Back
खबर का असर नगर बाज़ार बिजली कटौती व्यस्था में सुधार
Baghnagar Bazar, Uttar Pradesh
नगर पंचायत नगर बाज़ार में भीषण गर्मी और लगातार बिजली कटौती ने स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। उमस भरी गर्मी ने हालात को और बदतर बना दिया है। बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिन-रात होने वाली अघोषित कटौती के कारण पंखे, कूलर और एसी बेकार हो गए हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को खास परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती का कोई निश्चित शेड्यूल नहीं है, जिससे दैनिक कार्यों में बाधा आ रही है। पानी की किल्लत भी बड़ी समस्या बन गई है, क्योंकि बिजली की कमी से पानी की आपूर्ति ठप हो रही है।
बिजली विभाग का दावा है कि बढ़ती मांग और ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फेल हो रह थे े
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patran, Punjab:
पातड़ां-जाखल मुख्य मार्ग पर बाईपास चौक के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह माह की बच्ची समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पीआरटीसी की बस और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पातड़ां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए समाना सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पातड़ां-जाखल मुख्य मार्ग पर चौक की उचित व्यवस्था न होने के कारण हादसे लगातार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि बाईपास चौक पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड और स्ट्रीट
1
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 05:06:09Kota, Rajasthan:
शॉपिंग सेंटर मुख्य मार्केट में दिनदहाड़े बाइक चोरी से आतंक,,
सीसीटीवी के आधार पर गुमानपुरा थाना पुलिस ड्यूटी जांच में,,,
कोटा शहर के मुख्य शॉपिंग सेंटर इलाके से दोपहर के 1:10 पर ताला लगी गाड़ी को चोर ने खुलेआम चोर डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी चला कर चोरी कर ली गाड़ी,, घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,, मालिक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि अपने ऑफिस इंडसइंड बैंक के पीछे ठीक दरवाजे के पास उन्होंने गाड़ी खड़ी थी जब पीछे गए तो देखा गाड़ी नहीं थी तुरंत ही कैमरा चेक करने पर 1:10 पर गाड़ी चोरी होती दिख गई जिसमें चोर का चेहरा भी साफ-साफ दिखा,,, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 11, 2025 05:06:00Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है।बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त लोगो का हो गया है।जहां तहां जलजमाव हो जा रहा है।सड़के जलमग्न हो जा रही है।बारिश थमने का नाम नही ले रही है।बारिश लोगो के लिये आफत बन गई है।खास कर रोज कमाने खाने वाले लोगो के लिये बारिश मुसीबत बन गई है। वहीं कतरास बाजार, पंचगढी, सब्जी पट्टी में बारिश के कारण जलजमाव हो गया है।सड़क में पानी जमा हो गया है।सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। आने जाने वाले रहीगरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश ने निगम की तैयारी की पोल खोल दी है।निगम के द्वारा नालियों की सफाई नही करने के कारण नाली का पानी सड़क में आ गया है।गंदे पानी से होकर राहगीर आना जाना कर रहे है।फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों को नुकसान हो रहा है। जल जमाव के लिए स्थानीय लोग धनबाद नगर निगम को दोषी मान रहे हैं लोगों का कहना है कि अगर समय रहते नगर निगम नालियों की साफ सफाई कर देता तो आज लोगों को जल जमाव का सामना नहीं करना पड़ता। वही स्थानीय लोगो ने कहा कि बारिश में हमेशा कतरास पचगढ़ी बाजार में जलजमाव हो जाता है।नगर निगम नाली की सफाई नही करता है।जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर आ जा रहा है।निगम को इसके लिये काम करने की जरूरत है।लोग परेशान है।सब कुछ देखने के बाद भी निगम लोगो की परेशानी कम करने के लिये कुछ नही कर रही है।
बाइट -- नोशाद आलम(स्थानीय)
बाइट -- मो0 अजहर(स्थानीय)
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 11, 2025 05:05:50Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- बखराना(कोटपूतली)....श्रावण मास की शुरुआती दौर में भारी बारिश का दौर शुरू होने से मुख्य ग्रामीण क्षेत्र मे रास्तो सहित खेत हुए जलमग्न हो गये। बाज़रे व ग्वार की फ़सल के लिए फायदेमंद साबित होगी मानसून की बारिश किसानों के अनुसार बारिश से जलस्तर बढेगा और बाजरे व ग्वार की पैदावार अच्छी होयेगी लेक़िन वही निचले स्तर पर स्थित खेतों में पानी भरने से नुकसान भी हो सकता है।
3
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 11, 2025 05:05:26Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दीपक त्रिपाठी पुलिस की जवाबी फायरिंग में ज़ख़्मी हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। वहीं कन्हैय्या और राकेश यादव नाम के दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों बदमाश बीती 7 तारीख़ को डलमऊ थाना इलाके के घुरवारा में महिला का पर्स छीनकर फरार हुए थे। डलमऊ पुलिस इन्ही बदमाशों की तलाश में थी तभी उसे जानकारी हुई कि तीनों बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने को लेकर बाइक पर सवार होकर गौतमन का पुरवा की तरफ से जा रहे हैं। पुलिस ने देर रात गौतमन का पुरवा में वाहन चेकिंग की तो एक ही बाइक पर सवार तीनों बदमाश आते दिखे। पुलिस ने इन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दीपक त्रिपाठी नाम के बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों के कब्ज़े से अवैध तमंचा समेत लूटा गया पर्स व नगदी बरामद की है।
बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा.. एडिशनल एसपी
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 11, 2025 05:05:20Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
राजधानी रायपुर में नही थम रही चोरी की वारदात.. सुने मकान से कैश और सामान ले भागे चोर.. जबलपुर घूमने गए थे घर मालिक.. कुल 6 लाख रुपए की चोरी की घटना को दिया अंजाम.. चोरी का सीसीटीवी आया सामने.. चोरी कर बाइक से भागते हुए दिखाई दे रहे चोर.. कबीरनगर थाना में FIR दर्ज.. पुलिस कर रही अज्ञात चोरों की तलाश..
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 11, 2025 05:05:09Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने भला घोंपकर की युवक की हत्या
एंकर --हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने एक और जान ले ली। गुरुवार रात मंदिर से प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे 40 वर्षीय नरेंद्र को उनके चचेरे भाइयों ने भाले से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
Vo--मामला हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के लाहौरी पुरवा का है।यहां के रहने वाले नरेंद्र पक्षी विहार के पास स्थित एक देवस्थान पर प्रसाद चढ़ाने गए थे। रात में वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके चचेरे भाई अंकित और शिशुपाल ने उन्हें रास्ते में रोका। दोनों नरेंद्र को पीटते हुए अपने घर ले गए और वहां भाले से वार कर उनकी हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश और थाना प्रभारी राकेश यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की भतीजी शिखा ने बताया कि उनके चाचा अविवाहित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि चचेरे भाइयों ने जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या की है।क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भाले से हत्या की पुष्टि हुई है। गोली मारने के आरोप की भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। फिलहाल वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
बाइट -- शिखा मृतक की भतीजी
बाइट -- रविप्रकाश सीओ बिलग्राम हरदोई
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 11, 2025 05:05:00Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 11/7/2025
संभल । कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद।
पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक की ।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की बड़ी कवायद ।
350 लोग 1- 1लाखके मुचलकों से पाबंद किए गए ।
200 सीसीटीवी कैमरों से संवेदन शील स्थलों की निगरानी की जा रही है ।
कांवड़ मार्गो पर 1200सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
कावड़ मार्को पर होटल ढाबे पर भी रखी जा रही है नजर
कावड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को 3 सेक्टर बांटा गया ,14 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए ।
फूड सेफ्टी सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराए जाने के लिए एप भी जारी किया गया ।
बाइट ..विकास चंद्र sdm संभल
बाइट आलोक भाटी ,CO सदर
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 11, 2025 05:04:55Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर -पानी बचाने की बात हो रही है, लेकिन शहडोल जिले में जल चौपाल के नाम पर अफसरों को घी-बादाम खिलाए जा रहे हैं। काजू 5 किलो, किशमिश 3 किलो, और नमकीन 30 किलो... जी हां, ये आंकड़े किसी शादी समारोह के नहीं, बल्कि जल संरक्षण कार्यक्रम के खर्चों से जुड़े हैं। जब गांव में कुएं सूखे हों, और तालाब पानी को तरस रहे हों, तब अफसरों की थाली में कैसे हो सकता है ये शाही स्वागत? चलिए आपको दिखाते हैं, सूखे कुएं और तरबतर थालियों की ये कहानी...
विओ01-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे शहडोल के गोहपारू जनपद की ग्राम पंचायत भदवाही में बीते महीने "जल चौपाल" का आयोजन हुआ। मकसद था — गांव-गांव जाकर वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना। लेकिन हकीकत ये है कि ये चौपाल जल बचाओ नहीं, ''''खर्च बढ़ाओ'''' योजना बन गई।
चौपाल के आयोजन में पंचायत रजिस्टर में जो खर्च दर्ज हुआ है, वह किसी राजसी दावत से कम नहीं —
• काजू – 5 किलो
• बादाम – 5 किलो
• किशमिश – 3 किलो
• नमकीन – 30 किलो
• बिस्किट – 20 पैकेट
• दूध – 6 किलो
• शक्कर – 5 किलो
• और अफसरों के लिए घी – 2 किलो
कुल खर्च – 19,010 और ऊपर से एक और बिल – 5,260… जिसमें विशेष रूप से ‘घी’ का जिक्र है।
विओ02-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जल गंगा संवर्धन अभियान एक नेक सोच है। लेकिन जब ज़मीनी अमला इसे ''''घी-बादाम योजना'''' बना डाले, तो जनता सवाल जरूर उठाएगी। पंचायत भदवाही में अफसरों की मेज़ पर जहां बादाम और किशमिश थे, वहीं गांव की महिलाएं पानी की एक-एक बूंद के लिए मीलों चल रही हैं।
लोग अब यही कह रहे हैं — साहब हम तो पानी ढो रहे हैं... आप हमारी थाली भी खाली कर गए...
बाइट01-
(मुद्रिका सिंह – प्रभारी जिला पंचायत सीईओ)
जल चौपाल का आयोजन हुआ था, उसमें हम लोग भी थे और ग्रामीण भी। चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, लेकिन काजू-बादाम के बिल हमारी जानकारी में नहीं थे। मामला संज्ञान में आया है, जांच कराएंगे।
दिलचस्प बात ये है कि जल संरक्षण के नाम पर जिन बोरी बंधन कार्यों की बात हुई, वह भी पहली ही बारिश में बह गए। और प्रभारी सीईओ को इसकी जानकारी तक नहीं। सवाल यह है कि अगर योजना पानी को नहीं रोक पाई, तो फिर खर्चा किसके लिए और क्यों?
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 05:04:46Kota, Rajasthan:
कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा दौरे पर
नान्ता में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
एंकर : कोटा में करीब 25 हजार से अधिक आबादी वाले नदी पार के नान्ता इलाके के लोगों के लिए अब नया सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सावित्रीबाई फुले सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भवन परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। बिरला ने गुरु पूर्णिमा पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज गुरु वंदन का दिन है। गुरुओं को नमन करने का दिन है। यह भवन सावित्रीबाई फुले के नाम पर तैयार हुआ है। सावित्रीबाई का योगदान ऐसा है कि जब समाज में महिलाओं को पढ़ाई के लिए रूढ़िवादी लोग रोकते थे। ऐसे में सावित्रीबाई ने शिक्षा की अलग जगह की जगाई थी,
बाइट : ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 11, 2025 05:04:39Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की मैराथन बैठकें: बाल संरक्षण, एससी-एसटी एक्ट, दिव्यांग स्कूटी योजना व नशा मुक्त अभियान पर दिए कई निर्देश,,,,,हर स्कूल में सक्रिय हो निर्भया पेटी, नशा मुक्ति क्लब बनाएं, हर हाल में नशा मुक्त हो राजसमन्द,,,,,,,
राजसमंद।
राजसमन्द जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों की मैराथन बैठक लेकर संबंधित विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति, वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना तथा नशा मुक्त भारत अभियान सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 05:04:31Kota, Rajasthan:
कोटा
जिला कलेक्टर ने किया स्टेडियम व स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का निरीक्षण
खिलाड़ियों, आमजन को खेल सुविधाओं का मिले पूरा लाभ
एंकर : कोटा जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, जेके पवेलियन एवं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल मैदानों, विभिन्न खेलों की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने खेल मैदानों, बैडमिंटन कोर्ट, कुश्ती,कराटे,बॉक्सिंग रिंग, एरोबिक्स, जिम आदि का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या की जानकारी ली और निर्देश दिए कि खेलों में रुचि रखने वाले आधिकाधिक लोगों को जोड़ा जाए ताकि उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों का पूरा लाभ मिल सके।
0
Share
Report
SJSubhash Jha
FollowJul 11, 2025 05:02:31Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= बाबा भीमशंकर महादेव स्थान धरहरा मार्ग में पुल क्षतिग्रस्त, दुर्घटना की आशंका से खौफजदा हैं लोग।
एंकर= पवित्र माह सावन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में महादेव स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अब बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन जब बाबा मन्दिर जाने वाली मार्ग में अवरुद्ध हो तो लोगों की चिंता लाजिमी हो जाता है।
दरअसल राघोपुर प्रखंड के धरहरा गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर जाने वाली मुख्य मार्ग में नहर पर बना पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल की हालत भी कमोवेश जर्जर और जीर्ण शीर्ण अवस्था मे ही है। जिसके चलते अब तक उक्त स्थल पर कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। बाबजुद इस अति महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान जाने वाली मार्ग में नहर पर बने पूल को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। जिससे श्रद्धालु सहित आसपास के लोग खौफजदा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गनपतगंज से धरहरा स्थित बाबा भीमशंकर महादेव स्थान जाने वाली मुख्य मार्ग में नहर पर बना पुल का रेलिंग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस पथ से हर दिन हजारों की संख्यां में लोग बाबा भीमशंकर महादेव स्थान जाते हैं। लेकिन पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त रहने के कारण लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
कहा गया कि पिछले वर्ष ही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। जिसमे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।
बाबजुद इसके प्रसाशन और संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों को पुल पार करने में हमेशा भय बना रहता है।
मालूम हो कि धरहरा का ऐतिहासिक बाबा भीमशंकर महादेव स्थान इलाके के लोगों के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाता है।
कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल ही नहीं, बल्कि नेपाल तक के लोगों के लिए यह स्थल धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत केंद्र माना जाता है। जहां हर वर्ष सावन में लाखों कांवरिया और शिवभक्त जलाभिषेक के लिए बाबा दरबार पहुंचते हैं। ऐसे में बाबा भीमशंकर महादेव स्थान धरहरा मार्ग में नहर पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोग संभावित दुर्घटना की आशंका को लेकर हमेशा ससंकित रहते है। और जिला प्रशासन सहित विभाग और जनप्रतिनिधि से इस दिशा में समुचित पहल करते हुए बाबा भीमशंकर मार्ग में अवस्थित क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करने की मांग की है। ताकि आने वाले समय मे किसी भी दुर्घटना को समय से टाला जा सके।
बाइट= स्थानीय।
WT
3
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 11, 2025 05:02:11Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
जगदलपुर
राजस्व विभाग में पटवारियों के हुए बंपर तबादले, बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने जिले के 10 तहसीलों में लंबे अरसे से पदस्थ पटवारियों का किया तबादला, बस्तर कलेक्टर ने 121 पटवारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, एक ही तहसील क्षेत्र में पिछले 3 से 5 साल से पदस्थ पटवारियों का कलेक्टर ने किया तबादला
0
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 11, 2025 05:02:03Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर में हुए हेड कांस्टेबल की पत्नि और नाबालिक बेटी के दोहरे हत्याकांड मामले मे करीब 10 महीने बाद पीड़ित हेड कांस्टेबल तालिब शेख के परिवार को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा फैसला लिया है,,दरअसल सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ हेड कांस्टेबल की पत्नि और बेटी की 14 अक्टूबर 2024 को निर्ममता से हत्या कर घर से दूर नग्न अवस्था में शव फेंक दिया गया था,,जिस मामले में पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू समेत 06 लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था,, हालाकि अब लगभग 10 महीने बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मानवीय संवेदनाओं को समझते हुए पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी है,, वहीं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि ये कदम प्रशासन की संवेदनशीलता का प्रतीक है,, साथ ही इस पहल से न सिर्फ पीड़ित परिवार को राहत मिलेगी, बल्कि समाज में न्याय और संवेदना की भावना भी मजबूत होगी,,सरकार का यह फैसला एक बार फिर यह साबित करता है कि संकट की घड़ी में सरकार अपने नागरिकों के साथ खड़ा है,,
0
Share
Report