Back
Rajiv Sharma
Bahraich271801

बहराइच. होलिका दहन के दिन गायब 11 साल के मासूम की खेत में मिली थी छत विक्षत लाश,4माह बाद हुआ पर्दाफाश,सौतेले भाई ने उतारा था मौत के घाट,

RSRajiv SharmaJul 10, 2025 19:00:45
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच जिले में बीते 13 मार्च को होलिका दहन के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 10 वर्सीय मासूम की लाश गांव में गेहूं की कटाई के दौरान कम्बाईन मशीन में फंसने से छत विक्षत हालत में खेत से बरामद हुई थी,जिसका खुलासा पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद 04 महीने बाद किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सम्पत्ति के लालच में सौतेले भाई ने हत्याकांड को अंजाम देकर लाश को गेहूं के खेत में छुपा दिया था, मामला बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के देवरायपुर का है,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है,
14
Report
Bahraich271801

बहराइच.गुड़ की फैक्ट्री पर फ़ूड विभाग की टीम के साथ SDM ने की छापेमारी,मौके पर दिखी बड़ी लापरवाही!

RSRajiv SharmaJul 10, 2025 18:51:22
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच में गुड़ बनाने के कारखने पर पड़ा SDM का छापा, फ़ूड विभाग की टीम के साथ SDM ने मारा छापा, मौके पर भारी मात्रा में खराब क्वालिटी की गुड की खेप बरामद, गंदगी के ढेर में बनाया जा रहा था भारी मात्रा में गुड़,गंदे सामग्री व केमिकल से तैयार किया जा रहा था गुड़, कांवड़ यात्रा के दौरान इस्तेमाल हो सकता था केमिकल से तैयार किया गया घटिया क्वालिटी का गुड़, छापेमारी में भारी मात्रा में गंदा व अपमिश्रित गुड़ की भारी खेप बरामद, प्रसासन की टीम द्वारा लगभग 20 कुंतल खराब गुड को मौके पर कराया गया नष्ट, थाना मोतीपुर क्षेत्र में मिहिपुरवा बाजार के पास कुड़वा रेलवे क्रॉसिंग के पास चल रहा था गुड़ का कारखाना, गुड के सैंपल लेकर प्रशासन ने जांच के लिए भेजा, प्रशासन की छापेमारी से मौके पर मचा हड़कम्प,
14
Report
Bahraich271801

मासूम बच्चियों का सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार, किडनैपिंग कर बनाता था हवस का शिकार,

RSRajiv SharmaJul 07, 2025 07:36:28
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच में पकड़ा गया मासूम बच्चियों का सीरियल रेपिस्ट,कतर्निया जंगल क्षेत्र में फैला था इस साइको रेपिस्ट का कहर, अब तक 4 बच्चियों के साथ रेप करने की हुई पुष्टि, रात में अगवा कर ले जाता था अविनाश पाण्डेय नाम का साइको रेपिस्ट,थाना सुजौली की पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, SP के निर्देश पर आरोपी गिरफ्तार, घटना का मोबाईल में बनाता था पोर्न वीडियो, आरोपी के मोबाईल में बरामद हुई कई वीडियो, 5 से 7 वर्ष की बच्चियों को बनाता था हवस का शिकार,घटनाकाण्ड से सुजौली इलाके में छाया था दहशत का माहौल, आरोपी के बदन पर बने टैटू से आरोपी के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाँथ,मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटना का आरोपी बनाता था वीडियो, बलात्कार करने के बाद साइकिल से सुनसान जगह छोड़ कर हो जाता था फरार,सुजौली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,
14
Report
Bahraich271801

करंट की चपेट में आने से मां की हुई मौत बाल बाल बचा मासूम,

RSRajiv SharmaJun 27, 2025 14:23:50
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच.रिसिया क्षेत्र के नरसिंह डीहा गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. वही उसकी गोद मे एक वर्ष का मासूम बाल बाल बच गया। मृतका के परिजनों ने बताया कि गांव में लगे विद्युत पोल पर अचानक तार टूट गया। जिसकी शिकायत विद्युत विभाग कर्मियों से की गई सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग कर्मियों द्वारा दोनों लाइनों को मेन फेज में जोड़ दिया गया। जिससे घर में हुई शॉर्ट सर्किट से तार टूट कर टीन शेड पर जा गिरा। इसी दौरान अर्चना टीन शेड में बंधी रस्सी पर फैले कपड़े को उतारने लगी। जिससे करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय अर्चना की मौत हो गई। वही गोद में लिए एक साल का मासूम बाल बाल बच गया,घटना से गांव में कोहराम मच गया,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,
0
Report
Advertisement
Bahraich271801

बहराइच बीच-बाजार आपस में भिड़े आधा दर्जन किशोर,वीडियो हो रहा वायरल,

RSRajiv SharmaJun 27, 2025 14:18:48
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच बीच-बाजार आपस में भिड़े आधा दर्जन किशोर घंटाघर बाजार पर ठेला लगाने वाले बताए जा रहे सभी, बीच बाजार मार-पीट वीडियो कैमरे में हुआ कैद मार-पीट के दौरान बाजार में भारी भीड़ हुई इक्कठा घंटाघर चौकी से चंद कदम की दूरी पर चलती रही मार-पीट बहराइच कोतवाली नगर इलाके के घंटाघर बाजार का मामला
0
Report
Bahraich271801

बहराइच में 112 के सिपाहियों की दबंगई का वायरल वीडियो!

RSRajiv SharmaJun 26, 2025 10:13:50
Bahraich, Uttar Pradesh:
ख़बर बहराइच से है.जहां के थाना दरगाह क्षेत्र की पीआरवी में तैनात 112 के सिपाहियों की दबंगई का मामला सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे का है,जिसमें साफ नज़र आ रहा है कि एक बाईक सवार युवकों का पीछा करते 112 के सिपाही 2 सिपाही पेट्रोल पंप पर पहुचंते है,जहां 112 नंबर के सिपाही युवक को सरेआम पीटते दिखाई दे रहे हैं, आरोप है कि सिपाही राम सहाय साहनी और सूबेदार सिंह की ये करतूत है जो वीडियो वायरल हो रहा है, आरोप है कि अशोका गांव के रहने वाले त्रिलोकी नाथ चौधरी खेत की सिंचाई करने के लिए घर से डीजल लेने के लिए गए थे,तभी पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय 112 नम्बर की पुलिस पहुंची और फिर उसे बाइक से उतार कर घासीट घसीट कर त्रिलोकी को पीटने लगे,
0
Report
Bahraich271851

बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में कथा वाचक की कुटिया में लगी आग,

RSRajiv SharmaJun 26, 2025 08:19:39
Dhanawa, Uttar Pradesh:
बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में कथा वाचक की कुटिया में लगी आग, धू-धूकर कुटिया हुई राख के ढेर में तब्दील गांव निवासी तीन लोगो पर कुटिया में आग लगाए जाने का लगा आरोप, पीड़ित बुधई सिंह ने पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र हादसे के दौरान कथा में होने की शिकायतकर्ता बुधई सिंह ने कही बात कथा से वापस लौटने पर बुधई को हुई जानकारी पुलिस मामले की गहनता से कर रही जांच जांच के आधार पर मामले में अग्रिम कार्यवाही की पुलिस ने कही बात बहराइच के कोतवाली नान-पारा इलाके के बजरिया गांव का मामला
0
Report
Bahraich271801

बहराइच में मरीज के तीमारदार और जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के बीच झड़प,

RSRajiv SharmaJun 26, 2025 08:01:59
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच में मरीज के तीमारदार और जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के बीच झड़प, तीमारदारों व गॉर्ड के बीच हुई मार-पीट मार-पीट के बाद तीमारदारों ने किया हंगामा महिला डॉक्टर के इलाज में लापरवाही करने का आरोप डिलीवरी के लिए महिला वार्ड में कराया गया था भर्ती तीमारदार व गार्ड पहुंचे अस्पताल चौकी अस्पताल चौकी के बाहर जमकर हुआ हंगामा चौकी की पुलिस ने मामले को कराया शांत कोतवाली देहात की रहने वाली है 25 वर्षीय मरीज अंजू देवी हंगामे के बाद प्राइवेट अस्पताल मरीज को लेकर गए परिजन बहराइच शहर स्थित बहराइच मेडिकल कॉलेज का मामला
0
Report
Bahraich271801

सांप लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक, अस्पताल में मचा हड़कंप

RSRajiv SharmaJun 22, 2025 16:47:33
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच. मेडिकल कॉलेज में एक युवक सांप के साथ इलाज कराने इमरजेंसी में पहुंच गया। जहां पर सांप को देखते ही डाक्टर समेत अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। युवक ने बताया कि उसे इसी सांप ने काटा है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। जिसके बाद सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। रिसिया थाना क्षेत्र के समसा तरहर के रहने वाले 33 वर्षीय रंजीत ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसके पैर में जलन सी होने लगी। जब उसने पैर में देखा तो सांप ने काटा था। जब उसने खेत में आसपास देखा तो सांप दिखा। इस पर मौजूद लोगों ने सांप को पकड़कर एक बोरी में लेकर अस्पताल पहुंचा तो हड़कंप मच गया,अस्पताल में इलाज के बाद युवक की जान बच सकी,
0
Report
Bahraich271801

UP News: बहराइच में सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिली ट्रक चालक की सड़ी-गली लाश, तीन दिन पुरानी बताई जा रही मौत

RSRajiv SharmaJun 15, 2025 15:31:36
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र स्थित बाईपास रोड के पास बकरा मंडी के पास एक खड़े ट्रक से भयानक दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक के केबिन की जांच की तो अंदर से ट्रक चालक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान कानपुर देहात निवासी ट्रक चालक के रूप में हुई है। वह हरिद्वार से बिहार की ओर बाइक लदी ट्रक एजेंसी पहुंचाने जा रहा था। आशंका है कि उसकी मौत तीन दिन पहले ही हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना की जांच में फोरेंसिक टीम भी जुटी है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

0
Report
Bahraich271801

बहराइच में.माँ पार्टेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया बयान, बोले- अकबर नहीं था महान, ऐसे ऐसे अत्याचार किए कि शर्म आती है लेने में नाम!

RSRajiv SharmaJun 14, 2025 13:38:33
Bahraich, Uttar Pradesh:
मां पार्टेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति रवि शंकर सिंह बहराइच पहुंचे।जहां उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में ऐसा कोई भी पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाया जाएगा जो हमारी संस्कृति और धर्म दर्शन को धूल धूसरित करता है, ऐसे व्यक्ति या इतिहास का संवर्धन नहीं किया जाएगा,वहीं उन्होंने कहां की अकबर महान नहीं था, ये कोई इतिहास की वस्तु नहीं तथ्यों से प्रमाणित है,जिसे वामपंथी विचारकों ने उसे महान बताने का कार्य किया ,जबकि तथ्यों के आधार पर ये साबित हो चुका है । की अकबर ने ऐसे ऐसे अत्याचार किए हैं कि उनका नाम लेने पर शर्म आती है । वहीं गाज़ी के महिमामंडन के सवाल पर कुलपति रवि शंकर सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक और संस्कृति की दृष्टि से ये हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा कैसे हो सकता है,हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा महाराजा सुहेलदेव और ऋषि बालार्क हैं,
0
Report
Bahraich271801

बहराइच. आर्केस्ट्रा प्रोगाम में बार बालाओं के डांस के दौरान जमकर हुआ हंगामा,कई लोग हिरासत में,

RSRajiv SharmaJun 14, 2025 08:19:43
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच के थाना मटेरा क्षेत्र में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान दो गुटों में जमकर हुआ संग्राम, मनपंसद गाने पर बार बालाओं का डांस कराने को लेकर दो गुटों में जमकर हुआ संघर्ष, मारपीट की घटना से मौके पर छाया रहा अफ़रा तफरी का माहौल,थाना मटेरा के अमवा भारी गांव की घटना, मौके पर हो रहे हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, कई लोग पुलिस की हिरासत में पुलिस जांच में जुटी,
0
Report
Bahraich271801

बहराइच के BJP सांसद आनंद गोंड ने सूर्यकुंड के पुनरोद्धार व ASI सर्वे की उठायी मांग,

RSRajiv SharmaJun 11, 2025 13:39:42
Bahraich, Uttar Pradesh:
*बहराइच से बड़ी ख़बर,* बहराइच के BJP सांसद आनंद गोंड ने सूर्यकुंड के पुनरोद्धार व ASI सर्वे की उठायी मांग, सांसद आनंद गोंड का बयान कहा महाराजा सुहेलदेव जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं का समूल नाश किया था,उनके गुरु बालार्क ऋषि जहाँ रहते थे वहां सूर्यकुंड स्थापित है,बालार्क ऋषि भगवान सूर्य के उपासक थे इस नाते सूर्यकुंड की बहुत अधिक महत्ता है,वो स्थल काफी खराब हालत में है,लोगों की इच्छा है कि उसका पुनरोद्धार होना चाहिये,पुनर्निर्माण होना चाहिये,ऋषि बालार्क के सूर्यकुंड के रूप में उसका भव्य स्वरूप मिलना चाहिए,सांसद ने कहा इसीलिए हमने मांग की है कि,सूर्यकुंड का विकास हो,और वहाँ पर ऋषि बालार्क की प्रतिमा स्थापित हो,साथ ही उस स्थल की ASI सर्वे कराने की करी मांग,,
0
Report
Bahraich271801

Bahraich: कतर्नियाघाट के पास तेंदुए ने किसान पर किया हमला, इलाज जारी

RSRajiv SharmaMay 28, 2025 13:10:57
Bahraich, Uttar Pradesh:

कतर्नियाघाट जंगल से सटे चहलवा गांव में एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। 40 वर्षीय हबीब सुबह खेत जा रहे थे, तभी रास्ते में तेंदुआ उन पर टूट पड़ा। हबीब ने अपनी जान बचाने के लिए तेंदुए से मुकाबला किया, जिससे उनके सिर, चेहरे, हाथ और पैरों पर गहरी चोटें आईं। गांव के लोगों ने शोर मचाया जिससे तेंदुआ भाग गया। घायल हबीब को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वन विभाग घटना की जांच कर रहा है।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich: महिला सफाई कर्मी ने प्रेमी के लिए चुराए 8 लाख रुपये

RSRajiv SharmaMay 26, 2025 06:41:50
Bahraich, Uttar Pradesh:

ब्रह्मपुर में एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है जहां एक महिला सफाई कर्मी ने अपने प्रेमी की खुशी के लिए चोरी का रास्ता अपनाया। महिला ने जिस घर में सफाई का काम करती थी, उसी घर से उसने कई बार चोरी की और कुल मिलाकर 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। आरोपी महिला ने पहले 40,000 रुपये नकद के साथ-साथ सोने और चांदी के आभूषण चुराए। इसके बाद उसने घर के मालिक की अलमारी से लाखों रुपये के कीमती आभूषण भी निकाल लिए। चोरी से मिले 1 लाख 27 हजार रुपये का इस्तेमाल करके उसने अपने प्रेमी के लिए एक मोटरबाइक खरीदी। चुराए गए सोने और चांदी के आभूषणों को उसने शहर के एक आभूषण व्यापारी को बेच दिया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण और नकदी को बरामद कर लिया है।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich: डॉक्टर दंपत्ति के बंद घर में बड़ी चोरी, लाखों के जेवर और नकदी गायब

RSRajiv SharmaMay 26, 2025 06:05:33
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के नुरुद्दीन चक में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। डॉक्टर दंपत्ति नेपाल गए हुए थे, तभी चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। चोरी किलकारी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. शाहिना परवीन के घर में हुई। उनके पति आसिफ अंसारी सरकारी डॉक्टर हैं। चोर CCTV का तार काटकर DVR भी साथ ले गए ताकि कोई सबूत न बचे। इतना ही नहीं, घर में लगा वाई-फाई राउटर भी चुरा ले गए। डॉ. शाहिना परवीन ने पुलिस में शिकायत दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich: तेंदुए का खौफनाक हमला, महिला की दर्दनाक मौत

RSRajiv SharmaMay 25, 2025 06:36:22
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के कतर्नियाघाट इलाके में तेंदुए ने एक महिला को अपना शिकार बना डाला। सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये है कि तेंदुआ महिला को सोते समय देर रात छत से दबोच ले गया और उसकी लाश गन्ने के खेत से बरामद हुई है। घटना सुजौली रेंज के अयोध्या पुरवा गांव की है, जहां तेंदुए के हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मामला कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज का है जहां के अयोध्या पुरवा गांव निवासी जहीरा बानो उम्र 45 अपने छत पर रात को खाना खाने के पश्चात गर्मी होने के चलते सो रही थी। इसी दौरान देर रात 2 बजे के आसपास तेंदुआ छत पर पहुंच गया और महिला को दबोच कर छत से कूद गया जिसके चलते महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 

0
Report
Bahraich271801

Bahraich: कांग्रेस नेता शेख जकारिया शेखू पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

RSRajiv SharmaMay 25, 2025 04:45:50
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष और वर्तमान जिला प्रवक्ता शेख जकारिया उर्फ शेखू पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से उन पर हमला किया। यह हमला शहर के खत्रीपुरा इलाके में शीशे वाली मस्जिद के पास हुआ। पीड़ित जकारिया शेखू काजीपुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बरापत्थर निवासी फैसल ने साथियों के साथ घेराबंदी कर उन पर हमला किया और फायरिंग भी की जिससे उन्हें छर्रे लगे। खून से लथपथ हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का है।

0
Report
Bahraich271801

बहराइच में चोरी की वारदात: प्रेमिकाओं के लिए शातिर चोरों का गिरोह गिरफ्तार

RSRajiv SharmaMay 24, 2025 17:32:12
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में हाल ही में हुई ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो ऐसे चोर शामिल हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों को तीन तलाक़ देकर प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी का माल खरीदने वाला सोनार रंजीत सोनी भी गिरफ्तार हुआ है। सभी आरोपी दरगाह और कोतवाली देहात थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। आरोपियों में आशिक, तालिब, विजय, शाहबाज और रंजीत शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich - मदरसे की बड़ी लापरवाही: सातवीं का छात्र सप्ताह के दिनों के नाम नहीं लिख पाया, अफसर ने लगाई फटकार

RSRajiv SharmaMay 24, 2025 17:29:44
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच जिले के महसी ब्लॉक स्थित एक मदरसे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान सातवीं कक्षा का एक छात्र सप्ताह के सात दिनों के नाम तक नहीं लिख पाया, जिससे अधिकारी हैरान रह गए। इस पर उन्होंने मदरसा टीचर को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि 92 हजार रुपये तनख्वाह लेने के बावजूद शिक्षा की यह स्थिति क्यों है। निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस लापरवाही पर संबंधित शिक्षकों को चेतावनी दी गई है और आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich - श्याम लाल पाल ने भाजपा पर लगाया साम्प्रदायिकता का आरोप

RSRajiv SharmaMay 20, 2025 03:49:41
Bahraich, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बहराइच जिले में भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक विचार धारा वाली पार्टी है,जो सिर्फ हिन्दू मुस्लिम कराना चाहती है,जबकि सपा देश में भाईचारा लाना चाहती है, वहीं डीएनए विवाद पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की रक्षा करने वालों का डीएनए एक समान है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए कहा कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि युवाओं को रोजगार देना सपा की प्राथमिकता है। 

1
Report
Bahraich271801

Baharich - धर्मापुर रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर तेंदुए का शव बरामद हुआ

RSRajiv SharmaMay 19, 2025 04:50:27
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर तेंदुए का शव मिलने से हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का मजमा लग गया, हरखापुर गांव में देर शाम को तेंदुए का शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने चोटिल अवस्था में बरामद तेंदुए के शव को रेंज कार्यालय में ले गयी। जहाँ वन महकमें की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है, जानकारी के अनुसार मृत तेंदुआ नर था। जिसकी उम्र तकरीबन डेढ़ से दो वर्ष के बीच थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। वहीं वन विभाग की टीम मामले की गहन पड़ताल की कार्रवाई में जुटी हुई है।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich - गाज़ी के मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

RSRajiv SharmaMay 19, 2025 04:25:25
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में लगने वाले दरगाह मेले की अनुमति का मामला अभी हाईकोर्ट के पाले में है. वहीं हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा है कि डेली रूटीन की तर्ज पर दरगाह आने वाले जायरीनों को सीमित संख्या में ही जियारत करने की अनुमती दी, सुरक्षा के  मद्देनजर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है ।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich - दरगाह में जियारत के लिये जायरीनों का जमावड़ा

RSRajiv SharmaMay 19, 2025 04:20:04
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में गाज़ी की दरगाह पर उमड़ा जायरीनों का सैलाब, प्रति वर्ष दरगाह में एक माह का जेठ मेले का उर्स लगता है, लेकिन सुरक्षा के कारणों के चलते जिला प्रशासन ने इस वर्ष नहीं दी जेठ मेले की इजाजत, दरगाह कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अदालत से मांगी है मेले की अनुमति, विशेष सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में महज सीमित संख्या में जायरीनों को दरगाह में जियारत करने की मंजूरी दी।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich - हिस्ट्रीशीटर डोकोमो का तलवार लहराते हुए खौफनाक वीडियो वायरल

RSRajiv SharmaMay 17, 2025 11:19:42
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच में एक हिस्ट्रीशीटर का तलवार लहराते हुए CCTV वीडियो सामने आया है। कोतवाली नगर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी डोकोमो और उसके साथियों ने मोहल्ला बशीरगंज में रहने वाले अल्ताफ और उसके पिता नियाज़ पर हमला किया था। हमलावरों ने घर में घुसकर अल्ताफ और उसके पिता को पीटा था। इस मामले में पुलिस ने 14 तारीख को FIR दर्ज की थी। आरोपियों में डोकोमो के अलावा तीन अन्य लोग भी शामिल हैं।पीड़ित बशीरगंज के निवासी हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना कोतवाली नगर इलाके के बशीरगंज में हुई थी। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हिस्ट्रीशीटर डोकोमो खुली तलवार लहराते हुए हमला कर रहा है। 

0
Report
Ayodhya224123

Bahraich - फल विक्रेता ने चौकी इंचार्ज पर लगाया मारपीट का आरोप ,वीडियो वायरल

RSRajiv SharmaMay 17, 2025 11:09:23
Ayodhya, Uttar Pradesh:

शहर के घंटाघर इलाके से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ चौकी इंचार्ज सुरेंद्र बौद्ध पर एक गरीब फल विक्रेता के साथ मारपीट करने और उसका ठेला पलटने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना उस वक्त चर्चा का विषय बन गई जब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज वर्दी में साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पीड़ित फल विक्रेता चीख-चीख कर अपनी आपबीती सुनाता नजर आ रहा है और आरोप लगा रहा है कि सुरेंद्र बौद्ध ने न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसका ठेला भी पलट दिया। एक अन्य वायरल वीडियो में, चौकी इंचार्ज की गाली-गलौज भी साफ सुनी जा सकती है, जिसमें वह बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए ठेला पलटने का आदेश दे रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है और सोशल मीडिया पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। अभी तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

0
Report