Back
करेंट से दो लोगों की हुई मौत एक घायल
Walipur, Bihar
करेंट लगने से दो की मौत तथा एक घायल
हुलास गंज प्रखंड के तीरा पंचायत अंतर्गत जारू गांव में करेंट के चपेट में आने से सोमवार को दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना लगभग दो बजे की बताई गई है। घटना की खबर से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर बीडीओ स्वेता कुमारी, अंचलाधिकारी सदाब आलम थानाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ एस डी ओ एवं एस डी पीओ 2संजीव कुमार पंहुच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 16, 2025 10:17:06Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में एक ऐसा गांव जहां जाने के लिए गांव के लोगो को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है खासकर वर्षात के दिनो में। गांव और इस टोले के लोगो को इस तालाबनुमा कच्चे सड़क से होकर जाना पड़ता है तब जाकर वो अपने गांव से मुख्य सड़क तक पहुंच पता है। चास प्रखंड के कलापत्थर पंचायत के ये गोमदीडीह गांव का पिपराबेड़ा टोला है जो बोकारो मुख्यालय से महज 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन यहां तक जाने के लिए आपको पानी के जलजमाव और कच्ची पगडंडी से होकर गुजरना पड़ेगा। पंचायत के मुखिया के साथ साथ ग्रामीणों का कहना है देश के आजादी के 75 वर्ष बीत जाने बाद भी ये हाल है जब पंचायत और इस टोले के लोगो को अस्पताल और स्कूल जाने के लिए इस तालाब नुमा रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों और मुखिया का कहना है की बरसात के दिनो मे तो बच्चे स्कूल जाना बंद कर देते है और गांव और इस टोले के लोग घरों में ही कैद होकर रह जाते है। अगर कोई बीमार पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़े तो उसे खटिया में लादकर ले जाना पड़ता है। मुखिया दिनेश कुमार रजक ने कहा की इसकी जानकारी बोकारो उपायुक्त को दी गई जहां मौके पर अधिकारी पहुंचे और जल्द सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया। वही ग्रामीणों का कहना है की बहुत ही कष्ट उठाना पड़ता है खासकर बरसात के दिनो मे। पानी का जलजमाव और रास्ते का न बनने के चलते इस पंचायत, गांव और इस टोले के लोगों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वही मौके पर पहुंचे उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि बरसात के दिनों में गांव मुख्यालय से पूरी तरह से कट जाता है क्योंकि इस गांव में आने-जाने के लिए सड़क नहीं जहां पूरी तरीके से पानी भरा जा रहा है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम लोग देखने आए हैं और जल्दी इसका समाधान किया जाएगा।
बाइट -- दिनेश कुमार रजक मुखिया काला पत्थर पंचायत बोकारो।
बाइट-- ग्रामीण महिला
बाइट -- शताब्दी मजूमदार, उप विकास आयुक्त बोकारो
5
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 16, 2025 10:16:56Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर। देवघर आस्था समर्पण की नगरी है और बाबा बैद्यनाथ मनोकामना लिंग है बाबा बैद्यनाथ से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है यही वजह है कि बाबा बैद्यनाथ को रिझाने और अनूठे तरीके से कई कांवरिया बाबा मंदिर पहुंचने हैं और बाबा पर जलार्पण करते हैं हम आज आपको एक ऐसे कावड़िया की कहानी सुना रहे हैं जो बेटी के लिए कमर में रस्सी बांध डोली लिए हाथ और पर से यानी बच्चों की तरह लुढ़कते हुए 108 किलोमीटर की दूरी तय किया है यह है, मुजफ्फरपुर के मिथिलेश कुमार उनके घर में बेटी की किलकारी नहीं गूंजी थी उनके चार भाई हैं और चारों भाई को पुत्र ही प्राप्त थे उन्होंने बाबा बैजनाथ से कामना की की सभी भाइयों को बेटी हो और बाबा बैद्यनाथ ने उनकी सुनी उनके छोटे भाई को एक बेटी हुई अपने दिए गए वचन के अनुसार इन्होंने डोली में बच्ची की फोटो क्योंकि बच्ची काफी छोटी है और इन्होंने बताया कि अगर बाबा बैद्यनाथ ने उनकी मनोकामना पूर्ण की है तो अपने वचन के अनुसार यह डोली लेकर जाएंगे इसलिए बच्ची की फोटो को लेकर ही कंधों पर रस्सी बांध उसे डोली को खींचते हुए बाबा बैद्यनाथ की ओर बढ़ जा रहे हैं उन्होंने बताया कि बाबा बैद्यनाथ हर मनोकामना पूर्ण करते हैं और आज के समय बेटी के लिए उनसे मनोकामना की थी बाबा बैद्यनाथ ने वह पूरा किया और इनके घर बेटी की किलकारी गूंजी.
बाइट : मिथलेश कुमार, कावरिया
कांवरिया पथ से जानकारी दे रहे जी मीडिया संवाददाता विकास।
4
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 16, 2025 10:16:24Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
6 दिनों तक रौद्र रूप दिखाने के बाद घटने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर,
बीते 5 घंटे में 12 सेंटीमीटर घटा है दोनों नदियों का जलस्तर,
दोनों नदियों के जलस्तर घटने से तटवर्ती इलाकों के लिए राहत की ख़बर,
लेटे हनुमान जी को स्नान कराके गंगा जी भी हुईं वापस,
हनुमान मंदिर परिसर से बाहर जा चुका है गंगा का जल,
कल दोपहर करीब 2.30 बजे मां गंगा ने हनुमान जी को जलाभिषेक कराया था,
करीब 18 घंटे बाद गंगा जी ने हनुमान मंदिर परिसर से वापस हुईं हैं,
हनुमान मंदिर में साफ सफाई का दौर चल रहा है,
कल सुबह मंगला आरती के बाद हनुमान मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जा सकते हैं।
वॉक थ्रू...
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 16, 2025 10:15:52Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर डिंडोरी में मुड़की गांव के पास रोरा नाला में उफनती नदी को पार करते समय बाइक सवार बाइक समेत बह गया,,गनीमत रही कि बाइक सवार युवक तैरकरकिसी तरह वापस आ गया लेकिन वाहन चालक नाले में उफान के वावजूद लापरवाही बरत रहे हैं,, लोग जान जोखिम में डालकर उफानाये नदी नालों को पार कर रहे है।ये लापरवाही उनकी जान पर भारी भी पड़ सकती है।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 16, 2025 10:15:44Agra, Uttar Pradesh:
16 जुलाई आगरा
स्लग
ऑपरेश कोडब्रेक
बदलते दौर में अपराध का तरीका भी बदल गया है अब अपराधी डिजिटल तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे है,ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने को अब आगरा पुलिस ऑपरेशन ने कोड ब्रेक शुरू किया है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जा सका
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
एंकर/वियो
साइबर अपराधों को लेकर लगातार आगरा पुलिस कार्यवाही में जुटी है लेकिन शातिर साइबर फ्रॉड आए दिन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है,ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने को आगरा पुलिस ने ऑपरेशन कोडब्रेक शुरू किया है इसमें पुलिस कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक अब ट्रेनिंग ले रहे है,पहले फेज में 40 लोगों शामिल है जिसमें खुद डीसीपी सिटी,डीसीपी वेस्ट,डीसीपी ईस्ट के साथ एडिशनल डीसीपी भी ऑनलाइन क्लास ले रहे है,ये सभी लखनऊ की यूपीएसआई यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन क्लास ले रहे है
इतना ही नहीं डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि अब साइबर अपराध को लेकर पुलिस कमिश्नर भी गंभीर है और नई व्यवस्था के तहत अब उन्हीं थाना प्रभारियों को थाने का चार्ज मिलेगा जो साइबर की जानकारी रखते होंगे साथ ही जो पहले से तैनात है उन्हें एक हफ्ते का समय ट्रेनिंग के लिए दिया गया है
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस ऑपरेशन के बाद अब तक 5 लोगों पर कार्यवाही हो चुकी है जबकि 14 को चिन्हित किया गया है,उन्होंने ये भी बताया कि फर्जी सिम बेचने वालों के साथ मोबाइल के आई ई एम आई नंबर को ट्रेस भी किए जा रहे है,कुछ मामलों में टीम हैदराबाद और बेंगलुरु भी भेजी गई है जल्द ही कई मामलों का खुलासा होगा
बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा
4
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 16, 2025 10:15:38Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी और बिजली कटौती को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,पूर्व विधायक गुलाब कमरों के साथ भरतपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता से की मुलाकात...साथ ही बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है मामले में कनिष्ठ अभियंता ने बिजली कटौती पर आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र व्यवस्थाएं सुधारी जाएगी और पूरा प्रयास करें।
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 16, 2025 10:15:34Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाने के ठीक सामने स्थित नाले में एक अज्ञात पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि शव करीब तीन से चार दिन पुराना है और पूरी तरह गल चुका है। लोगों ने नाले में तैरते हुए शव की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर फेज थर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मामला तब पेचीदा हो गया जब सीमांकन को लेकर फेज थर्ड और भिवाड़ी थाने के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालते नजर आए। नाले की सटीक सीमारेखा किस थाना क्षेत्र में आती है, इस पर दोनों थानों के अधिकारियों के बीच स्पष्टता नहीं थी। नतीजतन, मौके पर पहुंची पुलिस टीमें आपस में एक-दूसरे के क्षेत्र का हवाला देकर कार्रवाई से कन्नी काटती रहीं। हालांकि इस दौरान नाले से शव को निकालकर भिवाड़ी जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 16, 2025 10:15:19Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई बुजुर्ग की मौत
स्लग
झोलाछाप
एंकर
अनूपपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप, अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकोला में आज फिर एक बार झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही बुजुर्ग रामु साहू की जान चली गई।
वीओ:-01
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सकोला में रहने वाले 56 वर्षीय रामु साहू अपनी पत्नी के घुटनो के दर्द के इलाज के लिए शहडोल जिले के टेंघा नामक ग्राम में झोलाछाप तथाकथित बंगाली डॉक्टर के पास गए थे , पत्नी को दिखने का बाद रामु के बदन दर्द की शिकायत पर तथाकथित डॉक्टर द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया और इंजेक्शन लगाते हैं रामू की हालत बिगड़ गई मौका स्थल पर ही रामू की मौत हो गई। रामू की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर घबरा गया और जिस गाड़ी से रामू डॉक्टर के पास आया था उसे गाड़ी को लेकर परिवार सहित डॉक्टर गांव से फरार हो गया इसके बाद पूरा मामला कोतमा थाना अंतर्गत सामने आया जहां पोस्टमार्टम के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव को रखा गया है जहां सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया है और कोतमा थाना पुलिस द्वारा जीरो में मर्ग कायम कर लिया गया है और विवेचना जारी है।
वीओ 02:- घटनाक्रम के बाद कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील सराफ ने स्वास्थ्य विभाग में पहली अवस्था और स्वास्थ्य विभाग की बदहाली को लेकर सरकार पर निशाना सधा है। कोतमा और अनूपपुर जिला अंतर्गत बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर स्थानिय जानतिनिधियों को जमकर कोसा है।
बाईट:- सुनील सराफ, पूर्व विधयक
बाईट:- डॉक्टर , कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
बाईट:- धीरू साहू, म्रतक का भाई
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 16, 2025 10:15:09Jalore, Rajasthan:
जालोर : सरवाना पुलिस की ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई,पुलिस ने बोलेरो कैम्पर वाहन से अवैध देशी शराब व बीयर के कुल 7 कार्टून किए जब्त, आरोपी हरिराम जाट निवासी जोरापुरा बाधा सेडवा बाड़मेर को किया गिरफ्तार, वाहन बोलेरो कैम्पर को भी किया जब्त, आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज, सरवाना क्षेत्र में "ए" श्रेणी नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई, जब्तशुदा शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी सुरजभानसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई।
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 16, 2025 10:14:20Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग....22 घण्टे बाद गजपल्ला वाटरफॉल मिली महविश की लाश...SDRF व पुलिस ने बरामद की महविश की लाश...वाटरफॉल के गहरे पानी के अंदर मिला महविश की लाश ....कल रायपुर से 7 साथियों के साथ आई थी गजपल्ला वाटरफॉल....बड़ी मस्कत से पहाड़ी से उतारा गया लाश...गाउंड जीरो से जी मीडिया की लागातर कवरेज़...वाटरफॉल में 22 घंटो तक चला बड़ा ऑपरेशन ।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 16, 2025 10:14:08Kanpur, Uttar Pradesh:
- महाभारत काल की जमीन के नीचे मिले बौद्ध स्तूप
- IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने यमुनानगर में किया GPR सर्वे
- हरियाणा में ज़मीन के नीचे दिखे स्तूप,छोटी कोठरियों के अवशेष
- यह अवशेष बौद्ध संस्कृति से संबंधित हो सकते हैं।
ANCHOR-IIT कानपुर की टीम ने हरियाणा के यमुनानगर में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने इतिहास के पन्नों को फिर से पलट कर रख दिया है। ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार यानी GPR तकनीक से किए गए सर्वे में ज़मीन के नीचे स्तूप, पुरानी दीवारें और छोटी कोठरियों के संकेत मिले हैं। ये अवशेष बौद्ध काल से जुड़े हो सकते हैं। IIT के वैज्ञानिकों का कहना है कि इन ढांचों की गहराई करीब 6 से 7 फीट है और ये 2000 साल पुराने भी हो सकते हैं। इस सर्वे में जो संकेत मिले हैं, वे किसी बौद्ध स्थल की ओर इशारा कर रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, करीब 6 से 7 फीट गहराई पर गोलाकार ढांचे, पुरानी दीवारें, और कोठरीनुमा कमरे देखे गए हैं। ये अवशेष संभवतः स्तूप, ध्यान केंद्र या रिहायशी परिसर रहे होंगे। IIT कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े प्रोफेसर डॉ. मलिक ने बताया कि संरचनाओं की सटीक उम्र जानने के लिए नमूनों को डेटिंग प्रक्रिया में भेजा गया है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही यह तय हो पाएगा कि यह स्थल वास्तव में बौद्ध युग से जुड़ा है या किसी और प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है।यदि पुरातत्व विभाग से स्वीकृति मिलती है, तो यहां औपचारिक खुदाई की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
Byte डॉ जावेद मालिक, प्रोफेसर IIT कानपुर
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 16, 2025 10:13:19Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
6 दिनों तक रौद्र रूप दिखाने के बाद घटने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर,
बीते 5 घंटे में 12 सेंटीमीटर घटा है दोनों नदियों का जलस्तर,
दोनों नदियों के जलस्तर घटने से तटवर्ती इलाकों के लिए राहत की ख़बर,
लेटे हनुमान जी को स्नान कराके गंगा जी भी हुईं वापस,
हनुमान मंदिर परिसर से बाहर जा चुका है गंगा का जल,
कल दोपहर करीब 2.30 बजे मां गंगा ने हनुमान जी को जलाभिषेक कराया था,
करीब 18 घंटे बाद गंगा जी ने हनुमान मंदिर परिसर से वापस हुईं हैं,
हनुमान मंदिर में साफ सफाई का दौर चल रहा है,
कल सुबह मंगला आरती के बाद हनुमान मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जा सकते हैं।
वॉक थ्रू...
3
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
लोकेशन सीहोर के लाड़कुई ग्राम..
ग्राम पंचायत लाडकुई की लापरवाही देखने को मिला जहां कचरा गाड़ी में मृत गौ माता को निर्दयता से लटकाते हुए ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं ग्रामीण का कहना है कि ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव से कई बार कहने के बाद भी ट्रैक्टर ट्राली की व्यवस्था नहीं करते लाडकुई में कुछ युवाओं के द्वारा महादेव गौशाला के नाम से एक निजी गौशाला संचालित की जा रही है दुर्घटना दुर्घटना में जो मलेशिया घायल हो जाती हैं उन मवेशियों का वहां पर उपचार किया जाता है उनमें से एक गाय की मौत हो जाने
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 16, 2025 10:13:07Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा कलेक्टर अजित वसंत द्वारा पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जारी किये गए नोटिस पर आया पूर्व गृहमंत्री ननकीराम का बयान,
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम ने जयसिंह के कमेंट को सही बताते कहा कि
एक राजनितिक व्यक्ति के साथ गलत होता है तो स्वाभाविक है वे कमेंट करेंगे,
अपने बयान में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर ने महामहिम राज्यपाल के सामने कलेक्टर के बैठने को बताया अनुचित,
जितनी मैंने राजनीतिक क्षेत्र में काम किया उतनी तो कलेक्टर कि उम्र नहीं कहते पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि बहुत ही गलत आदमी को बना दिया गया है कोरबा का कलेक्टर....
दरअसल प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका के दो दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान ज्ञापन देते प्रदेश के राज्यपाल और कोरबा कलेक्टर के सामने खड़े है पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर,
उक्त फोटो में ननकीराम कँवर का अपमान बताते कलेक्टर पर पूर्व राजस्वमंत्री ने किया था कटाक्ष,
कलेक्टर अजित वसंत ने इसे दुर्भावनापूर्ण तरीके से फोटोग्राफ्स को प्रचारित-प्रसारित करने और सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखने साथ ही शासन, प्रशासन की छवि धूमिल कर आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना को जन्म देने हेतु लक्षित बताते जारी किया है नोटिस,
जारी नोटिस में पोस्ट को तत्काल डिलीट करने के दिए निर्देश,
बाइट -ननकीराम कँवर
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 16, 2025 10:12:59Kaushambi, Uttar Pradesh:
अपडेट- BYTE- राजेश सिंह , एएसपी
SLUG- धारदार हथियार से हमला कर किसान की हत्या
ANCHOR- कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। खेत में घायल अवस्था में मिले किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
VO- मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव के रहने वाले 55 वर्षीय किसान प्रेमचंद्र बीती रात खाना खाकर अपने खेत में पानी देने के लिए ट्यूबवेल गए थे। सुबह गांव के ही देवसरन खेत में पानी लगवाने पहुंचे, तो प्रेमचंद्र खून से लथपथ जमीन पर तड़पते हुए मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया था। देवसरन ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल प्रेमचंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही प्रेमचंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन शव लेकर मंझनपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह क्या है, यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। खेत में हुई इस सनसनीखेज हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
BYTE- रमेश चन्द्र, पूर्व प्रधान
0
Share
Report