Back
आदि गंगा गोमती में डुबकी लगाकर किया शिव अभिषेक
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh
नैमिषारण्य तीर्थ में सोमवार को भोलेनाथ के प्रिय श्रावण मास के प्रथम सोमवार के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने सुबह 4 बजे से पहले ही तीर्थ के प्राचीन शिवालयों बाबा भूतेश्वर नाथ , काशी विश्वनाथ , देवदेवेश्वर नाथ , सिद्धेश्वरनाथ , महामृत्युंजय, रुद्रावर्त आदि में अपने आराध्य भोलेनाथ पर जल अर्पण के साथ गाय के दूध , भंग , धतूरा , बेलपत्र , मन्दारपुष्प आदि शिवप्रिय पूजन सामग्रियों से विधिविधान सहित पूजन किया से आपने आराध्य को प्रसन्न करने का क्रम शुरू कर किया था जो देर शाम तक चलता रहा , इस मौके पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने तीर्थ स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक , जलाभिषेक आदि अनुष्ठानों के माध्यम से पूजा पाठ किया।
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 14, 2025 12:34:37Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor: बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक स्थित कुंवारी गांव में जहरीले जंगली मशरूम खाने से 65 वर्षीय धनुली देवी की मौत हो गई, जबकि बहू कविता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को खेत में काम के दौरान दोनों ने जंगली मशरूम इकट्ठा कर खा लिया। विषाक्तता फैलते ही हालत बिगड़ गई, लेकिन भारी बारिश के कारण सड़कें बंद थीं। सूचना पर पुलिस रात 12 बजे 10 किमी पैदल चलकर गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। गांव में घटना से शोक का माहौल है।
Byte 01-मनीष शर्मा, Co Kapkot
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 14, 2025 12:34:29Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1407ZUP_AMR_VIRAL_R
एंकर अमरोहा जनपद के रहरा गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांडों को सड़क पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। ग्रामीण सड़क पर काफी देर तक लोगों में भय की स्थिति बनी रही, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस वायरल वीडियो ने प्रशासन की आवारा पशुओं को लेकर की जा रही कार्रवाई के दावों की पोल खोलकर रख दी है। लोगों का कहना है कि गांव और कस्बों में छुट्टा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कागजी कार्रवाई में व्यस्त हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करे, वरना जनजीवन प्रभावित होता रहेगा।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 14, 2025 12:33:32Darbhanga, Bihar:
स्लग-तेजस्वी यादव पत्रकारों से मांगे माफी-जीवेश कुमार मंत्री बिहार सरकार
एंकर-तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा किये गये प्रश्न और खबर का तेजस्वी द्वारा सोर्स पूछने पर पत्रकारों ने बताया सूत्रों के हवाले से उस पर टिप्णी देते हुये तेजस्वी ने कहा था ऐसे सूत्र को हम मूत्र मानते है
इसी बयान पर बिहार सरकार के नगर विकास एवमं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा वो 9वी फेल है उनसे इसी तरह की भाषा की उमीद है पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है देश की आजादी से आज तक पत्रकारों ने जान पर खेल कर अहम भूमिका निभाते है हमे बहुत अफसोस है कि पत्रकारों के लिये ऐसे भाषा का प्रयोग तेजस्वी यादव ने किया है उनको पत्रकारों से माफी मांगना चाहिये,
बाइट-जीवेश कुमार,मंत्री बिहार सरकार
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 14, 2025 12:33:10Panipat, Haryana:
4 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
सावन के महीने में पानीपत से हरिद्वार जाने वालों यात्रियों को देना पड़ेगा अधिक किराया
कावड़ियों को सख्त हुड़दंगबाजी, बाइक से साइलेंसर नही निकाले व ऊंचे डीजे नही लगाए
पानीपत में सावन के महीने में कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत रोडवेज डिपो व पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है ।वहीं पानीपत से हरिद्वार जाने वाली बसों के रूट को भी बदल गया है तो पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं ।
पानीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक विक्रम कम्बोज ने बताया कि सावन के महीने के चलते पहले हरिद्वार 13 रूट होते थे अब इन रूट को बढ़ाकर 15 कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वही जहां पहले हरिद्वार सनौली होकर जाते थे अब बसे कैराना से देबबन्द होकर जाएगी।जिससे किलोमीटर भी बढ़ गए हैं इसलिए किराया लगभग ₹25 ज्यादा लगेगा ।
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत यूपी बॉर्डर सनौली थाने पर नाके लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है व हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है । उन्होंने बताया कि शहर में लगने वाले शिविरों लगाने वालों को हिदायत दी गई है कि वह अपने शिविर हाईवे से पीछे लगाए ताकि जाम की स्थिति नहीं बने ,वही भारी वाहनों की पर रोक लगी रहेगी।
डीएसपी ने बताया कि सभी एस एच ओ की ड्यूटी लगा दी गई है कि गांव-गांव में जाकर जागरूक करें कि किसी प्रकार हुड़दंगबाजी ना करे व वाहनों पर लगने वाले डीजे की ऊंचाई भी कम रखे।
बाइट विक्रम कंबोज महाप्रबंधक
बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Share
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 14, 2025 12:32:56Ganderbal, :
Anantnag, July 14:
In a significant move to strengthen the Congress party at the grassroots level ahead of the upcoming Panchayat and local bodies elections, a high-level meeting was held at the District Congress Committee headquarters in Anantnag, chaired by former MLC Bashir Ahmad Magray.
During the meeting, Magray, who has been nominated as the coordinator for District Anantnag, emphasized the need for party workers to gear up for the electoral battle and begin ground-level preparations immediately.
He reiterated that the Congress party upholds a secular ideology and truly represents the sentiments of people across all communities. "It is imperative that party leaders propagate the party's programmes at the grassroots so that more people are attracted to our mission," he said.
Magray also highlighted the leadership of Rahul Gandhi, describing him as "the hope for the people of India" and expressed the party’s aspiration to see him as the next Prime Minister.
The meeting witnessed the presence of several prominent leaders, including former MLAs, former MLCs, the District President of the Congress party in Anantnag, and other key office bearers. The participants resolved to strengthen the party's base and ensure a strong showing in the upcoming elections.
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 14, 2025 12:32:22Ranchi, Jharkhand:
रक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से रांची के शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रांची के एस एस मेमोरियल कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालय में आयोजित में कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और इंडियन कोस्ट गार्ड के वरीय अधिकारियों ने युवाओ के साथ संवाद किया।जागरूकता कार्यक्रम में इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से ऑडियो विजुअल माध्यम से बल के बारे में जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक रांची के 50 शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की जागरूकता कार्यक्रम आने वाले दिनों में लगातार चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के अधिक से अधिक युवा राष्ट्रीय सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाई इस दृष्टिकोण से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने इस अभियान के तहत रांची के 50 शैक्षणिक संस्थाओं को चुना है जिसमें युवाओं को भारतीय तटरक्षक बल से जुड़ी जानकारी और नियुक्ति प्रक्रिया को युवाओं के बीच साझा किया जा रहा है।
इस कड़ी में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है। इस विजन को पूरा करने में युवाओं की भागीदारी काफी अहम है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सेवा की ओर से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के देश के नागरिकों के बीच सेना के प्रति और अधिक सम्मान बड़ा है वही युवा वर्ग सेवा में अपनी भविष्य तलाश रहा है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि देश के युवा सी को अधिक से अधिक जाने और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बाइट//संजय सेठ ,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड प्रधान महानिदेशक रिक्रूटमेंट के एल अरुण ने महाविद्यालय के युवाओं के बीच नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा की इंडियन कोस्ट गार्ड में अधिकारी समेत कई अन्य पदों पर समय समय बहालिया ली जाती हैं। ऑनलाइन माध्यम से युवा बहाली प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं।
बाइट//के एल अरुण, इंडियन कोस्ट गार्ड , प्रधान महानिदेशक
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 14, 2025 12:32:13Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एक युवक ने यमुना में लगाई छलांग।
डूबे युवक की पहचान 22 वर्षीय आकाश , शिव विहार का रहने वाला।
डूबने से पहले युवक ने बनाया वीडियो सुसाइड की नहीं बताई वजह।
सूचना मिलने के बाद फायर दमकल कर्मी स्थानीय पुलिस केस्ट एम्बुलेंस और गोताखोरो की टीम मौजूद।
डूबे हुए युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
नसीम अहमद
Zee न्यूज़
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 14, 2025 12:32:05Patna, Bihar:
Patna
*तेजस्वी यादव का क्राइम को लेकर दोनो डिप्टी सीएम पर हमला*
दोनों डिप्टी सीएम निकम्मे हैं
बिहार के अपराधी विजय हो गए हैं सम्राट हो गये हैं
डॉक्टर की हत्या, टीचर ही हत्या, वकील की हत्या, बिजनसमैन की हत्या हो रही है...
तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि बिहार में जिस तरीके से अपराध चरम पर चला गया है उसे लगता है कि बिहार में अपराध का सम्राट है और उसे अपराधी सम्राट को विजय प्राप्त हो रहा है तो सम्राट और विजय डिप्टी सीएम है बिहार में एक नई बात सामने आ रही है लगता है अब अपराध ही रोजगार हो गया है सरकार चुप है चुप इसलिए है सरकार का पूरा तंत्र फेल है...
Byte : राजेश राठौर कांग्रेस प्रवक्ता
भाजपा ने कहा की जंगल राज के युवराज क़ानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं कोई भी राज्य या कोई भी समाज अपराध मुक्त नहीं होता बिहार में अगर अपराध होता है कि कुछ घंटों के अंदर अपराधी पकड़ से आते हैं और फिर बिहार की क़ानून व्यवस्था न सिर्फ़ उन अपराधियों का मनोबल तोड़ती है बल्कि अपराधियों को बिहार पुलिस की गोली लगती है... तेजस्वी जी 2005-25 तक एक उद्योग और उद्योगपति के बारे में बता दें जिसने पलायन किया बिहार से आपके माता पिता के राज के समय जंगलराज के समय सिर्फ़ एक उद्योग बचा था सिर्फ़ और सिर्फ़ जंगलराज चल रहा था...
Byte : कुंतल कृष्ण भाजपा प्रवक्ता....
आदरणीय नीतीश कुमार जी सुशासन के लिए जाने जाते हैं यहां सत्ता संरक्षित अपराध नहीं होते हैं.. तेजस्वी जी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जहां अपराधियों का बोलबाला हुआ करता था सीएम हाउस से सब कुछ संचालित होता था इसकी गवाही तेजस्वी जी के मामा ने दी है
तेजस्वी जी अपने परिवार में देख ले तब जाकर हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर सवाल खड़ा करें....
बाइट : अभिषेक झा jdu प्रवक्ता
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 14, 2025 12:31:57Kurukshetra, Haryana:
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन (संबंधित हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ) ने कुरुक्षेत्र में होने वाले सीएम आवास घेराव और राज्य स्तरीय प्रदर्शन को किया स्थगित, कल चंडीगढ़ में पांच सदस्य सीएम ओएसडी से करेंगे बातचीत
कुरुक्षेत्र:- हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन सम्बंधित (हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ) के कल कुरुक्षेत्र में होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शन और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। और यूनियन के पांच सदस्य कल चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया से बातचीत करेंगे। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा और राज्य महासचिव संदल सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 15 जुलाई को कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव रखा गया था।लेकिन आज उनको कुरुक्षेत्र के मुख्यमंत्री कार्यालय सचिव कैलाश सैनी ने बुलाया था। और कल मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया से बातचीत का निमंत्रण दिया है। जिसकी वजह से कल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कल सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत नहीं हुई या उनकी मांगे नहीं मानी गई। तो यह प्रदर्शन आगे किसी तारीख को निर्धारित करके किया जाएगा।
बाईट;- हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा
बाईट:- राज्य महासचिव संदल सिंह राणा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 12:31:47Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_इंद्र देव ने किया जमकर बारिश कर शिव का जलाभिषेक
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा 'हर हर महादेव
39 MM बारिश की गई दर्ज
BODY_डिडवाना जिले के नावां सहित ग्रामीण अचंल में आज सावन के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में 'हर हर महादेव' की गूंज सुनाई दी। इस दौरान इंद्र देव ने भी जमकर बारिश कर शिव का जलाभिषेक किया। करीब 2 घंटे चली मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं वही खेतो में पानी भर गया। बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। नावां में अब तक 39 MM बारिश दर्ज की गई है।
तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि तेज बारिश से अब फसलों का नुकसान होने की चिंता सताने लगी है। हालांकि, सावन के पहले दिन होने वाली बरसात से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल अच्छी बारिश के संकेत हैं।
3
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 14, 2025 12:31:39Muju, Jeonbuk State:
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में इनकम टैक्स विभाग का छापेमार कार्रवाई जारी है।चिरमिरी एसईसीएल में कार्यरत सीनियर मैनेजर रवि शंकर चक्रधारी के घर मे टीम ने दी दबिश।रवि शंकर चक्रधारी पुत्र प्रदीप चक्रधारी से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं मनेंद्रगढ़ के अहमद कालोनी स्थित मनीष गुप्ता के घर मे भी इनकम टैक्स विभाग दबिश दी है।मनीष गुप्ता से भी पूछताछ जारी है, जानकारी के मुताबिक आज सुबह से छः इनोवा कार में इनकम टैक्स की टीम पहुंच थी। इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल में फर्जी रिफंड का मामला है।
wt सरवर अली
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 14, 2025 12:31:29Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ ब्रेकिंग...
अलीगढ़ पिता पर कलयुगी बेटे का जानलेवा हमला*
लाठी-डंडों से पीटा, फोड़ा सिर, तोड़ा पैर
प्रॉपर्टी विवाद में जान से मारने की कोशिश की
लोग पिता-पुत्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे
गांधी पार्क थाना इलाके के मामू-भांजा की घटना.
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 14, 2025 12:31:20Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
उफनाई गंगा में युवक का खतरनाक स्टंट
ख़ुद की जान जोखिम में डालकर गंगा के बहाव में लगाई छलांग
राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर
वायरल वीडियो थाना जाजमऊ स्थित पुराने गंगा पुल की है
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 12:31:11Morena, Madhya Pradesh:
*कोटा बैराज से 1 लाख 73 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया*
मुरैन राजस्थान में अधिक बरसात होने के कारण कोटा बैराज से 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे 1 लाख 73 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी अगले 24 घंटों में मुरैना राजघाट पहुंचने की संभावना है।
इस संबंध में कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समस्त तहसीलों के कंट्रोल रूम से पटवारी, जीआरएस व सचिव को दूरभाष पर सूचित करें कि आने वाले समय में यह पानी चंबल नदी में पहुंच रहा है। संबंधित पंचायतों में निवासरत लोगों को सूचित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिले की बाढ़ प्रभावित पंचायतो में पंचायत भवन पर कंट्रोल रूम, जिला कंट्रोल रूम, सेफ हाउस, थाना, स्वास्थ्य सहित महत्वपूर्ण अधिकारियों के नंबर लिखे होना चाहिए।
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 14, 2025 12:31:04Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में 10 सुत्रीय मांगो को लेकर बारिश में भीगते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं गरजी। सोमवार को नवग्रह मन्दिर परिसर में एकत्रित होकर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर मांगे पूरी करने की मांग की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने नियमति करण और पदोन्नति सहित दस सूत्री मांग की गई है। सहायिकाओं ने बताया कि वह 1975 से शहर सहित सुदूर अंचलो में सेवाएं दे रही है। शासकीय कर्मचारियों की तरह सेवाएं देने के बाद भी आज तक शासकीय कर्मचारी का दर्जा नही दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगभग 1 घंटे से जमकर ज्यादा प्रदर्शन किया। संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना पटेल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भानु को बहुत दिक्कतें फील्ड में झेलना पड़ रही है ।खासकर गर्भवति महिलाओं को सातवें माह में मायके चले जाने पर जानकारी अपडेट में परेशानी झेलनी पड़ती है। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहते। ओटीपी नहीं मिल पाता इसलिए हम पिछड़ जाते है ओर विभागीय ऊपर दबाव अधिक झेलना पड़ता है।
VISUAL -1&2&3
BYTE - श्रीमती रंजना बघेल , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
BYTE - श्रीमती रंजना पगारे साहिका
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report