Back
Arun
South West Delhi110075

फौजी के घर में चोरों ने किया लाखों का आभूषण चोरी मचा हड़कंप

AArunJul 09, 2025 03:49:40
New Delhi, Delhi:
जनपद मैनपुरी स्लैग- फौजी के घर में चोरों ने किये लाखों के आभूषण चोरी, मचा हड़कंप एंकर- नवीगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा में बीती रात्रि चोरों ने फौजी के घर में लाखों के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी देते हुए फौजी सत्येंद्र कुमार यादव की पत्नी रत्नेश कुमारी ने बताया कि रोज की भांति वह नीचे की मंजिल पर ताला लगाकर ऊपर बरामदे में सो गई। तालों की चाबी उन्हीं के पास खटिया पर रखी थी। किसी समय उसे अज्ञात चोरों ने उन्हें कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया इसके बाद चाबी से ताला खो
14
Report