली सहित दर्जनों गांवों से होते हुए सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया पहुंचेगी। सोमवार को यात्रा कमलेश्वर महादेव होते हुए कँवालजी मंदिर पहुँचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। आगामी यात्रा पड़ावों में चिमावती माताजी, रामदेव मंदिर खटकड़, बिजोलिया, वानेड़ा बालाजी और चित्तौड़गढ़ अमरनाथ मंदिर शामिल हैं।
मंगलवार को भदेसर चौराहा होते हुए पदयात्रा मंडफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचेगी। वहां ध्वज चढ़ाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
बैकग्राउंड:- सांवलिया सेठ पदयात्रा समिति की तरफ से मुख्य अथिति और समिति सदस्यों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य वक्ताओं ने पैदल यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी भक्ति और श्रद्धा के संगठित आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
विजुअल/फोटो अटैच।
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 14, 2025 12:38:29Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर -बालाघाट कोतवाली और ग्रामीण थाना पुलिस ने पिछले दिनों हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लाख रु कीमत का मशरुका जप्त किया है जिसमें नगदी और सोने चांदी के जेवर शामिल हैं ।
वॉयसोवर - सीएसपी विशाली सिंह ने दोनों चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दस टीमें बनाकर 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक संदेही को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने ग्राम नवेगांव में की गई चोरी को कबूला और अन्य दो आरोपियों की पहचान कराई जिन्हें मुंबई से गिरफ्तार किया गया। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला और आवेदकों के घर ले जाकर उनसे माफी मंगवाई ।
बाइट -वैशाली सिंह (सीएसपी)
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 14, 2025 12:38:22Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 14 / 7/2025
संभल । दीपा सराय में पुलिस चौकी के निर्माण के दौरान चौकी में सांप छोड़ने का आरोपी कुख्यात अपराधी जमाल उर्फ मुल्ला अरशद गिरफ्तार ।
लंबे समय से फरार चल रहा था कुख्यात अपराधी मुल्ला अरशद ।
गिरफ्तार मुल्ला अरशद के खिलाफ गुंडा एक्ट ,गैंगस्टर एक्ट एनडीपीएस एक्ट और बिजली चोरी समेत संगीन मामलों के 25 केस दर्ज है ।
3 वर्ष पहले दीपा सराय में पुलिस चौकी स्थापित करने पर आरोपी ने चौकी में सांप छोड़कर पुलिस कर्मियों में दहशत फैलाने की कोशिश की थी ।
7 महीने पहले पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड कर आरोपी की पत्नी तरन्नुम को बड़ी तादाद में स्मैक की पुड़िया के साथ किया था गिरफ्तार ।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मुल्ला अरशद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा ।
नखासा थाना इलाके का मामला ।
बाइट .कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
0
Share
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 14, 2025 12:38:03Sonipat, Haryana:
सोनीपत न्यूज़
सोनीपत के गन्नौर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
गन्नौर स्थित इंटरनेशनल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट में कर रहे हैं जिला प्रशासन और मंडी विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
इंटरनेशनल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए दिए दिशा निर्देश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इंटरनेशनल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट को लेकर बयान यह मंडी बदल देगी इलाके की विकास की दिशा
समय के अंदर पूरा हो जाएगा काम
220 करोड़ रुपए इस फेज में लग चुके है , नौ सौ करोड़ रुपए और लगेगे
नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों पर बोले नायब सिंह सैनी
आस्था केंद्र का केंद्र है और शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा होनी चाहिए
इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
नूंह में नेट बंद नहीं किए गए हैं
आरती राव के डिनर के सवाल पर किनारा किया मुख्यमंत्री ने
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का एसवाईएल के पानी पर बयान
हरियाणा के हक का पानी उसे मिलकर रहेगा
हरियाणा में बढ़ते अपराध पर बोले श्याम सिंह राणा
हरियाणा सरकार अपराध पर सख्ती से निपट रही है
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 14, 2025 12:37:07Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग:- पैंथर की दहशत वाले पहाडी क्षेत्र में लगाया पिंजरा, दिनभर से जारी है सर्च ऑपरेशन।
एकंर:- बौंली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत थडोली गाँव की पहाड़ियों पर एक सप्ताह से पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। पैंथर की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पंचायत प्रशासक जनप्रतिनिधि धरतीराज गुर्जर व ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से पैंथर के रेस्क्यू की मांग की थी। थड़ोली गांव में उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने वनरक्षक टीम के साथ शुरू की पैंथर की तलाश। इधर, वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ने की कवायद तेज कर दी। बौंली क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह व वन्य जीव टीम पैंथर की दहशत वाले क्षेत्र में पहुंची। जहां पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पाया गया कि पैंथर का मूवमेंट आसपास के इलाके में बना हुआ है। इस पर वन विभाग की टीम ने पहाड़ पर पिंजरा ले जाकर लगाया। यहां पैंथर को पकड़ने के लिए अब तक वन विभाग की लगातार कोशिश कर रही है।
वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने पैंथर को पकड़ने की कार्रवाई की जानकारी ली। पैंथर रेस्क्यू करने के बारे में भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। वन विभाग अधिकारियों ने ग्रामीणों से पहाड़ी क्षेत्र में वन क्षेत्र से दूरी बनाए रखने की अपील की।
गौरतलब की थड़ोली गांव में एक सप्ताह से दो पेंथरो का पहाड़ी क्षेत्र में मूवमेंट है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर पैंथरों के रेस्क्यू की मांग की थी
4
Share
Report