Back
ग्वालियर में फर्जी भर्ती: युवती की मौत के बाद भागे आरोपी!
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 09:37:27
Morena, Madhya Pradesh
ग्वालियर ब्रेकिंग
फर्जी पता लिख युवती को अस्पताल में कराया भर्ती
जिला अस्पताल में युवती को कराया भर्ती
मौत होते ही भर्ती कराने वाले भाग निकले
30 साल की सोनी निवासी चेतकपुरी भर्ती करने वालों ने लिखवाया
पुलिस ठिकाने पर पहुंची तो पता निकला फर्जी
मुरार पुलिस ने शव को PM हाउस भिजवाया
युवती को भर्ती कराने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
CCTV में कैद हुए युवती को अस्पताल लाने वाले लोग
तीन लोग युवती को अस्पताल लाए थे
मौत के बाद तीनों हुए फरार,
पुलिस CCTV के आधार पर तलाश में जुटी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 14, 2025 13:36:01Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
फर्जी सूचना आयोग अधिकारी व राजभवन सचिव बनकर विभिन्न ग्राम प्रधानों से की लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने 2 मोबाइल और 3200 रुपये नगद के साथ साइबर ठग को किया गिरफ्तार।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी सूचना आयोग अधिकारी और राजभवन सचिव बनकर राज्य के विभिन्न ग्राम प्रधानों से लाखों रुपये की ठगी करता था। अभियुक्त की पहचान पंकज यादव निवासी रामसनेही घाट, बाराबंकी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल और 3200 रुपये नगद बरामद किये हैं।
V.O. :- यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम के मार्गदर्शन में साइबर थाने की पुलिस ने की। अभियुक्त ने ग्राम गोछा के प्रधानपति मो. आरिफ खान से 26 अक्टूबर 2024 को फर्जी राजभवन सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर IAS अधिकारी बनकर 8,26,995 रुपये की ठगी की थी। इस मामले में थाना साइबर क्राइम में मुकदमा संख्या 41/2024 दर्ज किया गया था। पुलिस की पूछताछ में पंकज यादव ने बताया कि वह NIC की वेबसाइट से ग्राम प्रधानों और पूर्व प्रधानों की सूची निकालकर उनसे संपर्क करता था। फर्जी अधिकारी बनकर भ्रष्टाचार और जांच के नाम पर डराकर वह प्रधानों से अपने और जनसेवा केंद्र के खातों में पैसे जमा करवाता था। गोछा के प्रधान को उसने सरकारी टैक्स के नाम पर गुमराह कर 8,26,995 रुपये जमा करवाए। विवेचना के दौरान अभियुक्त का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश दी। पकड़े जाने के डर से पंकज विभिन्न राज्यों में छिपता रहा और अपनी मृत्यु की झूठी खबर फैलाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने मृत अवस्था की फोटो खींचकर गांव वालों और पुलिस को भेजी थी। इसके बावजूद साइबर थाना पुलिस ने उसे जिले के रानी की सराय, सेमरहा अंडरपास के पास सर्विस लेन से धर दबोचा गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले में आरोपी की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 14, 2025 13:35:53Bihar:
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 1 करोड़ 74 लाख का फर्जीवाड़ा । कागज पर ही चल रहा था संस्थान । 117 विद्यार्थियों के नाम पर करोड़ों डकारे ।एडीएम की जांच में हुआ खुलासा ।
एंकर : बिहार सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वर्ष 2016 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिसमें लड़को के लिए ब्याज दर चार प्रतिशत, जबकि लड़कियों, ट्रांसजेंडर एवं दिव्यांग के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस रकम को कोर्स पूरा कर नौकरी पाने के बाद भुगतान करना होता है। लेकिन इस योजना में भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया है। कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पारा मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च संस्थान के द्वारा 117 छात्र-छात्राओं के नाम पर जारी 1 करोड़ 74 लाख 71 हजार 790 रुपए के शिक्षा लोन का फर्जीवाड़ा सामनें आने पर डीएम के निर्देश पर एडीएम (आपदा) को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह ने जांच पूरी कर इसकी रिपोर्ट डीएम रोशन कुशवाहा को सौंप दी है। सूत्रों की मानें तो इस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामनें आये है। एडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्पस्ट लिखा है की संस्था का गठन शिक्षा प्रदान के लिये नहीं बल्कि सरकार द्वारा संचालित 'बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना' के राशि को हड़पने के उद्देश्य से किया गया था। बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड से जिन 117 छात्र-छात्राओं के विरुद्ध 1 करोड़ों 74 लाख 71 हजार 790 रूपये प्राप्त किया गया था । उनमें से किसी भी विद्यार्थीयों को डिग्री उपलब्ध नहीं कराया गया। एडीएम ने अपनी रिपोर्ट में इसे 'शैक्षणिक क्रेडिट लूट' बताते हुए इस मामले को उच्चस्तरीय अपराधिक जांच कराने की मांग की है।
सूत्रों का बताना है कि संस्थान के द्वारा कागजो पर ही शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी तथा छात्रों को भविष्य का सपना दिखाकर एवं प्रलोभन देकर उनका नामांकन कराया गया। इतना ही नही छात्रों के प्रमाण पत्र का उपयोग कर 'बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना' का लाभ उठाया गया। जिसमें वर्ष 2018-19 में 83 लाख 24 हजार 50 रूपये और वर्ष 2019-20 में 91 लाख 47 हजार 740 रूपये यानी दो शैक्षणिक सत्र में कुल 1 करोड़ 74 लाख 71 हजार 790 रूपये बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड से प्राप्त किया गया, परंतु राशि के व्यय को कोई भी कैश बुक मेंटेनेंस नहीं किया गया। वहीं संस्था के अनुसार उनके यहां विभिन्न कोर्स में 26 शिक्षक कार्यरत थे जिन्हें वेतन के रूप में नगद तरीके से 82 लाख 41 हजार 800 रूपये उपलब्ध कराया गया। सबसे ताज्जुब की बात है की सभी प्रकार का खर्च नगद रूप से ही कर लिया गया, ताकी इस बड़े 'सामुहिक लूट' के साक्ष्य को छुपाया जा सके। जबकि संस्था के शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन का कोई भी साक्ष्य स्थल निरीक्षण के दौरान नहीं मिला। ऐसे में स्पस्ट कहा जा सकता है की संस्था का अस्तित्व कागज पर ही रहा। ऐसे में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने से पहले जांच करने वाले अधिकारी और थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन एजेंसी पर भी सवाल उठ रहे है। अगर कागजातों की जांच उच्च स्तर पर हो तो संस्था के निदेशक के अलावे कई अन्य लोग भी इसकी जद में आ सकते हैं। बताते चलें की 25 जनवरी 2020 से इस शिक्षण संस्थान के प्राप्त सभी आवेदन की प्रोसेसिंग पर रोक लगा दी गई थी। वहीं फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद इस संस्थान के अध्यक्ष, सचिव, प्राचार्य और थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन एजेंसी पर प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया गया था। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि शिक्षा विभाग एफआईआर के आदेश पर रोक लगाते हुए दुबारा इसके जांच के आदेश दे दिए। अब देखना होगा की जांच रिपोर्ट समर्पित होने के बाद विभाग क्या कुछ कारवाई करती है।
वंही इस मामले पर डीएम रोशन कुशवाहा का बताना है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मामले में फर्जीवाड़ा के आरोपों की जांच के दौरान जो भी अनियमितता पायी गयी है उसकी रिपोर्ट विभाग को भेज दी गयी है। इसमें जो भी आवश्यक कारवाई होगी वह विभाग के स्तर से की जाएगी।
बाइट : रोशन कुशवाहा, डीएम, समस्तीपुर
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 14, 2025 13:35:43Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRAHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को पहले से इनकी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। हैरान करने वाली बात ये है कि इन तीनों में एक आरोपी, हेमंत, एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है।
पुलिस ने कार्रवाई गांव पलसोड़ा के पास की, जहाँ बाइक पर सवार तीन युवकों – हेमंत, हरिओम और पृथ्वीराज को रोका गया। तलाशी के दौरान हेमंत के पास से एक पिस्टल और हरिओम के पास से दो जिंदा कारतूस मिले। तीनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ शुरू की गई है।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा हेमंत अवैध हथियार कैसे लेकर घूम रहा था? पिस्टल आखिर आई कहाँ से? क्या इनके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है?
बाइट = एसपी अमित कुमार (एसपीं रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
4
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 14, 2025 13:35:32Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- बैतूल में आदिवासी किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है। आधे सैकड़े से ज्यादा आदिवासी किसान मक्का की फसल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और वन विभाग के खिलाफ विरोध जताया। किसानों का आरोप है कि उन्हें बरसात के मौसम में अतिक्रमण के नाम पर जबरन बेदखल किया जा रहा है, साथ ही उनकी खड़ी फसल भी उजाड़ दी गई है। बैतूल जिले की सांवलीगढ़ रेंज के जंगलों में बीते कई दशकों से खेती कर रहे आदिवासी किसानों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वे अपने पुरखों के ज़माने से इन जंगलों में खेती कर रहे हैं। कई बार पट्टा प्राप्त करने के लिए पंचायत में आवेदन दिया, सरपंच को पैसे भी दिए, लेकिन आज तक कोई कानूनी अधिकार नहीं मिला। किसानों का आरोप है कि अब वन विभाग के कर्मचारियों ने जबरन जमीन से बेदखल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, खड़ी मक्का की फसल को उजाड़ भी दिया गया। पीड़ित किसान फसल के अवशेष लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया।किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें जंगल की ज़मीन पर उनका पारंपरिक अधिकार दिया जाए और वन विभाग की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाता है।
बाईट -1- दीवाल सिंह दर्जी,पीड़ित किसान
बाईट -2- अर्जुन सिंह इरपाचे,पीड़ित किसान
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 14, 2025 13:35:13Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।महिला थाना पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार जिले के भगवांदर सिलौध गांव से गिरफ्तार किया।जो अपनी पहचान छिपाकर बहा काम कर रहा था जिसे गिरफ्तार कर शेखपुरा लाया।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि महिला और डीआईओ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पर वर्ष 2022 में शादी का झांसा देकर यौन शोषक का आरोप है।आरोपी को तलाश पुलिस को सालों से थी जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
वाईट - बलिराम कुमार चौधरी -एसपी शेखपुरा
0
Share
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 14, 2025 13:35:03Motihari, Bihar:
मोतिहारी के
सुगौली नगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटवा टोला में मिड-डे मील में मरा हुआ मकड़ा निकलने से हड़कंप मच गया। खाना बांटते समय छात्रों ने चावल में मकड़ा देखा। इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया। बाद में एनजीओ ने खाना वापस मंगवा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमूउल्ला अंसारी ने तुरंत इसकी सूचना एनजीओ और प्रखंड मध्यान भोजन प्रभारी सचिदा नंद सिंह को दी। सूचना मिलते ही एमडीएम प्रभारी ने खाना छात्रों को नहीं देने का निर्देश दिया। साथ ही नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दूषित खाना न परोसने को कहा।
इसको लेकर विद्यालय के छात्रों ने आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे एमडीएम प्रभारी सचिदा नंद सिंह ने बताया कि एनजीओ के खाने में मकड़ा मिलने के कारण खाना लौटा दिया गया। एनजीओ को सख्त चेतावनी दी गई है। साथ हीं आज नगर के सभी विद्यालयों में सोमवार को खाना न परोसने का निर्देश शिक्षकों को दिया। इसके बाद अन्य विद्यालयों में भी बच्चों ने खाना नहीं खाया। पूरे मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ को जाँच करने का निर्देश दिया है।
बाइट--सचिदानंद सिंह, एमडीएम प्रभारी (चेक)
बाइट----प्रधानाध्यापक- कलिमुल्लाह.अंसारी
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 14, 2025 13:34:51Aligarh, Uttar Pradesh:
अपडेट...
एंकर.....अलीगढ़ के गाँधी पार्क थाना क्षेत्र स्थित मामू-भांजा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बेटे ने नहाते समय अपने ही पिता पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार सुबह नहाते समय बेटे ने अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए गए हमले में पिता का सिर फट गया और एक पैर भी बुरी तरह से टूट गया। खून से लथपथ हालत में शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी बेटे के चंगुल से पिता को छुड़ाया।
वीओ....पड़ोसियों के अनुसार, हमले में आरोपी बेटे को भी चोटें आई हैं, क्योंकि दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद जब लोग शिकायत करने नजदीकी पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने इस पारिवारिक विवाद को गंभीरता से लिया होता, तो आज ये हिंसक स्थिति पैदा नहीं होती।
*बाइट:- सौरभ (पीड़ित के परिजन)*
*बाइट:- गुड्डू घायल के परिजन*
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 14, 2025 13:34:24Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर-- समय और हालात कैसा भी हो, इस देश के किसानो को हमेशा परेशान ही देखा गया है। इन दिनो बालाघाट जिले के किसान समय पर सोसायटीयों से खाद ना मिलने से परेशान है और उनकी परेशानी आज आक्रोश में रूप में सामने आई, जहां जिले की वारासिवनी तहसील क्षेत्र के किसानो ने अचानक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर दिया और सोसायटीयों से खाद दिलवाने और फसल नुकसानी का मुआवजा देने की मांग रखी। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी शामिल रहे। जिन्होने सरकार की नीति पर सवाल उठाया और किसानो को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवाने की बात कही। किसानो ने कहा कि हमे खाद और फसल नुकसानी पर मुआवजा नही मिला, तो क्षेत्र के किसान आंदोलन भी करेगें।
वारासिवनी विधायक विवेक पटेल ने कहा कि किसानो को खाद नही मिली, तो हम विधानसभा में इस मुद्दो को जरूर उठायेगें। परसवाडा विधायक मधु भगत ने भी सरकार की नीति और किसानो की परेशानियों पर बात कही। वही
बाईट-- संदीप राणा, किसान निवासी ग्राम सांवगी।
बाईट-- विवेक पटेल, कांग्रेस विधायक वारासिवनी।
बाईट-- मधु भगत, कांग्रेस विधायक परसवाडा।
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 14, 2025 13:34:14Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। सावन मास के पहले सोमवार को राजनांदगांव शहर शिव भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। भगवान शिव के चंद्रमौलेश्वर रूप की भव्य शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत इस आयोजन में शहरवासियों की भारी भागीदारी रही।
शोभायात्रा की शुरुआत भगवान शिव की चंद्रमौलेश्वर पालखी के साथ हुई, जिसे भव्य रूप से सजाया गया था। पालखी के साथ-साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु—महिलाएं, पुरुष और बच्चे—उत्साहपूर्वक शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, झांझरों और शिव भक्ति के गीतों की धुन पर भक्तगण झूमते हुए नाचते-गाते चल रहे थे।
शोभायात्रा का विशेष आकर्षण शिव के विभिन्न रूपों का जीवंत प्रदर्शन था। कई श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के नटराज, भैरव, तांडव नृत्य आदि रूपों का स्वांग रचकर भक्ति भाव का अद्भुत प्रदर्शन किया। युवाओं और बच्चों ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरे शहर में एक आध्यात्मिक और उत्सवी माहौल बना रहा।
यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान और भंडारे की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय नागरिकों ने भी फूलों की वर्षा कर और आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया। महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह यात्रा शिव भक्ति को जन-जन तक पहुंचाने और सनातन संस्कृति की चेतना को जीवित रखने का एक प्रयास है। सावन मास के इस पवित्र अवसर पर भगवान चंद्रमौलेश्वर की शोभायात्रा ने नगरवासियों को भक्ति और समर्पण से भर दिया।
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 14, 2025 13:34:07Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से कूद कर स्नेहा सुसाइड मामला भी सुलझा ही नहीं था. वहीं सिग्नेचर ब्रिज से एक बार फिर शिव विहार के रहने वाले 22 वर्षीय आकाश नाम के युवक ने चलांग लगा दी। जिसकी सूचना मिलने पर फायर दमकल कर्मी , केस्ट एंबुलेंस , स्थानीय पुलिस और वोट क्लब के गोताखोर की टीम पहुंची। शुरू किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन। कई घण्टे बीतने के बाद भी। यमुना में डूबे हुए आकाश का नही लगा कोई सुराग ।
वीओ 1
दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज अब सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ सुसाइड पॉइंट भी बनता हुआ नजर आ रहा है जिसे खुदखुसी के आए दिन यमुना में कूद कर जान गवाने वाले युवाओं की घटनाए दिन प्रतिदिन घटनी आम बात हो गयी है। करीब एक सप्ताह पहले इसी सिगनेचर ब्रिज से यमुना में कूद कर जान गवाने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा की आत्महत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी..की आज दोपहर करीब 12:00 बजे इसी सिगनेचर ब्रिज से करावल नगर शिव विहार के रहने वाले 22 वर्षीय आकाश पाल नाम की युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी।। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आकाश ने यमुना में कूदने से पहले एक वीडियो शूट किया और अपने दोस्तों को भेजा जिसमें बताया गया था की वह यमुना में कूद कर सुसाइड कर रहा है।
वाकथरु - नसीम अहमद
वीओ 2
आकाश के यमुना में कूदने के बाद आकाश के दोस्तों ने वीडियो के आधार पर सिग्नेचर ब्रिज पर आकाश को ढूंढने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में चलांग लगाने का सीसीटीवी फुटेज भी उनके दोस्तों के हाथ लगा। जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही फायर दमकल कर्मी और कश्मीरी गेट स्थित वोट क्लब के गोताखोर भी वोट के साथ सिग्नेचर भी पहुँचे जहां उसके दोस्तों के निशान देही पर यमुना में कूदे हुए आकाश को ढूंढने की कोशिश शुरू की। परंतु कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी यमुना में कूदे हुए आकाश का कुछ पता नहीं लग पाय। हालांकि जो वीडियो आकाश ने यमुना में कूदने से पहले बनाया और सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया जा रहा है उसे देने से आकाश के दोस्तों ने साफ इनकार कर दिया।
बाईट / सुनील कुमार , ऑफिसर फायर दकमल
वीओ 3
फिलहाल इस घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । पीड़ित पिता का कहना है कि वह हर रोज की तरह अपने ऑफिस निकला था। उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा यमुना में डूब गया उसके बाद पूरा परिवार यमुना किनारे बैठकर अब यमुना में दुबे हुए आकाश का यमुना नदी से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं । अब सिगनेचर ब्रिज छलांग लगाने की मुख्य वजह क्या है यह तो अभी साफ नहीं हो पाए लेकिन अभी भी यमुना में डूबे हुए शख्स को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगाता जारी है।
बाईट - विनोद पाल , पीड़ित पिता
वीओ 4
वजीराबाद सिगनेचर ब्रिज से लगातार कूदने के मामले सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। स्नेहा सुसाइड के बाद भी स्थानीय पुलिस हरकत में नहीं आ रही। सिगनेचर ब्रिज एक सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। सिगनेचर ब्रिज पर हमेशा यहां पर कपल्स की भरमार रहती है लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी सिग्नेचर ब्रिज पर मौजूद नहीं होता। फिलहाल इस हादसे के बाद तिमारपुर थाना पुलिस मामले के तफ्तीश गंभीरता से कर रही है।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
वजीराबाद सिगनेचर ब्रिज
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 14, 2025 13:33:560
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 14, 2025 13:33:21Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर...अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने हजारो रुपये की नकदी व सामान पर किया हाथ साफ
अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल रोड पर 'अपना बाजार दुकान' में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और हजारों की नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो चोर चोरी करते हुए कैद हो गए हैं। पीड़ित दुकानदार ने चोरी की लाइव फुटेज के साथ पुलिस को तहरीर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश में जुटी है। इलाके में इस तरह की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 14, 2025 13:33:07Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1407ZUP_AMR_GUNDAI_R
एंकर अमरोहा जनपद के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित जोया टोल पर फास्ट्रैक को लेकर हुए विवाद में टोल गर्मियों की गुंडागर्दी आई सामने , मुरादाबाद के चार युवक घायल, 15 टोलकर्मीओ पर रजबपुर थाने में हुआ मुकदमा दर्ज
अमरोहा जनपद के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग रिचार्ज को लेकर विवाद में टोलकर्मियों ने मुरादाबाद के चार युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कार मालिक का कंधा टूटा, तीन अन्य घायल हो गए , टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में 15 अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।घायलों का इलाज मुरादाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफ आई आर के मुताबिक
अब्दुल समद निवासी मुरादाबाद 13 जुलाई की सुबह 5 बजे अपने भाई मौ० जैद व अपनें दो साथी जकी व मुजम्मिल के साथ अपनी कार संख्या uk 06 ah 3396 से दिल्ली से अपनें घर मुरादाबाद जा रहा था , जब उनकी कार जोया टोल प्लाजा पर पहुंची तो fastage का रिचार्ज न होने के कारण गाडी पास न हो सकी तब प्रार्थी नें अपनी गाडी पीछे लेकर अपना कार का fastage का पुनः रिचार्ज किया। रिचार्ज करने के 10-12 मिनट बाद पुनः टोल प्लाजा पर पहुंचा तब भी प्रार्थी की गाडी के fastage में काम नहीं किया, जिसके बाद टोल कर्मियों ने नगद भुगतान करने करने को कहा गया पर परिवहन विभाग के नियमों का हमारा देते हुए उन्होंने नगद भुगतान को मना कर दिया जिसके बाद टोल कर्मियों ने बदतमीजी शुरु कर दी और थोड़ी देर में मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowJul 14, 2025 13:31:56Guwahati, Assam:
असम के नलबाड़ी जिले के अंदरुनी गांव बल्लिया पारा रहने वाले माणिक अली ने अपने पत्नी से डाइवोर्स होने के बाद 40 लीटर दूध से अपने शरीर को शुद्ध की उन्होंने कहा कि मैं आज से मुक्त हूं कानूनी तौर पर मेरे वकील ने मेरे बीवी से डाइवोर्स करवाया और आज मैं इस खुशी के कारण 40 लीटर दूध से नहाया क्योंकि मेरी बीवी बार-बार चली जाती है इसीलिए मैं डाइवोर्स चाहता था और कोर्ट ने मुझे उसे बीवी से डाइवोर्स करवाया और आज मैं खुशी से दूध से नहाया हूं
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Share
Report
SKShankar Kumar
FollowJul 14, 2025 13:31:46Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे होटल संचालक ज्योतिश हत्या कांड मामले मे दो माह बाद भी कई आरोपी फरार, पुलिस ने हत्या मे शामिल एक सूटर नितीश को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार, वाहन चैकिंग के दौरान हुई मधुवन चौक से नितीश की हुई गिरफ्तारी। दरअसल मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक पर बीते 27 मई की रात हुई थी होटल संचालक ज्योतिष रजक की हत्या। हत्या के बाद मृतक परिजनों के लिखित आवेदन पर पुलिस ने 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था जबकि आज भी हत्या मे नामजद 09 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। वहीं हत्या के मामले में दो महीनों से फरार चल रहे मुख्य शूटर नीतीश कुमार को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल और घटना के समय पहना गया चप्पल भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाली गांव का निवासी है। वहीं इस मामले को लेकर आज मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह गिरफ्तारी रविवार को उस वक्त हुई जब भर्राही थाना की पुलिस टीम मधुबन ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सुखासन की ओर से आ रही एक बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा। भागते समय पीछे बैठा युवक गिर गया, जिसे टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान बाली निवासी नीतीश कुमार बताया है। जब इनकी तलाशी ली गयी तो कमर से लोडेड कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वहीं गिरफ्तार आरोपी नितीश के विरुद्ध भर्राही थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया साथ हीं पुलिस पूछताछ में नीतीश ने स्वीकार किया कि उसने 27 मई की रात अपने साथियों के साथ मिलकर होटल संचालक ज्योतिष रजक की गोली मारकर हत्या की थी। वारदात चांदनी चौक के पास एक चाय-नाश्ते की दुकान पर हुई थी। हत्या की साजिश में पैसे की लेनदेन की बात भी सामने आई है। एएसपी ने बताया कि कांड के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। इसमें भर्राही और सदर थाना की पुलिस के साथ तकनीकी शाखा के कर्मी भी शामिल थे। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे नीतीश की पहचान पक्की हुई है। पुलिस ने नितीश के पास से घटना के समय पहना गया चप्पल भी बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि नीतीश पर पहले भी आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में अलग अलग मामला दर्ज है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, उसके अन्य फरार साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल है बहुत जल्द अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट : प्रवेन्द्र भारती, एएसपी मधेपुरा।
2
Share
Report