Back

Bareilly - आँवला में निकाली गयी बाबा साहेब की भव्य शोभयात्रा
Aonla, Uttar Pradesh:
आँवला में हर्षोल्लास से निकाली गई बाबा साहेब की शोभायात्रा आँवला बरेली: 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में नगर आँवला व देहात क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाई गई थी। जिसमें बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया था। बाबा साहेब की जयन्ती के उपलक्ष्य में 18 अप्रैल को एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा आँवला नगर के मुहल्ला विलायत गंज से प्रारम्भ होकर स्टेट बैंक चौराहा, भुर्जी टोला चौराहा, पक्का कटरा, भूमि विकास बैंक, गंज त्रिपोलिया, अस्पताल ढाल, पुरैना फूटा दरबाजा, रामलीला गेट, भुर्जी टोला से होते हुए प्रमुख मार्गो से निकाली गई। इस शोभा यात्रा का समापन विलायत गंज में हुआ।
0
Report
Bareilly - आँवला मे निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
Aonla, Uttar Pradesh:
आँवला में हर्षोल्लास से निकाली गई कलश यात्रा
आंवला बरेली: आँवला में भगवान श्री राम दरबार एवं श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हेतु शोभायात्रा पुलिस चौकी श्री रामलीला गेट से प्रारंभ होकर भुर्जी टोला, पक्का कटरा, छोटी बाजार, स्टेट बैंक से होते हुए भुर्जी टोला से होकर पुलिस चौकी पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह,चौकी इंचार्ज सचिन कुमार, उपनिरीक्षक अमरीश मिश्रा हेड कांस्टेबल महेश चंद्र व थाना आँवला का स्टाफ मौजूद रहा।इनके अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना, योगेश माहेश्वरी, जायगोविन्द सिंह, महिला मोर्चा से सीमा सक्सेना समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
0
Report