Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322021

त्रिनेत्र गणेश मेला 2025: प्लास्टिक मुक्त, सुरक्षा की पूरी तैयारी!

ASArvind Singh
Jul 15, 2025 17:30:59
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-त्रिनेत्र गणेश मेले को लेकर आयोजित हुई बैठक-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 15 जुलाई 2025 त्रिनेत्र गणेश मेला 2025 होगा पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त, सुरक्षा-स्वच्छता-व्यवस्था की व्यापक तैयारियाँ,तीन दिवसीय मेला 26 से 28 अगस्त तक होगा आयोजित, मुख्य मेला भरेगा 27 अगस्त को, एंकर-सवाई माधोपुर के रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में तीन दिवसीय आगामी लक्खी मेला 26 से 28 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, मुख्य मेला 27 अगस्त को रहेगा। मेले की तैयारियों को लेकर आज जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित हुई , जिसमे मंदिर ट्रस्ट एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और वे गणेश दर्शन का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकें। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की हाल की गतिविधियों को देखते हुए अवैध रास्तों को पूर्णतः बंद किया जाए, बेरिकेटिंग, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं ताकि श्रद्धालु सुरक्षित मार्ग से ही मंदिर पहुंचें। इस दौरान जोगी महल से प्रारंभ होने वाले मंदिर परिक्रमा मार्ग को बंद रखने पर भी चर्चा की गई । कलेक्टर ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अतिरिक्त रोडवेज बसें संचालित करने, हम्मीर सर्किल से गणेश धाम एवं जोगी महल तक की सड़कें दुरुस्त करने तथा वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने रणथंभौर दुर्ग, गणेश धाम और जोगी महल मार्ग पर समुचित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, साइलेंट जनरेटर लगाने तथा करंट से सुरक्षा के लिऐ लोहे की बजाय लकड़ी के खंभे लगाने के निर्देश दिए। मेले के दौरान कई लोगो एंव समाजसेवियों द्वारा भण्डारे निःशुल्क लगाए जाएंगे लेकिन प्रत्येक भण्डारे के लिए अमानत राशि नियमानुसार पंचायत समिति, नगर परिषद अथवा नगर विकास न्यास में आवेदन कर जमा करानी होगी और शर्तों की पालना होने पर ही राशि लौटाई जाएगी। भण्डारों की संख्या सीमित रहेगी, और प्रत्येक पर सफाई व अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कर्मियों की व्यवस्था अनिवार्य रहेगी। घरेलु गैस सिलेंडर, अमानक कप-प्लेट व पॉलीथिन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। त्रिनेत्र गणेश मेले को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक के दोने, पत्तल, डिस्पोजल, चम्मच, पॉलिथीन सहित सभी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक भण्डारे व श्रद्धालु स्थान पर डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखवाए जाएंगे। मेले के दौरान मंदिर परिसर, गणेश धाम व पार्किंग स्थलों पर अस्थायी शौचालय लगवाए जाएंगे। खाद्य निरीक्षक व रसद विभाग की टीमें सड़े-गले खाद्य पदार्थों पर नजर रखेंगी व सैंपलिंग भी की जाएगी। मेले के दौरान चार चिकित्सा टीमें व पाँच एम्बुलेंस 8-8 घंटे की पाली में गणेश धाम, रणथंभौर दुर्ग एवं मंदिर परिसर में तैनात रहेंगी। दमकल वाहन भी मेले में मौजूद रहेंगे। सामान्य चिकित्सालय में इमरजेंसी के लिए बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से वीडियोग्राफी की जाएगी। त्रिनेत्र गणेश मंदिर, जोगी महल, गणेश धाम, अटल सागर व मिश्र दर्रा सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को विशेष निगरानी में लिया जाएगा। मेले के दौरान गणेश धाम तिराहा एवं गणेश मंदिर, रणथम्भौर दुर्ग पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे , जो 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। वही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जलभराव क्षेत्रों के पास गोताखोर, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक एवं एसडीआरएफ टीम तैनात रहेंगी। जलस्रोतों व रपटों के पास चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। बैठक के दौरान मन्दिर ट्रस्ट सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top