Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

हल्की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, गंदा पानी हर जगह!

ASAJEET SINGH
Jul 15, 2025 17:00:35
Jaunpur, Uttar Pradesh
हल्की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कों से लेकर घरों तक भरा गंदा पानी जौनपुर। शाम हुई हल्की बारिश ने एक ओर जहां लोगों को भीषण उमस से राहत दी, वहीं नगर पालिका परिषद की लचर व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी। शहर की जर्जर और अव्यवस्थित जलनिकासी प्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई। तेज बारिश के कुछ ही मिनटों में शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कलेक्ट्रेट से लेकर लाइन बाजार तक का मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गया। सड़कें जलमग्न हो गईं और वाहन रेंगते नजर आए। दफ्तरों से लौट रहे कर्मचारी, स्कूल से घर जा रहे बच्चे और आम राहगीर बदबूदार और गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हो गए। सिविल लाइन चौकी के बाहर भी पानी भर गया, जबकि तहसील परिसर तक में जलभराव हो गया। नालियां ओवरफ्लो हो गईं और जगह-जगह जलजमाव से लोग घंटों तक फंसे रहे। हालात इतने खराब हो गए कि कई मोहल्लों में लोगों के घरों में बारिश का गंदा पानी घुस गया। बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए। नगरवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, लेकिन नगर पालिका सिर्फ कागजों पर सफाई और जलनिकासी के दावे करती है। कोई ठोस कार्य नहीं होता। अब बड़ा सवाल यह है कि जब मामूली बारिश में शहर की यह स्थिति हो जाती है, तो भारी बारिश में क्या हाल होगा? क्या नगर पालिका और प्रशासन तब भी मूकदर्शक बने रहेंगे? शहरवासियों ने मांग की है कि जलनिकासी व्यवस्था को लेकर ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से राहत मिल सके। पिटीसी अजीत सिंह
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top