Back
Javitri Devi
पश्चिम दिल्ली110075

जनपद मैनपुरी में विद्युत कर्मचारियों का चल रहा धरना बंद होने का नाम नहीं ले रहा|

Javitri DeviJavitri DeviJul 10, 2025 19:37:53
नई दिल्ली, दिल्ली:
जनपद मैनपुरी में विद्युत कर्मचारियों का चल रहा धरना बंद होने का नाम नहीं ले रहा। ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार यादव मैनपुरी। मैनपुरी में पावर हाउस पर चल रहा कर्मचारियों का धरना जोर तौर पर है।वहा मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक बराबर यह धरना चलता ही रहेगा और आने वाले समय में जब कोई सुनवाई नहीं होगी तो जेल भरो आंदोलन भी होगा साथ में सहयोग कर रही वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सबके साथ हमारे पार्टी के कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर बराबर चलते रहेंगे चाहे फांसी के फंदे पर क्यों ना झूलना पड़े फिर भी पीछे नहीं हटेंगे हमारी लड़ाई सरकार से खुलेआम है वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष ने विद्युत विभाग कर्मचारी को जानकारी देते हुए कहा कि
14
Report
Mainpuri205261

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल पर पर्ची काटने वाली मनोरमा देवी का बीमारी के चलते हुआ निधन

Javitri DeviJavitri DeviJul 10, 2025 19:21:36
Alampur Deha, Uttar Pradesh:
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल पर पर्ची काटने वाली मनोरमा देवी का बीमारी के चलते हुआ देहांत। मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल का है जिसमें पर्ची काटने का कार्य कर रही मनोरमा देवी पत्नी स्वर्गीय योगेश कुमार उम्र 45 वर्ष मनोरमा देवी अपने कार्य को बड़े लगन से कर रही थी परंतु उनको बीमारी ने ऐसा घेरा अंत में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया दिनांक 7 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल के सभी कर्मचारी गढ़ उनके दाग संस्कार में मौजूद होकर दाग संस्कार कराया उसके बाद उनकी आत्मा को शांति देने के लिए 2 मिनट के लिए सभी स्टाफ मौन रहकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान की। मौन धारण के समय वहां उपस्थित डॉक्टर हनीफ खान, वीरेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, हरिलाल, बिजेंदर सिंह, यासमीन खान, स्नेह लता, आदि स्टाफ मौजूद रहा
14
Report