Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalanda803101

पीएम मोदी की मां को गाली का विरोध, NDA ने बुलाया बिहार बंद

Sept 04, 2025 05:22:14
Bihar Sharif, Bihar

नवादा में राजद और कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के विरोध में एनडीए के महिला मोर्चा ने 4 सितंबर को बिहार बंद का एलान किया है। भाजपा और अन्य दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की…ये बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. दरअसल कांग्रेस की हाल ही में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी की दिवंगत मां को लेकर अपशब्द कहे गए थे. इस पर पहली बार पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी और भावुक होकर कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बहन का अपमान है…मोदी ने कहा, “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो उनका क्या दोष था? उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए? मैं राजद और कांग्रेस को माफ कर सकता हूं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने उनकी मां के लिए गलत शब्द कहे, वही लोग ‘भारत माता’ का भी अपमान करते हैं और उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

24
comment1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 04, 2025 07:36:47
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। बिजली संबंधित समस्याओं से जूझ रहे बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए सेवई उपकेंद्र के जेई ने त्वरित निस्तारण करवा दिया समस्या का निदान हो जाने से बिजली उपभोक्ताओं ने आभार प्रकट किया है। सेवई उपकेंद्र के जेई अवनीश कुमार पाण्डेय ने अखबारों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए बिजली संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। सेंव‌ई उप
1
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 04, 2025 07:34:53
Jhajjar, Haryana:
जलभराव से परेशान लोग उतरने लगे सड़कों पर : झज्जर के गाजी कमाल क्षेत्र में जाम लगाने की तैयारी में थे लोग,पुलिस पहुंची मौके पर :आश्वासन के बाद लोगों के आक्रोष को किया शांत,गुस्साएं लोगों ने पार्षद पति को भी सुनाई खरी-खोटी :माैके पर नगरपरिषद के कर्मचारियों को बुलाकर लगवाए गए पम्प सैट : लोगों का आरोप,घरों में घुसने लगा था पानी,परिषद नहीं कर रही थी सुनवाई :गाजीकमाल गेट की श्मशानघाट वाले रास्ते के साथ वाली कालोनी में हुआ था जलभराव एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- पिछले कई दिनों से हो रही बरसात की वजह से जहां झज्जर के चंहू ओर जलभराव की स्थिति है,वहीं अब बरसाती पानी लोगों के घरों में भी घुसने लगा है। लोग बार-बार नगरपरिषद और प्रशासन को उनके यहां जमा हो रहे बरसाती पानी के लिए शिकायतें दे रहे है,लेकिन न तो परिषद के अधिकारी और न ही जिला प्रशासन उनकी सुनवाई कर रहा है। गुरूवार को जब लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा तो लोग आक्रोष जताने के लिए सड़कों पर उतर आए। मामला झज्जर के गाजीकमाल गेट वाली श्मशान घाट के साथ वाली कालोनी कें जलभराव का था। यह इलाका वार्ड 2 व 3 के अधीन आता है। लोगों ने यहां श्मशानघाट के साथ से निकल रहे छोटे बाईपास पर एकत्रित होकर मोर्चा संभाल लिया और जाम लगाने का प्रयास किया। इस दौरान वार्ड पार्षद के पति भी मौके पर पहुंचे जिन्हें स्थानीय लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों के जाम लगाए जाने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने त्वरित कार्यवाहीं के तहत मौके पर स्थानीय पुलिस बल भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और लोगोें को आश्वासन देकर उनके गुस्से को शांत किया। इस दौरान लोगों ने महिला पार्षद के पति को भी जलभराव वाले क्षेत्र में उतार दिया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने मौके पर परिषद के कर्मचारियों को बुलाकर पम्प सैट लगवाए और पानी की निकासी का प्रबन्ध शुरू कराया। इस दौरान मीडिया व पुलिस प्रशासन के सामने आक्रोषित लोगों ने अपनी जमकर भड़ास निकाली। लोगों का कहना था कि उनके क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जलभराव है। वह ई-मेल डालकर परिषद के अधिकारियों और प्रशासन को अवगत करा चुके है। जब कोई समाधान नहीं निकला तो उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर आना पड़ा। महिलाओं का कहना था कि शासन और प्रशासन उनकी कालोनी से पानी निकालने के लिए कतई गंभीर नहीं है। उनके इलाके के अलावा उनके घरों में भी दो से तीन फुट तक पानी जमा हो चुका है। लेकिन न तो पार्षद और न ही परिषद उनकी समस्या की तरफ ध्यान दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके यहां पानी निकालने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही हुई तो वह मजबूर होकर फिर से सड़कों पर आ जाएगें। बाइट: स्थानीय लोगों की बाइट।   बाइट। पीएसआई महिला पुलिस किरण सिटी थाना झज्जर सुमित कुमार
4
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 04, 2025 07:34:20
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-09-2025 SLUG - GUNDA_GARDI A.INTRO - जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्त्ताओ की गुंडागर्दी देखने को मिला है। जहां एक बाइक सवार युवक को एनडीए समर्थको ने बीच सड़क पर ही जमकर धुनाई कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप का है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक को बंद समर्थकों ने रोक दिया। जिसका वह विरोध करने लगा। इसी बात से नाराज होकर एनडीए समर्थक उसपर टूट पड़े और उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि बाद में मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। बताते चले दरभंगा में महागठबंधन की एक रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर कथित अभद्र टिप्पणी की गई। इसको लेकर भाजपा और उनके सहयोगी दलों में आक्रोश है। इसे लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है। सुबह 7 बजे ही बंद समर्थक सड़क पर उतर कर बंद कराने में जुटे है।
2
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 04, 2025 07:34:11
Alwar, Rajasthan:
धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से एक आरोपी अमृत गुजरात का रहने वाला है मामले मे पुलिस अधीक्षक अलवर सुधीर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेैस की.... बाइट - आरोपी अमृत ... बाइट - सुधीर चौधरी , पुलिस अधीक्षक अलवर
4
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 04, 2025 07:34:04
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - कैमूर में बिहार बंद का मिलता-जुलता दिखा असर #दुर्गावती में nh 19 रहा जाम, मोहनिया में और भभुआ में दुकानदारों का बंदी में एनडीए को नहीं मिला सहयोग। वी यो - दरभंगा के महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली देने का मामला तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद आज बिहार बंदी का आह्वान किया गया है । बिहार बंद के आह्वान पर आज भाजपा द्वारा दुर्गावती में nh 19 को जाम कर दिया गया है। इस जाम में nh 19 पर वाहनों का रफ्तार थम गया है। कोई वाराणसी से दवा करा कर लौट रहा था, तो कोई घर के लिए जा रहा था, तो कोई विद्यालय पढ़ने जा रहा था। यह सभी लोग जाम में फंस गए। वही मोहनिया में मोहनिया विधायक के नेतृत्व में बंदी होना था लेकिन लोगों का साथ बहुत ज्यादा नहीं मिला संख्या बल कम दिखा। सभी दुकानें खुली दिखाई दी। वही भभुआ में भी दुकानदारों ने बीजेपी के लोगों का साथ नहीं दिया । वहां भी दुकान खुली दिखी। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के मां को गाली देना बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को मंजूर नहीं है। महागठबंधन का ऐसा चाल चरित्र से सभी लोग आहत हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के मां-बहनों से माफी मांगना होगा। वह लोग माई बहन योजना चला रहे हैं लेकिन यह कैसा योजना जिसमें मां बहनों का सम्मान ही नहीं है। हम लोग बहुत ज्यादा देर तक रोड पर नहीं रहेंगे एक-दो घंटे रोड जाम करके हट जाएंगे। जिससे कि लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी ना हो। सिर्फ हम लोग अपना शांतिपूर्वक विरोध जाता रहे हैं । बाइट - समीक्षा श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कैमूर बाइट - जागृति सिंह - प्रदेश प्रवक्ता बाइट - ओम प्रकाश पांडे - जिला अध्यक्ष भाजपा कैमूर बाइट - भरत बिंद विधायक भभुआ ..... वॉक थ्रू......
3
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 07:33:56
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली एनसीआर से ड्रैग कर लें यमुना के जलस्तर बढ़ने के बाद यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन बंद किया गया राजधानी दिल्ली में यमुना नदी तूफान पर है यमुना नदी के आसपास के जितने भी इलाके हैं वहां पानी घुस चुका है पूर्वी दिल्ली के जमुना बैंक मेट्रो स्टेशन को भी जलस्तर बढ़ने की वजह से बंद कर दिया गया है मेट्रो स्टेशन से आने जाने वाले यात्री फिलहाल दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं wkt
2
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 04, 2025 07:33:51
Ganderbal, :
CM Omar Abdullah has expressed grief over the tragic landslide in Kullu, Himachal Pradesh, which has claimed several lives, including residents of J&K. The Chief Minister’s Office is in touch with the local administration in Kullu, and all possible assistance is being extended.
2
comment0
Report
Sept 04, 2025 07:33:20
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के वार्ड-67 पटेल नगर कॉलोनी में अचानक नगर निगम की टीम बुलडोज़र लेकर पहुंच गई। घरों के आगे बने प्लेटफॉर्म और निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस अचानक हुई कार्रवाई से कॉलोनी में हड़कंप मच गया और गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। लोगों का कहना है कि यहां न कोई हाईवे है, न बाईपास, फिर भी उन्हें टारगेट करके तोड़फोड़ की गई।बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार और वार्ड की पार्षद शशि सक्सेना मौके पर पहुंचे।
2
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 07:33:17
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे होते जा रहे हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी कड़ी में अगर बात करें नेशनल हाईवे 44 जो हिमाचल पंजाब को दिल्ली से जोड़ता है GT रोड़ NHAI का कुछ समय पहले बना फ्लाईओवर बारिश से धंसा फ्लाईओवर पर हुआ गड्ढा और ऑटो वाले ड्राइवर को गंभीर चोटे आई हैं इस फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है इस पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है WKT
4
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 04, 2025 07:33:05
Raipur, Chhattisgarh:
*ब्रेक* कांग्रेस ने चौबे - बैज विवाद को सुलझाने की कोशिश तेज आलाकमान के निर्देश पर चौबे और बैज कर रहे हैं आपस में बैठक कांग्रेस भवन में पीसीसी अध्यक्ष के कमरे में बैठक कल कार्यसमिति ने चौबे के खिलाफ पारित किया था अनुशासनहीनता का प्रस्ताव
2
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 04, 2025 07:32:58
Ganderbal, :
In a Post on X Lieutenant Governor Manoj said "Heartfelt thanks to Hon'ble PM Sh. Narendra Modi ji & FM Smt. Nirmala Sitharaman Ji for Next-Gen GST Reforms. It'll empower MSMEs & farmers & accelerate manufacturing. It'll improve ease of living & ease of doing business while further strengthening our fastest growing economy.
4
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 04, 2025 07:32:54
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले हम आदिवासी पर हिंदू नही पर बवाल भाजपा विधायक बोले आदिवासियों के गले मे क्रॉस लटका कर सोनिया गांधी को खुश करना चाहते है* - आदिवासी हिंदू नहीं है मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के इस बयान से बवाल खड़ा हो गया है...आदिवासियों के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने कहा हम आदिवासी हैं , हिंदू नहीं हैं.. बोले उमंग सिंघार, जो आदिकाल से वास कर रहे हैं वह आदिवासी हैं, कहा हमारे समाज, संस्कृति, धरोहर, परंपराओं को पहचान देना होगी, उसके बिना हम अधूरे हैं... (वीडियो उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष) - विधायक रामेश्वर शर्मा ने उमंग सिंघार के आदिवासी हिंदू नहीं के बयान पर भड़के कहा आदिवासी के गले में क्रॉस लटकाने और सोनिया गांधी जी को खुश करने के लिए उमंग जी पाप मत करो हिंदुस्तान आपसे नाराज़ हो जाएगा आदिवासी हमारी सभ्यता का ध्वजवाहक है। - आज़ादी की लड़ाई में लोहा लेने वाला आदिवासी समाज जय जौहर का नारा लगाने वाला समाज बड़े देव को पूजने वाला आदिवासी समाज हमारी आत्मा है । (बाइट - रामेश्वर शर्मा भाजपा विधायक)
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 04, 2025 07:32:41
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जीएसटी काउंसिल के बैठक में जीएसटी में बड़ी रियायत के बाद में अब लघु उद्योग भारती ने इस बदलाव का स्वागत किया है। सबसे बडी बात है कि इस बार मध्यम वर्ग को छूने का प्रयास किया गया है। लघु उद्योग भारती की ओर से गया बताया कि अब GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी हैँ । वही लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे। वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी। लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अब 28% की जगह 40% GST लगेगा। मध्यम और बड़ी कारें, हमें उम्मीद है कि इस परिवर्तन के बाद में अब जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि होगी। लघु उद्योग भारती के अन्य पदाधिकारी ने बताया कि नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन, यानी 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। खुशी है कि GST काउंसिल ने केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें GST दरों में कटौती और कई सुधार शामिल हैं। इससे आम जनता, किसान, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा सभी को फायदा होगा। ये बड़े बदलाव हमारे नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे और कारोबार करना आसान करेंगे। खासकर छोटे व्यापारियों और व्यवसायों को मदद मिलेगी।'' जीएसटी 2.0 का मकसद टैक्स ढांचे को सरल बनाना, आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम करना, और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को ठीक करना है। इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर तब होता है जब कच्चे माल पर जीएसटी की दर तैयार उत्पाद से ज्यादा होती है। इससे उत्पादन महंगा हो जाता है, क्योंकि निर्माता को कच्चे माल पर ज्यादा टैक्स देना पड़ता है, लेकिन तैयार माल पर कम टैक्स मिलता है। आम आदमी के अनुसार बात करें तो ये बदलाव आपकी जेब पर बोझ कम करेंगे। रोज के सामान, खाना की चीजें और छोटी गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। व्यक्तिगत, परिवार, और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा पर 18% टैक्स हट गया है। इससे बीमा लेना सस्ता होगा और ज़्यादा लोग इसे ले सकेंगे। बाइट शांतिलाल मालड पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती बाइट महावीर चोपड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती बाइट रोहित कुमार सीए बाइट सुरेश कुमार विश्नोई प्रांत महामंत्री लघु उद्योग भारती
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 04, 2025 07:32:29
Sikar, Rajasthan:
सीकर रामपुरा रोड पर एक मकान के ताले तोड़कर चोर 16 लाख नकद और 40 लाख के गहने चोरी सीकर शहर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर की रामपुरा रोड पर एक मकान के ताले तोड़कर चोर 16 लाख नकद और 40 लाख के गहने चोरी कर ले गए। जानकारी के मुताबिक रामपुरा रोड पर रहने वाले हरिश्चंद्र का परिवार रात को शादी में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान के ताले तोड़कर 16 लाख रुपए नकद और 40 लाख के गहने ले गए। परिवार के लोग शादी से वापस लौटे तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बाइट मकान मालिक
3
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Sept 04, 2025 07:32:13
Noida, Uttar Pradesh:
0409ZS_AP_TABLIGHI_BT_R ट 0409ZS_AP_TABLIGHI_BT_R 0409ZS_AP_TABLIGHI_BT_R 0409ZS_AP_TABLIGHI_BT_R 0409ZS_AP_TABLIGHI_BT_R ट
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top