Back
बाड़ी में मूसलधार बारिश ने मचाई तबाही, 3 इंच पानी गिरा!
BSBhanu Sharma
FollowJul 10, 2025 14:00:35
Dholpur, Rajasthan
बाड़ी शहर में हुई मूसलाधार बारिश,एक घंटे में गिरा तीन इंच पानी बाजार में हुआ जलभराव,पीजी कॉलेज पानी से घिरा,कोर्ट परिसर में कामकाज प्रभावित
बाड़ी में
गुरु पूर्णिमा के दिन मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए। करीब तीन बजे से तेज बारिश होने लगी। एक घंटे चली इस मूसलाधार बारिश से शहर में जलभराव हो गया। शहर के सर्राफा बाजार और कपड़ा मार्केट में पानी इतनी तेजी से पहुंचा की दुकानों के अंदर तक चला गया। इससे दुकानदारों को वाइपर और अन्य साधनो से पानी निकलना पड़ा। वही कहार गली में तो कमर तक पानी हो गया। ऐसे में दुकानदारों को अपनी दुकान बंद करने पर मजबूर होना पड़ा।
करीब एक घंटे मुसलदार बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर लगातार कई घंटे जारी रहा। इससे लोगो ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की वही शहर के कोर्ट परिसर में तेज बारिश के चलते दीवारों से मिट्टी और पानी निकलने लगा। वकीलों को अपने बस्तों पर पानी आने से खाली कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी। ऐसे में बारिश के दौरान कोर्ट का कामकाज भी प्रभावित हुआ।
कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती शर्मा ने बताया कि करीब 200 वर्ष पुरानी रियासतकालीन जर्जर इमारत में कोर्ट संचालित है। जिसको पीडब्ल्यूडी कंडम घोषित कर चुका है। बार संघ ने इसको लेकर न्यायिक अधिकारियों के साथ एसडीएम,कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और सीएम तक को पत्र लिखा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। अभी पूरे सावन के साथ बारिश के 3 महीने शेष हैं कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
वहीं धौलपुर रोड स्थित शहर के गवर्मेंट पीजी कॉलेज के चारो तरफ पानी भराव हो गया है ऐसे में कॉलेज को जाने वाला पिछले रास्ता तो पानी से पूरा डूब गया है वही अन्य रास्तों पर भी पानी भर रहा है ऐसे में कॉलेज का कामकाज प्रभावित हो रहा
बाड़ी में बरसा 89 एमएम करीब सवा तीन इंच पानी :-
उपखंड के तहसील कार्यालय में बाढ़ राहत शिविर में लगे वर्षा मापक यंत्र में गुरुवार को सुबह 08 बजे से शाम चार बजे तक 89 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वरिष्ठ गिरदावर विजेंद्र गोयल ने बताया कि गुरुवार को सुबह से लेकर शाम चार बजे तक 89 एमएम बारिश दर्ज हुई है जो 3 इंची से अधिक है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement