Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Samastipur848101

सावन की पहली सोमवारी: श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव की गूंज!

MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 14, 2025 02:00:38
Bihar
विद्यापतिधाम में सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव की गूंज के बीच सुबह 4 बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक एंकर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिधाम उगना महादेव में सावन के पहले सोमवारी को लेकर सुबह 4 बजे से ही शिव मंदिर के शिवलिंग पर जल-दूध चढ़ाकर अभिषेक किया जा रहा है। भगवान शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लग रही हैं। मंदिरों में हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे सुबह से ही गूंज रहे हैं।श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना करने को लेकर 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचे का अनुमान हैं। इस बार सावन में कुल चार सोमवार होंगे। पहले सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पूजा की दुकानों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालु पूजन सामग्रियों की खरीदारी में व्यस्त दिखे। सावन की सोमवारी में सबसे अधिक भीड़ विद्यापतिधाम शिव मंदिर में होती है। यही कारण है कि यहां पर सुरक्षा से लेकर अन्य सारी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली गई है। मंदिर समिति के साथ स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय भूमिका में है। सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई हैं। मंदिरों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया हैं।पंडित ,,,,,,,,, ने कहा कि सावन माह को लेकर शिवभक्तों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। हिन्दू धर्म में सावन के महीने को बहुत महत्व दिया जाता है। यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। भगवान भोलेनाथ के सोमवारी पर 1 लाख से अधिक शिवभक्त विद्यापतिधाम पहुंच कर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। पुष्प, धतूरा, बेल पत्र, चंदन, शहद आदि भगवान को अर्पित कर श्रद्धालु विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की आराधना से भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। वाइट: चित्रा वावा ,पुजारी विद्यापति धाम मंदिर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top