Back
Dheeraj Kumar Balothiya
Sheopur476337blurImage

विधायक को मंच पर नही मिली कुर्सी तो बह जमीन पर बैठे,विधायक कुर्सी नही मिलने से हुए नाराज

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaOct 05, 2024 12:49:03
Budhera, Madhya Pradesh:

विजयपुर में कांग्रेस पार्टी की आमसभा के दौरान श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल को मंच पर कुर्सी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। इस घटना में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और अरुण यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे। विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं की बात को अनसुना कर दिया, लेकिन बाद में जीतू पटवारी ने उन्हें मनाकर कुर्सी पर बिठाया।

0
Report
Sheopur476355blurImage

श्योपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कहा कराहल नगर परिषद को बनाने के लिए CM ने कोई आदेश नहीं दिया

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaOct 04, 2024 16:50:32
Karahal, Madhya Pradesh:

बीते दिनों विजयपुर विधानसभा की कराहल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आए और कराहल को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी। कांग्रेस ने भी पलट बार किया, कराहल पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कहा कि “मैं बहुत आभारी हूं कराहल की जनता का जिन्होंने BJP के झूठ को पकड़ लिया, जयवर्धन सिंह ने कहा BJP के जो मुख्यमंत्री होते हैं वह चुनाव आते हैं तो पर्यटक के रूप में आ जाते हैं पक्षी की तरह आते हैं बड़ी-बड़ी घोषणा करते हैं स्मार्ट सिटी बना देंगे डैम बना देंगे सड़क बना देंगे झूठे वादे करके उड़ जाते हैं।”

0
Report
Sheopur476332blurImage

श्योपुर में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने आमसभा की, वन एवं पर्यावरण मंत्री पर साधा निशाना

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaOct 04, 2024 16:35:37
Vijaypur, Madhya Pradesh:

श्योपुर जिले की विजयपुर मंडी प्रांगण में शुक्रवार को करीब 3 बजे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने आमसभा की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और अरुण यादव ने रामनिवास रावत को घेरते हुए उन पर क्षेत्र में गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए और कहा कि, जिन्हें कांग्रेस ने 8 बार विधायक और 2 बार सांसद का टिकट दिया, उन्हे कैबिनेट में पहुंचाया लेकिन, उन्होंने कांग्रेस से और क्षेत्र की जनता से गद्दारी करके मंत्री पद के लिए जनता के भरोसे को बेच दिया।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से व्यक्ति की गई जान, आरोपी डॉक्टर फरार

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaOct 04, 2024 06:41:44
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर जिले के सिरसनबाड़ी गांव के युवक की झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से जान चली गई। पेट दर्द की शिकायत पर युवक ने कराहल कस्बे के राधेश्याम कुशवाह नामक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया था। डॉक्टर द्वारा दी गई दवा के बाद युवक की आधे घंटे में जान चली गई। लगातार ऐसी घटनाओं के बावजूद स्वास्थ्य विभाग बेखबर बना हुआ है। घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार हो गया है।

0
Report
Sheopur476335blurImage

चोरों ने एक किसान के घर को बनाया निशाना, नगदी सहित चांदी की रकम पर किया हाथ साफ

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 24, 2024 11:53:43
Shyampur, Madhya Pradesh:

श्योपुर जिले की कराहल थाना क्षेत्र अंतर्गत कराहल की पीतमपुरा बस्ती में चोरों ने एक किसान पुरूषोत्तम कुशवाह के घर में निशाना बनाते हुए 25 हजार की नगदी और करीब 40 हजार रूपए कीमत की चांदी पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी किसान ने मामले की शिकायत कराहल थाने में पहुंचकर की है। कराहल थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने मंगलवार को बताया कि एक चोरी की शिकायत कराहल थाने में आई है, जहां किसान पुरूषोत्तम कुशवाह शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में साक्षरता मिशन में धांधली, गैरहाजिर लोगों की भरी गईं उत्तरपुस्तिकाएं

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 24, 2024 11:47:37
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर में शिक्षा विभाग ने साक्षरता मिशन का मजाक बना दिया। जिले के सरकारी स्कूलों में आयोजित नवभारत साक्षरता मिशन परीक्षा में कई धांधलियां सामने आईं। परीक्षा में न आने वाले लोगों की भी कॉपियां भरी गईं, तो कहीं ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों ने लोगों की जगह खुद कॉपी भरी। इतना ही नहीं पत्नी की जगह पति ने परीक्षा दी। इस खुलासे से साक्षरता मिशन की पोल खुल गई है जबकि सरकार निरक्षरता कम करने और लोगों में शिक्षा का प्रचार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

सरपंच ने रोज़गार सहायक और पंचायत सचिव की शिकायत श्योपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से की

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 19, 2024 01:04:05
Salapura, Madhya Pradesh:

ग्राम पंचायत आरोदा के सरपंच पूरन कुशवाह ने श्योपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से रोजगार सहायक भूप सिंह धाकड़ और पंचायत सचिव बद्री प्रसाद जाटव की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों अधिकारी गांव में नियमित रूप से नहीं आते हैं, जिसके कारण कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं, जिसमें सीसी सड़क समेत अन्य मांगें शामिल हैं। सरपंच ने कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

अंतर्राज्यीय शातिर चोर को श्योपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 19, 2024 01:02:00
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में लूट और मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10,000 रुपये के ईनामी शातिर बदमाश को श्योपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। श्योपुर निवासी फरियादी ने पुलिस को सूचना दी कि 05 सितंबर 2024 को उसके घर से 11 बकरों की चोरी हो गई, जिनकी कीमत करीब 70,000 रुपये थी। फरियादी की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

0
Report
Sheopur476337blurImage

केंद्रीय मंत्री बिट्टू और यूपी के मंत्री रघुराज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 19, 2024 01:00:25
Salapura, Madhya Pradesh:

कांग्रेस ने श्योपुर कोतवाली पर प्रदर्शन किया, जिसमें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। दोनों मंत्रियों ने 15-16 सितंबर को राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, उन्हें आतंकवादी कहकर इनाम घोषित करने की बात की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्रियों पर मामला दर्ज करने की मांग की।

0
Report
Sheopur476337blurImage

ग्राम पंचायत लुहाड़ में सचिव और रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 19, 2024 00:58:43
Salapura, Madhya Pradesh:

ग्राम पंचायत लुहाड़ में सचिव गोपाल बैरवा और रोजगार सहायक नवल मीणा पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों अधिकारियों में ग्राम विकास कार्यों के प्रति कोई रुचि नहीं है, और हितग्राहियों को कोई शासकीय लाभ नहीं दिया जा रहा है। जब ग्रामीण नवल मीणा से सहायता मांगने जाते हैं, तो उन्हें गाली-गलौच कर भगा दिया जाता है। सरपंच की भी इन अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस संबंध में शिकायत की है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में बाढ़ के हालात, कोनदे की पुलिया पर खतरे के बावजूद लोग कर रहे पार

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 14, 2024 01:25:25
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर जिले में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, और नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों को पार न करें। लेकिन वीरपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां वीरपुर थाने के पास कोनदे की पुलिया पर करीब 3 फीट ऊपर से पानी बह रहा है फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल पुलिया पार करते दिखे। एक बस चालक ने भी पानी के ऊपर से बस निकाल दी। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा नजर आ रहा है।

0
Report
Sheopur476339blurImage

बड़ौदा में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, फसलें नष्ट

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 14, 2024 01:22:50
Baroda, Madhya Pradesh:

पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बड़ौदा डागर टापू में तब्दील हो गया है। बड़ौदा और आसपास के गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई घरों में पानी भर चुका है और सड़कों व खेतों में भी पानी भर जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। श्योपुर विधायक बाबू जांडेल ने बाढ़ प्रभावित बड़ौदा नगर और आसपास के इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

0
Report
Sheopur476332blurImage

श्योपुर के बारखेड़ा गांव में किसान के घर घुसा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में हड़कंप

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 13, 2024 02:02:46
Vijaypur, Madhya Pradesh:

श्योपुर के विजयपुर थाना क्षेत्र के बारखेड़ा गांव में बुधवार रात एक विशालकाय मगरमच्छ किसान के घर में घुस गया। किसान ने मगरमच्छ को देखकर शोर मचाया, जिससे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने रातभर मगरमच्छ को बांधने की कोशिश की और वन विभाग को सूचना दी। हालांकि, वन विभाग की टीम गुरुवार सुबह तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

0
Report
184120blurImage

विकलांग आदिवासी युवक ने रोजगार सहायक पर लगाए जमीन कब्जाने के आरोप

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 12, 2024 06:43:50
Vijaypur, :

श्योपुर जिले की विजयपुर जनपद मुख्यालय अंतर्गत हासिलपुर गांव में एक रोजगार सहायक ने विकलांग आदिवासी युवक की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और वह उसे जान से मारने सहित जमीन में गाड़ने की बात भी कह रहा है। यह आरोप चांदूपूरा गांव निवासी विकलांग आदिवासी युवक आदिवासी ने बुधवार को लगाए है। विकलांग आदिवासी युवक ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि उसकी जमीन पर हासिलपुर गांव के रोजगार सहायक लक्ष्मी नारायण प्रजापति के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया है।

0
Report
Sheopur476332blurImage

मध्य प्रदेश में बारिश की खबर गलत, जल संसाधन विभाग ने किया खंडन

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 09, 2024 05:47:57
Vijaypur, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में रात से ही बारिश रुक-रुक कर हो रही है, कहीं-कहीं पर ये बारिश मूसलाधार भी हुई है। इस बीच रविवार की देर रात जिला प्रशासन को श्योपुर जिले के बैनीपुरा गांव के पास स्थित बारदा डैम में अत्यधिक बारिश होने के कारण क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई थी। हालांक‍ि, यह बात पूरी तरह से गलत है। जल संसाधन विभाग के SDO जितेंद्र जाटव ने रविवार की देर रात इस खबर को भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर ईको सेंटर के पास बस ड्राइवर के साथ मारपीट, लोडिंग वाहन के ड्राइवर और अन्य लोगों ने की मारपीट

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 09, 2024 05:46:46
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर शहर के दीनदयाल बस स्टेंड से पहले गाड़ी निकालने को लेकर भोपाल के लिए जा रही बस और लोडिंग वाहन के ड्राइवरों के बीच झगड़ा हो गया। इस विवाद का बदला लेने के लिए लोडिंग वाहन के ड्राइवर ने फोन करके कई लोगों को बुला लिया। ये लोग बस को श्योपुर शहर के बाहर ईको सेंटर के पास रोककर बस ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। बस संचालक को सूचना मिलते ही उन्होंने भी अपने लोगों को मौके पर भेज दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया।

0
Report
Sheopur476337blurImage

मुखी चीता का डेढ़ साल पूरा, मां ज्वाला का दुलार न मिलने से शिकार की कला में कमी

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 09, 2024 03:37:00
Salapura, Madhya Pradesh:

पहली भारतीय चीता मुखी 27 सितंबर को डेढ़ साल की हो जाएगी लेकिन इस दौरान उसे मां ज्वाला का दुलार नहीं मिल सका। शावक के शुरुआती डेढ़ साल में मां उसे शिकार करना सिखाती है लेकिन मुखी के साथ ऐसा नहीं हो पाया। मां ज्वाला जिस बाड़े में बंद हैं मुखी उसी के पास वाले बाड़े में है और दूर से ही मां को देखकर शिकार करने का तरीका सीख रही है। सीधे संपर्क में न रहने के कारण मुखी को न तो शिकार पकड़ने में महारत आई है और न ही उसे उठाकर ले जाने में।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में प्रेमी जोड़े की शादी के बाद विवाद, युवक के रिश्तेदारों को बंधक बना कर पीटा

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 08, 2024 10:31:52
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के गढ़ी गांव में कुछ दिनों पहले एक प्रेमी जोड़े ने भाग कर शादी की थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। फरियादी ने आरोप लगाया है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के एक जीजा को विजयपुर पुलिस थाने से बंधक बना लिया और दूसरे को अस्पताल गेट से स्कॉर्पियो गाड़ी में बंधक बना कर ले गए। उन्हें जंगल में ले जाकर पेड़ से बांध दिया और पूरी रात जमकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस की भी संलिप्तता की शिकायत की गई है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर चूड़ी मार्केट और सब्जी मंडी में बारिश के बाद दुकानों में पानी, व्यापारी हुए परेशान

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 08, 2024 03:03:32
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर शहर की नगर पालिका क्षेत्र के चूड़ी मार्केट और सब्जी मंडी में हाल ही की बारिश के कारण दुकानों में पानी भर गया है। इससे व्यापारी चिंतित हो उठे हैं और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। रविवार को व्यापारियों ने एक-दो वीडियो जिला प्रशासन के अधिकारियों को भेजे और नगर पालिका प्रशासन से एक साल पहले चूड़ी मार्केट में बनाए गए बड़े नाले के चोक होने की शिकायत की। व्यापारियों का कहना है कि वे कई बार इस समस्या की शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

0
Report
Sheopur476332blurImage

विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर पर विशाल मेला, लाखों भक्तों ने की पूजा

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 08, 2024 03:01:17
Vijaypur, Madhya Pradesh:

विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी विशाल मेला आयोजित किया गया। मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान के दर्शन किए। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। छिमछिमा हनुमान मंदिर की मान्यता विजयपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी है। मंदिर के सात कुंडों का पानी कभी नहीं सूखता और यहां स्नान करने या पानी पीने से बड़ी-बड़ी बीमारियां जड़ से खत्म हो जाती हैं।

0
Report
Sheopur476337blurImage

एबीवीपी का श्योपुर कॉलेज में धरना प्रदर्शन: 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 07, 2024 13:57:19
Salapura, Madhya Pradesh:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने श्योपुर पीजी कॉलेज में कन्या छात्रावास चालू करने और बड़ौदा-कराहल बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिला संयोजक आशुतोष मित्तल और छात्र नेता गणेश शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर दो घंटे तक नारेबाजी की। अंत में, प्रभारी प्राचार्य ने मांगों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया। छात्र नेताओं ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर कलेक्टर ने दायरा पंजी में कांटछांट पर नकल नवीस को निलंबित किया

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 07, 2024 13:49:09
Budhera, Madhya Pradesh:

श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने दायरा पंजी में कांटछांट और अतिरिक्त प्रकरण दर्ज करने के आरोप में नकल नवीस रामजीलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 22 मई 2024 को न्यायालय तहसीलदार की दायरा पंजी को नकल शाखा में भेजे जाने के बाद की गई। कलेक्टर के आदेश के अनुसार, नकल नवीस के खिलाफ जांच जारी है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर कॉलेज में छात्र युवा संघर्ष समिति का 3 घंटे प्रदर्शन

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 07, 2024 13:47:23
Sheopur, Madhya Pradesh:

छात्र युवा संघर्ष समिति ने श्योपुर कॉलेज में तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज गेट पर बैठकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ बहस की। उनकी प्रमुख मांग थी कि कॉलेज के प्रोफेसर छात्रों के साथ बदतमीजी करते हैं और बस सेवाएं सभी रूटों पर शुरू की जाएं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाए।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर के 19 छात्रों के साथ ओडिशा के नवोदय विद्यालय में मारपीट

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 07, 2024 13:43:51
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर जिले के 19 छात्र, जो माइग्रेशन के तहत ओडिशा के मलखान गिरी नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के लिए भेजे गए थे, वहां सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट का शिकार हो गए। घटना में बच्चों के शरीर पर चोटों के निशान आए हैं। जब बच्चों ने अपने परिजनों को फोन पर जानकारी दी, तो परिजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

0
Report
Sheopur476332blurImage

विजयपुर के अस्पताल के पास का मामला 8 लोगों ने दो लोगों को बंधक बनाकर मारपीट

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 05, 2024 07:04:36
Vijaypur, Madhya Pradesh:

श्योपुर जिले की विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर अस्पताल के पास बुधवार की रात दो लोगों को 8 लोगों ने गाड़ी में बिठाकर बंधक बना लिया और उसके बाद दोनों को कमरे में बंद कर के जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। फरियादी उदय सिंह पुत्र सियाराम उम्र 45 साल निवासी ग्राम विनोटी का पुरा हाल निवासी ग्वालियर ने बताया बीते दिनों मेरा साला नरेंद्र धाकड़ निवासी गोहरा गढ़ी निवासी रंजना धाकड़ के साथ भागकर शादी रचा ली।

0
Report
Sheopur476355blurImage

कांग्रेस नेता ने बिजली समस्या को लेकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaSept 05, 2024 07:02:30
Karahal, Madhya Pradesh:

कराहल क्षेत्र में अतिवर्षा से बर्बाद फसलों और बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने एक जुलूस निकाला। उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। इसके बाद, कांग्रेसियों ने कराहल तहसील परिसर पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी विभिन्न मांगों को भी उठाया।

0
Report