Back
आँवला में वृक्षारोपण
Uttar Pradesh
आँवला बरेली : आँवला के भूतेश्वर नाथ मंदिर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें डॉ. संजय सक्सेना, नगेन्द्र सक्सेना, विशाल सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPritam Pandey
FollowJul 16, 2025 08:12:54Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज़ बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने से बोरियो-बरहेट, बोरियो-तीनपहाड़, तीनपहाड़-राजमहल के बीच आवागमन बाधित है। सड़क पर जलजमाव होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।वही जिले के तालझारी प्रखंड के महाराजपुर स्थित नयाटोला गांव के कई घरों में बारिश का पानी आ जाने से लोगों की मुश्किल बढ़ गई है लोग जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।
1
Share
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 16, 2025 08:10:24Sonipat, Haryana:
सोनीपत के गन्नौर में एक बाइक सवार को गाड़ी टच होने पर हुआ विवाद, पहले बाइक सवार ने गाड़ी चालक को बुरी तरह पीटा, उसके बाद गाड़ी चालक ने बाइक सवार को मारी गाड़ी से टक्कर, मामले का सीसीटीवी हो रहा वायरल
5
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 16, 2025 08:09:53Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....16.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में कैराना सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम ने अभद्र व्यवहार किया। इकरा हसन ने एडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त को शिकायत दी है। एडीएम ने कथित तौर पर इकरा हसन से कहा, "कार्यालय से बाहर जाइए"। यह घटना तब हुई जब इकरा हसन छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं। एडीएम ने सभी आरोपी को निराधार बताया और कहा कि यह सब बेबुनिया थी आरोप है
कैराना सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर नगर पंचायत की अध्यक्षा शमा परवीन के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि एडीएम प्रशासन ने दोनों को कार्यालय से बाहर निकलने तक कह दिया। यह भी कहा कि कार्यालय उनका है, अपने मन से जो चाहे वह करने के लिए स्वतंत्र हैं। कैराना सांसद की शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। कैराना सांसद ने प्रमुख सचिव नियुक्ति उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मंडलायुक्त को इस मामले की शिकायत भेजी है। इसमें बताया कि 1 जुलाई को छुटमलपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एडीएम संतोष बहादुर सिंह से मुलाकात करनी थी। एक बजे उनसे संपर्क किया गया, तब जवाब मिला कि एडीएम लंच के लिए जा चुके हैं और पत्राचार के माध्यम से अपनी समस्या दे दें।
लंच के बाद कैराना सांसद और छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ करीब तीन बजे एडीएम के कार्यालय में पहुंचीं। आरोप है कि मुलाकात के दौरान एडीएम का व्यवहार अपमानजनक था।
उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्षा को डांटा। इस पर कैरान सांसद ने समस्या सुनने का अनुरोध किया। आरोप है कि एडीएम ने उनके साथ भी अभद्र बर्ताव किया। कार्यालय से बाहर जाने के लिए भी कह दिया। कैराना सांसद ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
बाइट....संतोष सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन
2
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 16, 2025 08:09:44Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर आज वर्ल्ड स्नेक डे है जिसको देखते हुए स्नैक रक्षकों द्वारा सांपो कि रक्षा को लेकर शपथ लिया गया है, वंही आज स्नैक रक्षकों द्वारा शहर से जितने भी सांपो को पकड़ा गया था, उन सांपो की रक्षा को लेकर सांपो को दलमा की तराई मे छोड़ दिया गया है, वंही सर्प रक्षकों द्वारा आज शपथ लिया गया कि सांपो की रक्षा वे सदैव करते रहेंगे, आप को बता दें कि आठ सदसीय टीम है जो पुरे कोल्हान से सांपो को पकड़ कर उन सांपो को जंगल मे छोड़ देते है, ताकि लोगों से सांपो को और सांप से लोगों को बचा सके, इनकी टीम शहर के साथ साथ आस पास के ग्रामीण इलाकों से भी सांपो को पकड़ कर दलमा की तराई मे छोड़ देते है, ताकि सांपो की रक्षा हो सके।
बाईट..... राहुल सिंह, सांप रक्षक, जमशेदपुर।
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 16, 2025 08:09:32Nawada, Bihar:
नवादा-नारदीगंज के बीच धनार्जे नदी पुल खतरे में
बारिश के बाद पिलर के पास धंसी जमीन, दर्जन भर गांवों का आवागमन प्रभावित
नवादा जिले में नवादा और नारदीगंज को जोड़ने वाली धनार्जे नदी पर बने पुल की स्थिति चिंताजनक हो गई है। 2011 में करोड़ों रुपए की लागत से बने इस पुल के पिलर के पास जमीन धंस गई है।
रात में हुई भारी बारिश के बाद नदी में आई बाढ़ के कारण यह स्थिति बनी है। पुल से दर्जन भर से अधिक गांवों के लोग आवागमन होता हैं। पिलर के पास धंसी जमीन से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो पुल के पास और अधिक जमीन धंस सकती है। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो सकता है।
रजनीकांत कुमार, बपन कुमार, शशि रंजन कुमार, रोशन कुमार, प्रमोद कुमार समेत कई ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पुल की मरम्मत कर आवागमन सुचारू करने की मांग की है।
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 16, 2025 08:09:23Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
स्वामी यशवीर महाराज पहुँचे शिव चौक
स्वामी ने कांवड़ियों पर की फूलो की बरसात
पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का किया स्वागत
स्वामी यशवीर का सपा सांसद पर पलटवार,
सपा सांसद राजीव राय के बयान पर बोले यशवीर,
सस्ती राजनीति के लिए सनातन धर्म के प्रति बयान, यशवीर
सनातन धर्म के अलावा किसी और धर्म पर टिप्पणी करें, यशवीर
जो ऐसी बातें करता है वह एक नंबर का मूर्ख है, यशवीर
परमपिता ऐसे लोगों को सजा जरूर देंगे, यशवीर
शिवचौक पर भोलो पर महाराज ने की पुष्प वर्षा।
बाइट =स्वामी यशवीर महाराज
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 16, 2025 08:09:16Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके बाद इलाके में जलजमाव हो गया है। तमाम सरकारी कार्यालय यहां तक की सासाराम का सदर अस्पताल परिसर भी झील में तब्दील हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या आई है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि यह कोई झील नहीं है। बल्कि सदर अस्पताल परिसर है। आप चारों तरफ नजर दौड़ाएंगे तो आपको सिर्फ पानी ही पानी नजर आएगी। मूसलाधार बारिश ने तमाम व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। लोगों का कहना है कि आए दिन की यह दिक्कत है। परिसर में कहा नाला है? और कहां सड़क? यह पता नहीं चल रहा है। जिस कारण कई लोग नाले में गिर जा रहे हैं। आप तस्वीरों में देख भी सकते हैं।
बाइट -- बिरजू गुप्ता (स्थानीय)
बाइट -- राजेंद्र प्रसाद (स्थानीय)
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 16, 2025 08:08:36Khargone, Madhya Pradesh:
खरगोन। छह हजार करोड़ के महती महेश्वर जल विद्युत परियोजना के अब शुरू होने की उम्मीद खत्म
NCLT ( नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ) ने 7 बार सुनवाई के बाद सुनवाई के अवसर के बाद कोई समाधान नहीं होने पर दिया निर्णय।
प्रोजैक्ट को नीलम कर देनदारों को चूकता करो।
निर्णय से खरगोन की इस महती महेश्वर विद्युत परियोजना के पुनर्वास के 61 गांवों के दस हजार परिवारों के चेहरे पर चिंता की लकीरें।
ग्राउंड जीरो से लेपा, भट्टायान, मकड़खेडा ,कसरावद के लोगो ने जताई चिंता।
1993 शुरू हुई महेश्वर विद्युत परियोजना 32 साल बाद भी बिजली उत्पादन का सपना नहीं कर पाई पूरा।
स्क्रेब लेबल तक बांध के बैकवाटर में 15 गांव के 4 हजार लोग प्रभावित।
बारिश में भर जाता है पानी।
पुनर्वास अधूरे अब क्या होगा।
भंगार बांध को कौन कब खरीदेगा।
सरकार से उम्मीद प्रभावितों की ले सुध।
बांध के 250 इंजीनियरों एवं कर्मचारियों का भविष्य भी अधर में।
32 वर्षों से कर रहे निगरानी।
नर्मदा बचाओ के पदाधिकारी योगेंद्र चौहान ने बताया नीलामी गैर कानूनी होगी ।
VISUAL - FILE 1&2 सिर्फ ZEE के पास
WT - प्रभावित लोगो के साथ RAKESH जायसवाल
BYTE - दिलीप सिंह पटेल , निवासी माकडखेड़ा - बिजली उत्पादन का सपना पूरा नहीं हुआ 32 साल से परेशान डूब के कारण विकास भी नहीं अब ओर बड़ी मुसीबत
BYTE - कमलेश जोशी - स्क्रेब में रुके पानी से लहरों से नुकसान
BYTE - विवेक डोंगरे , इंजीनियर परियोजना
BYTE - योगेंद्र चौहान , नर्मदा बचाव पदाधिकारी
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 16, 2025 08:07:54Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग-पत्नी को चाकू मारकर किया घायल
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर ---झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जबकि आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
वीओ -- ग्राम उमरी निवासी शबाना की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व कस्बा झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी लियाकत पुत्र हबीब से हुई थी। विवाह के बाद से ही दंपती के बीच घरेलू कलह बना रहता था। परिजनों के अनुसार लियाकत कोई कार्य नहीं करता था, जिस कारण परिवार में अक्सर विवाद होता था। कुछ समय पूर्व परिजनों ने उसे ई-रिक्शा भी लेकर दिया था, लेकिन इसके बावजूद वह काम पर नहीं जाता था। लियाकत की मां शमशीदा साप्ताहिक बाजार में सामान लेने गई थीं, उसी दौरान घर में लियाकत और उसकी पत्नी शबाना के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि लियाकत ने गुस्से में आकर शबाना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शबाना किसी तरह खुद को संभालते हुए छत पर पहुंची और मदद के लिए चीखना शुरू कर दिया। महिला की चीख सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लियाकत वहां से फरार हो चुका था। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए झालू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि शबाना नौ माह की गर्भवती है, जिससे उसकी हालत को लेकर चिकित्सक गंभीरता से उपचार में जुटे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भागे आरोपी की तलाश की जा रही है।
बाइट --घायल का पिता
3
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 16, 2025 08:07:47Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ 12 जुलाई से हड़ताल पर हैं । आज संघ से जुड़े सभी कर्मचारी ग्राम जैसाकर्रा के गोंड़वाना धाम से ग्राम मचांदूर के वनोपज जांच नाका तक सांकेतिक रुप से संवैधानिक न्याय यात्रा निकाली है । जिसमे संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से अपनी अंशकालीन कार्य को पूर्णकालीन करने की माँग की गई है । मचांदूर तक पद यात्रा करने के उपरांत संघ के सदस्य व सभी पदाधिकारी रायपुर में धरने में शामिल होने राजधानी के लिए रवाना हो गए हैं। सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि रायपुर में धरने के बाद सी एम हाउस का घेराव भी करेंगे। दरअसल सफाई कर्मचारी संघ के सदस्य बीते 16 जून से हड़ताल पर हैं। संघ के सदस्यों ने दावा किया है कि इस न्याय यात्रा और रायपुर जाने के लिए बस्तर संभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल हुए हैं।
बाइट - सफाई कर्मचारी
बाइट - सफाई कर्मचारी
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 16, 2025 08:07:38Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- अवैध धर्मांतरण की फैक्ट्री चला रहे छांगुर बाबा के रैकेट का कनेक्शन महराजगंज से भी,छांगुर बाबा के रैकेट का तार भारत नेपाल सीमा पर भी सक्रिय, नेटवर्क से जुड़ा अमित उर्फ अमीर अंसारी जो हिंदू लड़कियों को फंसाता था अपने प्रेमजाल और ले जाता था छांगुर बाबा के तिलिस्म दरबार में
लोकेशन-1607ZUP_MGHJ_CHHANGUR_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर : यूपी के बलरामपुर में रहने वाले अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के गिरफ्तारी बाद सुरक्षा एजेंसियों के पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं । छांगुर बाबा के ISI कनेक्शन, विदेशी फंडिंग धर्मांतरण रैकेट बाद अब लखनऊ के गोमती नगर की रहने वाली प्रेम जाल और धर्मांतरण की शिकार हुई पीड़िता ने छांगुर बाबा के रैकेट से जुड़े कुछ लोगों पर चौंकाने वाली बात कही है जिसका कनेक्शन महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे से सामने आ रहा है ।
वी/ओ- धर्मांतरण का शिकार हुई लखनऊ की पीड़िता ने बताया महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे में रहने वाले डॉक्टर अब्बू अरेरा अंसारी और उनका बेटा अमित उर्फ आमिर अंसारी जो हिंदू बनकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाते है और उनका धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर बाबा के यहां ब्रेनवाश कराने समेत तमाम अवैध गतिविधियों को अंजाम देते थे । जिसके तहत उसका भी धर्मांतरण कराया गया । ज़ी न्यूज़ की टीम ने नौतनवा में पहुंचकर छांगुर बाबा रैकेट से जुड़े डॉक्टर अब्बू अरेरा अंसारी के घर पहुंची जहां अबू अरेरा अंसारी के भाई अबू उबैदा उर्फ बांके अंसारी ने बताया डॉक्टर अब्बू अरेरा अंसारी अपने पूरे परिवार के साथ 10 से 12 साल पहले नौतनवा अपना आवास बेचकर अलीगढ़ चले गए हैं और कभी कभार आना-जाना लगा रहता है । जिस तरह से लखनऊ की पीड़िता के द्वारा अबू अरेरा के परिवार पर आरोप लगाए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों ने ज़ी मीडिया से बताया कि जिस तरह से वह कभी कभार नौतनवा आते थे तो लग्जरी कार से उससे कहीं न कही छांगुर बाबा से संबंध होगा ।
वॉक थ्रू ऑन छांगुर बाबा कनेक्शन
बाइट : अब्बू उबैदा उर्फ बांके अंसारी
0
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 16, 2025 08:07:30Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
टोहाना में एसडीएम कार्यालय परिसर में निकला सांप, हड़कम्प
स्नैक रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू,
स्नेकमेन नवजोत सिंह ने अपनी टीम के साथ सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
इंडियन रेट स्नेक प्रजाति का था सांप, नवजोत सिंह ने बताया बेहद फुर्तीला और विषहीन होता है यह सांप
बाइट - नवदीप सिंह,स्नेकमेन, टोहाना
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 16, 2025 08:07:08Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*विश्व प्रसिद्ध मैहर शारदा मंदिर से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने की मांग,VHP की चेतावनी मुस्लिम कर्मचारियों को नही हटाया तो कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो हम नही जिम्मेदार*
- मैहर माँ शारदा मंदिर रोपवे से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की माँग, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन...
- धार्मिक नगरी मैहर स्थित माँ शारदा देवी मंदिर के रोपवे संचालन में लगे गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की माँग ...
- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ...
- प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए हिंदू संगठन ने सात दिवस की समयसीमा दी है...
- ज्ञापन में बजरंग दल ने कहा है कि माँ शारदा मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहाँ कार्यरत मुस्लिम कर्मचारी न सिर्फ मंदिर की धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं, बल्कि पूर्व में यात्रियों के साथ अभद्रता और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को परेशान करने जैसी घटनाओं में भी शामिल रहे हैं....
- संगठन का आरोप है कि वर्ष 2023 में धर्मस्व विभाग द्वारा ऐसे कर्मचारियों को तत्काल हटाने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और सुस्त कार्यप्रणाली के कारण आज तक उस आदेश का पालन नहीं हुआ है।
- बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर मंदिर रोपवे से गैर-हिंदू कर्मचारियों को नहीं हटाया गया, तो हिंदू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा, इससे कानून व्यवस्था बिगड़ती हैं तो संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी...
- VHP ने नामजद कहा अशरफ और आबिद की विदाई हो...
(ज्ञापन शॉट्स VHP)
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 16, 2025 08:06:59Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 16-07-2025
SLUG - HOSPITAL
A.INTRO - जहानाबाद में समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब अचानक से अस्पताल का बिजली कट गई। बिजली कटते ही अस्पताल का सारा सिस्टम का बंद हो गया। ऐसे में पर्ची कटने से लेकर दवा और चिकित्सकों द्वारा इलाज भी बाधित हो गया। इस दौरान मरीजों के इलाज पर संकट खड़ा हो गया। मामला सदर अस्पताल के ओपीडी का है। जहां सुबह 9 बजे के करीब ढाई घंटो तक बिजली बाधित रही। सैकड़ो मरीज बिजली आने का इंतजार करने लगे। ऐसे में बेहाल कुछ मरीज आक्रोशित हो गये। हालांकि सुरक्षा गार्ड के समझाने पर मरीज एवं उनके परिजनों ने हंगामा नहीं किया। करीब दो से ढाई घंटे बाद बिजली आयी। इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ। मरीज के परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह जिले का यह सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां सुबह 8 बजे से ओपीडी में बिजली नही है जिससे अस्पताल का सारा कार्य ठप पड़ा था। नही यहां रजिस्ट्रेशन हो रहा था न ही एक्सरे और नही इलाज हो रहा है। अचानक बिजली कटने से मरीजों की हालत भी खराब हो गई थी। बिजली कटते ही यहां की सभी सुविधाएं बंद हो गयी। करीब तीन घंटे बाद यहां बिजली आयी जिसके बाद लोगो का इलाज शुरू किया गया। मरीज एवं उनके परिजन के लिए अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन को दोषी ठहरा रहे हैं। इधर इस पूरे मामले पर अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि वायर शॉर्ट सर्किट के कारण ओपीडी की बिजली बाधित हुई थी। चूंकि ओपीडी की प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित है, इसलिए बिजली कटते ही सारा काम ठप हो गया था। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद तकनीकी खामी दूर की गई, जिसके बाद ओपीडी कार्य दोबारा शुरू किया जा सका।
Byte - राकेश कुमार,मरीज के परिज
अस्पताल कर्मी
प्रियंका पांडेय,सिस्टम ऑपरेटर, ओपीडी
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 16, 2025 08:06:46Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
अड़ीबाज बदमाशों को पैसे न देने पर की युवक की पिटाई
मंगल– बुध की रात बीच रोड पर की पिटाई
घटना का वीडियो आया सामने मैकेनिक को पीटा बदमाशों ने
3 महीने पहले भी दे चुका था प्रताड़ित होकर थाने में आवेदन नहीं हुई थी कार्यवाही
मारपीट करने के बाद वीडियो अपलोड कर लिखा *और करो उलझन*
पीड़ित की उंगलियों में आए गंभीर घाव
टीटी नगर पुलिस कर रही मामले की जांच
0
Share
Report