Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001
टोंक में जलझूलनी एकादशी पर लाल बत्ती का जादू, जानें क्यों है खास!
PJPurshottam Joshi
Sept 03, 2025 17:30:47
Tonk, Rajasthan
एंकर:- भले ही राजस्थान में नेताओं की गाड़ियों पर लाल बत्ती वाला रुआब ख़त्म हुए इक अरसा गुज़र गया हो लेकिन नवाबी शहर टोंक में आज भी लाल बत्ती का असर देखने को मिलता है…और यह लाल बत्ती का कोई नेताजी या अफ़सर रंभाने नहीं झाड़ता है…यह है सदियों पुरानी नवाबी रियासत से चली आ रही जलझूलनी एकादशी पर लाल बत्ती वाले ढाकुरजी के डोले की….बताते हैं आपकों पूरा माजरा क्या है तफ्सील से… जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बुधवार को शहर विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी के बयाण मेला स्थल चतुर्भुज तालाब के लिए गली-मोहल्लों से होकर गाजे बाजे के साथ निकले और जल विहार किया. टोंक में वर्षों से आयोजित होते आए इस मेले में सबसे अलग रुतबा होता है वो है लाल बत्ती लगे काला बाबा के डोले का, जिसे कोतवाल साहब का डोला भी कहा जाता है. युवाओं के जोश का प्रतीक यह डोला अलग ही अंदाज में भागता दौड़ता और आकर्षण का केंद्र होता है. इसके लिए कोई नियम नहीं होता है.... वीओ.....एक ओर जहां शहर के सभी मंदिरों के डोले एक लाइन में कतार बंद चलते हुए जल विहार करते हैं. वहीं, दूसरी ओर काला बाबा का डोला कभी आगे कभी पीछे, कभी इधर और कभी उधर भागता नजर आता है. इसके साथ ऊर्जावान युवाओं की पूरी एक फौज होती है. जो कभी जोश कम नहीं होने देती है. मेले के अवसर पर चतुर्भुज तालाब में हजारों श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी और तालाब पर ठाकुर जी को जल विहार करवाया गया... वीओ..पुरानी टोंक काला बाबा क्षेत्र में स्थित मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की श्यामवरण प्रतिमा के कारण ही इस क्षेत्र का नाम काला बाबा मोहल्ला पड़ा. हर साल यहां इसी हैरतअंगेज करतब के बावजूद देव विमान में विराजमान की जाने वाले ठाकुरजी की प्रतिमा नीचे नहीं गिरी. चमत्कार के कारण काला बाबा कोतवाल देव विमान अपनी पहचान रखता है. यह सबसे आगे चलता है. जो मुखिया की भूमिका निभाता है. लोग इसे कोतवाल डोला कहने लगे और यह नाम चर्चित हो गया. इसी दौरान पुलिस कप्तान की तरह इस डोले पर भी लाल बत्ती लगा दी। उपखंड अधिकारी हुकमीचंद रोहलानिया ने बताया कि टोंक में आयोजित मेले में एक ओर जहां हर ठाकुर जी के डोले के साथ पुलिस के जवान चले और गली मोहल्लों से लेकर चौराहों ओर मेला स्थल पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया. वहीं, मेला स्थल चतुर्भुज तालाब से लेकर शहर के रास्तों पर ड्रोन उड़ाकर रास्ते के मकानों की छतों को चेक किया गया. इसके साथ ही टोंक मेला स्थल पर इस बार मानसून मेहरबान से चतुर्भुज तालाब में पानी अधिक होने पर SDRF की टीम मोटर बोट और अन्य संसाधनों के साथ तैनात रही। बाइट:- हुकमीचंद रोहलानिया, उपखंड अधिकारी टोंक
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 04, 2025 05:22:14
Bihar Sharif, Bihar:

नवादा में राजद और कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के विरोध में एनडीए के महिला मोर्चा ने 4 सितंबर को बिहार बंद का एलान किया है। भाजपा और अन्य दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की…ये बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. दरअसल कांग्रेस की हाल ही में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी की दिवंगत मां को लेकर अपशब्द कहे गए थे. इस पर पहली बार पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी और भावुक होकर कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बहन का अपमान है…मोदी ने कहा, “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो उनका क्या दोष था? उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए? मैं राजद और कांग्रेस को माफ कर सकता हूं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने उनकी मां के लिए गलत शब्द कहे, वही लोग ‘भारत माता’ का भी अपमान करते हैं और उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

24
comment1
Report
Sept 04, 2025 05:19:35
Ayodhya, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले संकट मोचन हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की। इसके बाद सीएम योगी ने श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, आरती की और सीएम ने दर्शन-पूजन के उपरांत निकलते समय आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया। वहीं मंदिर परिसर की परिक्रमा कर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और राम दरबार में भी दर्शन पूजन किये।

 

6
comment0
Report
Sept 04, 2025 05:06:21
Noida, Uttar Pradesh:

वार्ड में फैले चूहों ने एक नवजात शिशु को कुतर डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। यह हादसा न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करता है, बल्कि अस्पतालों की सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक लापरवाही की कीमत मासूमों की जान देकर चुकानी पड़ेगी?

7
comment0
Report
Sept 04, 2025 05:00:44
Mumbai, Maharashtra:

GST काउंसिल की बुधवार को हुई बैठक में स्लैब चेंज से लेकर जीएसटी रेट कट के तमाम प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगी है और इन बदलाव का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को सेंसेक्स-निफ्टी की तूफानी तेजी के साथ ओपन हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 81000 के पार ओपनिंग की, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी 150 अंक की उछाल के साथ खुला. इस बीच शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी कंपनियों से लेकर ऑटो शेयर ताबड़तोड़ भागते हुए नजर आए.

10
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:55:55
Sapotara, Rajasthan:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 15 सितंबर से शुरू होने वाले शहर चलो अभियान के प्री कैंप का आज से शुभारंभ होगा, शहर चलो अभियान का प्री कैंप नगर पालिका सपोटरा द्वारा आज 4 सितंबर को मीणा धर्मशाला परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियो को पूरा कर लिया गया है नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक चौहान ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका सपोटरा पूरी तरह तैयार है।
6
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:55:27
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली में नैनीताल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े ट्रक में सवारियों से भरा एक तेज रफ्तार ऑटो पीछे से घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्री ऑटो से उछलकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई।यह हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एयरफोर्स स्टेशन के पास हुआ। हाईवे पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
9
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Sept 04, 2025 04:55:06
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा में कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को आईजी प्रमोद वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम से डायल-112 की 29 नई गाड़ियों को रवाना किया। ये गाड़ियां जिले के थानों और चौकियों में तुरंत मदद के लिए तैनात रहेंगी,जबलपुर रेंज की आईजी सहित सभी पुलिस अधिकारी कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छिंदवाड़ा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो वी.के. सिंह रहे मौजूद
6
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:43:26
New Delhi, Delhi:

तंबाकू और Super Luxury Goods पर 40% GST के मामले पर जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "40% की वह विशेष दर भी प्रस्तावित की गई है, और इसे मंजूरी मिल गई है और यह केवल पान मसाला, सिगरेट, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों जैसे चबाने वाले तंबाकू, जर्दा, बिना निर्मित तंबाकू और बीड़ी जैसे उत्पादों पर लागू होगी"

14
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:41:52
Mandi, Himachal Pradesh:

मंडी में रास्ते बंद, नैनीताल हाईवे में दरार, जम्मू में बढ़ा चिनाब का जलस्तर, उत्तराखंड से पंजाब तक हाहाकार…. देखिए पूरी रिपोर्ट

13
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:41:28
Delhi, Delhi:

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गुरुवार को सुबह की बारिश के बाद रफ्तार थम गई. पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ज्यादा 207 मीटर तक पहुंच गया... दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई हैं... वीडियो में देखिए ड्रोन से ली गई कश्मीरी गेट इलाके के हालात

13
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:32:44
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । थाने के बाहर हुड़दंग मचाते और डांस करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल । थाने के बाहर युवकों के डांस और हुड़दंग के वायरल वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में लिया । पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों को थाने के बाहर खड़ा कर कान पकड़कर मंगवाई माफी . आरोपी आए थे बारात में , बारात में थाने के बाहर हुड़दंग और डांस की बनाई थी रील .. अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस । हयातनगर थाने का मामला।
13
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:31:31
Amet, Madhya Pradesh:
सागर जिले के बीना तहसील वारधा में ठाकुरों का पावर आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस पीड़ित पर ही FIR
13
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:31:15
Unhel, Rajasthan:
जलझूलनी एकादशी पर निकली देव विमानों की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकली ,उन्हेल नागेश्वर कस्बे के मुख्य मार्गों से ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा, शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर, से प्रारंभ हो कर सत्यनारायण मंदिर, शिव मंदिर राम मंदिर के देव विमानों का एक साथ ढोल धमाकों के साथ निकाले गए जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरी शोभायात्रा का कस्बे वासियों ने जगह जगह पूजा अर्चना की ओर नागेश्वर तीर्थ परिसर बावड़ी पर सभी देवताओ को स्नान करवा कर आरती उतार कर प्रसादी वितरण की गई
14
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:31:01
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर : जमीयत उलमा शहर कानपुर की ओर से जुलूस ए मोहम्मदी के मद्देनजर संयुक्त प्रेसवार्ता कर बयान जारी करते हुए अपील की गई कि अंग्रेज़ो से आज़ादी की जंग के समय से हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रहे इस जुलूस में हर साल अकीदतमंदों की संख्या में इजाफा देखा जाता रहा है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और रूट तय हो चुके हैं। सभी लोगो से गुजारिश है खास तौर पर मुसलमानों से कि वह अनुशासित रहें और नियमों का पालन करें। जो भी संगठन पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के यौमे विलादत में शामिल होना चाहते हैं वह सभी रजबी ग्राउंड परेड पर फ़ज़र की नमाज के बाद पहुँचकर भागीदारी का टोकन प्राप्त करें और फिर वही से अपने नम्बर के अनुसार इस एशिया के सबसे बड़े जुलूस में शामिल होकर अपना खिराज-ए-अकीदत मुहम्मद साहब को पेश करे।
14
comment0
Report
Sept 04, 2025 04:30:37
Govindpura, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में किसान फसल बीमा घोटाला एक बार फिर छला गया किसान।हर जगह घोटाला,हर योजना में घोटाला होने से किसान पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है। एक तरफ योगी सरकार किसानो की सरकारी का दावा करती हैं वही दूसरी तरफ किसानो के साथ हर तरीके से शोषण किया जा रहा है। कई बार शिकायतो के बाद भी शासन प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। जिससे किसानों की मांगे पूरी न होने पर भारतीय किसान यूनियन युवा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपूत के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानो के साथ मिलकर राठ तहसील में अनिश्चितकालीन धरना शुरूकिया
13
comment0
Report
Advertisement
Back to top