Back
Rajiv Sharma
Bahraich271801blurImage

बहराइच में भेड़िया पकड़ने के सर्च ऑपरेशन में एक और भेड़िया हुआ कैद

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 25, 2024 13:42:56
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में जंगली भेड़िये का आतंक जारी है। ड्रोन सर्च ऑपरेशन में एक और भेड़िया कैद हुआ, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। अब तक 7 बच्चों को शिकार बना चुका भेड़िया पकड़ने के लिए वन विभाग और कई जिलों के DFO मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में IAS मुकेश चन्द्र ने संभाला CDO का पद

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 25, 2024 10:11:09
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच जिले में 2004 बैच के PCS और 2018 बैच के IAS अफसर मुकेश चन्द्र ने नए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) का प्रभार संभाल लिया है। मुकेश चन्द्र इससे पहले फिरोजाबाद, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, प्रतापगढ़, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में एसडीएम, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

ज्वाइनिंग के दौरान मुकेश चन्द्र ने अपनी प्राथमिकताओं में सरकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने को सबसे अहम बताया। योगी सरकार ने उन्हें बहराइच के CDO पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच के किराना दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 24, 2024 07:25:41
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के स्टेशन रोड स्थित कलीम किराना स्टोर में आज सुबह 5 बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में बगल की चाय, पान और सैलून की तीन अन्य दुकानें भी आ गईं लेकिन इनमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान के मालिक कलीम ने बताया कि आग से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में आदमखोर भेड़िये के हमलों से 7 बच्चों की गई जान, चीफ कंजरवेटर ने लिया संज्ञान

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 24, 2024 06:29:55
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में आदमखोर भेड़िये के लगातार हमलों से महसी इलाके में 7 बच्चों की जान जा चुकी है और 43 लोग घायल हो चुके हैं। हाल ही में आदमखोर ने हरदी इलाके में एक और बच्ची को अपना शिकार बना लिया और एक अन्य को घायल कर दिया। चीफ कंजरवेटर रेणु सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया और भेड़िये को पकड़ने के लिए बाहरी जिलों के डीएफओ समेत कई टीमों को तैनात किया है। भेड़िये के आतंक से लोग दहशत में हैं।

0
Report
Bahraich271870blurImage

बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक, 7 वर्षीय बच्ची की ली जान

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 24, 2024 04:14:04
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के थाना हरदी इलाके में आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 2 महीनों से आदमखोर भेड़िया लगातार मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चे भेड़िये का शिकार हो चुके हैं और 43 लोग घायल हो चुके हैं। बीती रात पूरे बस्ती गड़रिया के मजरा भिठौली में 7 वर्षीय बच्ची की जान भेड़िये ने घर में घुसकर ले ली। 

0
Report
Bahraich271801blurImage

बाइक देने से भाभी ने किया इंकार तो नाराज देवर ने पेट्रोल छिड़क कर लगा ली आग

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 21, 2024 07:25:29
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के थाना फखरपुर के अलीनगर गांव में 18 वर्षीय युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। युवक देर से घर लौटने के बाद अपनी भाभी से बाइक देने की मांग कर रहा था, जिसे भाभी ने मना कर दिया। इस पर नाराज युवक ने अपनी जान लेनी चाही। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान व उनके पुत्रों पर किया जानलेवा हमला

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 21, 2024 07:22:26
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के टेंडवा बसंतपुर गांव में चुनावी रंजिश के चलते महिला ग्राम प्रधान और उनके दो पुत्रों पर जानलेवा हमला हुआ। नाली को बंद करने को लेकर शुरू हुए विवाद में पड़ोस के दबंगों ने हमला किया। महिला प्रधान और उनके पुत्रों को गंभीर चोटें आईं। प्रधान के पुत्रों को दर्जनों दबंगों ने पीटा, और जब प्रधान बीच-बचाव के प्रयास में आई तो वह भी घायल हो गईं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

UP के अस्पताल में झंडारोहण में प्रभारी की गैरमौजूदगी पर ग्राम प्रधान हुए गुस्सा

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 17, 2024 05:25:33
Bahraich, Uttar Pradesh:

15 अगस्त को बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक के खैरीघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में झंडारोहण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास वर्मा की गैरमौजूदगी पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि वे अक्सर गायब रहते हैं। इस लापरवाही का खुलासा ग्राम प्रधान ने वीडियो वायरल कर किया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की बात भी कही।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच के एक घर में घुसे अजगर को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 16, 2024 15:49:47
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बिछिया बाजार में कृष्णावती नाम की महिला के घर में एक विशालकाय अजगर घुस गया। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई वनकर्मी नहीं पहुंचा। अंततः ग्रामीणों ने स्टिक की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरी में बंद किया गया और आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया गया। घटना से पहले क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल था।

0
Report
Bahraich271801blurImage

भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा: बहराइच में पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी का मामला

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 16, 2024 06:25:26
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के मुर्तिहा में तैनात एक हेड कांस्टेबल सहित 4 सिपाहियों पर एक पीड़ित से रिश्वतखोरी करने के आरोप में भ्रष्टाचार की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी सिपाहियों पर एक पीड़ित ने जांच के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। जिसमें पीड़ित ने थाने के 4 सिपाहियों पर 30-30 हजार रुपये लेने के बाद थाने से छोड़ने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर SP के निर्देश पर चारों आरोपियों को मुर्तिहा थाने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया। वहीं पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच के कस्तूरबा स्कूल का DM ने किया औचक निरीक्षण

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 12, 2024 02:05:45
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के बेगमपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची डीएम मोनिका रानी को छात्राओं ने स्कूल की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। 91 छात्राओं के लिए केवल एक नल और एक कार्यशील बाथरूम होने की जानकारी से डीएम हैरान रह गईं। दूसरा बाथरूम पूरी तरह जाम था। उपस्थिति जांच में कई शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिलीं। डीएम ने अनुपस्थित शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा और एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में प्राचार्या ने बच्चों का राशन बाहर भेजा जिसका वीडियो हुआ वायरल

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 11, 2024 07:09:52
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के ब्लॉक हुजूरपुर के प्राइमरी स्कूल कंदरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल की प्राचार्या बच्चों का राशन कार में भरवाकर स्कूल के बाहर भेज रही हैं। यह घटना जून 2024 की बताई जा रही है। बीएसए ने बताया कि आरोपी शिक्षिका को हटा दिया गया है और स्कूल का प्रभार सहायक शिक्षिका को सौंप दिया गया है। यह कार्य सरकार की मिड-डे मील योजना के उद्देश्यों के विपरीत है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में नाराज जेठ-जेठानियों ने देवरानी की करी पिटाई

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 08, 2024 11:50:37
Bahraich, Uttar Pradesh:

UP के बहराइच में देवरानी ने तीन बेटियों को जन्म दिया, जिससे नाराज जेठ और जेठानियों ने उस पर जमकर हमला कर दिया। पीड़िता को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में 12 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 05, 2024 05:21:12
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच जिले में एक 12 वर्षीय 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। स्कूल से घर लौटते समय छात्रा को एक युवक ने धारदार हथियार की नोंक पर अगवा कर लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक की पहचान कादिर पुत्र गुलजार, निवासी खपुरवा थाना फखरपुर, जनपद बहराइच के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के कारण इलाके में सनसनी और तनाव का माहौल है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में DM ने लिया सख्त कदम के चलते लेखपाल को किया गया निलंबित

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 03, 2024 09:24:52
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लेखपाल और कानूनगो को कड़ी चेतावनी दी है। नई खतौनी बनाने में किसी काश्तकार के गाटा संख्या या रकबे में बदलाव पाए जाने पर दोषी कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने की घोषणा की गई है। समाधान दिवस पर DM ने लापरवाही बरतने वाले राजापुर गिरंट के लेखपाल को निलंबित कर दिया। तहसील मिहीपुरवा में आयोजित कार्यक्रम में DM के इस सख्त कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में 9 वर्षीय छात्रा से हुए दुष्कर्म के चलते 15 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 03, 2024 08:58:58
Bahraich, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ। आरोपी 15 वर्षीय किशोर है, जो पीड़िता के घर पर काम करता था। घटना के बाद बच्ची की हालत गंभीर हो गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। DM मोनिका रानी ने CDO के साथ अस्पताल का दौरा किया। SP वृन्दा शुक्ला ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है। पीड़िता की मां की 8 महीने पहले जान चली गई थी।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में कानूनगो अशोक श्रीवास्तव 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 03, 2024 04:32:22
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मिहीपुरवा तहसील के कानूनगो अशोक श्रीवास्तव को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। टीम ने कानूनगो के आवास पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में लेकर CO नानपारा के दफ्तर ले गई, जहां मामले की जांच चल रही है। कानूनगो का यह कृत्य लंबे समय से चल रहा था। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की। 

0
Report
Bahraich271801blurImage

सीनियर छात्रा की रेगिंग से तंग आकर बहराइच निवासी मेडिकल छात्रा ने दे दी जान

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 02, 2024 18:30:15
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच जिले की थाना रुपईडीहा क्षेत्र की रहने वाली मेडिकल छात्रा की बाराबंकी के हिन्द मेडिकल कॉलेज में अपनी जान देने पर हड़कम्प मच गया है। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को रूम पार्टनर और सीनियर छात्राओं द्वारा रेगिंग और प्रताड़ना का शिकार बनाया गया, जिससे तंग आकर उसने अपनी जान ले ली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की मां न्याय की गुहार लगा रही है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में पैक्सफेड के अधिशासी अभियंता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Rajiv SharmaRajiv SharmaAug 01, 2024 05:26:14
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में पैक्सफेड के अधिशासी अभियंता दिलीप शुक्ला पर गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के कायाकल्प के लिए स्वास्थ्य विभाग से मिले 34 लाख रुपये का गबन किया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्ला पर पूर्व में भी बेसिक शिक्षा विभाग के फर्नीचर आपूर्ति बजट के गबन का मामला दर्ज है। कई एफआईआर के बाद वह फरार चल रहे हैं। जांच में कई अन्य योजनाओं के सरकारी बजट के गबन का भी खुलासा हुआ है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में बाघों की संख्या बढ़कर 80 तक पहुंचने की खबर

Rajiv SharmaRajiv SharmaJul 30, 2024 12:36:54
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बाघों के लिए एक प्रमुखस्थल बनता जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह जंगल बाघों की तादात के मामले में पूरे सूबे में पहले स्थान पर है। वर्तमान में यहां 59 बाघ व 20 से अधिक शावक मौजूद हैं। उनका अनुमान है कि 2026 तक बाघों की संख्या बढ़कर लगभग 80 हो जाएगी, जिससे प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व्स की तुलना में सबसे अधिक बाघों वाला जंगल बन जाएगा। 2018 में बाघों की संख्या 29 थी जो 2022 में बढ़कर 59 हो गई। बाघों की इस वृद्धि से लोगों में खुशी की लहर है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

पुलिस सिपाही ने एसपी से नशे की हालात में की अभद्रता

Rajiv SharmaRajiv SharmaJul 30, 2024 11:39:39
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच जिले में एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने एसपी वृंदा शुक्ला के मोबाइल नंबर पर देर रात फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गाली गलौच की। इस मामले की जानकारी पुलिस के पीआरओ को दी गई और सिपाही को नशे की हालत में पाया गया। उसे तत्काल पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। बीते रविवार की रात के घटनाक्रम के बाद महकमें में बवाल मचा है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में आदमखोर भेड़िया ले रहा मासूमों की जान, लापरवाही पर DFO को मिली कड़ी फटकार!

Rajiv SharmaRajiv SharmaJul 29, 2024 06:08:07
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में आदमखोर भेड़िया बच्चों के लिए काल बनकर घूम रहा है। जहां वन विभाग लगातार हो रहे हमलों को रोकने में विफल रहा है। हाल ही में मुख्य वन्य जीव संरक्षक रेणु सिंह ने मौके पर जाकर भेड़िया को पकड़ने की कार्रवाई व जागरूकता अभियान की कमी पर बहराइच DFO अजीत प्रताप सिंह को जमकर फटकार लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महसी इलाके में बीते कई महीनों से एक भेड़िये के हमलों की 27 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 4 बच्चों की जान भी गई है। बावजूद वन विभाग भेड़िये को पकड़ने में असफल है।

0
Report
Bahraich271851blurImage

यूपी के टॉप 50 माफियाओं में शामिल गब्बर सिंह का सगा भाई गिरफ्तार

Rajiv SharmaRajiv SharmaJul 27, 2024 18:32:39
Dhanawa, Uttar Pradesh:

बहराइच से बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के टॉप 50 माफियाओं की सूची में शामिल देवेंद्र सिंह उर्फ 'गब्बर' का सगा भाई रविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविंदर सिंह अपहरण, हत्या, रंगदारी और ठेके हथियाने जैसे गंभीर मामलों में फरार था। देवेंद्र सिंह, जो वर्तमान में फिरोजाबाद जेल में बंद है, बैंक लूट और भू-माफियाओं के मामलों में भी सुर्खियों में रहा है। रविंदर सिंह का नाम एक व्यापारी के अपहरण और उसकी बेशकीमती जमीन कब्जाने के मामले में शामिल था।

1
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में पत्नी ने पति को बीच बाजार में जमकर पीटा, घण्टों चला तमाशा, वीडियो हुआ वायरल

Rajiv SharmaRajiv SharmaJul 27, 2024 11:25:47
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में युवक को उसकी पत्नी ने आपसी विवाद में सरेबाजार कालर पकड़ कर जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला घण्टाघर चौक स्थित पीपल चौराहे के पास का है, जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ने सरेआम अपने पति पर तमाचों की बरसात कर दी। बीच बाजार घण्टों तमाशा चला, जहां पीड़ित ने बताया कि दोनों के बीच आपसी विवाद के बाद पत्नी पति की शिकायत करने महिला थाना गई थी और बिना शिकायत किए वापस लौट आई। पति जब उसे तलाश करते हुए बाजार पहुंचा तो वहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में कतर्नियाघाट के दुर्गागौढ़ी बाजार में पहुंचा तेंदुआ, मचा हड़कम्प

Rajiv SharmaRajiv SharmaJul 25, 2024 10:49:56
Masihabad, Uttar Pradesh:

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट इलाके के दुर्गागौढ़ी बाजार में अचानक एक तेंदुआ पहुंच गया जिससे हड़कंप मच गया। तेंदुआ जंगल से भटककर आबादी वाले इलाके में आ गया जिससे ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इस वाकये का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय ले गए जहां से उसे इलाज के लिए भेजा गया है।

0
Report
Bahraich271801blurImage

बहराइच में NH हाइवे किनारे बरामद हुआ युवती का शव, पुलिस कर रही जांच

Rajiv SharmaRajiv SharmaJul 24, 2024 10:25:05
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में जान लेकर शवों को फेंक जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां नानपारा इलाके में NH किनारे एक अज्ञात युवती का शव बुरी हालत में बरामद हुआ है। वहीं मामले में दुष्कर्म व हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। NH के पास झाड़ियों में अज्ञात युवती की क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी है। मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, वहीं कई इलाकों से अज्ञात शव बरामद हुए हैं, जिनका अब तक पर्दाफाश नहीं हुआ है।

0
Report