Back

श्योपुर विजयपुर में ATM बदलकर युवक के अकाउंट से निकाले 37 हजार रुपये,CCTV कैमरे में कैद हुए आरोपी
Vijaypur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र से ATM कार्ड बदलकर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.विजयपुर बाजार स्थित ATM में एक युवक के साथ बदमाशों ने मिलकर ठगी की.युवक जैसे ही पैसा निकालने पहुंचा, उसी दौरान ठगों ने चालाकी से उसका ATM कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 37 हजार 500 रुपये निकाल लिए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक ने विजयपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस तुरंत हरकत में आई और ATM में लगे CCTV कैमरे की फुटेज निकाली. फुटेज में बदमाश साफ तौर पर युवक का ATM बदलते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
14
Report
श्योपुर में जल भराव से परेशान किसानों ने तहसील में प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
Baroda, Madhya Pradesh:
बड़ौदा तहसील में जलभराव से परेशान किसानों का प्रदर्शन ज्ञापन सौंपकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी*
श्योपुर/बड़ौदा। बड़ौदा तहसील के बत्तीसा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों में जलभराव की गंभीर स्थिति को लेकर शुक्रवार को किसानों ने तहसील कार्यालय बड़ौदा पर प्रदर्शन किया। किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। प्रदर्शन के पश्चात किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में तहसीलदार बड़ौदा मनीषा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि राधापुरा, सांरगपुर, बरखेड़ा, बड़ौदिया जिंसी, ठीकरिया, बोरदादेव, सहित आसपास के अनेक गांवों में हाल ही में हुई अतिवर्षा के चलते खेतों में अत्यधिक जलभराव हो गया है। इससे धान सहित अन्य फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई हैं। वहीं जिन खेतों में अभी तक रोपाई नहीं हो
14
Report
विजयपुर में बारिश ने मचाई तबाही, क्वारी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही
Vijaypur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी बना हुआ है। प्रशासन लगाकर लोगों को समझाइश दे रही है कि जल भराव वाले स्थान पर बह न रुके और प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है। विजयपुर की क्वारी नदी में उफान जारी बना हुआ है।
14
Report
श्योपुर का बंजारा डैम खतरे के निशान से ऊपर बह रहा प्रशासन अलर्ट
Budhera, Madhya Pradesh:
श्योपुर में भारी बारिश के चलते नदी नालों में उफान जारी बना हुआ इसके अलावा शहर का बंजारा डैम भी अब खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। प्रशासन अलर्ट है और लोगों को समझाइश दी जा रही है
15
Report
Advertisement
श्योपुर शहर का पर्यटन स्थल मोती डूंगरी नदी में उफान जारी, कोतवाली पुलिस टीम तैनात
Khandar, Rajasthan:
श्योपुर जिले में बारिश का दौर जारी, शहर का पर्यटन स्थल मोती डूंगरी नदी में उफान जारी बना हुआ है।सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर तैनात
15
Report