Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470001

सागर जिले के बीना तहसील वारधा में ठाकुरों का पावर आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस पीड़ित पर FIR

Sept 04, 2025 04:31:31
Amet, Madhya Pradesh
सागर जिले के बीना तहसील वारधा में ठाकुरों का पावर आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस पीड़ित पर ही FIR
15
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAteek Ahmed
Sept 04, 2025 07:19:11
Lucknow, Uttar Pradesh:
केंद्र सरकार ने द्वारा GST कम करने को लेकर लखनऊ में व्यापारियों से बातचीत मोदी सरकार ने GST को लेकर बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। सरकार ने 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब खत्म कर दिए हैं। अब सिर्फ दो स्लैब- 5% और 18% लागू होंगे। जीएसटी परिषद के ये सभी फैसले 22 सितंबर से लागू होंगे। हालांकि केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर लखनऊ के व्यापारियों में भी खुशी की लहर है उत्तर प्रदेश के व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सलाम टीवी से बात करते हुए बताया कि सरकार का बड़ा फैसला है हम लोग जीएसटी को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहे थे और एक बड़ी जीत है जिस तरह से कई वस्तुओं पर जीएसटी को काम किया गया है या जनता के लिए भी अच्छा है और जिस तरह से अमेरिका ने 50% टैरिफ लगाया था उसका यह मुंह तोड़ जवाब भी है दीपावली से पहले यह जो गिफ्ट केंद्र सरकार ने जनता को दिया है हम लोग इसके लिए मोदी सरकार का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं TT... संजय गुप्ता (उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष)
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 07:18:56
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: PAWAN KHERA (CONGRESS) PRESS CONFERENCE (SOURCE: INC)
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 07:18:52
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: union MINISTER OF COMMERCE & INDUSTRY PIYUSH GOYAL ATTENDS IPHEX 2025 INTERNATIONAL EXHIBITION ON PHARMA & HEALTHCARE/ VISUALS/ PIYUSH GOYAL (UNION MINISTER OF COMMERCE & INDUSTRY) SPEECH
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 04, 2025 07:18:48
Delhi, Delhi:
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे होते जा रहे हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी कड़ी में अगर बात करें नेशनल हाईवे 44 जो हिमाचल पंजाब को दिल्ली से जोड़ता है GT रोड़ NHAI का कुछ समय पहले बना फ्लाईओवर बारिश से धंसा फ्लाईओवर पर हुआ गड्ढा और ऑटो वाले ड्राइवर को गंभीर चोटे आई हैं इस फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है इस पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Sept 04, 2025 07:18:20
Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी नोट - वायरल वीडियो भी साथ है, जिसमें नग्नता का प्रदर्शन है कृपया देखकर चलाएं। मैनपुरी के युवाओं में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ बर्थडे पार्टी पर हाथों में तमंचो के साथ अर्धनग्न होकर कर रहे डांस युवाओं का हाथों में तमंचा लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो
0
comment0
Report
Durgesh SharmaDurgesh Sharma
Sept 04, 2025 07:18:16
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर जिले के करजू गांव में प्रशासनिक लापरवाही एक बड़ी घटना का कारण बन गई। जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते करजू पुलिया पर पानी भर गया था। इस दौरान पुलिया पर रेलिंग (सुरक्षा बैरिकेड) न होने के कारण एक युवक बाइक सहित नाले में बह गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए युवक को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
0
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Sept 04, 2025 07:18:12
Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर चार मणिमहेश श्रद्धालुओं के शव हैलीकॉप्टर से भेजे गए पठानकोट भरमौर में फंसे अन्य मणिमहेश श्रद्धालुओं को निकालने की भी चल रही प्रक्रिया कुछ को बसों तो कुछ को लाया जा रहा हैलीकॉप्टर से हैलीकॉप्टर से बीमार, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को दी जा रही प्राथमिकता वीओ चंबा। मणिमहेश यात्रा के दौरान मारे गए लोगों के शवों को परिजनों तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अलावा भरमौर में फंसे अन्य श्रद्धालुओं को भी प्राथमिकता के आधार पर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। भरमौर से 4 शव हैलीकाॅप्टर के माध्यम से पठानकोट पहुंचाए गए। इसके बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। इसमें 2 शव पठानकोट के श्रद्धालुओं के हैं। इसके अलावा एक गुरदासपुर जबकि एक शव होशियारपुर के श्रद्धालु का है। मणिमहेश यात्रा के दौरान इन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद रास्ते बंद होने के कारण शव भरमौर में ही पड़े हुए थे। अब भी 4 श्रद्धालुओं के शव कुगती में पड़े हुए हैं। इन शवों को लाने के लिए 30 सदस्यों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। ये सभी शव भरमौर पहुंच जाएंगे। इसके बाद इन शवों को भी हैलीकाॅप्टर के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में परिजनों तक पहुंचाया जाएगा। यहां स्पष्ट कर दें कि मणिमहेश यात्रा के दौरान पेश आई त्रासदी के चलते सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालु फंस गए थे। जिनके रेस्क्यू का कार्य लगातार जारी है। कुछ हैलीकॉप्टर तो कुछ एचआरटीसी की बसों में भेजा रहा है। चूंकि मणिमहेश यात्रा के दौरान कुल 16 लोगों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर श्रद्धालुओं के शव सड़क मार्ग से पहले ही उनके परिजनों तक पहुंचा दिए गए थे, लेकिन खराब मौसम के चलते कुछ शव भरमौर व कुगती में पड़े हुए थे। अब मौसम साफ होते ही इन शवों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली है। हालांकि कुगती से लाए जा रहे शवों को परिजनों तक पहुंचाना अब भी चुनौतीपूर्ण है। अगर दोबारा मौसम खराब हो जाता है तो अड़चनें आ सकती हैं। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि 4 शवों को भरमौर से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से पहुंचा दिया गया है। इसके अन्य फंसे लोगों को पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है। Element... रेस्क्यू से संबंधित शॉट Byte... श्रद्धालुओं समेत उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की बाइट
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 04, 2025 07:18:05
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में यमुना नदी तूफान पर है यमुना नदी के आसपास के जितने भी इलाके हैं वहां पानी घुस चुका है पूर्वी दिल्ली के जमुना बैंक मेट्रो स्टेशन को भी जलस्तर बढ़ने की वजह से बंद कर दिया गया है मेट्रो स्टेशन से आने जाने वाले यात्री फिलहाल दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं wkt
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 04, 2025 07:17:18
Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर-शहडोल जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार ने जाल बिछाकर 22 बोरी यूरिया खाद जब्त की है। वीओ01-दरअसल, जिले में यूरिया खाद अधिक दामों पर बेचे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी कड़ी में ब्यौहारी एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी ने राजस्व टीम के साथ मैर टोला में छापेमारी की। वीओ02-कार्रवाई के दौरान यह खुलासा हुआ कि कुछ किसान खाद वितरण केंद्र से मात्र 270 रुपए प्रति बोरी में यूरिया खरीद रहे थे और फिर उसे ऑटो में रखकर रास्ते में ही अन्य किसानों को 650 से 700 रुपए प्रति बोरी तक बेच रहे थे। वीओ03-शिकायत की पुष्टि के लिए तहसीलदार ने एक किसान को मौके पर ही खाद खरीदने भेजा। किसान रामनरेश कोल निवासी जैसीनगर को ऑटो चालक प्रदीप पटेल ने 650 रुपए में बोरी बेची। वीओ04-इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो में रखी 22 बोरी यूरिया जब्त कर ली और आगे की जांच शुरू कर दी। बाइट – नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी “कुछ किसान वितरण केंद्र से सस्ती कीमत पर खाद खरीद रहे थे और फिर ऊंचे दाम पर बेच रहे थे। ऑटो चालक को खाद किस आधार पर मिली, इसकी भी जांच की जा रही है।”
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 04, 2025 07:17:07
Jammu, :
जम्मू में मौसम में हुआ बदलाव जम्मू में खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस, जम्मू में आज मौसम में बदलाव देखने को मिला है और आज जम्मू में धूप खिली हुई है वहीं जम्मू तवी नदी में अभी भी काफी पानी है, जम्मू तवी नदी से भगवती नगर जाने वाले पॉल को और रास्ते को भी अभी बंद रखा गया है, अभी भी Tawi नदी पर बने चौथे पुल के पास जमीन खिसक रही है जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस व पुलिस कर्मियों द्वारा रास्ते में तारबंदी की गई है और किसी को भी यहां जाने नहीं दिया जा रहा है, हालांकि बारिश तो बंद हो गई है लेकिन अभी भी भगवती नगर पुल के पास खतरा कल नहीं है अभी भी जमीन दस रही है
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 04, 2025 07:17:03
Ganderbal, :
Lieutenant Governor Manoj Sinha expressed heartfelt gratitude to Prime Minister Narendra Modi and Union Minister of Health & Family Welfare Jagat Prakash Nadda for approving an increase in MBBS seats across Government Medical Colleges (GMCs) in Jammu and Kashmir. With the latest enhancement, the total intake capacity has risen from 1,185 to 1,375 seats. Highlighting the significant progress made in medical education under the current leadership, the LG said, “Under Hon’ble PM Narendra Modi ji’s leadership, the number of additional MBBS and PG seats has increased considerably over the last few years. He has ensured accessible, affordable, and quality healthcare for all in the Union Territory.” Sinha noted that the expansion of medical education infrastructure will not only benefit aspiring doctors but will also contribute to improving healthcare delivery across J&K. “The government’s focus remains on creating opportunities for our youth while simultaneously strengthening healthcare facilities for citizens,” he added. The LG reaffirmed his administration’s commitment to continue working in close coordination with the Centre to further enhance healthcare facilities and ensure better medical education standards in the Union Territory.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 04, 2025 07:16:59
Noida, Uttar Pradesh:
LIVE: Launch of the Vikas Bhi Virasat Bhi Initiative.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 07:16:55
Noida, Uttar Pradesh:
Akhilesh Yadav @yadavakhilesh भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है। भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं। भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 04, 2025 07:16:51
Lucknow, Uttar Pradesh:
Lucknow आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने जशने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूसो से संबंधित नौजवान मुसलमानो से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान का प्रमोट किया गया नारा "सर तन से जुदा" अपने जुलूसो मे न लगाएं। और साथ ही मौलाना ने यह भी कहा कि फिलीस्तीन से हमे और हमारे भारत के हर एक व्यक्ति को हमदर्दी है, इस्राइल की जूल व ज्यादतियों को मानते हैं मगर अपने जुलूसों मे फिलीस्तीन का झंडा न लहराएं। जुलूसों मे और दुसरे देशों के झंडे जैसे पाकिस्तान, ईरान, तुर्की आदि देशों के भी झंडे अपने जुलूसों मे न लगाएं। अगर देश का झंडा लगाना ही है तो अपने देश का तिरंगा झंडा लगाएं, क्योंकि तिरंगा झंडा हमारे देश की पहचान और शान है, और विदेशी मुल्को के झंडे अपने जलसा व जुलूस मे लगाना अख्लाकन और कानून जुर्म है।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 07:16:10
Noida, Uttar Pradesh:
Delhi Congress @INCDelhi लगता है हार के बाद AAP दिल्ली को पूरी तरह से भूल चुकी है। बाढ़ दिल्ली में भी आई है मगर AAP ग़ायब हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top