सरपंच ने रोज़गार सहायक और पंचायत सचिव की शिकायत श्योपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से की
ग्राम पंचायत आरोदा के सरपंच पूरन कुशवाह ने श्योपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से रोजगार सहायक भूप सिंह धाकड़ और पंचायत सचिव बद्री प्रसाद जाटव की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों अधिकारी गांव में नियमित रूप से नहीं आते हैं, जिसके कारण कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं, जिसमें सीसी सड़क समेत अन्य मांगें शामिल हैं। सरपंच ने कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है।
अंतर्राज्यीय शातिर चोर को श्योपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया
श्योपुर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में लूट और मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10,000 रुपये के ईनामी शातिर बदमाश को श्योपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। श्योपुर निवासी फरियादी ने पुलिस को सूचना दी कि 05 सितंबर 2024 को उसके घर से 11 बकरों की चोरी हो गई, जिनकी कीमत करीब 70,000 रुपये थी। फरियादी की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
केंद्रीय मंत्री बिट्टू और यूपी के मंत्री रघुराज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
कांग्रेस ने श्योपुर कोतवाली पर प्रदर्शन किया, जिसमें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। दोनों मंत्रियों ने 15-16 सितंबर को राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, उन्हें आतंकवादी कहकर इनाम घोषित करने की बात की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्रियों पर मामला दर्ज करने की मांग की।
ग्राम पंचायत लुहाड़ में सचिव और रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ग्राम पंचायत लुहाड़ में सचिव गोपाल बैरवा और रोजगार सहायक नवल मीणा पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों अधिकारियों में ग्राम विकास कार्यों के प्रति कोई रुचि नहीं है, और हितग्राहियों को कोई शासकीय लाभ नहीं दिया जा रहा है। जब ग्रामीण नवल मीणा से सहायता मांगने जाते हैं, तो उन्हें गाली-गलौच कर भगा दिया जाता है। सरपंच की भी इन अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस संबंध में शिकायत की है।
श्योपुर में बाढ़ के हालात, कोनदे की पुलिया पर खतरे के बावजूद लोग कर रहे पार
श्योपुर जिले में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, और नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों को पार न करें। लेकिन वीरपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां वीरपुर थाने के पास कोनदे की पुलिया पर करीब 3 फीट ऊपर से पानी बह रहा है फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल पुलिया पार करते दिखे। एक बस चालक ने भी पानी के ऊपर से बस निकाल दी। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा नजर आ रहा है।
बड़ौदा में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, फसलें नष्ट
पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बड़ौदा डागर टापू में तब्दील हो गया है। बड़ौदा और आसपास के गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई घरों में पानी भर चुका है और सड़कों व खेतों में भी पानी भर जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। श्योपुर विधायक बाबू जांडेल ने बाढ़ प्रभावित बड़ौदा नगर और आसपास के इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
श्योपुर के बारखेड़ा गांव में किसान के घर घुसा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में हड़कंप
श्योपुर के विजयपुर थाना क्षेत्र के बारखेड़ा गांव में बुधवार रात एक विशालकाय मगरमच्छ किसान के घर में घुस गया। किसान ने मगरमच्छ को देखकर शोर मचाया, जिससे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने रातभर मगरमच्छ को बांधने की कोशिश की और वन विभाग को सूचना दी। हालांकि, वन विभाग की टीम गुरुवार सुबह तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
विकलांग आदिवासी युवक ने रोजगार सहायक पर लगाए जमीन कब्जाने के आरोप
श्योपुर जिले की विजयपुर जनपद मुख्यालय अंतर्गत हासिलपुर गांव में एक रोजगार सहायक ने विकलांग आदिवासी युवक की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और वह उसे जान से मारने सहित जमीन में गाड़ने की बात भी कह रहा है। यह आरोप चांदूपूरा गांव निवासी विकलांग आदिवासी युवक आदिवासी ने बुधवार को लगाए है। विकलांग आदिवासी युवक ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि उसकी जमीन पर हासिलपुर गांव के रोजगार सहायक लक्ष्मी नारायण प्रजापति के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया है।
मध्य प्रदेश में बारिश की खबर गलत, जल संसाधन विभाग ने किया खंडन
मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में रात से ही बारिश रुक-रुक कर हो रही है, कहीं-कहीं पर ये बारिश मूसलाधार भी हुई है। इस बीच रविवार की देर रात जिला प्रशासन को श्योपुर जिले के बैनीपुरा गांव के पास स्थित बारदा डैम में अत्यधिक बारिश होने के कारण क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई थी। हालांकि, यह बात पूरी तरह से गलत है। जल संसाधन विभाग के SDO जितेंद्र जाटव ने रविवार की देर रात इस खबर को भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है।
श्योपुर ईको सेंटर के पास बस ड्राइवर के साथ मारपीट, लोडिंग वाहन के ड्राइवर और अन्य लोगों ने की मारपीट
श्योपुर शहर के दीनदयाल बस स्टेंड से पहले गाड़ी निकालने को लेकर भोपाल के लिए जा रही बस और लोडिंग वाहन के ड्राइवरों के बीच झगड़ा हो गया। इस विवाद का बदला लेने के लिए लोडिंग वाहन के ड्राइवर ने फोन करके कई लोगों को बुला लिया। ये लोग बस को श्योपुर शहर के बाहर ईको सेंटर के पास रोककर बस ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। बस संचालक को सूचना मिलते ही उन्होंने भी अपने लोगों को मौके पर भेज दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया।
मुखी चीता का डेढ़ साल पूरा, मां ज्वाला का दुलार न मिलने से शिकार की कला में कमी
पहली भारतीय चीता मुखी 27 सितंबर को डेढ़ साल की हो जाएगी लेकिन इस दौरान उसे मां ज्वाला का दुलार नहीं मिल सका। शावक के शुरुआती डेढ़ साल में मां उसे शिकार करना सिखाती है लेकिन मुखी के साथ ऐसा नहीं हो पाया। मां ज्वाला जिस बाड़े में बंद हैं मुखी उसी के पास वाले बाड़े में है और दूर से ही मां को देखकर शिकार करने का तरीका सीख रही है। सीधे संपर्क में न रहने के कारण मुखी को न तो शिकार पकड़ने में महारत आई है और न ही उसे उठाकर ले जाने में।
श्योपुर में प्रेमी जोड़े की शादी के बाद विवाद, युवक के रिश्तेदारों को बंधक बना कर पीटा
श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के गढ़ी गांव में कुछ दिनों पहले एक प्रेमी जोड़े ने भाग कर शादी की थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। फरियादी ने आरोप लगाया है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के एक जीजा को विजयपुर पुलिस थाने से बंधक बना लिया और दूसरे को अस्पताल गेट से स्कॉर्पियो गाड़ी में बंधक बना कर ले गए। उन्हें जंगल में ले जाकर पेड़ से बांध दिया और पूरी रात जमकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस की भी संलिप्तता की शिकायत की गई है।
श्योपुर चूड़ी मार्केट और सब्जी मंडी में बारिश के बाद दुकानों में पानी, व्यापारी हुए परेशान
श्योपुर शहर की नगर पालिका क्षेत्र के चूड़ी मार्केट और सब्जी मंडी में हाल ही की बारिश के कारण दुकानों में पानी भर गया है। इससे व्यापारी चिंतित हो उठे हैं और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। रविवार को व्यापारियों ने एक-दो वीडियो जिला प्रशासन के अधिकारियों को भेजे और नगर पालिका प्रशासन से एक साल पहले चूड़ी मार्केट में बनाए गए बड़े नाले के चोक होने की शिकायत की। व्यापारियों का कहना है कि वे कई बार इस समस्या की शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर पर विशाल मेला, लाखों भक्तों ने की पूजा
विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी विशाल मेला आयोजित किया गया। मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान के दर्शन किए। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। छिमछिमा हनुमान मंदिर की मान्यता विजयपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी है। मंदिर के सात कुंडों का पानी कभी नहीं सूखता और यहां स्नान करने या पानी पीने से बड़ी-बड़ी बीमारियां जड़ से खत्म हो जाती हैं।
एबीवीपी का श्योपुर कॉलेज में धरना प्रदर्शन: 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने श्योपुर पीजी कॉलेज में कन्या छात्रावास चालू करने और बड़ौदा-कराहल बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिला संयोजक आशुतोष मित्तल और छात्र नेता गणेश शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर दो घंटे तक नारेबाजी की। अंत में, प्रभारी प्राचार्य ने मांगों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया। छात्र नेताओं ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
श्योपुर कलेक्टर ने दायरा पंजी में कांटछांट पर नकल नवीस को निलंबित किया
श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने दायरा पंजी में कांटछांट और अतिरिक्त प्रकरण दर्ज करने के आरोप में नकल नवीस रामजीलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 22 मई 2024 को न्यायालय तहसीलदार की दायरा पंजी को नकल शाखा में भेजे जाने के बाद की गई। कलेक्टर के आदेश के अनुसार, नकल नवीस के खिलाफ जांच जारी है।
श्योपुर कॉलेज में छात्र युवा संघर्ष समिति का 3 घंटे प्रदर्शन
छात्र युवा संघर्ष समिति ने श्योपुर कॉलेज में तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज गेट पर बैठकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ बहस की। उनकी प्रमुख मांग थी कि कॉलेज के प्रोफेसर छात्रों के साथ बदतमीजी करते हैं और बस सेवाएं सभी रूटों पर शुरू की जाएं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाए।
श्योपुर के 19 छात्रों के साथ ओडिशा के नवोदय विद्यालय में मारपीट
श्योपुर जिले के 19 छात्र, जो माइग्रेशन के तहत ओडिशा के मलखान गिरी नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के लिए भेजे गए थे, वहां सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट का शिकार हो गए। घटना में बच्चों के शरीर पर चोटों के निशान आए हैं। जब बच्चों ने अपने परिजनों को फोन पर जानकारी दी, तो परिजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
विजयपुर के अस्पताल के पास का मामला 8 लोगों ने दो लोगों को बंधक बनाकर मारपीट
श्योपुर जिले की विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर अस्पताल के पास बुधवार की रात दो लोगों को 8 लोगों ने गाड़ी में बिठाकर बंधक बना लिया और उसके बाद दोनों को कमरे में बंद कर के जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। फरियादी उदय सिंह पुत्र सियाराम उम्र 45 साल निवासी ग्राम विनोटी का पुरा हाल निवासी ग्वालियर ने बताया बीते दिनों मेरा साला नरेंद्र धाकड़ निवासी गोहरा गढ़ी निवासी रंजना धाकड़ के साथ भागकर शादी रचा ली।
कांग्रेस नेता ने बिजली समस्या को लेकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
कराहल क्षेत्र में अतिवर्षा से बर्बाद फसलों और बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने एक जुलूस निकाला। उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। इसके बाद, कांग्रेसियों ने कराहल तहसील परिसर पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी विभिन्न मांगों को भी उठाया।
भारतीय किसान संघ ने बड़ौदा तहसील में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ ने बड़ौदा तहसील में एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को बताया कि अति वर्षा से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा, कुआहंजापुर पुलिया पर रेलिंग न होने से संभावित हादसे की आशंका जताते हुए वहां रेलिंग लगाने की मांग की गई। साथ ही, अधूरी सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने और कृषि बीमा पॉलिसी को किसान हितैषी बनाने की भी मांग की गई।
जाट खेड़ा गांव के पास श्योपुर पाली रोड़ मुख्य मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़
जाट खेड़ा गांव के पास श्योपुर पाली रोड़ मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से घंटों तक आवागमन व नगर की बिजली व्यवस्था बाधित रही। बुधवार की देर शाम श्योपुर जिले में आंधी तूफान तेज बारिश के हालात देखने को मिले। तभी अचानक लगभग वर्षों पुराना एक विशालकाय पेड़ दो हिस्सों में बंटते हुए जाट खेड़ा गांव के पास श्योपुर पाली रोड़ मुख्य मार्ग पर धराशायी होकर गिर गया। पेड़ के संपर्क में आकर मुख्य मार्ग पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट और बिजली के तार भी टूटकर गिर गए।
श्योपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान
श्योपुर के खातौली हाईवे पर कनापुर गांव के पास शनिवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक खातौली से श्योपुर अपने ससुराल जा रहा था। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
कराहल के नोनपुरा घाटी में पांच तेंदुओं का समूह देखा गया
श्योपुर-शिवपुरी राजमार्ग पर स्थित कराहल की नोनपुरा घाटी में तेंदुओं का आवागमन बढ़ गया है। बीती रात यहां पांच तेंदुओं का एक समूह देखा गया, जिसमें दो शावक भी शामिल थे। राहगीरों ने इनका वीडियो और फोटो खींचा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछले 25 दिनों में यह चौथी बार है जब यहां तेंदुए दिखाई दिए हैं। इस घटना से रात में यात्रा करने वाले लोग, विशेषकर बाइक सवार, भयभीत हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है।
श्योपुर में 90 वर्षीय आवदा डैम की मरम्मत प्रस्ताव अभी भी लंबित
श्योपुर जिले के 90 वर्ष पुराने आवदा डैम की मरम्मत का प्रस्ताव अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है। 2021 की बाढ़ के दौरान डैम के फूटने की अफवाहों से लोगों में भगदड़ मची थी। इस घटना के बाद भी डैम की मरम्मत नहीं की गई। जल संसाधन विभाग ने पिछले साल ही मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वन एवं पर्यावरण मंत्री द्वारा इस संबंध में लिखे गए पत्र का जल संसाधन मंत्री ने जवाब दिया है, जिससे मामला फिर से चर्चा में आया है।
पांडोला में छात्रों की शिकायत पर NSUI कार्यकर्ताओं का स्कूल में हस्तक्षेप
पांडोला के हाई स्कूल में छात्रों की समस्याओं को लेकर NSUI कार्यकर्ता पहुंचे। खेल मैदान में भरे बारिश के पानी और कंप्यूटर कक्ष संबंधी शिकायतों पर छात्रों ने प्राचार्य से गुहार लगाई थी। एक छात्र के अनुसार, शिकायत करने पर प्राचार्य ने उसे घर जाने को कहा। इस पर NSUI जिलाध्यक्ष पियूस शिवहरे ने स्कूल पहुंचकर छात्रों की समस्याएं सुनीं। एक छात्र ने प्राचार्य पर धमकी देने का आरोप लगाया। NSUI ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की बात कही है।