Back
सुजानगढ में शव यात्रा का वायरल वीडियो, प्रशासन की पोल खोलता है!
NPNavratan Prajapat
FollowJul 15, 2025 18:33:29
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ
लोकेशन-- सुजानगढ
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पूल बनाकर पहुँचाया गया शव श्मशान घाट
अस्थायी पुल से शव लेकर गुजरे का वीडियो वायरल,
प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है वायरल वीडियो
चूरू। जिले के सुजानगढ़ के मोक्षधाम में बरसाती पानी के अंदर से शवयात्रा लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से शहर के अनेक मौहल्लों में जल भराव की समस्या से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में श्मसान तक शव यात्रा को लेकर पंहूचना परेशानी बन गया। सुजानगढ शहर के भौजलाई बास में स्थित श्मशान घाट में शव लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो प्रशासन व्यवस्थाओं को धता बता रहा है। बरसाती पानी से शव को लेकर गुजरना नगरपरिषद के दावों की पोल खोल रहा है।
जानकारी के अनुसार भौजलाई बास निवासी चंपालाल तिवाड़ी का देहांत हो गया था और उनकी अंतिम यात्रा भौजलाई बास स्थित चापटिया मोक्ष धाम जानी थी। लेकिन चापटिया तलाई के ओवर फलो होने के बाद रास्ते में जल भराव होने से मोक्ष धाम, राजकीय स्कूल, मंदिर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। जो काफी पुरानी समस्या है।
इसकी सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच दो घंटे में ही करीब सवा सौ फीट लंबे अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया। जिसके बाद पुल के ऊपर से शव यात्रा मोक्ष धाम पंहूची। जय श्री दाधीच ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस अस्थाई पुल को आगामी एक महीने तक रखा जायेगा, ताकि स्कूल, मोक्ष धाम एवं मंदिर आने-जाने वालों को किसी प्रकार परेशान का सामना नही करना पड़े। इस दौरान दाधीच ने कहा कि अगर चापटिया तलाई की पानी आगे फैंकने वाली मोटरें समय पर चलाई जाए, तो तलाई में पानी ओवरफ्फलो नहीं होगा। लेकिन नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां के हजारों लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं जितना कर सकती थी, वह मैंने किया। अब नगर परिषद समाधान करे।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement