Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Javitri Devi
Mainpuri205261

तनिष्का मशीनरी स्टोर के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों रुपए का नुकसान

Javitri DeviJavitri DeviNov 04, 2025 18:49:04
Barnahal, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग तनिष्का मशीनरी स्टोर के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों रुपए का हुआ नुकसान हार्डवेयर के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक हार्डवेयर संचालक एवं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 230000 रुपए की नगदी एवं लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची स्थानी लोगों में आक्रोश पीड़ित ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी करहल थाना क्षेत्र के भोझिया पल के पास की घटना
0
comment0
Report
Mainpuri205261

अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ की तोड़फोड़

Javitri DeviJavitri DeviSept 18, 2025 10:39:43
Barnahal, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ की तोड़फोड़ गांव के ही यादव समाज के लोगों पर मूर्ति तोड़ने का लगा आरोप आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के पदाधिकारी ने काटा हंगामा तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज खंडित हुई प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाकर माहौल को शांत कराया गया कुर्रा थाना क्षेत्र के मैनबोझ गांव से जुड़ा है पूरा मामला
15
comment0
Report
West Delhi110075

बाहन धुलाई केंद्र कीे लापरवाही से मौत का शिकार होते-होते बची स्कूली छात्रा

Javitri DeviJavitri DeviSept 09, 2025 10:56:05
Delhi, Delhi:
मैनपुरी ब्रेकिंग बाहन धुलाई केन्द्र की लापरवाही से मौत का शिकार होते होते बची स्कूली छात्रा पानी की बौछार के चलते बाइक से टकराकर घायल हुईं घायल छात्रा को एम्बुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल बाहन धुलाई केन्द्र संचालक ताला डालकर मौके से भागा वाहन धुलाई केन्द्र व अवैध खड़ी बसों के खिलाफ छात्र छात्राओं में फैला आक्रोश छात्र छात्राओं ने कालेज गेट पर नारेबाजी कर किया जोरदार प्रदर्शन थाना पुलिस व शिक्षकों ने आक्रोशित छात्र छात्राओं को समझा-बुझाकर कराया शान्त कालेज गेट के आसपास बस खड़ी होने से बड़ी है दुर्घटनाएं प्रधानाचार्य ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन कार्यवाही की रखी मांग कस्वा करहल के नरसिंह यादव इंटर कालेज के गेट का मामला बाइट- अध्यापक बाइट- स्कूली बच्चे
14
comment0
Report
Mainpuri205261

पंचायत सहायक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

Javitri DeviJavitri DeviAug 27, 2025 11:26:02
Barnahal, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग पंचायत सहायक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन पांच सूत्रीय ज्ञापन में रखी अपनी प्रतिक्रियाएं शासन को भेजा ज्ञापन एग्री स्टेट डिजिटल क्रॉप के विरोध में उतरे पंचायत सहायक कर्मचारी मांगे पूरी न होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दो दर्जन से अधिक पंचायत सहायक कर्मचारी रहे मौजूद सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी एवं प्रदर्शन खंड विकास अधिकारी राजेश मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के सभी पंचायत सहायकों ने एकत्रित होकर दिया ज्ञापन बाइट- पंचायत सहायक कर्मचारी अनामिका भदोरिया बाइट- पंचायत सहायक कर्मचारी
15
comment0
Report
Advertisement
Mainpuri205261

राज मिस्त्री की हुई मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम 3 घंटे बाद आश्वासन मिलने पर खोला जाम

Javitri DeviJavitri DeviAug 20, 2025 01:26:04
Barnahal, Uttar Pradesh:
आज *सुनील कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष)""चक्रवर्ती सम्राट अशोक सेवा समिति उत्तर प्रदेश* की टीम *कोतवाली थाना* के *मधाऊ* में निर्दोष *राजू शाक्य जी* की बेरहमी से हत्या कर दी गई है *थाना दन्नाहार* के *नगला मुंशी* निवासी यादव समाज के *गजराज यादव और उनके 2 साथियों* ने गई। इस जघन्य कृत्य के विरोध में आक्रोशित लोगों ने *सिंधिया तिराह, मैनपुरी* को पूरी तरह से बंद कर दिया। पुलिस प्रशासन ने मृतक परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। *संगठन ने थाना दन्नाहार जाकर FIR दर्ज करवाकर मृतक परिवार के साथ मजबूती से खड़ा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की*। मैनपुरी प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि *24 घंटे* में सभी मुजरिमों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। *चक्
16
comment0
Report
Advertisement
Back to top