
Sheopur - लोडिंग गाड़ी में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
श्योपुर में लोडिंग गाड़ी में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने तत्परता दिखाकर सड़क किनारे गाड़ी रोकी और भागकर अपनी जान बचाई. मामला वीरपुर थाना इलाके का है , जहां तेज गर्मी की वजह से लोडिंग गाड़ी का इंजिन गर्म हो गया और उसमें आग लग गई. हालांकि घटना की जानकारी पुलिस टीम को मिल गई है. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Sheopur - अनोखे ढंग से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
श्योपुर, अनोखे ढंग से चोरी की वारदातों को अंजाम देने बाला शातिर चोर गिरफ्तार, आरोपी से एक लाख 5 हजार रुपए नगदी और करीब साढ़े 3 लाख रुपए कीमत का सोने चांदी का माल बरामद, आरोपी ने रिश्तेदार और परिचित मुस्लिम समाज के लोगों के ही यहां की है चोरी, चोरी की घटना से पहले मांगता था अपने रिश्तेदारों का ताला, बाद में डुप्लीकेट चाबी बनवाकर लौटा देता था आरोपी, जब मकान पर लगा होता था ताला तब ताला खोलकर करता था चोरी, पुलिस थी 3 महीने से परेशान, एक सीसीटीवी कैमरे में हल्की सी झलक रिकार्ड होने से ट्रेस हुआ मामला।
Sheopur - श्योपुर की सफाई व्यवस्था: नगर पालिका का दावा और हकीकत में बड़ा अंतर!
वैसे तो लगातार नगर पालिका प्रशासन सफाई व्यवस्था होने का दावा कर रहा है परंतु हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रही है. शहर में सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. श्योपुर शहर में नगर पालिका प्रशासन के दागों की पोल अब लोग खुल रहे हैं परंतु नगर पालिका प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है ।
Sheopur: जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वम्मा ने आधी रात को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा कर मरीजों से हालचाल जाना और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान टीबी वार्ड की खराब स्थिति देखकर उन्होंने सिविल सर्जन को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।
विजयपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
नगर में टू-लेन सड़क निर्माण के बीच आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जेसीबी मशीन से रविवार को करीब 60 घरों के आगे की चबूतरी, बाउंड्री वॉल और कुछ मकानों को तोड़कर गिरा दिया गया। प्रशासन का कहना है कि सड़क निर्माण में बाधा बनने वाले अन्य मकानों को भी जल्द ही जमीदोज किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पांच थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था।
किशनपुरा गांव के पास खेतों का मामला:खेत पर रखवाली करने पहुंचे बुजुर्ग किसान पर मवेशियों ने किया हमला
शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे अपने खेत पर रखवाली करने के लिए पहुंचे एक बुजुर्ग किसान परआवारा मवेशियों ने हमला कर दिया, इससे उनकी गर्दन और शरीर पर गंभीर चोट आ गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बुजुर्ग को विजयपुर अस्पताल भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को ग्वालियर के लिए रेफर किया है।
विजयपुर उपचुनाव: कांग्रेस की बड़ी जीत, भाजपा को तगड़ा झटका
विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को 7,000 से अधिक वोटों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। रामनिवास रावत हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। कांग्रेस की इस जीत का श्रेय स्थानीय मुद्दों पर पकड़, मजबूत जनसंपर्क और रामनिवास रावत के दल बदलने से जनता की नाराजगी को दिया जा रहा है।
विजयपुर उपचुनाव के नतीजों के बाद बाजार बंद, उपद्रव के डर से दुकानदारों ने खुद लिया फैसला
विजयपुर में बीते शनिवार को विजयपुर उपचुनाव के नतीजे घोषित होते ही सुनवई रोड का पूरा बाजार बंद हो गया। इस बार किसी ने दुकानदारों को बाजार बंद करने के लिए नहीं कहा, बल्कि उपद्रव की आशंका के चलते दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर दीं। शनिवार दोपहर 2 बजे से बंद बाजार रविवार सुबह 9:30 बजे तक भी नहीं खुला। बताया जाता है कि विजयपुर विधानसभा सीट पर हर चुनाव के बाद कुछ असामाजिक तत्व उपद्रव मचाने पहुंच जाते हैं, जिससे डरकर ऐसा कदम उठाया गया।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की BJP की शिकायत, 11 सूत्रीय मांगें उठाई
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। नतीजों से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग का रुख किया है। पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए 11 सूत्रीय मांगों का पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा है। कांग्रेस का कहना है कि मतगणना के दौरान बीजेपी असामाजिक तत्वों को काउंटिंग स्थल पर भेज सकती है और कांग्रेस के एजेंट्स पर दबाव बनाने की कोशिश कर सकती है।
विजयपुर उपचुनाव: शनिवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू
श्योपुर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शनिवार सुबह 8 बजे से विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना के लिए 16 टेबल लगाए गए हैं और 21 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। नतीजे आने के बाद ही तय होगा कि किसकी जीत हुई और कौन हारा। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को कुल 326 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी।
श्योपुर में अनोखी परंपरा, टोकरी में रखे कार्ड से दिया जाता है शादी का निमंत्रण
श्योपुर जिले के दादूनी गांव में आज भी शादी या अन्य कार्यक्रमों का निमंत्रण देने का अनोखा तरीका अपनाया जाता है। यहां घर-घर जाकर कार्ड देने की बजाय, निमंत्रण कार्ड एक पेड़ पर लटकी टोकरी में रखा जाता है। गांव के लोग जब भी उस रास्ते से गुजरते हैं तो टोकरी में रखे कार्ड को पढ़ लेते हैं। जिस परिवार का निमंत्रण होता है, उसे स्वीकार कर लेते हैं। यह परंपरा पिछले 25 वर्षों से चली आ रही है और आज भी ग्रामीण इसे निभा रहे हैं।
श्योपुर में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी जारी, स्वास्थ्य सुरक्षा पर बड़ा सवाल
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आदिवासी समुदाय की स्वास्थ्य सुरक्षा गंभीर चुनौती बनी हुई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन जिले में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर बेधड़क अपने क्लिनिक चला रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से आदिवासी समुदाय की स्वास्थ्य सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
श्योपुर में थप्पड़ कांड को लेकर नरेश मीणा की रिहाई की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
प्रदेश के बहुचर्चित थप्पड़ कांड के मामले में नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मीणा समाज ने मंगलवार को श्योपुर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को ज्ञापन सौंपा। यह मामला उपचुनावों के दौरान टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड से जुड़ा है जो लगातार चर्चा में बना हुआ है। श्योपुर जिले में भी नरेश मीणा की रिहाई को लेकर समाज के लोग एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश उपचुनाव: बुधनी और विजयपुर में 77% से अधिक मतदान, 23 नवंबर को नतीजे
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गए हैं जिनमें 77% से अधिक मतदान हुआ। अब 23 नवंबर को दोनों सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इन सीटों पर नतीजों का असर राज्य के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा पर पड़ेगा। पिछली बार विजयपुर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी जबकि बुधनी में बीजेपी को सफलता मिली थी। अब देखना होगा कि इस बार किसका पलड़ा भारी रहेगा और इसके सियासी प्रभाव क्या होंगे।
वन मंत्री रामनिवास रावत का आरोप: विजयपुर उपचुनाव की हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। रावत ने कहा कि गोहटा गांव में आगजनी और अन्य घटनाओं के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है और वह भ्रम फैलाकर क्षेत्र का माहौल खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान किसी को मतदान से नहीं रोका गया और न ही बूथ कैपचरिंग जैसी घटना हुई। रावत के अनुसार, कांग्रेस विजयपुर और बुधनी सीट पर हार की बौखलाहट में ऐसा कर रही है।
श्योपुर से इंदौर जा रही शिवशक्ति बस पलटी, कई यात्रियों की जान बची
श्योपुर से इंदौर जाने वाली शिवशक्ति बस आगर मालवा के सोयत कला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस ड्राइवर घायल हो गया लेकिन किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आईं। यह घटना रात 1:30 से 2 बजे के बीच हुई। रात्रि के समय बसों में आमतौर पर केवल एक ड्राइवर होता है, जिससे जोखिम बढ़ जाता है। तेज रफ्तार में होने के कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। इस घटना ने फिर से रात्रि में बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
मध्य प्रदेश उपचुनाव: बुधनी और विजयपुर में मतदान, विजयपुर सीट पर भाजपा की जोर आजमाइश
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। विजयपुर सीट को भाजपा ने खास महत्व दिया है, जहां पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी सक्रिय नजर आए और प्रत्याशी के लिए जोरदार प्रचार किया। मतदान से पहले कुछ छोटी घटनाओं पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई।
विजयपुर में चुनाव के दौरान दबंगों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीटा, गंभीर घायल
मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान कई जगहों पर झड़प और बवाल की घटनाएं सामने आई हैं। विजयपुर थाना क्षेत्र के दौर्द गांव में कुछ दबंगों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीट दिया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की केंद्रीय बल तैनाती की मांग
विजयपुर उपचुनाव के करीब आते ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक और बड़ी डिमांड की है। पार्टी को मतदान के दौरान धांधली का डर है, इसलिए उसने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तैनाती करने की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने श्योपुर जिले के कलेक्टर को हटाने की भी मांग की है। इससे पहले कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने विजयपुर के रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया था।
विजयपुर में प्रचार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रीगणेश मिष्ठान भंडार में चाट का लिया लुत्फ
मुख्यमंत्री मोहन यादव विजयपुर उपचुनाव के प्रचार के दौरान कराहल कस्बे में एक आमसभा में शामिल हुए। सभा समाप्त होते ही वे श्रीगणेश मिष्ठान भंडार पहुंचे, जहां उन्होंने चाट का स्वाद लिया और अपने साथ मौजूद कार्यकर्ताओं को मिठाई भी खिलाई। इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत भी उनके साथ थे।
विजयपुर में शिवराज की सभा, रावत के भाजपा में आने पर जताई खुशी
शाम को विजयपुर में सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मंच से रामनिवास रावत की तारीफ करते हुए कहा कि रावत अच्छे नेता हैं और लगातार जीतते आ रहे थे, लेकिन वह गलत पार्टी में थे। अब रावत भाजपा में हैं, जो सही फैसला है। इस पर रावत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "तुमने पुकारा, हम चले आए..."
श्योपुर पुलिस ने ढूंढे 18 गुम हुए मोबाइल, मालिकों को लौटाए
श्योपुर पुलिस ने 2 लाख 80 हजार रुपये कीमत के 18 गुम हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिकों को वापस कर दिए हैं। फोन मिलते ही मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने एसपी वीरेंद्र जैन और उनकी पुलिस टीम का आभार जताया। एसपी जैन ने बताया कि जिला पुलिस साइबर सेल की टीम ने तकनीकी सहायता से इन मोबाइलों को ट्रेस किया। ट्रेस किए गए मोबाइलों में कई महंगे एंड्रॉइड फोन भी शामिल हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में किसानों के लिए उठाए कदम
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को स्थानीय बाजार में फसल, फल और सब्जियों के दाम कम मिल रहे हैं, लेकिन अन्य मंडी में दाम ज्यादा हैं, तो सरकार आने-जाने का खर्च उठाएगी। चौहान ने लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र करते हुए जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में बताया।
विजयपुर उपचुनाव में जीतू पटवारी ने बीजेपी पर कसा तंज
मध्यप्रदेश में होने वाले विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सियासत गरमाती जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर क्षेत्र के दौरे के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पटवारी ने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता रामनिवास रावत पर भी तंज कसते हुए उन्हें 'बिकाऊ' और 'भगोड़ा' कहा। पटवारी ने यह बयान विजयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच दिया, जिससे चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने वीरपुर तहसील में नुक्कड़ सभाओं के जरिए भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर वीरपुर तहसील क्षेत्र के दौरे पर आए। उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं की और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए जनता से वोट मांगे। तोमर ने कहा कि पहले इन गांवों में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी थी लेकिन अब डबल इंजन सरकार ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताया।
कराहल के पूर्व उप सरपंच पति ने लगाया भ्रष्टाचार और झूठे आरोप का आरोप
कराहल के पूर्व उप सरपंच पति प्रेमनारायण कुशवाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि उन पर झूठे हरिजन एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह शुरू से भारतीय जनता पार्टी के समर्थक रहे हैं और उनके परिवार ने भी हमेशा पार्टी को वोट किया है। प्रेमनारायण कुशवाह ने देवकीनंदन पालीवाल और उनके भाई गिर्राज पालीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जो वर्तमान में रानीपुरा पंचायत में सचिव हैं और कराहल ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं।