Back
जालौर में बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ाई, फसलें खतरे में!
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 18:00:29
Jalore, Rajasthan
आहोर जालोर
जालौर जिले में लगातार मानसून सक्रिय है दिनभर उमस के बाद आहोर उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को करीब 1 घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई आहोर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी का बहाव देखने को मिला, इधर लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है खेतों में पानी भरने से मूंग बाजरे जैसी फसलों में नुकसान की आशंका जताई जा रही है किसानों का कहना है की बुवाई के बाद बार-बार हो रही बारिश से फसलों की उगाई नहीं होगी और बारिश से पूर्व बोई गई फसलों खराब होने की आशंका है अगर इसी तरह बारिश हुई तो दोबारा फसलों की बुवाई करनी पड़ेगी जिससे किसानों का आर्थिक बोझ बढ़ेगा
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
OTOP TIWARI
FollowJul 16, 2025 01:00:45Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर - सूरजपुर में 6 दिन पहले एक अर्धविक्षिप्त महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन आज अचानक नवजात की मौत हो गई,,इसके बाद परिजन बेहद आक्रोशित हैं,,और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं,,वहीं अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को खारिज किया है, परिजनों का यह भी कहना है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और करीब 9 महीने पहले किसी अज्ञात ने उसके साथ दुष्कर्म किया था,,इस बात का उन्हें तब पता चला जब महिला का पेट बढ़ने लगा,,जब स्थिति स्पष्ट हुई तो वे महिला को अंबिकापुर स्थित एक अनाथ आश्रम ले गए, लेकिन अर्धविक्षिप्त होने के कारण वहां से उसे वापस भेज दिया गया,,तब परिवार ने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया ताकि आगे बड़े होकर वह विक्षिप्त मां का सहारा बन सके,,6 दिन पहले महिला ने जिला अस्पताल सूरजपुर में एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया,,परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने जन्म के बाद भी महिला और बच्चे को डिस्चार्ज नहीं किया और इलाज के नाम पर उन्हें रोके रखा,,इस दौरान उन्हें बच्चे से मिलने भी नहीं दिया गया,, जहां आज अचानक नवजात की मौत हो गई,, परिजनों ने इसे अस्पताल की लापरवाही बताया और सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई,,उनका यह भी आरोप है कि अस्पताल के कुछ डॉक्टरों और स्टॉफ के द्वारा नवजात को परिजन बेच देंगे कहकर डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा था ,,वहीं इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया अस्पताल की ओर से कहा गया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ नहीं था, उसे इंफेक्शन की समस्या हो गई थी, जिसका इलाज चल रहा था,,हालत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई,,फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है,, बहरहाल यह मामला कई सवाल खड़े कर रहा है,, न केवल अस्पताल की कार्यशैली पर, बल्कि समाज में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं की सुरक्षा और देखभाल को लेकर भी,,,
बाइट -01- दीपेंद्र विक्षिप्त महिला के परिजन,,
बाइट -02- अजय मरकाम,,शिविल सर्जन जिला अस्पताल सूरजपुर
बाइट -03- संतोष कुमार महतो,, एडिशनल एसपी सूरजपुर
14
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 16, 2025 01:00:37Damoh, Madhya Pradesh:
गोवंश के अवशेष मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस देर रात तक कसाई मंडी में दबिश..
एंकर/ एमपी के दमोह में सावन के महीने में भी गोकशी की वारदात ने चिंता बड़ा दी है वहीं हिंदूवादी सँगठनो के आक्रोश और हंगामे के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में है। जिले के देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में सुनार नदी के घाट पर शिव मंदिर के पास मिले गोवंश के अवशेषों ने हड़कम्प मचा दिया है और लोगों में खासी नाराजगी भी देखी जा रही है, पुलिस ने हिंदूवादी सँगठनो को पांच दिन का वक़्त दिया है और इस समय मे सुनार नदी में गोवंश मामले के आरोपियों को धर दबोचने का आश्वासन दिया है। हालात न बिगड़े इसके लिए एसपी में दमोह देहात औऱ कोतवाली थाना पुलिस को निर्देश जारी किए हैं कि जल्दी से जल्दी इस मामले के अज्ञात आरोपी पकड़ जाने चाहिए। एसपी के आदेश के बाद पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है औऱ इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। बीती रात दमोह की कसाई मंडी में पुलिस का बड़ा मूवमेंट देखने को मिला और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने कसाई मंडी में जांच पड़ताल की। इस इलाके में रहने वाले पुराने गोकशी के आरोपियों के घरों में दबिश देकर उनसे पूंछतांछ की तो इस क्षेत्र के गुंडा बदमाशो और निगरानी बदमाशो की जानकारी भी ली। अचानक हुए पुलिस के मूवमेंट को देखकर यहां हड़कम्प फैल गया। इतना ही नही जांच के दौरान पुलिस को उत्तर प्रदेश के कुछ लोग भी मिले जो संदिग्ध हैं उनसे भी पूंछतांछ की जा रही है। सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक कसाई मंडी क्षेत्र में पहले से निगरानी रखी जा रही है और इस इलाके से गोकशी जैसी वारदातों की रिपोर्ट लंबे समय से नही आई है लेकिन हाल के घटनाक्रम के बाद इस क्षेत्र पर खास निगरानी रखी जा रही है। सीएसपी के अनुसार यहां लगातार पेट्रोलिंग के साथ बदमाशो और गोकशी के पुराने आरोपियों पर नजर रखने टीम बनाई गई है। कुल मिलाकर सावन में लोगो की आस्था पर चोट न हो और फ़िज़ा न बिगड़े इसे लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।
बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
4
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 16, 2025 01:00:25Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बॉर्डर के जिले बहराइच में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन जारी,
सार्वजनिक रास्ते पर फैले अवैध अतिक्रमण पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर,
तहसीलदार की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर हटाया गया अवैध अतिक्रमण,
रास्ते की जमीन पर कब्जा कर बना रक्खी थी बाउंड्री,
अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर ऐक्शन में आया स्थानीय प्रशासन,
मौके पर पहुंची अफसरों की टीम ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करायी मौके पर खड़ी अवैध बाउंड्री,
बाउंड्री गिरा कर ध्वस्त किया गया अवैध अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाकर रास्ते की जमीन हो कराया गया खाली,
बहराइच के तहसील नानपारा क्षेत्र के खैरनिया गांव का मामला,
*बाइट: अंबिका चौधरी, तहसीलदार नानपारा*
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 16, 2025 01:00:16Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिया से नहर में 20 वर्सीय युवती ने लगाई छलांग,
शौच के बहाने घर से निकली युवती नहर में कूदी,
पीछे से पहुंचे भाई सूरज को देख नहर में कूदी युवती,
एक माह पहले युवती के पिता का हुआ था देहांत,
पिता की मौत से सदमे में थी 20 वर्षीय युवती नीलू,
पूर्व में भी घर से भागने कर प्रयास कर चुकी है नीलू,
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शुरू करवाया रेस्क्यू
घंटों चले रेस्क्यू के बाद भी युवती का नहीं लगा पता,
तेज़ बहाव व रात होने के कारण रोका गया रेस्क्यू
पयागपुर निवासी बताई जा रही 20 वर्षीय नीलू,
बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित नहर का मामला,
*बाइट: रामानंद कुशवाहा, एसपी सिटी बहराइच*
0
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर निवासी मंगलवार सुबह लगभग दस बजे एक दंपति बाइक से दवा लेने सवायजपुर जा रहा था की सवायजपुर बाजार में पीछे से आ रहे हैं ट्रक रे उसकी बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया उसका उपचार सी एच सी में चल रहा है। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर निवासी सुरेश( 5 4)अपनी पत्नी मंजू लता (52 )को बाइक से दवा दिलाने सवायजपुर कस्बा दवाई जा रहा कि था कि सवायजपुर कटरा बिल्हौर हाईवे के मुख्य बाजार में हरपालपुर की तरफ से रूपापुर जा रहे ट्रक चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी । बाइक सवार महिला की मौत हो गई पुलिस ने ट्रक को मय चालक अपने कब्जे में ले लिया है।
14
Share
Report
Walipur, Bihar:
करेंट लगने से दो की मौत तथा एक घायल
हुलास गंज प्रखंड के तीरा पंचायत अंतर्गत जारू गांव में करेंट के चपेट में आने से सोमवार को दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना लगभग दो बजे की बताई गई है। घटना की खबर से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर बीडीओ स्वेता कुमारी, अंचलाधिकारी सदाब आलम थानाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ एस डी ओ एवं एस डी पीओ 2संजीव कुमार पंहुच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
14
Share
Report
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली सीओ आँवला ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के मामले में थाना कैंट पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए पांच को दबोचा गया है
14
Share
Report
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली : आँवला के भूतेश्वर नाथ मंदिर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें डॉ. संजय सक्सेना, नगेन्द्र सक्सेना, विशाल सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे
14
Share
Report
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली : आँवला तहसील क्षेत्र के गांव में सड़क गड्ढा में तब्दील हो चुकी है। मगर जिम्मेदार इस ओर ऑंखें मूंदकर बैठे है
14
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर में बरसात के इन दिनों में मच्छरों की भरमार है। भीषण गर्मी में जहाँ एक तरफ अघोषित विद्युत कटौती के चलते आमजनमानस की दिक्कतें बढ़ी हुई है। बिजली पँखा की सुविधा नदारद होने से रात की नींद आना मुश्किल हो गया है। वहीं मच्छरों की भरमार के चलते जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही मच्छर जनित बीमारियों का जनमानस में भय सता रहा है। मंगलवार को परसपुर नगर पंचायत के सीबीएन बेलसर मार्ग पर फॉगिंग कराया गया। और नगर पंचायत में वाहन पर मशीन जरिये दवाओं का छिड़काव कराया गया।
14
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 15, 2025 18:33:56Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ़
लोकेशन- सुजानगढ
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पानी के हौद में डूबने के 9वर्षीय बालक की मौत,
चूरू। जिले की सुजानगढ़ तहसील के गांव बडाबर की रोही में बने पानी के होद में डूबने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव बडाबर निवासी नौ वर्षीय बालक अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश नायक अपने साथियों के साथ बकरियां चराने के लिए गया था। इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाये गये होद की तरफ बकरियां चली गई। बकरियों को होद की तरफ से दूसरी ओर वापस मोडऩे के प्रयास में अर्जुन का पैर फिसल गया और वह होद में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से अर्जुन की मौत हो गई। हादसे के पश्चात मौके पर ग्रामीणों एकत्रित हो गये और उचित मुआवजे तथा निर्माण कार्य की जांच की मांग करने लगे। इस दौरान काफी देर तक शव को उठाने नहीं दिया। तहसीलदार राजूदेवी बुनकर, विकास अधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों से समझाइश की। जिसके बाद कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल रामसिंह ने टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार एवं एंबूलैंस चालक नवरतन बिजारणिया के सहयोग से शव को सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पंहूचाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हे सौंप दिया गया।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
14
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 15, 2025 18:33:46Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर शहर में लगातार बाइक चोरो का आंतक बढता जा रहा है उनके हौसले इतने बुलंद है कि अब तो अस्पतालों के बाहर खडी बाइक भी चोरी होने लगी है। जीआरपी में कार्यरत नंदसिंह की तीन दिन पहले मेडिपल्स अस्पताल के बाहर खडी बाइक को दो युवक चोरी कर ले गए। बासनी थाने में इसका मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए तो दोनो युवक बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिए है।अब पुलिस ने उनके फोटो भी जारी कर दिए तथा इनकी तलाश जारी है।
14
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 15, 2025 18:33:29Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ
लोकेशन-- सुजानगढ
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पूल बनाकर पहुँचाया गया शव श्मशान घाट
अस्थायी पुल से शव लेकर गुजरे का वीडियो वायरल,
प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है वायरल वीडियो
चूरू। जिले के सुजानगढ़ के मोक्षधाम में बरसाती पानी के अंदर से शवयात्रा लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से शहर के अनेक मौहल्लों में जल भराव की समस्या से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में श्मसान तक शव यात्रा को लेकर पंहूचना परेशानी बन गया। सुजानगढ शहर के भौजलाई बास में स्थित श्मशान घाट में शव लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो प्रशासन व्यवस्थाओं को धता बता रहा है। बरसाती पानी से शव को लेकर गुजरना नगरपरिषद के दावों की पोल खोल रहा है।
जानकारी के अनुसार भौजलाई बास निवासी चंपालाल तिवाड़ी का देहांत हो गया था और उनकी अंतिम यात्रा भौजलाई बास स्थित चापटिया मोक्ष धाम जानी थी। लेकिन चापटिया तलाई के ओवर फलो होने के बाद रास्ते में जल भराव होने से मोक्ष धाम, राजकीय स्कूल, मंदिर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। जो काफी पुरानी समस्या है।
इसकी सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच दो घंटे में ही करीब सवा सौ फीट लंबे अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया। जिसके बाद पुल के ऊपर से शव यात्रा मोक्ष धाम पंहूची। जय श्री दाधीच ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस अस्थाई पुल को आगामी एक महीने तक रखा जायेगा, ताकि स्कूल, मोक्ष धाम एवं मंदिर आने-जाने वालों को किसी प्रकार परेशान का सामना नही करना पड़े। इस दौरान दाधीच ने कहा कि अगर चापटिया तलाई की पानी आगे फैंकने वाली मोटरें समय पर चलाई जाए, तो तलाई में पानी ओवरफ्फलो नहीं होगा। लेकिन नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां के हजारों लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं जितना कर सकती थी, वह मैंने किया। अब नगर परिषद समाधान करे।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
14
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 15, 2025 18:33:19Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
शहर में फिर हुई इनकम टैक्स की रेड
एक और सीए ऑफिस में काम करने वाले युवक के घर पहुंची टीम
देर रात इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शुरू किया सर्च
खेड़ा खुट माताजी मंदिर के निकट राजकुमार नामक युवक के घर पहुंची टीम
विभाग की कार्यवाही कर रही किसी बड़े इनकम टैक्स चोरी की और इशारा
हाल ही में फर्जी सीए राजेश खोईवाल के घर हुआ था सर्वे
अब दो दिन में दूसरे अकाउंटिंग का काम करने वाले युवक के घर सर्वे बना चर्चा का विषय
12
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 15, 2025 18:32:17Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ कलेक्टर व एसपी ने नरसिंहगढ़ में बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले का किया निरीक्षण
सावन के पर्व को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने बड़ा महादेव बैजनाथ मन्दिर निरीक्षण किया जहां मेले में श्रंद्धालुओ बड़ी संख्या आने अनुमान है। नरसिंहगढ़ में दुसरे व तीसरे सोमवार श्रंद्धालुओ संख्या अधिक रहती है जिसको देखते हुए किसी भी प्रकार लापरवाह ना हो। इसके लिए मन्दिर मेले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं खोया-पाया केन्द्र पुलिस मेले चौकी भारी पुलिस बल नगरपालिका टीम एन आर एस नगर रक्षा समिति आंगनबाड़ी महिला पटवारी टीम गांव कोटवार की ड्यूटी लगाई गई है। एस पी अमित तोलानी ने नरसिंहगढ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी थाना प्रभारी एस एस चौहान व्यवस्था मेले शांति व्यवस्था जांच निगरानी बड़ी टीवी के सीसीटीवी कैमरों से मेले की निगरानी करने के निर्देश दिए
बाइट
गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर
13
Share
Report