Back
Rajiv Sharma
Bahraich271801blurImage

बहराइच. NH हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला,

Rajiv SharmaRajiv SharmaNov 24, 2024 13:03:27
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच NH हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला,  बीच सड़क पर धू धू कर जली कार, कार में बैठे लोगों ने उतरकर बचाई अपनी जान, लखीमपुर जिले के रहने वाले है सभी कार सवार लोग, शार्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका, लखीमपुर से नेपाल जाते समय हुआ हादसा, थाना मोतीपुर क्षेत्र में लखीमपुर नानपारा NH हाईवे पर हुई दुर्घटना, घटना से मौके पर छाया रहा अफ़रा तफरी का माहौल, देखते देखते आग की भीषण लपटों में कार जलकर हुई ख़ाक,

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में कार्तिक पूर्णिमा पर मरी माता मंदिर के पास नाव पलटी, कोई जनहानि नहीं

Rajiv SharmaRajiv SharmaNov 16, 2024 01:56:53
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के मरी माता मंदिर के पास कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेले में एक बड़ा हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा मरी माता मंदिर के पास सरयू नदी में हुआ। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है और सभी श्रद्धालु नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए। नाव में एक बच्चा भी सवार था लेकिन वह भी बाल-बाल बच गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। श्रद्धालु मेले का आनंद लेने के लिए नाव में सवार थे।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में जानवरों की अवैध तस्करी करने वाले 8 कारोबारी गिरफ्तार

Rajiv SharmaRajiv SharmaOct 04, 2024 07:31:59
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में भारी मात्रा में अवैध पशु अवशेषों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूरुद्दीन चक और गगनचक के पास से इन शातिरों को पकड़ा गया, जो बड़े जानवरों की अवैध सप्लाई का कारोबार चला रहे थे। नूरुद्दीन चक से 3 और गगनचक से 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबेर, शाजुद्दीन, गुफरान, सरवर आलम, जीशान, आमिर कुरैशी, इसराइल अंसारी और शरीफ के रूप में हुई है। पुलिस ने पशु क्रूरता की धाराओं में FIR दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में तेंदुए ने बकरी को बनाया शिकार, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल!

Rajiv SharmaRajiv SharmaOct 03, 2024 11:32:10
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में तेंदुए की चंगुल में फंसी बकरी की चीखती तस्वीरें सामने आई हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए बकरी को पिंजरे में बांधा गया था। कटघरे में फंसे तेंदुए ने बकरी का शिकार कर लिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। यह तेंदुआ कतर्नियाघाट इलाके में दहशत का कारण बना था, जहां उसने एक बच्ची व एक बुजुर्ग महिला को घायल किया था। बकरी के शिकार की लालच में तेंदुआ खुद ही पिंजरे में फंस गया। पिंजरे में बकरी की चीख-पुकार से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में मोमोज विक्रेता की दबंगों ने की बुरी पिटाई, वीडियो वायरल!

Rajiv SharmaRajiv SharmaOct 02, 2024 12:00:21
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में मोमोज बेचने वाले पर युवक पर दबंगों का कहर टूट पड़ा, जब उसने पैसे मांगे तो दबंगों ने जमकर उसकी पिटाई की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि गरीब युवक द्वारा मोमोज खिलाने के पैसे मांगने पर आधा दर्जन दबंगों ने सरे बाजार में युवक को जमकर बुरी तरह से मारा-पीटा। बताया जा रहा है घटना थाना मटेरा क्षेत्र के शंकरपुर चौराहे की है। फिलहाल पीड़ित ने थाना मटेरा में मामले की तहरीर दी है, जिसके लिए पुलिस जांच में जुट चुकी है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच: महिला शिक्षिका के साथ दिनदहाड़े लूट की कोशिश, CCTV में कैद!

Rajiv SharmaRajiv SharmaOct 02, 2024 11:23:49
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में गांधी जयंती पर एक महिला शिक्षिका के साथ दिनदहाड़े लूट की कोशिश हुई। मरौचा सेकेंड प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका पर बाइक सवार 2 लुटेरों ने झपट्टा मारा, लेकिन चैन टूटकर उनके दुप्पटे में फंस गई, जिससे लुटेरों को भागना पड़ा। यह घटना तिकोनी बाग पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई। शिक्षिका के साथ हुई इस वारदात ने तिकोनी बाग पुलिस चौकी की पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए, खासकर जब महिला अपराध और स्नेचिंग पर योगी सरकार की ओर से सख्त दिशा-निर्देश हैं।

0
Report
Bahraich271851blurImage

बहराइच में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने पान की दुकान में लगाई आग

Rajiv SharmaRajiv SharmaOct 01, 2024 16:16:56
Dhanawa, Uttar Pradesh:

बहराइच के इटहा चौराहे पर दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक पान की दुकान में आग लगा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। आगजनी की इस घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। यह घटना कोतवाली नानपारा क्षेत्र में हुई है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

नेपाली महिला तस्कर से 1 किलो अवैध चरस बरामद, बहराइच में गिरफ्तार

Rajiv SharmaRajiv SharmaOct 01, 2024 01:24:55
Masihabad, Uttar Pradesh:

बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा चेक पोस्ट पर एक नेपाली महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान 32 वर्षीय महिला से 1 किलो अवैध चरस बरामद किया। अवैध चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी महिला नेपाल के बागलुड़ जिले की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

सरेबाजार दबंग ने नगर पंचायत के ड्राइवर की डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 29, 2024 10:55:10
Masihabad, Uttar Pradesh:

बहराइच में नगर पंचायत रिसिया में तैनात एक चालक की दबंग ने की जमकर पिटाई की। नगर पंचायत की गाड़ी लेकर जा रहा था नगर पालिका का कर्मचारी, गाड़ी को साईड में लगाने से भड़का दबंग का गुस्सा, सरेबाजार ड्राईवर को युवक ने डण्डे से पीटा, मौके पर हुई खुलेआम दबंगई का वीडियो वायरल। बताया जा रहा ड्राईवर की पिटाई करने वाला युवक भौखारा गांव का निवासी है। थाना रिसिया इलाके का मामला, पुलिस जांच में जुटी है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में फारेस्ट विभाग के बैरियर पर सब्जी की अवैध वसूली, वीडियो वायरल

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 29, 2024 10:36:02
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के मोतीपुर वन बैरियर पर सब्जी की गाड़ियों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। एक राहगीर द्वारा बनाई गई वीडियो में दो वन विभाग के कर्मचारियों को एक गाड़ी पर चढ़कर पालीथिन में प्याज भरते हुए देखा गया। यह घटना जंगल के रास्ते सब्जी लेकर जा रहे वाहन से जुड़ी है, जहां बैरियर पर तैनात कर्मचारी वसूली कर रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच के थाना मोतीपुर में घुसा तेंदुआ, CCTV में कैद वीडियो वायरल

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 24, 2024 09:37:56
Masihabad, Uttar Pradesh:

बहराइच में बीती रात थाना मोतीपुर परिसर में एक तेंदुआ घुस आया जिसकी तस्वीरें CCTV में कैद हो गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राहत की बात यह रही कि रात के समय होने के कारण किसी पर हमला नहीं हुआ। कुछ देर बाद तेंदुआ जंगल की ओर वापस चला गया। बहराइच जिले में पहले से ही भेड़िये और सियार को लेकर दहशत फैली हुई है अब तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में बोलेरो पिकअप में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 24, 2024 05:17:23
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच-नानपारा हाईवे पर एक बोलेरो पिकअप वाहन में देर रात आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। चालक और परिचालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों ने पिकअप को देखते ही देखते राख में बदल दिया। मौके पर PRV 112 की टीम ने राहत और बचाव कार्य किया।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में तेंदुए की LIVE तस्वीरें सीसीटीवी में कैद, ग्रामीणों में दहशत

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 23, 2024 09:08:23
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के महसी इलाके में भेड़ियों के खौफ के बीच एक तेंदुए की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। शनिवार रात थाना खैरीघाट के राजापुर कला गांव में तेंदुआ शिकार की तलाश में घूम रहा था, जिसकी तस्वीर दीपक सिंह के घर के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है। वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाईल चोरों का झपटमार गैंग

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 19, 2024 06:17:50
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मोबाइल छिनैती करने वाले सक्रिय गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिसमें गैंग का मुख्य आरोपी भी शामिल है। दरगाह शरीफ पुलिस ने झपटमार गैंग के कब्जे से 9 छीने गए मोबाइल सेट बरामद किए हैं। ये शातिर मोबाइल चोर पिछले लगभग 2 महीनों से पुलिस को परेशान कर रहे थे और महंगे शौक को पूरा करने के लिए राहगीरों से मोबाइल फोन की झपटमारी करते थे।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में बीजेपी महामंत्री ने खोला पुलिस के विरुद्ध मोर्चा

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 16, 2024 09:30:08
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में बीजेपी की महिला मोर्चा की महामंत्री ने मौजूदा सरकार में महिला नेत्री की सुनवाई न होने का पुलिस विभाग के अधिकारियों पर बड़ा आरोप जड़ा है। कोतवाली देहात में मौजूद बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री उर्मिला शुक्ला ने खुद की जान का ख़तरा बताया है। बीजेपी नेत्री ने कोतवाली में पुलिस इंस्पेक्टर को कोतवाली में जमकर खरी खोटी सुनाई साथ ही पुलिस के अन्य अधिकारियों पर गम्भीर लापरवाही के आरोप जड़े हैं। BJP में महिला मोर्चा की महामंत्री उर्मिला शुक्ला ने खुद की जान का खतरा बताया।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में भेड़िये के हमले पर नया खुलासा

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 15, 2024 03:13:38
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में कथित आदमखोर जानवर के हमलों पर नया मोड़ आया है। DFO अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बारिश के कारण ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भेड़िये के हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है। घटनास्थलों पर सियार और कुत्ते के पदचिह्न मिले हैं। इलाके में केवल एक भेड़िया है, जो एक साथ कई स्थानों पर हमला नहीं कर सकता। पहले वन विभाग ने एक लंगड़े भेड़िये को दोषी बताया था। पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बावजूद हमले जारी हैं, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहराइच दौरा, महसी में भेड़िया हमलों की समीक्षा करेंगे

Rajiv SharmaRajiv SharmaSept 15, 2024 02:42:43
Bahraich, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बहराइच का दौरा करेंगे। वे महसी क्षेत्र के भेड़िया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िया के हमले में मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ स्थानीय ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे जो भेड़िया के हमलों से परेशान हैं। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की टीम तैयारियों में जुटी है। महसी के बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह, एसपी वृंदा शुक्ला, और CDO ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में भेड़िया पकड़ने के सर्च ऑपरेशन में एक और भेड़िया हुआ कैद

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 25, 2024 13:42:56
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में जंगली भेड़िये का आतंक जारी है। ड्रोन सर्च ऑपरेशन में एक और भेड़िया कैद हुआ, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। अब तक 7 बच्चों को शिकार बना चुका भेड़िया पकड़ने के लिए वन विभाग और कई जिलों के DFO मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में IAS मुकेश चन्द्र ने संभाला CDO का पद

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 25, 2024 10:11:09
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच जिले में 2004 बैच के PCS और 2018 बैच के IAS अफसर मुकेश चन्द्र ने नए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) का प्रभार संभाल लिया है। मुकेश चन्द्र इससे पहले फिरोजाबाद, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, प्रतापगढ़, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में एसडीएम, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

ज्वाइनिंग के दौरान मुकेश चन्द्र ने अपनी प्राथमिकताओं में सरकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने को सबसे अहम बताया। योगी सरकार ने उन्हें बहराइच के CDO पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच के किराना दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 24, 2024 07:25:41
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के स्टेशन रोड स्थित कलीम किराना स्टोर में आज सुबह 5 बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में बगल की चाय, पान और सैलून की तीन अन्य दुकानें भी आ गईं लेकिन इनमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान के मालिक कलीम ने बताया कि आग से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में आदमखोर भेड़िये के हमलों से 7 बच्चों की गई जान, चीफ कंजरवेटर ने लिया संज्ञान

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 24, 2024 06:29:55
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में आदमखोर भेड़िये के लगातार हमलों से महसी इलाके में 7 बच्चों की जान जा चुकी है और 43 लोग घायल हो चुके हैं। हाल ही में आदमखोर ने हरदी इलाके में एक और बच्ची को अपना शिकार बना लिया और एक अन्य को घायल कर दिया। चीफ कंजरवेटर रेणु सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया और भेड़िये को पकड़ने के लिए बाहरी जिलों के डीएफओ समेत कई टीमों को तैनात किया है। भेड़िये के आतंक से लोग दहशत में हैं।

0
Report
Bahraich271870blurImage

बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक, 7 वर्षीय बच्ची की ली जान

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 24, 2024 04:14:04
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के थाना हरदी इलाके में आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 2 महीनों से आदमखोर भेड़िया लगातार मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चे भेड़िये का शिकार हो चुके हैं और 43 लोग घायल हो चुके हैं। बीती रात पूरे बस्ती गड़रिया के मजरा भिठौली में 7 वर्षीय बच्ची की जान भेड़िये ने घर में घुसकर ले ली। 

0
Report
Bahraich271801blurImage

बाइक देने से भाभी ने किया इंकार तो नाराज देवर ने पेट्रोल छिड़क कर लगा ली आग

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 21, 2024 07:25:29
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के थाना फखरपुर के अलीनगर गांव में 18 वर्षीय युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। युवक देर से घर लौटने के बाद अपनी भाभी से बाइक देने की मांग कर रहा था, जिसे भाभी ने मना कर दिया। इस पर नाराज युवक ने अपनी जान लेनी चाही। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान व उनके पुत्रों पर किया जानलेवा हमला

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 21, 2024 07:22:26
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के टेंडवा बसंतपुर गांव में चुनावी रंजिश के चलते महिला ग्राम प्रधान और उनके दो पुत्रों पर जानलेवा हमला हुआ। नाली को बंद करने को लेकर शुरू हुए विवाद में पड़ोस के दबंगों ने हमला किया। महिला प्रधान और उनके पुत्रों को गंभीर चोटें आईं। प्रधान के पुत्रों को दर्जनों दबंगों ने पीटा, और जब प्रधान बीच-बचाव के प्रयास में आई तो वह भी घायल हो गईं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

UP के अस्पताल में झंडारोहण में प्रभारी की गैरमौजूदगी पर ग्राम प्रधान हुए गुस्सा

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 17, 2024 05:25:33
Bahraich, Uttar Pradesh:

15 अगस्त को बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक के खैरीघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में झंडारोहण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास वर्मा की गैरमौजूदगी पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि वे अक्सर गायब रहते हैं। इस लापरवाही का खुलासा ग्राम प्रधान ने वीडियो वायरल कर किया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की बात भी कही।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच के एक घर में घुसे अजगर को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 16, 2024 15:49:47
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बिछिया बाजार में कृष्णावती नाम की महिला के घर में एक विशालकाय अजगर घुस गया। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई वनकर्मी नहीं पहुंचा। अंततः ग्रामीणों ने स्टिक की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरी में बंद किया गया और आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया गया। घटना से पहले क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल था।

0
Report