Back
Dheeraj Kumar Balothiya
Sheopur476337

नरेश मीणा को जमानत मिलने पर बड़ौदा में खुशी की लहर, आतिशबाजी और मिठाई बांटकर जताई खुशी

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaJul 12, 2025 13:59:23
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर - राजस्थान के चर्चित युवा नेता नरेश मीणा को जयपुर हाई कोर्ट से जमानत मिलने के उपलक्ष्य में श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे में शनिवार सांय बत्तीसा स्तंभ चौराहे पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा। उल्लेखनीय है कि देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिले के समरावता गांव में घटित कथित एसडीएम थप्पड़ प्रकरण के चलते नरेश मीणा पिछले 8 महीनों से जेल में बंद थे। 11 जुलाई शुक्रवार को जयपुर हाई कोर्ट से जमानत मिलने की खबर के साथ ही राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में उनके समर्थकों के बीच हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
14
Report
Sheopur476337

देश का एक ही कानून दो बच्चों का हो जुनूनः श्योपुर में लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए नारे लगाए,

DKDheeraj Kumar BalothiyaJul 12, 2025 06:06:38
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर शुक्रवार को बाइक रैली निकाली। रैली रामतालाई हनुमान मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। लोगों की तख्तियों में लिखा था- धरती मां करें पुकार नहीं सहेंगे जनसंख्या का भार, देश का एक ही कानून दो बच्चों का हो जुनून, बढ़ती जो आबादी है देश की बर्बादी है, यथाशीघ्र देश में सख्त कानून लागू हो। 2.4 प्रतिशत भू-भाग पर 17.8 प्रतिशत आबादी रह रही
14
Report
Sheopur476337

श्योपुर पुलिस ने पीडीएस के चावल और गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी, जांच जारी

DKDheeraj Kumar BalothiyaJul 12, 2025 05:50:27
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर मानपुर थाना पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं और चावल भरा हुआ था.पुलिस ने वाहन में सवार ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया और थाने ले आई. सूचना मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे और चावल और गेहूं के सैंपल लिए. मानपुर थाना प्रभारी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी .
14
Report
Sheopur476337

श्योपुर में चंबल नहर टूटी हजारों बीघा धान की फसल डूबी.किसानों का भूसा और सामान बहा.किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार,आंदोलन की चेतावनी दी

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaJul 12, 2025 05:46:25
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के बगवाड़ा गांव में चंबल दाहिनी मुख्य नहर टूट गई। घटना बीते मंगलवार 8 जुलाई की देर रात की है। इस हादसे से टर्रा माफी और बगवाड़ा गांव के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में लगी धान की हजारों बीघा पौध जलमग्न हो गई है। किसानों का भूसा और अन्य जरूरी सामान भी पानी में बह गया। पीड़ित किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि समय पर मरम्मत और निगरानी की जाती तो यह हालात नहीं बनते।किसानों ने सरकार से नुकसान का तुरंत सर्वे कराने और किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत पानी में बह गई है। अब उन्हें दोबारा खेती के लिए संसाधन जुटाना मुश्किल होगा। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र का किसान आंदोलन करेगा।
14
Report
Advertisement
Sheopur476337

श्योपुर में मिला ग्राउंड रंगमंच में वाल्मीकि समाज ने मनाई गुरु पूर्णिमा सत्संग का आयोजन हुआ

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaJul 10, 2025 18:50:20
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर के मेला ग्राउंड रंगमंच में बाल्मीकि समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया।जानकारी देते हुए जानकारी बंटी ने बताया कि इस दौरान आदि भगवान बाल्मीकि का पाठ किया गया और सभी गुरुओं की पूजा की गई। इस अवसर पर गुरु वाल्मीकि गुरदेव सूरदास जी महाराज के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा और भजन का कार्यक्रम हुआ। पूजा अर्चना कर सभी भक्त जनों की सुख समृद्धि की कामना की और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
14
Report
Sheopur476337

राशन माफिया पर पुलिस का एक्शन!पीडीएस के चावल और गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी,जांच जारी

Dheeraj Kumar BalothiyaDheeraj Kumar BalothiyaJul 10, 2025 13:02:31
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर मानपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मानपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं और चावल भरा हुआ था.पुलिस ने वाहन में सवार ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया और थाने ले आई. सूचना मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे और चावल और गेहूं के सैंपल लिए. मानपुर थाना प्रभारी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी . मालपुर थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी सिरसौद सियापुर गांव के बीच सड़क पर मानपुर निवासी राजेंद्र त्यागी और ट्रैक्टर चालक सब्बीर एक ट्रैक्टर ट्राली में पीडीएस का गेहूं और चावल लेकर राजस्थान की तरफ जा रहे थे. इस बार पुलिस बाइक मौके पर पहुंची तो यहां ट्रैक्टर ट्राली गुजरती दिखी. फिर से रोका तो इसमें करीब 95 कट्टों में चावल और
14
Report
Sheopur476337

प्रशासन का कैसा न्याय दर-दर भटकने को मजबूर छात्र!श्योपुर में कॉलेज के छात्र के साथ कमर्चारी द्वारा मारपीट का आरोप, छात्रों ने अब धरना प्रदर्शन

DKDheeraj Kumar BalothiyaJul 09, 2025 08:36:30
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर के पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में एक छात्र के साथ कर्मचारी के द्वारा मारपीट के आरोप लगे है। छात्र ने छात्र संगठनों के साथ मिलकर मामले की शिकायत कलेक्टर अर्पित वर्मा एसपी बीरेंद्र जैन और कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी.पंरतु छात्र को न्याय नहीं मिला. इससे नाराज होकर छात्र कमल बैरवा ने छात्र संगठनों को साथ लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। छात्र कमल बैरवा का आरोप है कि जब वह श्योपुर के पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में अपनी BA कोर्स की कन्सीपट की TC यानी स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचा था कॉलेज में मौजूद एक कर्मचारी ने पहले तो उसे एक-दो घंटे तक इधर-उधर घुमाया.
14
Report
Sheopur476337

चंबल की मुख्य नहर में 15 फीट चौड़ी दरार:श्योपुर के बगवाड़ा गांव की ओर बढ़ा पानी, ग्रामीण बोरियों से बना रहे अस्थायी बांध

DKDheeraj Kumar BalothiyaJul 08, 2025 19:51:17
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में बगवाड़ा गांव के पास चंबल दाहिनी मुख्य नहर में मंगलवार शाम को दरार पड़ गई। नहर की दीवार धंसने से करीब 15 फीट चौड़ी दरार बन गई। पानी का तेज बहाव खेतों को पार करते हुए बगवाड़ा गांव की तरफ बढ़ रहा है। बगवाड़ा और टर्रामाफी के बीच ढोटी के खुर्रे के पास नहर टूटी है। गांव को बचाने के लिए महिलाएं, बुजुर्ग और युवा मिलकर बोरियों से अस्थाई बांध बना रहे हैं। संसाधनों की कमी के बावजूद ग्रामीण दिन-रात काम में जुटे हैं।मौके पर पहुंचे कलेक्टर अर्पित वर्मा चम्बल कैनाल का किया निरीक्षण, अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।
14
Report
Sheopur476339

श्योपुर बड़ौदा बागर तिराहे पर लगा जाम, लोग परेशान नजर आए

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 27, 2025 14:54:34
Baroda, Madhya Pradesh:
बड़ौदा । नगरीय सीमा से होकर गुजर रहे बड़ौदा श्योपुर-कुहां जापुर स्टेट हाईवे पर बागर तिराहा अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने अपने ठेले और सामान रखकर रास्ते को संकरा कर दिया है, जिससे यहां आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। जबकि यह मार्ग राजस्थान को जोड़ता है, जिससे यहां यातायात का दबाव अधिक रहता है। स्कूल बसों, किसानों के ट्रैक्टरों और मंडी जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई बार राहगीरों को दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन द्वारा जल्द ही अतिक्रमण हटाने के लिए कदम उठाए जाने की उम्मीद की जा रही है, ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
0
Report
Sheopur476337

श्योपुर में रेलवे पुल के बगल से जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे नहर,वीडियो आया सामने

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 27, 2025 14:44:06
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर शहर में शुक्रवार को कलारना बस्ती के लोगों ने सलापुरा नहर पाली हाईवे पर चक्काजाम लगा दिया. पैदल चलने और दो पहिया वाहन चालकों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर नहर पर बने रेलवे क्रॉसिंग को पार कर दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि यह नजारा देख लोगो ने वीडियो बना लिया और प्रशासन को भेज दिया पंरतु पुलिस प्रशासन ने इन लोगों को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं की. ये पहली बार नहीं जब लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हो. कई बार इस तरह की तस्वीर सामने आती रही है। हालांकि अभी नहर में पानी नहीं है इसी लिए ज्यादा खतरे की बात नहीं है फिर भी नहर में पानी होता तो बड़ा हादसा होने से इनकार भी नहीं किया जाता
0
Report
Sheopur476337

श्योपुर में पानी बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम महिलाओं ने पुलिस को सुनाई खरी खोटी

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 27, 2025 12:04:36
Salapura, Madhya Pradesh:
शियाओं:जिले के कराहल जनपद के सलापुरा पंचायत की कलारना आदिवासी बस्ती में पानी-बिजली की समस्या को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया. समस्या से आंक्रोषित लोगों ने पाली-श्योपुर सलापुरा मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे करीब एक घंटे तक रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई. मामले की भनक लगते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कलारना बस्ती में विगत करीब 12 दिन से नल नहीं आने के कारण लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. बिजली की अघोषित कटौती की वजह से पेयजल विभाग द्वारा नलों में सप्लाई नहीं दी जा रही है.
1
Report
Sheopur476337

श्योपुर में रघुनाथपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पीड़ित का आरोप पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाया,जुलूस निकाला

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 11, 2025 01:12:33
Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर श्योपुर एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया.ग्राम बरौली निवासी तीरथराज रावत ने थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा पर गंभीर आरोप लगाकर ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया है। बरौली गांव निवासी तीरथराज रावत के अनुसार 30 मई की रात करीब 9.30 पर बह अपने गांव से रघुनाथपुर में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गया था. आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसे रोका और उसे गाड़ी में बिठाकर थाने में ले गए.
1
Report
Gwalior475001

श्योपुर में आदिवासियों ने विजयपुर विधायक के नेतृत्व में कूनो और सामान्य वन मंडल कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 10, 2025 15:41:42
Virpur, Madhya Pradesh:
वीरपुर के ग्राम सुखदेला मैं आदिवासियों के हक अधिकार जल जंगल जमीन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में वन बंधु एवं आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया बैठक के दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि वन विभाग हम आदिवासियों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है हमारे पैतृक भूमि से हमको खदेड़ा जा रहा है हमारे आवास झोपड़ियां को वन विभाग के नाकेदार रेंजर जेसीबी से हटाने का काम कर रहे हैं जिससे हमारे बच्चे एवं परिवार के सामने रोजी रोटी, पेट भरने का एवं जीवन यापन चलाने का संकट उत्पन्न हो गया है इस अवसर पर सभी आदिवासी समाज के भाई बहनों ने संकल्प लिया
1
Report
Sheopur476339

MP News: श्योपुर में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने सीएम के नाम प्रशासन को दिया ज्ञापन

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 10, 2025 14:08:01
Baroda, Madhya Pradesh:

आज भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील बड़ौदा कराहल और श्योपुर पर माननीय मुख्यमंत्री के नाम खरीफ की फसल मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन दिया गया। भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में गर्मी के मूंग लगभग किसानों के तैयार हो गए हैं एवं शासन द्वारा समर्थन मूल्य निर्धारण किया है लेकिन अभी तक खरीदी प्रारंभ ना करके शासन की मनसा ठीक दिखाई नहीं दे रही है। किसानों को मजबूरन अपनी फसल ओने पौने दामों में मंडियों में बेचनी पड़ती है।

2
Report
Sheopur476335

MP - रघुनाथपुर के युवक ने झूठे आरोपों के खिलाफ उठाई आवाज!

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 10, 2025 13:50:53
Birpur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी युवक के खिलाफ बीते दिनों रघुनाथपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था. और रघुनाथपुर थाना पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला था। पंरतु आरोपी बनाए गए युवक ने मामले को झूठा बताया और उसने यह कार्रवाई रंजिश के चलते करने की बात कहकर एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।4 दिन बीत जाने के बाद जब एसपी बीरेंद्र जैन द्वारा रघुनाथपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। हालांकि थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने इसे अपना बचाव करने की बात कही। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। और रघुनाथपुर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की गई है।ग्रामीणों का कहना है कि जबतक थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक बह एस
1
Report
Sheopur476337

MP - खबर का असर बिजली बिल के नाम रिश्वत वीडियो वायरल होने के बाद जांच में दो कर्मी दोषी करार

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 10, 2025 09:59:50
Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुर में कराहल विद्युत केंद्र पर कार्यरत लाइन मेन का पेसो की लेनदेन को लेकर हुआ था वीडियो वायरल , जांच टीम ने जांच में दो कर्मियों को मना दोषी लाइन मेन संदीप तोमर और ऑफिस कर्मी भरत शर्मा की मिलीभगत सामने आई है दोनों ही कर्मियों पर जांच के बाद कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भेज दिया गया है आपको बता दें वीडियो वायरल होने के बाद से ही विद्युत विभाग इस मामले की जांच कर रहा था और क्षेत्र के किसान भी ऑफिस कर्मचारी भरत शर्मा पर पैसे लेकर कार्य करने के आरोप लगा रहे हैं जिनमें आइस्क्रीम फैक्ट्री मालिक सहित क्षेत्रीय किसान शामिल हैं।
0
Report
Sheopur476332

MP - श्योपुर पुलिस ने पकड़ा 10,000 का इनामी दिलीप, फिल्मी सीन जैसा मामला!

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 10, 2025 09:59:04
Vijaypur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले में अपराध की दुनिया का एक कुख्यात चेहरा 10 हजार रुपए का इनामी दिलीप उर्फ दिल्लू पुत्र नरेश धाकड़ निवासी ग्राम बबनवास आखिरकार श्योपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एसपी बीरेंद्र जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में श्योपुर पुलिस ने इस शातिर अपराधी को धर दबोचा, उप निरीक्षक सुमेर सिंह धाकड़ और उनकी टीम ने जिस चपलता से इस मिशन को अंजाम दिया बह किसी ''फिल्मी सीन से कम नहीं ''
0
Report
Sheopur476337

MP - :कलेक्टर ने किया एंबुलेंस सर्विस निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 10, 2025 09:57:41
Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुरः कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिले में संचालित 108 एंबुलेंस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवा एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने 108 एंबुलेंस का निरीक्षणं करते हुए एंबुलेंस में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया तथा जीपीएस सिस्टम के माध्यम से निगरानी व्यवस्था की जांच की गई। कलेक्टर ने इस दौरान एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरण, बीपी सक्शन डिवाइस, सर्वाइकल कालर, पल्स आक्सीमीटर, आक्सीजन एवं दवाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई
0
Report
Sheopur476355

MP - दबंगों ने मंदिर की सरकारी जमीन पर किया कब्जा, पुजारी ने दी अनशन की धमकी!

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 10, 2025 09:47:50
Karahal, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिलें के कराहल थाना क्षेत्र के पनवाड़ा गांव में स्थित मंदिर की सरकारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। पुजारी ने जिला प्रशासन से कब्जा मुक्त करने की मांग की है।इसके अलावा पुजारी ने प्रशासन को चेतावनी दी है। कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो बह अनशन पर बैठने की धमकी दी है।
0
Report
Sheopur476337

MP News: श्योपुर में बाइक सवार दंपती को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 09, 2025 10:59:07
Budhera, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले की चिलवानी थाना पुलिस ने क्षेत्र के देवरी गांव के जंगल की घाटी के पास गत 28 अप्रैल 2025 को बाइक सवार दंपती को हथियार की नोक पर लूटने के मामले का पर्दाफाश किया है. इस वारदात में चार आरोपी शामिल थे.पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी फरार हैं. श्योपुर एसपी बीरेंद्र जैन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देवरी गांव निवासी सहदेव यादव अपनी पत्नी के साथ गत 28 अप्रैल को देवरी गांव के पास सिद्ध खो तरफ से अपने गांव देवरी वापस घर लौट रहा.सिद्ध खो चार बदमाश दंपती के पीछे लग गए. आरोपी दंपती का पीछा करते-करते गांव के नजदीक पहुंच गए. यहां बदमाशों ने हथियार की नोक पर दंपती की बाइक को रुकवा लिया और महिला से सोने चांदी के आभूषण व नगदी को लूट कर फरार हो गए.
0
Report
Sheopur476337

MP News: श्योपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 09, 2025 10:57:45
Budhera, Madhya Pradesh:
श्योपुर शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। चोर घरों को निशाना बना रहे हैं और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है हाल ही में, शहर में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं। चोरों ने घरों में सेंध लगाकर LPG गैस सिलेंडर और गेहूं सहित अन्य सामान चुरा लिया है। लोगों ने पुलिस को इस बारे में शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.इससे लोगों में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है और वे अपने घरों और दुकानों को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
0
Report
Sheopur476337

MP News: श्योपुर में लाइनमैन का बिल कम करने के नाम रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 09, 2025 10:56:21
Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के बिजली विभाग के लाइनमैन का रिश्वत लेने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.यह रिश्वत लाइनमैन ने बढ़े हुए बिजली बिल को सेटलमेंट करने के नाम पर ली गई है. आईसक्रीम फैक्ट्री संचालक ने लाइनमैन को रिश्वत दी है जिसका शपथ पत्र आईसक्रीम फैक्ट्री संचालक ने प्रशासन को भी दिया है। इसके अलावा अन्य किसानों ने भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर लाइनमैन पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाकर काम नहीं होने पर रिश्वत लौटाने की मांग की है।
0
Report
Sheopur476337

MPC - जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से किया घायल!

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 08, 2025 11:43:15
Salapura, Madhya Pradesh:
जमीनी विवाद के चलते एक युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला करके घायल कर दिया.जब यह घटना हुई तभी मौके पर अन्य ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की पंरतु दबंगों ने युवक पर लाठी डंडे और तलवार से हमला कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर अधमरा हालात में छोड़कर भाग निकले.घायल युवक के परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना श्योपुर जिले की कराहल थाना क्षेत्र के सौंधनी गांव का मामला है।
0
Report
Sheopur476355

MP News: कराहल की आदिवासी बस्ती में कच्चा मकान गिरा, महिला और बच्चे बाल-बाल बचे

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 08, 2025 10:51:13
Karahal, Madhya Pradesh:

कराहल की बड़ी कॉलोनी में आदिवासी बस्ती में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। विधवा महिला शीला आदिवासी के कच्चे मकान की पाटौर (छत का हिस्सा) अचानक गिर गई। हादसे के वक्त महिला अपने बच्चों के साथ घर के अंदर थी और खाना बना रही थी। तभी अचानक पाटौर भरभराकर गिर पड़ी, जिससे तीनों लोग मलबे में फंस गए। मुख्य दरवाजा भी मलबे में दब गया, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया। पास-पड़ोस के लोगों ने ऊपर से चढ़कर किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। गनीमत रही कि महिला और बच्चों को सिर्फ हल्की चोटें आईं। हालांकि, घर का सारा सामान बर्बाद हो गया।

0
Report
Sheopur476355

MP News: पानी के लिए रोज 1 किलोमीटर चल रहे गांववाले, बूंद-बूंद को तरस रहे

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 08, 2025 10:48:52
Karahal, Madhya Pradesh:

गांव में पेयजल की भारी परेशानी है। यहां के लोग—महिलाएं, बच्चे और पुरुष—हर दिन तपती धूप में खाली बर्तन लेकर करीब 1 किलोमीटर दूर बोरवेल से पानी लाने को मजबूर हैं। गांव में न तो कोई हैंडपंप है और न ही पानी का कोई दूसरा इंतज़ाम। लोग जिस पानी को पी रहे हैं, वह भी साफ नहीं है, लेकिन मजबूरी में वही पीना पड़ता है। हालात इतने खराब हैं कि इंसान ही नहीं, गांव के जानवर भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।

0
Report
Sheopur476337

MP- श्योपुर पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में खुलासा, एसपी जैन का पुराना अनुभव काम आया!

DKDheeraj Kumar BalothiyaJun 08, 2025 08:25:38
Salapura, Madhya Pradesh:
पुलिस आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच के दौरान चौकाने वाली स्थितियां श्योपुर पुलिस की जांच के दौरान खुलती जा रही हैं। जिसकी वजह श्योपुर एसपी वीरेन्द्र जैन सुझबूझ और उनका पुराना अनुभव है। बता दें कि श्योपुर एसपी वीरेन्द्र जैन मध्यप्रदेश में उजागर हुए व्यापमं काण्ड की एसआईटी टीम में बतौर प्रभारी काम कर चुके हैं। इस मामले में श्योपुर पुलिस की कार्रवाई भोपाल और दिल्ली तक खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। अब तक श्योपुर पुलिस की जांच के दौरान इस मामले में तार मध्यप्रदेश के कई शहरों सहित दिल्ली, बिहार और छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई राज्यों राज्यों से जुड़े हुए सामने आ रहे हैं। जिसके चलते इस मामले आरोपियों की संख्या बढ़ती जा रही है। लालू रावत निवासी थरा के रूप में श्योपुर पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी का नाम शामिल कर लिया है।
0
Report