Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banka813102

श्रावणी मेले में डाक कांवरियों को मिली अनोखी सेवा, जानें कैसे!

BSBIRENDRA SINHA
Jul 14, 2025 04:33:29
Banka, Bihar
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-14-7-25 Slug-Dakbom-1 Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में रविवार की रात्री डाक कांवरियों को बांका डीएम-एसपी ने की डाक बम की सेवा Vo-कांवरिया पथ बांका के भैरोपुर में रविवार को अस्थाई पुलिस थाना का फीता काट कर उद्घाटन किया एवं डाक कांवरिया बंम को फल केला सेव के अलावा बंम का थकान दूर करने स्प्रे के साथ सेवा किया ।बांका पुलिस ऐसोसिएशन सेवा शिविर में डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के आलावा एसडीएम एडीएम, एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार इन्स्पेक्टर बब्लू कुमार एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने डाक बमों की सेवा की। सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम में जलाभिषेक करने के लिये रविवार को डाक कांवरियों का हुजूम निकल पड़ा। कांवरिया पथ में यह भीड़ देखने लायक थी। डाक बमों के अप्रत्याशित भीड़ का रैला कटोरिया क्षेत्र में रात्रि दस बजे से गुजरना शुरू हुआ। इतनी बडी संख्या में डाक कांवरियों की सेवा के लिये जगह-जगह विभिन्न समाजिक संगठनों, स्वंय सेवी सेवा शिविरों एवं क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विशेष इंतजाम किया गया था। कांवरियों की सेवा में स्थानीय लोंगों का भी भरपूर सहयोग रहा। 10-15 की टोली बनाकर गरम पानी, ठंडा पानी, फल, नींबू चाय, शरबत, दवाई, चॉकलेट, काजू, किशमिश, मेवा आदि का वितरण पूरी श्रद्धा से डाककांवरियों के बीच किया। कोई पीने के लिये पानी उपलब्ध कराता तो कोई नींबू का वितरण कर रहा था। स्टॉल के माध्यम से उपचार का सेवा भी दिया जा रहा था। Byite-DM Banka-Navdeep Sukla Report-Birendra banka
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top