Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

सुजानगढ में शव यात्रा का वायरल वीडियो, प्रशासन की पोल खोलता है!

NPNavratan Prajapat
Jul 15, 2025 18:33:29
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा- सुजानगढ लोकेशन--सुजानगढ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 पूल बनाकर पहुँचाया गया शव श्मशान घाट अस्थायी पुल से शव लेकर गुजरे का वीडियो वायरल, प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है वायरल वीडियो चूरू। जिले के सुजानगढ़ के मोक्षधाम में बरसाती पानी के अंदर से शवयात्रा लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से शहर के अनेक मौहल्लों में जल भराव की समस्या से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में श्मसान तक शव यात्रा को लेकर पंहूचना परेशानी बन गया। सुजानगढ शहर के भौजलाई बास में स्थित श्मशान घाट में शव लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो प्रशासन व्यवस्थाओं को धता बता रहा है। बरसाती पानी से शव को लेकर गुजरना नगरपरिषद के दावों की पोल खोल रहा है। जानकारी के अनुसार भौजलाई बास निवासी चंपालाल तिवाड़ी का देहांत हो गया था और उनकी अंतिम यात्रा भौजलाई बास स्थित चापटिया मोक्ष धाम जानी थी। लेकिन चापटिया तलाई के ओवर फलो होने के बाद रास्ते में जल भराव होने से मोक्ष धाम, राजकीय स्कूल, मंदिर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। जो काफी पुरानी समस्या है। इसकी सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच दो घंटे में ही करीब सवा सौ फीट लंबे अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया। जिसके बाद पुल के ऊपर से शव यात्रा मोक्ष धाम पंहूची। जय श्री दाधीच ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस अस्थाई पुल को आगामी एक महीने तक रखा जायेगा, ताकि स्कूल, मोक्ष धाम एवं मंदिर आने-जाने वालों को किसी प्रकार परेशान का सामना नही करना पड़े। इस दौरान दाधीच ने कहा कि अगर चापटिया तलाई की पानी आगे फैंकने वाली मोटरें समय पर चलाई जाए, तो तलाई में पानी ओवरफ्फलो नहीं होगा। लेकिन नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां के हजारों लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं जितना कर सकती थी, वह मैंने किया। अब नगर परिषद समाधान करे। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Aug 31, 2025 11:51:01
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3108ZRJ_PRTP_BARISH_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : लगातार बारिश से हालात बिगड़े, फसलें बर्बाद, घरों में घुसा पानी, पुलिया निर्माण की उठी मांग एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नालों में उफान आने से पुलियाओं पर पानी बह रहा है, जिससे कई गांवों का संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। वहीं, खेतों में पानी भर जाने से किसानों की खड़ी फसलें चौपट हो गईं। कई इलाकों में घरों में पानी घुसने से ग्रामीणों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। पीपलखूंट क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश ने किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। डूंगलवानी सहित आसपास के गांवों में नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण मक्का, सोयाबीन व अन्य खरीफ फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। किसानों ने प्रशासन से खेतों का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। बाईट- किसान इधर, सुहागपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत सेमलिया के कुंडाल गणावा नदी पर पुल के अभाव में ग्रामीण रोजाना जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। बरसात के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं। विद्यालय जाने वाले बच्चों से लेकर दुपहिया वाहन चालक तक जोखिम उठाकर नदी पार कर रहे हैं। दशकों से पुलिया निर्माण की मांग उठ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग इस समस्या से प्रभावित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द पुलिया नहीं बनी तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं, अरनोद क्षेत्र के चुपना गांव में रविवार को हुई बरसात के बाद हालात बिगड़ गए। निचले इलाकों में पानी भर जाने से कई घरों में पानी घुस गया, जिससे ग्रामीणों का घरेलू सामान भीग गया और लोगों को रातभर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण चैनराम मीणा ने बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से हर साल बरसात में यही स्थिति बनती है। इस बार हालात और भी खराब हो गए हैं। बाईट- ग्रामीण ( घरों में भरा पानी) ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि बीमारी और संक्रमण का खतरा न बढ़े। ग्रामीणों का कहना है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि किसानों को मुआवजा दिया जाए, चुपना गांव में जल निकासी की व्यवस्था की जाए और कुंडाल गणावा नदी पर पुलिया निर्माण कार्य को तुरंत शुरू किया जाए।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 31, 2025 11:50:53
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग की एपीएस 2010 की भर्ती परीक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर, चीफ सेक्रेटरी कल भर्ती परीक्षा की धांधली की चल रही सीबीआई जांच की समीक्षा बैठक करेंगे, सचिवालय में कृषि उत्पादन आयुक्त के सभा कक्ष में भर्ती परीक्षा अनियमितता की चल रही सीबीआई जांच की समीक्षा बैठक होगी, मुख्य सचिव द्वारा बुलाई गई जांच की समीक्षा बैठक में यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव होंगे शामिल, जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक और सीबीआई के एसपी एंटी करप्शन भी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे, दोपहर तीन बजे जांच की प्रगति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक शुरू होगी, साल 2010 की एपीएस भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर अनियमित के आरोप हैं, भर्ती परीक्षा में धांधली और अनियमितता के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है, बीते दिनों सीबीआई ने लोकसेवा आयोग की तरफ से जांच में सहयोग न करने पर नाराजगी जताई थी, जांच में आयोग की तरफ से सहयोग न मिलने को लेकर सीबीआई की तरफ से शासन को पत्र भी लिखा गया था, शासन को पत्र लिखे जाने के बाद लोकसेवा आयोग ने आरोपों से घिरे तत्कालीन तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच की अनुमति दी है, वहीं अब इस पूरे प्रकरण की चल रही सीबीआई जांच की प्रगति को लेकर कल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक करेंगे।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 31, 2025 11:50:47
Jalore, Rajasthan:
जालोर : आहोर जवाई नदी में सीमेंट कंक्रीट वास सरिया से लदी ट्रैक्टर टोली पलटी, हादसा टला सीमेंट कंक्रीट व सरियों से लदी टेक्टर-ट्रॉली जवाई नदी में पलटी,गनीमत रही बड़ा हादसा टला, सीमेंट व कंक्रीट पानी मे बहे,जेसीबी की सहायता से टैक्टर ट्रॉली को निकाला बाहर,आहोर व छिपरवाड़ा के बीच बह रही जवाई नदी में हुई, लापरवाही से हो सकती थी बड़ी घटना,आज दिनभर बारिश चलते जवाई नदी लगातार पानी की आवक जारी
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 31, 2025 11:50:41
Ayodhya, Uttar Pradesh:
OPENING PTC रामनगरी अयोध्या में दबंगई का वीडियो सामने आया है… पेट्रोल पंप पर पैसे मांगने पर दबंगों ने ना केवल हंगामा किया बल्कि पंप कर्मियों से मारपीट भी कर दी… पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है CLOSING PTC तो देखा आपने… कैसे अयोध्या में दबंगों ने पेट्रोल पंप पर पैसे मांगने पर उत्पात मचाया… फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दो दबंगों की तलाश जारी पीटीसी - प्रवेश पाण्डेय संवाददाता
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 31, 2025 11:50:32
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। रविवार को शासकीय प्रिंटिंग प्रेस के विभिन्न पदों हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति नहीं रही। यह परीक्षा व्यापम द्वारा आयोजित की गई थी, जिसके लिए बिलासपुर में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में कुल 4834 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, किंतु मात्र 2217 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। यह उपस्थिति महज 45% रही, जो दर्शाता है कि इस परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में अपेक्षित रुचि नहीं रही।व्यापम द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी तरह से पुख्ता की गई थी। परीक्षा केंद्रों में भी समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं, ताकि निष्पक्ष और सुचारु परीक्षा हो सके। इसके बावजूद, इतनी कम संख्या में अभ्यर्थियों का उपस्थित होना चिंताजनक है।अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या ऐसे समय और संसाधन खर्च करने वाले आयोजन की आवश्यकता है, जब अभ्यर्थी खुद ही गंभीर नहीं हैं। विभागों को इस दिशा में विचार करना चाहिए कि भविष्य में ऐसे पदों के लिए सीधी भर्ती की व्यवस्था की जाए। इससे न केवल व्यापम का समय और धन बचेगा, बल्कि योग्य उम्मीदवारों को भी शीघ्र नियुक्ति मिल सकेगी।कम उपस्थिति ने परीक्षा प्रणाली की प्रासंगिकता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। अब आवश्यकता है कि भर्ती की प्रक्रियाओं में व्यावहारिकता और समयबद्धता लाई जाए। बाइट - परीक्षार्थी बाइट - परीक्षार्थी
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 31, 2025 11:50:24
Jaunpur, Uttar Pradesh:
बदलापुर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बदलापुर पुलिस ने एक हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल) व अन्य सामान बरामद किया है। आप को बता दे कि 30 अगस्त को अच्छेलाल गोड़ निवासी भीलमपुर, थाना सुजानगंज ने तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी संजू देवी की हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया। इस पर थाना बदलापुर में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरोखनपुर अंडरपास के पास से अभियुक्त वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह निवासी कुँहीकला, थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा अभियुक्त ने बताया कि वह बिजली का ठेकेदार है। करीब दो वर्ष पूर्व विद्युतीकरण कार्य के दौरान मृतका से उसका परिचय हुआ और अवैध संबंध बन गए। मृतका लगातार पैसों की मांग कर रही थी और साथ ही आरोपी से घर में रखने का दबाव डाल रही थी। इसी विवाद के चलते 28 अगस्त को झगड़े के दौरान आरोपी ने गुस्से में मृतका पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आला कत्ल बरामद कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है बाईट आतिश कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Aug 31, 2025 11:50:18
Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग: बॉर्डर पर डेमोग्राफिक बदलाव – खुफिया रिपोर्ट के बाद बुलडोज़र एक्शन एंकर : बॉर्डर इलाके में डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। सूत्रों की मानें तो पिछले 15–20 सालों में सीमावर्ती इलाकों में धार्मिक स्थलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इन अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर योगी सरकार का बुलडोज़र चल रहा है। इसी कड़ी में आज इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित एक गांव में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट ने बॉर्डर इलाके में डेमोग्राफिक बदलाव के खतरे की ओर इशारा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक बीते दो दशकों में सीमावर्ती इलाकों में मदरसे, मस्जिदें और मजारों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इनमें से कई धार्मिक स्थल सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से खड़े कर दिए गए थे। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने हाल ही में बड़े पैमाने पर बुलडोज़र एक्शन शुरू किया। अवैध रूप से बने मदरसे, मस्जिदें और मजारों को गिरा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, बॉर्डर से सटे कुछ गांवों में एक खास समुदाय की आबादी में इजाफा दर्ज किया गया है। यही नहीं, अचानक नव धनाढ्यों की संख्या बढ़ने से विदेशी फंडिंग की आशंका भी जताई जा रही है। बता दें कि कुछ महीने पहले जमुनहा इलाके में पुलिस ने जाली करेंसी छापने और उसे बाजार में उतारने के मामले में नूरी बाबा और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। आज प्रशासनिक टीम ने इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित भरथा रोशनगढ़ के रोशन पुरवा गांव में कार्रवाई की। यहां नो-मैन्स लैंड की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे बुलडोज़र की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन का संदेश साफ है – बॉर्डर इलाके में किसी भी सूरत में अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बॉर्डर पर बढ़ती इन गतिविधियों को लेकर सतर्कता और कड़ी कर दी गई है। प्रशासनिक एक्शन से साफ है कि योगी सरकार अब सीमावर्ती इलाकों में किसी भी अवैध कब्जे या संदिग्ध गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बाइट - वेद प्रकाश मिश्रा - एडवीकेट बाइट - देवेश उर्फ देबू - हिन्दू जागरण मंच युवा संयोजक। नोमेम्स लैंड से पीटीसी। नोमेन्स लैंड पर हुई बुल्डोजर कार्रवाई पर वॉक थ्रू। डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर वॉक थ्रू।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 31, 2025 11:50:10
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष उपमा गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय के घेराव को पहुंची भाजपा नेत्री प्रदर्शन की सूचना पर पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद राजा मंडी स्थित कांग्रेस कार्यालय की ओर बढ़ते ही पुलिस ने महिला मोर्चा की महिलाओं को रोका महिला मोर्चा की महिलाओं और महिला पुलिस कर्मियों के बीच हुई तीखी नोंक झोंक राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ बिना नाम लिए अखिलेश यादव के खिलाफ भी की नारे बाजी राहुल गांधी माफ़ी मांगों और मात्र शक्ति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे लगाए नारे टौंटी चोर गद्दी छोड़, यूपी छोड़ जैसे लगाए नारे बाइट उपमा गुप्ता/महानगर अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 31, 2025 11:50:03
Sikar, Rajasthan:
सीकर सीकर अवैध गांजा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई गांजा की खेती का पुलिस ने किया पर्दाफाश त्रिलोकपुरा गांव में रानोली थाना पुलिस की करवाई 64 किलो 300 ग्राम गांजा के पौधे जब्त खेत मालिक की तलाश कर रही पुलिस सीकर की रानोली थाना पुलिस ने अवैध गांजा की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रानोली पुलिस ने त्रिलोकपुरा गांव में अवैध गांजा की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां एक खेत में दबिश देकर गांजे के 64 किलो 300 ग्राम पौधे जब्त किए है। पुलिस का कहना है कि गांजा की खेती की सूचना मिली थी। इसके बाद त्रिलोकपुरा गांव में दबिश देकर कारवाई की गई। पुलिस खेत मालिक की तलाश कर रही है। बाइट कैलाश कंवर, डीएसपी
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 31, 2025 11:49:55
Amethi, Uttar Pradesh:
सोशल मीडिया की चमक-दमक के पीछे रीलबाज़ी का जुनून अब जानलेवा साबित हो रहा है... अमेठी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे... यहां एक युवक ने लाइक्स और व्यूज़ के लिए अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा दी... Closing PTC अमेठी का ये वीडियो एक चेतावनी है... कुछ सेकंड की रील और चंद लाइक्स की कीमत कहीं जिंदगी देकर ना चुकानी पड़े...
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 31, 2025 11:49:48
Karauli, Rajasthan:
राधा अष्टमी पर मदन मोहन जी मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का हुआ आयोजन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो- लघु वृंदावन के नाम से विख्यात करौली शहर में राधा अष्टमी के अवसर पर क्षेत्र के आराध्य देव मदन मोहनजी मंदिर में राधा रानी का विशेष अभिषेक और पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर में राधा रानी के जयकारे गूंज उठे और श्रद्धालुओं ने बधाई गीत गाए। राधा अष्टमी पर राधा-रानी के विग्रह का पंच गव्य, मधु पर्क और जड़ी बूटियों से निर्मित सर्व औषधियों से अभिषेक किया गया। पंडित श्रीभगवान कटारा ने मंत्रोच्चारण के साथ राधा रानी का अभिषेक कराया। मंदिर पुजारी और गुसाई के सानिध्य में किशोर, मनोज और बंकिम पुजारियों ने राधा रानी का विधि विधान से अभिषेक किया। इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक और कार्मिक भी मौजूद रहे। अभिषेक के बाद राधा रानी की विशेष आरती की गई। साथ ही श्रृंगार कर राधा रानी और ललिता सखी को आकर्षक पोशाक धारण कराई गई। राधा अष्टमी पर मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया और बधाई गीत गाए। राधा अष्टमी के अवसर पर करौली के दर्जनों राधा कृष्ण मंदिरों में भी राधा-अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। बाइट -- श्रीभगवान कटारा, पंडित
2
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 31, 2025 11:49:41
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग ठगी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे में किया अनावरण, पुलिस ने अंतर्जनपदीय ठग गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, एटीएम पर रुपए निकालते समय लोगों से करते थे धोखाधड़ी, नशीला पदार्थ सुंघाकर एटीएम कार्ड को बदलते थे ठग, उसी कार्ड से निकालते थे एटीएम कार्ड से पैसे, पुलिस ने कब्जे से 52 एटीएम कार्ड घटना में प्रत्युक्त कार मोबाइल तमंचे किए बरामद, 5 अगस्त को एक व्यक्ति को बनाया था निशाना, उसी की शिकायत पर पुलिस ने महज 48 घंटे में पुलिस ने पकड़ा गैंग, शौक पूरे करने के लिए गैंग करता था ठगी, बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद से खरीदे थे अवैध तमंचे, पुलिस ने सोहेल ,अमन,खालिद,हारून,फराज को किया गिरफ्तार,गाजियाबाद के रहने वाले है सभी, आगरा थाना सिकंदरा पुलिस को मिली सफलता बाइट अक्षय संजय महाडिक/एसीपी हरि पर्वत कपिल अग्रवाल आगरा
4
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 31, 2025 11:49:23
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर पुलिस ने MD ड्रग्स के तस्करी के मामले में वांटेड 4 आरोपीयो को गिरफ्तार किया हे पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार 2 आरोपीयो के कब्जे से 11.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एवं बलेनो कार जप्त की थी आरोपियों से पूछताछ के दौरान सलमान लाला का नाम सामने आया था क्राइम ब्रांच टीम ने बीते दिनों भण्डारी ब्रिज के नीचे कार्यवाही करते हुए 2 आरोपीयो के कब्जे से 11.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एवं बलेनो कार जप्त की थी आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया की अरुण उर्फ डार्लिंग और सलमान लाला के माध्यम से उक्त एमडी शहर में बेचने के लिए लाए थे वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अरुण डार्लिंग अपने साथी सलमान लाला के साथ भोपाल से इंदौर आने वाला है मुखबिर की सूचना पर स्कॉर्पियो कार सीहोर बाइपास पर दिखी एवं जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसमें से एक व्यक्ति रोड किनारे अंधेरे में भाग गया पुलिस टीम द्वारा कार में बैठे 4 लोगो को पकड़ा जिनका नाम पता पूछते अरुण मालवीय उर्फ़ डार्लिंग सद्दू उर्फ शादाब कुलदीप साल्दे सौरभ राठौड़ बताया आरोपियों से पूछताछ करने पर फरार होने वाले व्यक्ति का नाम सलमान लाला बताया जिसकी तलाश की जा रही है तलाशी के दौरान 2 पिस्टल 2 राउंड के एवं एक चाकू मिला आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गिरफ्तार आरोपी शादाब पर कई मामले दर्ज हैं वहीं इंदौर के पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट की हत्या के मामले में वह सागर जेल में बंद था और जमानत पर बाहर आया था
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 31, 2025 11:49:15
Noida, Uttar Pradesh:
For 8pm Show: सूत्रों के अनुसार श्रावस्ती और बहराइच के कुछ क्षेत्रों में बीते दस वर्षों में एक समुदाय की आबादी दोगुनी हो गई है । दोनों जिलों में सीमा से 30 किलोमीटर की परिधि में बड़े पैमाने पर धार्मिक अतिक्रमण भी हुए थे जिनपर बुलडोजर कार्यवाही हुई है । Input 1- बहराइच से हिंदू संगठनों और 5 मुस्लिमों का वॉक्सपॉप करवा दें bytes मुफ्ती अब्दुल्लाह नकवी -white capमुस्लिम वर्ग के लोग हिन्दू संगठन के लोग
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 31, 2025 11:48:46
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर की सड़कों पर बेकाबू ट्रक की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है.. जहां ट्रक ने एक पिकअप को टक्कर मारते हुए दूर तक घसीटा.. CLOSENG शाहजहांपुर की ये घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं बल्कि लापरवाही और खौफ का वो चेहरा है, जिसने हाईवे पर लोगों की जान खतरे में डाल दी... फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है... लेकिन सवाल ये है कि सड़कों पर ऐसे बेकाबू रफ्तार पर लगाम कब लगेगी?
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top