Back
Dheeraj Kumar Balothiya
Sheopur476332blurImage

विजयपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaJan 06, 2025 08:40:15
Piparwas, Madhya Pradesh:

नगर में टू-लेन सड़क निर्माण के बीच आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जेसीबी मशीन से रविवार को करीब 60 घरों के आगे की चबूतरी, बाउंड्री वॉल और कुछ मकानों को तोड़कर गिरा दिया गया। प्रशासन का कहना है कि सड़क निर्माण में बाधा बनने वाले अन्य मकानों को भी जल्द ही जमीदोज किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पांच थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था।

0
Report
Sheopur476332blurImage

किशनपुरा गांव के पास खेतों का मामला:खेत पर रखवाली करने पहुंचे बुजुर्ग किसान पर मवेशियों ने किया हमला

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 29, 2024 14:17:49
Vijaypur, Madhya Pradesh:

शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे अपने खेत पर रखवाली करने के लिए पहुंचे एक बुजुर्ग किसान परआवारा मवेशियों ने हमला कर दिया, इससे उनकी गर्दन और शरीर पर गंभीर चोट आ गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बुजुर्ग को विजयपुर अस्पताल भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को ग्वालियर के लिए रेफर किया है।

0
Report
Sheopur476332blurImage

विजयपुर उपचुनाव: कांग्रेस की बड़ी जीत, भाजपा को तगड़ा झटका

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 26, 2024 03:31:21
Vijaypur, Madhya Pradesh:

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को 7,000 से अधिक वोटों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। रामनिवास रावत हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। कांग्रेस की इस जीत का श्रेय स्थानीय मुद्दों पर पकड़, मजबूत जनसंपर्क और रामनिवास रावत के दल बदलने से जनता की नाराजगी को दिया जा रहा है।

0
Report
Sheopur476332blurImage

विजयपुर उपचुनाव के नतीजों के बाद बाजार बंद, उपद्रव के डर से दुकानदारों ने खुद लिया फैसला

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 24, 2024 10:12:10
Vijaypur, Madhya Pradesh:

विजयपुर में बीते शनिवार को विजयपुर उपचुनाव के नतीजे घोषित होते ही सुनवई रोड का पूरा बाजार बंद हो गया। इस बार किसी ने दुकानदारों को बाजार बंद करने के लिए नहीं कहा, बल्कि उपद्रव की आशंका के चलते दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर दीं। शनिवार दोपहर 2 बजे से बंद बाजार रविवार सुबह 9:30 बजे तक भी नहीं खुला। बताया जाता है कि विजयपुर विधानसभा सीट पर हर चुनाव के बाद कुछ असामाजिक तत्व उपद्रव मचाने पहुंच जाते हैं, जिससे डरकर ऐसा कदम उठाया गया।

0
Report
Sheopur476337blurImage

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की BJP की शिकायत, 11 सूत्रीय मांगें उठाई

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 23, 2024 02:37:30
Salapura, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। नतीजों से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग का रुख किया है। पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए 11 सूत्रीय मांगों का पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा है। कांग्रेस का कहना है कि मतगणना के दौरान बीजेपी असामाजिक तत्वों को काउंटिंग स्थल पर भेज सकती है और कांग्रेस के एजेंट्स पर दबाव बनाने की कोशिश कर सकती है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

विजयपुर उपचुनाव: शनिवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 23, 2024 02:34:49
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शनिवार सुबह 8 बजे से विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना के लिए 16 टेबल लगाए गए हैं और 21 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। नतीजे आने के बाद ही तय होगा कि किसकी जीत हुई और कौन हारा। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को कुल 326 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में अनोखी परंपरा, टोकरी में रखे कार्ड से दिया जाता है शादी का निमंत्रण

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 21, 2024 08:46:09
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर जिले के दादूनी गांव में आज भी शादी या अन्य कार्यक्रमों का निमंत्रण देने का अनोखा तरीका अपनाया जाता है। यहां घर-घर जाकर कार्ड देने की बजाय, निमंत्रण कार्ड एक पेड़ पर लटकी टोकरी में रखा जाता है। गांव के लोग जब भी उस रास्ते से गुजरते हैं तो टोकरी में रखे कार्ड को पढ़ लेते हैं। जिस परिवार का निमंत्रण होता है, उसे स्वीकार कर लेते हैं। यह परंपरा पिछले 25 वर्षों से चली आ रही है और आज भी ग्रामीण इसे निभा रहे हैं।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी जारी, स्वास्थ्य सुरक्षा पर बड़ा सवाल

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 21, 2024 02:26:12
Salapura, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आदिवासी समुदाय की स्वास्थ्य सुरक्षा गंभीर चुनौती बनी हुई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन जिले में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर बेधड़क अपने क्लिनिक चला रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से आदिवासी समुदाय की स्वास्थ्य सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में थप्पड़ कांड को लेकर नरेश मीणा की रिहाई की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 19, 2024 16:44:52
Budhera, Madhya Pradesh:

प्रदेश के बहुचर्चित थप्पड़ कांड के मामले में नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मीणा समाज ने मंगलवार को श्योपुर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को ज्ञापन सौंपा। यह मामला उपचुनावों के दौरान टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड से जुड़ा है जो लगातार चर्चा में बना हुआ है। श्योपुर जिले में भी नरेश मीणा की रिहाई को लेकर समाज के लोग एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

0
Report
Sheopur476337blurImage

मध्य प्रदेश उपचुनाव: बुधनी और विजयपुर में 77% से अधिक मतदान, 23 नवंबर को नतीजे

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 15, 2024 03:45:04
Budhera, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गए हैं जिनमें 77% से अधिक मतदान हुआ। अब 23 नवंबर को दोनों सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इन सीटों पर नतीजों का असर राज्य के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा पर पड़ेगा। पिछली बार विजयपुर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी जबकि बुधनी में बीजेपी को सफलता मिली थी। अब देखना होगा कि इस बार किसका पलड़ा भारी रहेगा और इसके सियासी प्रभाव क्या होंगे।

0
Report
Sheopur476337blurImage

वन मंत्री रामनिवास रावत का आरोप: विजयपुर उपचुनाव की हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 15, 2024 03:37:58
Budhera, Madhya Pradesh:

वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। रावत ने कहा कि गोहटा गांव में आगजनी और अन्य घटनाओं के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है और वह भ्रम फैलाकर क्षेत्र का माहौल खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान किसी को मतदान से नहीं रोका गया और न ही बूथ कैपचरिंग जैसी घटना हुई। रावत के अनुसार, कांग्रेस विजयपुर और बुधनी सीट पर हार की बौखलाहट में ऐसा कर रही है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर से इंदौर जा रही शिवशक्ति बस पलटी, कई यात्रियों की जान बची

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 14, 2024 13:41:42
Budhera, Madhya Pradesh:

श्योपुर से इंदौर जाने वाली शिवशक्ति बस आगर मालवा के सोयत कला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस ड्राइवर घायल हो गया लेकिन किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आईं। यह घटना रात 1:30 से 2 बजे के बीच हुई। रात्रि के समय बसों में आमतौर पर केवल एक ड्राइवर होता है, जिससे जोखिम बढ़ जाता है। तेज रफ्तार में होने के कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। इस घटना ने फिर से रात्रि में बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

0
Report
Sheopur476337blurImage

मध्य प्रदेश उपचुनाव: बुधनी और विजयपुर में मतदान, विजयपुर सीट पर भाजपा की जोर आजमाइश

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 14, 2024 13:28:41
Budhera, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। विजयपुर सीट को भाजपा ने खास महत्व दिया है, जहां पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी सक्रिय नजर आए और प्रत्याशी के लिए जोरदार प्रचार किया। मतदान से पहले कुछ छोटी घटनाओं पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई।

0
Report
Sheopur476332blurImage

विजयपुर में चुनाव के दौरान दबंगों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीटा, गंभीर घायल

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 13, 2024 15:33:23
Vijaypur, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान कई जगहों पर झड़प और बवाल की घटनाएं सामने आई हैं। विजयपुर थाना क्षेत्र के दौर्द गांव में कुछ दबंगों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीट दिया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
blurImage

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की केंद्रीय बल तैनाती की मांग

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 08, 2024 18:01:16
:

विजयपुर उपचुनाव के करीब आते ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक और बड़ी डिमांड की है। पार्टी को मतदान के दौरान धांधली का डर है, इसलिए उसने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तैनाती करने की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने श्योपुर जिले के कलेक्टर को हटाने की भी मांग की है। इससे पहले कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने विजयपुर के रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया था।

0
Report
blurImage

विजयपुर में प्रचार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रीगणेश मिष्ठान भंडार में चाट का लिया लुत्फ

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 08, 2024 17:43:35
:

मुख्यमंत्री मोहन यादव विजयपुर उपचुनाव के प्रचार के दौरान कराहल कस्बे में एक आमसभा में शामिल हुए। सभा समाप्त होते ही वे श्रीगणेश मिष्ठान भंडार पहुंचे, जहां उन्होंने चाट का स्वाद लिया और अपने साथ मौजूद कार्यकर्ताओं को मिठाई भी खिलाई। इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत भी उनके साथ थे।

0
Report
Sheopur476332blurImage

विजयपुर में शिवराज की सभा, रावत के भाजपा में आने पर जताई खुशी

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 07, 2024 06:42:58
Vijaypur, Madhya Pradesh:

शाम को विजयपुर में सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मंच से रामनिवास रावत की तारीफ करते हुए कहा कि रावत अच्छे नेता हैं और लगातार जीतते आ रहे थे, लेकिन वह गलत पार्टी में थे। अब रावत भाजपा में हैं, जो सही फैसला है। इस पर रावत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "तुमने पुकारा, हम चले आए..."

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर पुलिस ने ढूंढे 18 गुम हुए मोबाइल, मालिकों को लौटाए

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 07, 2024 06:41:13
Salapura, Madhya Pradesh:

श्योपुर पुलिस ने 2 लाख 80 हजार रुपये कीमत के 18 गुम हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिकों को वापस कर दिए हैं। फोन मिलते ही मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने एसपी वीरेंद्र जैन और उनकी पुलिस टीम का आभार जताया। एसपी जैन ने बताया कि जिला पुलिस साइबर सेल की टीम ने तकनीकी सहायता से इन मोबाइलों को ट्रेस किया। ट्रेस किए गए मोबाइलों में कई महंगे एंड्रॉइड फोन भी शामिल हैं।

0
Report
Sheopur476332blurImage

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में किसानों के लिए उठाए कदम

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 06, 2024 16:48:32
Vijaypur, Madhya Pradesh:

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को स्थानीय बाजार में फसल, फल और सब्जियों के दाम कम मिल रहे हैं, लेकिन अन्य मंडी में दाम ज्यादा हैं, तो सरकार आने-जाने का खर्च उठाएगी। चौहान ने लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र करते हुए जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में बताया।

0
Report
Sheopur476332blurImage

विजयपुर उपचुनाव में जीतू पटवारी ने बीजेपी पर कसा तंज

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 06, 2024 16:46:53
Vijaypur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश में होने वाले विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सियासत गरमाती जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर क्षेत्र के दौरे के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पटवारी ने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता रामनिवास रावत पर भी तंज कसते हुए उन्हें 'बिकाऊ' और 'भगोड़ा' कहा। पटवारी ने यह बयान विजयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच दिया, जिससे चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है।

0
Report
Gwalior475001blurImage

नरेंद्र सिंह तोमर ने वीरपुर तहसील में नुक्कड़ सभाओं के जरिए भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 06, 2024 16:29:01
Virpur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर वीरपुर तहसील क्षेत्र के दौरे पर आए। उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं की और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए जनता से वोट मांगे। तोमर ने कहा कि पहले इन गांवों में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी थी लेकिन अब डबल इंजन सरकार ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताया।

0
Report
Sheopur476337blurImage

कराहल के पूर्व उप सरपंच पति ने लगाया भ्रष्टाचार और झूठे आरोप का आरोप

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 06, 2024 16:19:54
Budhera, Madhya Pradesh:

कराहल के पूर्व उप सरपंच पति प्रेमनारायण कुशवाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि उन पर झूठे हरिजन एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह शुरू से भारतीय जनता पार्टी के समर्थक रहे हैं और उनके परिवार ने भी हमेशा पार्टी को वोट किया है। प्रेमनारायण कुशवाह ने देवकीनंदन पालीवाल और उनके भाई गिर्राज पालीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जो वर्तमान में रानीपुरा पंचायत में सचिव हैं और कराहल ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

0
Report
Sheopur476332blurImage

मध्यप्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर में कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 06, 2024 15:57:24
Vijaypur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बुधवार को विजयपुर में प्रेसवार्ता के दौरान श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल पर गंभीर आरोप लगाए। कटारे ने कहा कि कलेक्टर किशोर कन्याल, जो पहले वन विभाग के सचिव थे, को वन मंत्री रामनिवास रावत ने बूथ कैपचरिंग और अपने हिसाब से काम कराने के उद्देश्य से श्योपुर जिले का कलेक्टर बनाया है। उन्होंने कलेक्टर को हटाने की मांग भी की है।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत, जागरूकता कार्यक्रम और बाईक रैली आयोजित

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 06, 2024 15:54:12
Budhera, Madhya Pradesh:

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार श्योपुर में न्यायोत्सव के तहत विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। एडीआर भवन, श्योपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला न्यायालय परिसर से बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया।

0
Report
Sheopur476337blurImage

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखे बयान

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 06, 2024 15:52:35
Budhera, Madhya Pradesh:

विजयपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को आतंकी कहे जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने उन्हें भी नक्सली और आतंकी कहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वह और कांग्रेस प्रत्याशी आतंकवादी हैं, तो सरकार उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार को निकम्मी बताते हुए जमकर निशाना साधा।

0
Report
Sheopur476337blurImage

श्योपुर में नियमों के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर अब कड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaNov 05, 2024 06:08:08
Salapura, Madhya Pradesh:

जिले में बिना नंबर प्लेट या नियमों के खिलाफ नंबर प्लेट लगाने वाले वाहन चालकों पर अब पुलिस सख्ती करेगी। एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर पुलिस वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगी। इसके बाद नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालकों के चालान काटे जाएंगे। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यह सख्त कदम उठाए हैं।

0
Report