Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना पुलिस ने नाबालिगों की हत्या की साजिश को किया नाकाम!

PKPrakash Kumar Sinha
Jul 10, 2025 13:33:07
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग) किसी की हत्या की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए पटना पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को समय रहते पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान एक नाबालिग की निशानदेही पर उसके पिता के कमरे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद दीघा थाना में मामला दर्ज किया गया। जब पुलिस ने नाबालिगों के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें कई चौंकाने वाले वीडियो मिले। इन वीडियो में वे हथियार लहराते, गोली चलाते और वारदात की तैयारी करते दिखाई दिए। यह साफ संकेत था कि वे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि एक आरोपी के पिता के कमरे से हथियार की बरामदगी हुई, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि इस साजिश में परिवार के अन्य सदस्य भी संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और जांच को आगे बढ़ाया। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने नौबतपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार छिपा रखे हैं। इस इनपुट के आधार पर पटना पुलिस और एसटीएफ की एक टीम ने नौबतपुर इलाके में छापेमारी की। इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल, तीनों आरोपियों (दो नाबालिग और एक वयस्क – पिता) को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस मोबाइल डाटा, हथियारों की आपूर्ति और इस साजिश में शामिल अन्य संभावित लोगों की भी जांच कर रही है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई आने वाले समय में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है ताकि आपराधिक नेटवर्क का पूरा खुलासा हो सके। बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top