Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

सावन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा: सोनभद्र पुलिस ने किए अभूतपूर्व इंतजाम!

ADArvind Dubey
Jul 14, 2025 09:33:10
Lucknow, Uttar Pradesh
Arvind dubey Sonbhdra Mo: 9415328369 Anchor: सावन के पावन महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ जहां शिवालयों की ओर उमड़ रही है, वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है। कांवड़ यात्रा को लेकर सोनभद्र पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी से लेकर ड्रोन कैमरों तक निगरानी की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था में कोई विघ्न न आए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने खुद मोर्चा संभाला है और तमाम जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं। VO: सावन की हरियाली के बीच जब श्रद्धालु गंगाजल लेकर भोलेनाथ की शरण में निकलते हैं, तब प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि उनकी आस्था के इस सफर में कोई रुकावट न आए। इसी उद्देश्य को लेकर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर कांवड़ यात्रा और शिव मंदिरों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। VO: कांवड़ यात्रा मार्गों और प्रमुख शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि आसमान से ड्रोन के ज़रिए निगरानी की जा रही है। हर कोने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल है। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रूट डायवर्जन किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। VO: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसरों के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। साफ-सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। हर संवेदनशील स्थल पर क्विक रिस्पॉन्स टीमें मौजूद हैं। आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके। VO: एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे आभूषण व कीमती वस्तुएं पहनकर यात्रा में न आएं, अफवाहों से बचें और सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें। Anchor: श्रद्धा के इस पर्व में सुरक्षा की ऐसी मजबूत दीवार प्रशासन ने खड़ी की है, जिससे साफ है कि सोनभद्र पुलिस हर परिस्थिति के लिए तैयार है। सावन की रौनक में कोई खलल न आए, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top