Back
पाण्डेयपुर में मीना मंच के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Sawaizpur, Uttar Pradesh
*कोमल प्रथम, वंशिका ने पाया दूसरा स्थान*
मीना मंच कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सवायजपुर। भरखनी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पाण्डेयपुर में बृहस्पतिवार को मीना मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने संचारी रोग अभियान, पर्यावरण जल संरक्षण, अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया इस मौके पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कोमल कक्षा 8 प्रथम,वंशिका कक्षा 7 द्वितीय व जान्हवी कक्षा 6 तीसरे स्थान पर रही। मीना मंच सुगमकर्ता रंजना वर्मा ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे बच्चे जो किसी कारण से विद्यालय नहीं आ रहे हैं उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना है। इस दौरान इंचार्ज अध्यापक धर्मेंद्र कुमार ,अनुदेशक दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी-विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करेंट की चपेट में आने से हुई भैंस की मौत।
किसान ने विद्युत विभाग पर लगाया गंभीर आरोप,लकड़ी के पोल के सहारे चल रही है विद्युत सप्लाई।
बारिश का मौसम होने के चलते पोल मे उतरें करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत।
किसान की मानें तो लकड़ी के पोल के सहारे चल रहे विद्युत सप्लाई के चलते आयें दिन बना रहता है खतरा।
जामों विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत पूरे सम्भई गांव का मामला।
2
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 11, 2025 04:38:54Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बाबा आम्रेश्वर धाम में पहली श्रावणी पर पूजा अर्चना शुरू।
एंकर - झारखंड में भोलेनाथ के दूसरे बाबा की नगरी आम्रेश्वर धाम में श्रावण माह के पहले दिन आज क्षेत्र बोलबम के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। लोग दूर-दूर से पूजा अर्चना करने और जलाभिषेक करने के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम पहुँच रहे हैं। इस दौरान श्रावण माह के पहले दिन में ब्रह्म मुहूर्त से ही बाबा स्वयंभू महादेव को लोगों ने जलाभिषेक किया। वहीं कुछ लोगों ने रुद्राभिषेक पहले ही दिन बाबा भोलेनाथ को रुद्राभिषेक कर रहे हैं।
गोर पासी आई श्रद्धालु ने बताई कि आज श्रावण माह के पहले दिन आकर भोलेनाथ की पूजा करना काफी खुशी लगी मेरा भाग्य का विषय है।
रांची से आया श्रद्धालु ने बताया कि यहां का विधि व्यवस्था बहुत अच्छा है यहां हर सुविधा से युक्त शांतिपूर्वक पूजा करने और यहां की मनोकामना को लेकर मुझे काफी अच्छा लगा।
बेड़ो से आए श्रद्धालु ने बताया कि बाबा अमृतसर धाम आने के लिए नए रास्ता मिला उसको देखते हुए पहुंचे हैं कल ही इसके लिए प्लान बनाए थे और आज यहां आकर इतना सोचे थे उसे भी कहीं अधिक अच्छा पूजा करने में और यहां की व्यवस्था को देखकर अच्छा लगा।
बाबा भोलेनाथ के गर्भ ग्रह के मुख्य पुजारी ने बताया कि श्रवण मां की शुरुआत में ब्रह्म मुहूर्त से ही पूजा अर्चना शुरू हो गया है जो अब पूरे माह तक चलेगा। यहां दुर दराज से श्रद्धालु आते हैं। और पूजा अर्चना कर काफी खुश होते हैं।
बाबा हमेशा धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि बाबा अंबेडकर धाम झारखंड के सभी जिलों के अलावे अन्य राज्यों से भी आते हैं यहां पूरी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
बाईट - श्रद्धालु, तोरपा।
बाईट - श्रद्धालु, राँची ।
बाईट - श्रद्धालु, बेड़ो।
बाईट - मुख्य पुजारी। गर्भगृह भोलेबाबा।
बाइट - मनोज कुमार महामंत्री , बाबा आम्रेश्वर धाम।
वाक् थ्रू - ब्रजेश कुमार, जी मिडिया, खूँटी ।
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 11, 2025 04:38:46Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में देर रात लंबी दूरी की गुप्ता बस ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से करीब पन्द्रह यात्री चोटिल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मौके पर यात्रियों ने बताया की ड्राइवर अनियंत्रित होकर बस चला रहा था। लंबी दूरी की गुप्ता बस बिहार से उड़ीसा के राउरकेला जा रही थी। लेकिन बस ड्राइवर की लापरवाही पहले भी नज़र आई।तेज गति से वाहन चलाने का विरोध यात्रियों ने किया तो उन्हें आगे की सीट से पीछे भेज दिया। इसके बाद वाहन की गति और बढ़ा दी। सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के समीप खड़ी ट्रक में गुप्ता बस ड्राइवर ने रात के करीब एक बजे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायल यात्रियों को चौकीदार और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया। कई यात्रियों को राउरकेला जाना था लेकिन उनके पास पैसा नहीं होने की वजह से परेशानी उत्पन्न हो गई।
बाइट - यात्री
बाइट - यात्री
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
1
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 11, 2025 04:38:37Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-11-7-25
Slug-Sarbni mela
Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी पुरा हो चुका है ।आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बांका बोडर धौरी मुख्य गेट का 2बजे करेगे उद्बघाटन।
Vo-उद्बघाटन मै मंत्री जयंत राज ,प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र मेहता ,बांका संसद गिरधारी यादव सहित सभी विधायक रहेगे मैजूद।बातादु कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से शुरु हो चुका है जो सुलतानगंज से बाबाधम 105किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है जो बांका मै 55किलोमीटर पडता है बांका जिला प्रशासन कांवरियों को हरेक सुविधाएं मिलेंगी ।
Vo-बांका के 55किलोमीटर कांवरिया पथ मै लगभग 20सरकारी धर्मशाला है एव सैकडो सेवा शिविर लगा है जहा ठहरने ,खाना पेयजल चाय,नास्ता आदि की सुविधाओं निशुल्क दिया जाता है। कांवरिया पथ मै शिवभक्तो द्धारा बोलबम का नारे गुज रही है कांविरा पथ मै सचविधा को लेकर शिवभक्त गदगद है सरकार को एव जिलाप्रशासन को धन्यवाद दिये।
Byite-Kawaria
Byite-Tantcity Manjar
Byite-शिविर सेवक-मणिकुमार धावक -फारविशगंज।
Report -Birendra banka
2
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 11, 2025 04:38:31Bhagalpur, Bihar:
एंकर - पावन सावन की शुरुआत हो चुकी है। अजगैबीनाथ धाम से बाबाधाम बोल बम के जयकारों के हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया है। सुल्तानगंज में पवित्र उत्तरवाहिनि गंगा से श्रद्धालु जल लेकर बैधनाथ धाम की ओर बढ़ रहे हैं। श्रद्धालुओं में जोश हाई है। देश के अलग अलग राज्यों से श्रद्दालु सुल्तानगंज पहुचे है। आज विधिवत रूप से मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा समेत कई मंत्री उद्घाटन करेंगे। सुल्तानगंज क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है। श्रद्धालु मेले में सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते नजर आ रहे हैं।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया भागलपुर
Byte to byte - कांवड़िया श्रद्धालु
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 11, 2025 04:38:13Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सहरसा दौरे पर आए बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री जनक राम ने मतदाता पुनिरक्षण का विरोध करने पर महागठबंधन पर निशाना साधा है, उन्होंने कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि यह लोग पड़ोसी देश के पलायन किए हुए शरणार्थियों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना चाहते हैं. मंत्री कहा कि जब इलेक्शन कमीशन ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीयों के अलावा वोटर लिस्ट में किसी और का नाम नही होना चाहिए तो फिर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आखिर किन मतदाताओं की चिंता जाहिर कर रहे हैं क्या कोई पड़ोसी देश के पलायन किए हुए शरणार्थि उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना चाहते हैं यहाँ के सर्व समाज के लोगों का जो बिहार में 40 करोड़ की आबादी है तेजस्वी यादव अपने परिवार के लोगों का मतदाता पुनरीक्षण में सारा दस्तावेज देकर अपने को सिद्ध कर लिया लेकिन वही जब गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों का आसानी से काम हो रहा है तो वो लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह लोकतंत्र पर एक प्रहार है यह लोग कमजोरों को दलितों को अनुचित जाती और महिलाओं को डरा धमका कर 2005 तक कुसाशन चलाया यह फिर उसी कुसाशन में बिहार को उजाला से अंधेरा में लाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता सजग है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार चौमुखी विकास कर रहा है और उसमें खलल डालकर तेजस्वी यादव जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं लेकिन अब बिहार की जनता यह होने नही देगी.
बाइट - जनक राम, मंत्री बिहार सरकार.
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 11, 2025 04:36:40Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर
शिक्षा के मंदिर मे शराबखोरी पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को उच्चशिक्षा विभाग का नोटिस ,उच्चशिक्षा विभाग ने वायरल वीडियो के दिये जांच के आदेश ,शराब खोरी कर रहे कर्मचारियों के पद और नाम की मांगी जानकारी ,यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दिये गये जबाब से उच्चशिक्षा विभाग अंसतुष्ट ,यूनिवर्सिटी के छात्रवृत्ति कक्ष मे टेकशीनिशन पद पर पदस्थ आलोक जैन का अपने साथियों सहित शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया मे हुआ था वायरल , वायरल वीडियो छात्र संगठन एबीबीपी के छात्रों ने रात के एक बजे यूनिवर्सिटी में बनाया था बीडीओ ।
4
Share
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJul 11, 2025 04:35:27Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है । हजारीबाग के रिहायशी इलाके भी इससे अछूते दिखाई नहीं दे रहे हैं । हजारीबाग का वार्ड नंबर 11 जो की झिंझरिया पुल के समीप है वहां भारी बारिश से घरों में पानी घुसता नजर आ रहा है । जल जमाव से लोग परेशान हैं, घरों से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं । बता दें कि पुल में पानी जाने का रास्ता संकीर्ण होने से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है वहीं लोगों ने अवैध कब्जे कर घर बना लिए हैं जहां पुल में पानी जाने का रास्ता छोटा होता गया जिससे भारी बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है । स्थानीय बताते हैं कि नगर निगम ने हजारीबाग को नरक बनाकर रख दिया है किसी भी तरह का कोई कार्य उनके द्वारा नहीं किया जाता है जबकि उन्हें पता है कि यहां पर जल जमाव होता है । स्थानीय किसान भी बताते हैं कि हमें गौपालन करने में भी काफी परेशानी हो रही है, इतनी बारिश से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वही हमारी फसल भी बर्बाद होती दिख रही है जिला प्रशासन से उन्होंने मांग की है कि तत्काल जल जमाव से लोगों को राहत दिलाया जाए वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाए जिन्होंने अवैध रूप से अपने-अपने घर सरकारी जमीन को कब्जा कर बना लिया है ताकि ता जमा पानी निकल जाए और जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो ।
बाइट
अतुल्य मिश्र
स्थानीय
2
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 11, 2025 04:35:20Giridih, Jharkhand:
एंकर : गिरिडीह जिले गांवा प्रखंड के नीमाडीह पंचायत से एक चौकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यंहा सरकारी बाबुओं ने अजब खेला कर दिया है. इनकी मिलीभगत से मनरेगा योजना पूरी तरह से भ्र्स्टाचार की भेंट चढ़ गया है. भ्र्ष्टाचार का आलम यह है की नीमाडीह पंचायत के बेलाखुटा में 50 से अधिक कुंआ का निर्माण ऐसे स्थानों पर कर दिया गया है, की इसका लाभ किसी ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि कोई कुंआ नदी में 15 फिट ऊँचाई पर है तो अधिकांश कुंआ पहाड़ी पर 10- 15 फिट ऊँचाई पर बना दिया गया है ओर सरकारी बाबुओं की मिलीभगत से 30 फिट गहराई दिखा कर राशि निकाल ली गयी है. इससे यह साफ जाहिर हो रहा है की मनरेगा योजना में ठेकेदारी प्रथा फिर से हावी हो गयी है.
भीवो 1 : गांवा प्रखंड में मनरेगा योजनाएं पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी हैं. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि यहां जमीन से 15 फीट ऊपर कुएं का निर्माण कराकर अधिकारियों की मिलीभगत से 30 फीट खुदाई की राशि निकाल ली गयी है. प्रखंड में मनरेगा की योजना में ठेकेदारी प्रथा पूरी तरह हावी है. मामला गावां प्रखंड की नीमाडीह पंचायत का है. निर्माण के बाद यहां कुआं सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इसके जांच की मांग भी तेज हो गयी है. हालांकि कुछ अन्य पंचायतों में भी इस प्रकार का मामला सामने आ रहा है. नीमाडीह पंचायत के बेलाखुटा, नीमाडीह में एक दर्जन से अधिक कुआं का निर्माण मनरेगा योजना से कराया गया है, लेकिन कुंओं को देखने से साफ पता चलता है कि सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. लोगों का कहना है कि पूरे प्रखंड में ऐसी ही स्थिति है. मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार हावी है. जैसे-तैसे योजनाएं पूरी की जा रही हैं. कोई इसे देखने वाला नहीं है. लोगों ने यह भी कहा कि वरीय अधिकारी यदि योजनाओं की गंभीरता से जांच करें, तो कई अनियमितता सामने आ जायेगी. कई योजनाओं में तो मनाही के बाद भी मशीन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश पलायन कर रहे हैं.
भीवो 2 : इधर जब इस मामले में कोई भी सरकारी कर्मी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. चाहे वो प्रखंड विकास पदाधिकारी हो या फिर जेई या फिर मनरेगा बीपीओ भीखदेव पासवान कोई भी अधिकारी कुछ बभी बताने को तैयार नहीं है. इससे यह साफ जाहिर होता है की इन कुंवो के निर्माण ओर भ्र्स्टाचार के इस पुरे खेल में इन सभी की भी भूमिका संदिग्ध है.
भीवो 3 : इधर इस पुरे मामले में राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा की मनरेगा योजना की राशि केंद्र सरकार क्व द्वारा समय पर भेजी ही नहीं जाती है. कहा की गांवा प्रखंड के नीमाडीह में मनरेगा योजना के तहत बनाये गए कुंवे से वंहा के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है.
बाईट : राजकुमार यादव, पूर्व विधायक राजधनवार
फाईनल भीवो : बहरहाल चाहे जो हो, लेकिन मनरेगा योजना में हुई भ्र्ष्टाचार की अगर सही तरीके से जांच हुई तो कई सरकारी बाबुओं पर कार्रवाई होना निश्चिंत तय है.
वॉक थ्रू मृणाल सिन्हा
गिरिडीह,झारखण्ड
0
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 11, 2025 04:35:10Patna, Bihar:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 1.11 करोड़ लोगों को बड़ी सौगात देंगे सीएम नीतीश आज 1.11 करोड़ लोगों की खाते में 1227 करोड़ रुपए देंगे बता दें कि, बीते दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेशंनधारियों की पेंशन को 400 से 1100 कर दिया था। हर लाभार्थी के खाते में इस बार 1100 रुपये डाले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन की राशि मिलेगी
बाइट-----अभिषेक झा प्रवक्ता जेडयू
अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए घोषणा की पीछे चलने वाली नीतीश कुमार की सरकार है यह सरकार नकल करने वाली है इसके पास अकल नहीं है और यह सरकार पूरी तरह से नकलची है तेजस्वी यादव ने घोषणा किया था कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत 400 से पेंशन की राशि बढ़ाकर ₹1500 कर देंगे तेजस्वी यादव ने कहा था कि पिछले 20 सालों से डबल इंजन की सरकार 400 रुपया दे रही है लेकिन तेजस्वी यादव के घोषणा के बाद इस सरकार में नकल किया आरजेडी सवाल करती है कि जब बजट में इसके लिए प्रावधान नहीं किया गया है तो किस योजना में कटौती करके आप इस तरह का कार्य करने जा रहे हैं
बाइट----ऐजाज अहमद प्रबक्ता RJD
बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा के मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह एक ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी कदम है ₹400 से बढ़कर ₹1100 पेंशन राशि किया गया है सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने का प्रयास हमेशा करती है
बाइट--- दानिश इकबाल प्रवक्ता बीजेपी
कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि सरकारी पैसे से चुनाव में लाभ कैसे लिया जाए कोई सीखे तो नीतीश कुमार से सीखे यह घोषणा जो उन्होंने की है यह 6 महीना पहले और साल भर पहले हो सकता था लेकिन नहीं सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे बिहार की जनता इस लालच में नहीं आएगी जिस पैसे पर बिहार के जनता का अधिकार और हक है वह उनको मिलना चाहिए जनता मन बना चुकी है लालच लोभ में नहीं आएगी
बाइट----- आनंद माधव प्रवक्ता कांग्रेस
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 11, 2025 04:35:01Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- महादेव मंदिर में दलित युवक को पूजा से रोका, जातिसूचक टिप्पणी करते हुए मारपीट का आरोप
बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार रात एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी पक्ष के लोगों ने न सिर्फ उन्हें पूजा से रोका, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ मारपीट भी की।
जिला अस्पताल में भर्ती शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया कि वह लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने गया था। वहां अखिल तिवारी, शुभम तिवारी, आदित्य तिवारी ने मुझे पूजा करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि 'तुम चमार बिरादरी से हो, ऐसे पूजा नहीं कर सकते।' मैंने विरोध किया तो इन लोगों ने लोटा और घंटा जैसे पूजा के सामान से मुझ पर हमला कर दिया। सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल शैलेंद्र ने आगे बताया कि मुझे पहले रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने मुझे बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मेरा किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था सिर्फ मेरी जाति की वजह से मुझे मारा पीटा गया है।
घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। शैलेंद्र ने जहां पुजारी पक्ष पर जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं मंदिर के पुजारी पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि मेरा बेटा और बहू पूजा कर रहे थे, किसी बात को लेकर विवाद हुआ है, हमने भी कोतवाली में प्रार्थना पद दिया है। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- शैलेंद्र प्रताप गौतम (घायल)
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 11, 2025 04:34:48Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- पढ़ाई की बात करने को लेकर परिजनों से नाराज 17 वर्षीय हाफिज ने केरल कोल्लम सिटी से घर छोड़ा, महराजगंज पुलिस ने केरल पुलिस की मदद से नेपाल बॉर्डर पर नाबालिक को किया बरामद,पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए सकुशल परिजनों को सौंपा,परिजनों ने महराजगंज पुलिस का किया धन्यवाद
लोकेशन-1107ZUP_MGHZ_RESCUE_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :केरल के कोल्लम सिटी जनपद के रहने वाले 17 वर्षीय हाफिज मलिक के एक नाबालिक लड़के ने परिजनों से पढ़ाई करने को लेकर के बात पर नाराज होकर घर छोड़ दिया था और वह 6 जुलाई से ही लापता था । हाफिज मलिक के पिता मोहम्मद आमिर ने कोल्लम डिस्टिक पुलिस को अपने लड़के हाफिज मलिक के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद केरल के कोल्लम डिस्ट्रिक्ट की पुलिस नाबालिक लड़के हाफिज मलिक की तलाश में जुटी हुई थी । ऐसे में महराजगंज जनपद के भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली कस्बे के टैक्सी स्टैंड पर केरल निवासी हाफिज मलिक का नेपाल जाने की सूचना सोनौली पुलिस को मिली जिसके पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हाफिज मलिक को बरामद कर ऑफिस से परिजनों और केरल पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद युवक को सुरक्षित और सकुशल केरल पुलिस की मौजूदगी में उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । सोनौली पुलिस के सराहनीय कार्य से हाफिज मलिक के पिता मोहम्मद आमिर ने महाराजगंज पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा पुलिस के सही कार्यवाही के चलते आज उनका बेटा उन्हें सुरक्षित वापस मिल गया
बाइट : मोहम्मद आमिर, लापता लड़के के पिता
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 11, 2025 04:33:06Morena, Madhya Pradesh:
क्या एसे स्कूल चले हम
गुना जिले के चाचौङा विकासखंड के अंतर्गत कुदारा पंचायत का ग्राम मुआसा खुर्द गांव का आशाराम का पुरा गांव मे स्कूल के बच्चे सिर पर बस्ता रखकर एक किलोमीटर दलदल नुमा कीचड भरे रास्ते से गुजर के स्कूल जाते है, गांव बालो की माने तो कई बार सरपंच से लेकर जिला अधिकारियो से शिकायत की गई लेकिन हालत जस के तस बने है आजादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी इस गांव के बच्चो को अच्छा रास्ता नही मिल सका है इस मामले पर जब गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल से पुछा गया तो कलेक्टर ने जल्द रास्ता सही करने कि बात कही लेकिन सबाल यह है कि इतने सालो मे जब इन नौनिहालो कि सुनवाई नही हुई तो अब क्या इस तस्वीर के आने के बाद प्रशासन अपनी गहरी नींद से जागेगा यह देखने बाली बात होगी
बाइट किशोर कन्याल कलेक्टर गुना
वाइट:- ग्रामीण-3
वाइट:- किशोर कुमार कान्याल कलेक्टर गुना
0
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 11, 2025 04:32:56Sheopur, Madhya Pradesh:
आवदा डेम की दीवारों में दरार से निकल रहा पानी, मेंटिनेंस नहीं होने से दरारों से बहने लगा पानी, पिछले कई वर्षों से मेंटिनेंस के लिए उठाई जा रही मांग, जलसंसाधन विभाग भी मेंटिनेंस के लिए भेज चुका है प्रस्ताव, श्योपुर छेत्र के किसानों की लाइफलाइन कहा जाता है आवदा बांध, कुल भराव क्षमता से मात्र 5फिट खाली है बांध, आवदा बांध की भराव क्षमता 42 फिट, दीवारों की दरार बन सकती है खतरे की घंटी,
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 11, 2025 04:32:50Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा
____
*सावन के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
*धार्मिक पुरातात्विक और ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में भी सुबह से ही जलाभिषेक करने पहुंचे शिव भक्त
*चारों ओर माइकल पर्वत श्रेणियां के हरी भरी वीडियो के बीच स्थित है भगवान भोरमदेव का मंदिर
*11वीं साड़ी में फड़ी नागवंशी राजाओं ने बनवाया था भोरमदेव मंदिर
_____
एंकर
सावन मास के पहले सोमवार को शिवभक्तों की आस्था का सैलाब मंदिरों में उमड़ पड़ा। अल सुबह से ही श्रद्धालु हाथों में जल, बेलपत्र, और पुष्प लेकर मंदिरों की ओर बढ़ने लगे। मंदिरों में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कवर्धा शहर के शिवालयों के साथ ही जिले के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। कई भक्तों ने उपवास रखकर और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई थी और मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष इंतज़ाम किए गए।
Wt _संवाददाता सतीश तंबोली कवर्धा
0
Share
Report