Back
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिया रोजगार का नया अवसर, जानें कैसे!
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 10, 2025 14:40:16
Raigarh, Chhattisgarh
एंकर:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ दौरे पर रहे जहां उन्होंने बनौरा स्थित गुरु आश्रम का दर्शन किया जिसके बाद रायगढ़ कलेक्टर के सृजन सभा कक्षा में रेडी टू ईट निर्माण के लिए महिला समूह की महिलाओं को अनुबंध पत्र का वितरण किया।
विओ : - 01 मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी की एक और काम हम लोगों ने पूरा किया है, हम लोगों का वादा था मोदी की गारंटी में रेडी टू ईट निर्माण का काम है उसे प्रदेश के स्वा सहायता समूह के बहनों को सौंपेंगे और 6 जिले को हमने पायलट के रूप में चयन किए हैं, और आज की शुरुआत गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रायगढ़ से किए हैं और 10 महिला समूह को इसका अनुबंध पत्र दिए हैं, और महिला समूह रेडी टू ईट का निर्माण करेंगे।
बाइट: 01 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
विओ: 02 इधर अनुबंध पत्र प्राप्त करने वाली महिलाओं ने का बताया कि समूह की महिलाएं बहुत खुश हैं, सीएम साहब ने अनुबंध पत्र दिया है, बहुत अच्छा लग रहा है, पहले काम बंद हो गया था तो बहुत नुकसान हो रहा था, महिलाओं का रोजगार छिन गया था, मशीन से भी काम होगा, महिलाओं को रोजगार के साथ मिलने के साथ आसानी भी होगी और फायदा भी मिलेगा, खरसिया ब्लॉक से पश्चिम महिला समूह के अध्यक्ष ने बताया कि रेडी टू ईट का निर्माण महिला समूहो को 2009 से जब सौंपा गया था तब से काम करती आ रही हूं, बीच में सरकार बदल जाने के कारण कम हमसे छीन गया था बेरोजगार हो गए थे, सरकार बदल गई हो सरकार ने हमें काम दे दिया है तो जीने की नहीं उम्मीद जाग गई है, महिला समूह की सारी महिलाएं अब खुश है, और हम अच्छे से रेडी टू ईट का निर्माण करेंगे, सभी दीदियों का घर आराम से चलेगा और सभी बच्चों को अच्छा पोषण मिलेगा, और गुणवत्ता के साथ माताओ को रेडी टू ईट का वितरण करेंगे।
बाइट 2 : नीलम संजू हितग्राही महिला
बाइट 3: कविता गुप्ता अध्यक्ष रीया महिला समूह खरसिया
बाइट 04 लक्ष्मी साहू हितग्राही महिला।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement