Back
ब्रेकिंग: चंदौली में 17 शराब तस्कर गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा!
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 14, 2025 06:08:03
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग : चंदौली....
- बिहार शराब तस्करी पर जारी है जिला पुलिस और RPF के संयुक्त टीम की कार्रवाई
- डेढ़ सौ लीटर शराब के साथ 17 शराब तस्कर गिरफ्तार
- मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस और RPF की टीम को मिली कामयाबी
- पकड़े गए शराब तस्करों में एक नाबालिक और सात महिला तस्कर भी शामिल
- झोले और बैग में छीपाकर ट्रेन के जरिए शराब को बिहार ले जाने के फिराक में थे शराब तस्कर
- अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कालोनी रेलवे ओवर ब्रीज के पास पकडे गए तस्कर.
विजुअल
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य तीर्थ में सोमवार को भोलेनाथ के प्रिय श्रावण मास के प्रथम सोमवार के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने सुबह 4 बजे से पहले ही तीर्थ के प्राचीन शिवालयों बाबा भूतेश्वर नाथ , काशी विश्वनाथ , देवदेवेश्वर नाथ , सिद्धेश्वरनाथ , महामृत्युंजय, रुद्रावर्त आदि में अपने आराध्य भोलेनाथ पर जल अर्पण के साथ गाय के दूध , भंग , धतूरा , बेलपत्र , मन्दारपुष्प आदि शिवप्रिय पूजन सामग्रियों से विधिविधान सहित पूजन किया से आपने आराध्य को प्रसन्न करने का क्रम शुरू कर किया था जो देर शाम तक चलता रहा , इस मौके पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने तीर्थ स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक , जलाभिषेक आदि अनुष्ठानों के माध्यम से पूजा पाठ किया।
2
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 14, 2025 09:38:09Ambala, Haryana:
एंकर- अंबाला शहर में चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर किए जाने की मांग उठी है। मीट की दुकानों को शहर से बाहर निकालने की आवाज़ गौरक्षा दल के सदस्यों ने उठाई है। इसके लिए गौरक्षा दल के सदस्यों ने एक ज्ञापन नगर निगम के AMC को सौंपा है। जिस पर अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेने की बात कही है।
वीओ- अंबाला शहर में चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर किये जाने का मुद्दा उठा है। आज गौरक्षा दल के सदस्यों ने नगर निगम में अधिकारियों को ज्ञापन देकर यह मांग की है। गौरक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि शहर में जगह जगह चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर एक जगह शिफ्ट किया जाए। गौरक्षा दलों द्वारा उठाई गई मांग को लेकर निगम अधिकारी भी गंभीर दिखाई दिए। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले पर तुरंत टीम गठित कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट- मोनू चावला, गौरक्षा दल सदस्य
बाईट- दीपक सूरा, AMC नगर निगम
2
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 09:37:48Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
कठूमर उपखंड क्षेत्र में कस्बे के मुख्य बाजार गणेश मंदिर, झोपड़ी वाले सीताराम जी व लक्ष्मी नारायण जी मंदिर, सहित लगभग सभी मंदिरों पर महिला श्रद्धालुओं का सोमवार को प्रातः काल सूर्य उदय के साथ ही तो दोपहर बाद तक महादेव पूजन के लिए तांता लग गया. श्रद्धा व उमंग के साथ महिला श्रद्धालुओं में उत्साह के साथ पूजन के लिए महिला श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा. फिर भी श्रद्धा के साथ भजनों व कथा का श्रवण किया गया. महिला श्रद्धालु तनु खंडेलवाल ने बताया कि पूजन के लिए एक घंटा इंतजार करना पड़ा. लेकिन पूजा कर शांति मिली है. घर व क्षेत्र में सुख शांति की कामना के साथ पूजा अर्चना की गई .और सभी महिलाएं सुरक्षित रहें और राजस्थान सरकार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं और सशक्त हुई है. महिलाओं को अब रोजगार मिलने लगा है. अब महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगी है.
वाइट:- तनु खंडेलवाल, महिला श्रद्धालु
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 14, 2025 09:37:38Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - किसान जब खेतों में बीज बोता है,तो साथ में उम्मीदें बोता है। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इन उम्मीदों को इल्ली ने चट कर दिया है। खेड़ीसांवलीगढ़ समेत कई इलाकों में सोयाबीन की फसल पर नए किस्म की इल्ली ने ऐसा कहर बरपाया है,जो किसान कभी भूल नहीं पाएंगे। ये जो सूखे हुए तने दिख रहे हैं,ये सिर्फ पौधे नहीं हैं ये बैतूल के किसान की उम्मीदें हैं,जो अब जड़ से खत्म हो चुकी हैं। खेड़ीसांवलीगढ़ के इन खेतों में सोयाबीन के पौधे इल्ली के हमले का शिकार हो चुके हैं। खेतों में इल्ली ऊपर से हरी पत्तियां खा रही है और ज़मीन के अंदर जड़ों को खोखला कर रही है। यानी किसान की मेहनत को ऊपर से भी और अंदर से भी चट कर रही है। बैतूल जिले में इस साल करीब 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन बोई गई थी। लेकिन अभी शुरुआती चरण में ही फसल पर इस कदर हमला हुआ है कि किसान निराश हो गए हैं। बता दें कि एक एकड़ जमीन में किसानों को सोयाबीन में अभी तक 15 हजार रुपए खर्च आ चुका है ऐसे में इल्लियों के प्रकोप ने किसान की हालत खराब कर दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कृषि अधिकारियों को शिकायतें देने के बावजूद अब तक न कोई सर्वे हुआ,न ही कोई अधिकारी खेतों में पहुंचा। कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि सोयाबीन में इल्ली लगने की शिकायतें मिली हैं। जल्द ही वैज्ञानिकों की टीम खेतों में जाकर जांच करेगी। साथ ही कुछ दवाओं और उपायों के सुझाव भी दिए गए हैं। खेती अगर भारत की रीढ़ है,तो किसान उसका मेरुदंड,लेकिन जब वही किसान अपनी मेहनत पर कीड़े रेंगते देखे,तो अगली बार हिम्मत कहां से लाएगा? सरकार और प्रशासन को चाहिए कि तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा और तकनीकी सहायता दी जाए,वरना अगली फसल में ये खेत सूने रह जाएंगे और किसान मायूसी में डूब जाएगा।
बाइट -1- मनोज पाल,प्रभावित किसान
बाइट -2- लक्ष्मण गायकवाड़, प्रभावित किसान
बाइट -3-डॉ आनंद बड़ोनिया,जिला कृषि विस्तार अधिकारी बैतूल
WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 09:37:27Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग
फर्जी पता लिख युवती को अस्पताल में कराया भर्ती
जिला अस्पताल में युवती को कराया भर्ती
मौत होते ही भर्ती कराने वाले भाग निकले
30 साल की सोनी निवासी चेतकपुरी भर्ती करने वालों ने लिखवाया
पुलिस ठिकाने पर पहुंची तो पता निकला फर्जी
मुरार पुलिस ने शव को PM हाउस भिजवाया
युवती को भर्ती कराने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
CCTV में कैद हुए युवती को अस्पताल लाने वाले लोग
तीन लोग युवती को अस्पताल लाए थे
मौत के बाद तीनों हुए फरार,
पुलिस CCTV के आधार पर तलाश में जुटी
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 14, 2025 09:37:18Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
राजधानी में बदमाशों की धर पकड़ जारी
कोहेफिजा थाना पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
महिला के साथ की थी लूट छीनी थी सोने की चेन
टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश का निकाला जुलूस
बदमाश के पास से तलवार की जब्त
0
Share
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 14, 2025 09:37:12Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
जनपद में तेज बारिश हुई शुरू बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत।।
जनपद में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक बारिश ,तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान होने की जताई संभावना।।
जिला प्रशासन ने बारिश के अलर्ट को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश।।
बड़ी संख्या में कावड़ यात्री आ रहे कावड़ यात्रा पर जिला प्रशासन ने सुरक्षित यात्रा करने की अपील की।।
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 14, 2025 09:37:00Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां काराकाट थाना क्षेत्र के किरही गांव में एक 14 वर्षीय बालक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। परिजन का आरोप है कि उनके पड़ोसी से उनका जमीन का विवाद चल रहा है। इस मामले में पहले भी दो FIR दर्ज हो चुका है। उन्हीं लोगों ने हिमांशु की हत्या कर शव को फंदे से लटका कर दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया है। बता दे की सूचना पर रोहतास की एसपी रौशन कुमार भी देर रात मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया। मृत हिमांशु कुमार किरही गांव के रहने वाले अरुण यादव का पुत्र था। बताया जाता है कि अरुण यादव का अपने पड़ोसी के साथ गली में रास्ते को लेकर विवाद है। जिसको लेकर मामला अंचलाधिकारी के पास लंबित भी है। काराकाट के अंचलाधिकारी ने इस मामले में हस्तक्षेप भी किया था। लेकिन इसके बावजूद यह घटना हुई है। परिजन का कहना है कि कल ही मृतक ने परिजनों से शिकायत किया था कि पड़ोसी उन्हें धमका रहे हैं तथा कह रहे हैं कि अगर गली के रास्ते से जाओगे तो मार कर टांग देंगे। परिजन ने आरोप लगाया है कि कल शाम में हिमांशु अपने पुराने मकान पर गया हुआ था। जहां अन्य कोई सदस्य नहीं था। इसी दौरान पड़ोसियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
बाइट -- लोकनाथ सिंह (मृतक बालक के परिजन)
बाइट -- उमा शंकर सिंह (पुलिसकर्मी) काराकाट थाना, रोहतास।
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 14, 2025 09:35:04Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला में बरसाती सीजन में जलभराव न हो इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। वहीं अंबाला के लिए खरीदी गयी 28 हजार स्ट्रीट लाइट्स अभी तक नही लग पाई है। जिसको लेकर 14.70 लाख का टेंडर लगने के बाद भी काम शुरू नही हो पाया है। अंबाला में हादसों की वजह बन रहे बेसहारा पशुओं का टेंडर न होने से समस्या बढ़ी है।जिसको लेकर निगम ने कृष्ण कृपा संस्था को टेंडर देने विचार शुरू कीया है।
वीओ :-- अंबाला शहर को बरसाती सीजन में बाढ़ जैसी स्थिति या जलभराव का हर बार सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार ऐसा न हो इसको लेकर नगर निगम की तैयारियां जोरों पर दिखाई दे रही है। निगम का भी दावा है कि इस बार हुई बरसात में तेजी से पानी शहर की सड़कों से उतरा है। उसका कारण पूरी व्यवस्था इस बार की गई है। नगर निगम के AMC दीपक सूरा ने नालों की सफाई के साथ सभी की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है।
बाईट :-- दीपक सूरा - AMC - नगर निगम।
वीओ :-- अंबाला शहर में रात होते ही अंधेरा पसर जाता है। उसका कारण शहर के लिए खरीदी गई 28 हजार स्ट्रीट लाइट्स का अभी तक न लगना है। जिसको लेकर नगर निगम का कहना है इसके लिए सूर्या कंपनी को 14 करोड़ 70 लाख का टेंडर दिया गया है। लेकिन उन्होंने अभी तक इसके लिए काम शुरू नही किया है। कंपनी को नोटिस दिया जाएगा अन्यथा कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
बाईट :-- दीपक सूरा - AMC - नगर निगम।
वीओ :-- अंबाला में बेसहारा पशु इन दिनों हादसों का कारण बन रहे है तो वहीं सड़कों पर इनकी खासी भरमार भी हो गयी है। जिसको लेकर नगर निगम का कहना है टेंडर जिस कंपनी को दिया गया था उसने बीच मे ही काम छोड़ दिया। उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। कृष्ण कृपा नाम की संस्था को काम देने पर विचार चल रहा है वे पशु पकड़कर उन्हें रखने की व्यवस्था खुद करेंगे।
बाईट :-- दीपक सूरा - AMC - नगर निगम।
1
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 14, 2025 09:34:47Jhajjar, Haryana:
2029 में दुष्यन्त को सीएम बनाने की तैयारी में जेजेपी
: जेजेपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष रजनी दहिया मलिक का दावा
:झज्जर में सदस्यता अभियान की शुरूआत करने महिलाओं के बीच पहुंची थी रजनी दहिया
:गांव सुर्खपुर से की जेजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत
:कांग्रेस और इनेलो सहित सत्तापक्ष की भाजपा को लपेट गई रजनी दहिया
कहा: तीनों ही पार्टियों ने जनता को बरगलाकर हथियाए जनता के वोट
:विस चुनावों में जेजेपी का स्काेर बोर्ड जीरो होने का भी दिया जवाब
कहा: भाजपा के प्रति जनता में था रोष,जेजेपी को भी भुगतना पड़ा इस बात का खामियाजा
:पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर साधा निशाना,कहा:बापू-बेटे ने कांग्रेस का कर दिया बेड़ा गर्क
:दहिया बोली,15 सालों से नहीं है कांग्रेस का संगठन,आगे भी बनने की उम्मीद नहीं
:इनेलो नेताओं को दी सलाह,दूसरी पार्टियों में झांकने की बजाय अपने कार्यकर्ता को संभाल कर रखे इनेलो
:भाजपा पर लगाया गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप
कहा: भाजपा बताएं कि चुनाव में जिनका बनाया था पीला कार्ड वह 6 माह में कैसे बन गए साहूकार
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
----------------
साल 2029 में दुष्यन्त चौटाला को हरियाणा का सीएम बनाने की तैयारी में जेजेपी लगी हुई है और वह अपने मंसूबों में हर हाल में सफल होगी। यह कहना है जेजेपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष रजनी दहिया मलिक का। रजनी दहिया मलिक यहां झज्जर के गांव सुर्खपुर में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करने महिलाओं के बीच पहुंची थी। यहां पहुंचने पर पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष शीला गोदारा सहित अन्य महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मीडिया के रूबरू हुई रजनी दहिया मलिक ने अपने व्क्तव्य में इनेलो,कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा को बुरी तरह से लपेटा। उन्होंने कहा कि इन तीनोें ही पार्टियों ने हमेशा जनता को बरगलाकर उसके वोट हथयाए। जबकि जेजेपी प्रदेश की अकेले ऐसी पार्टी है जिसने महिलाओं को पूरा सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मीडिया द्वारा हाल हीेंं में सम्पन्न हुए विस चुनाव में जेजेपी का स्कोर बोर्ड जीरो होने के सवाल का भी रजनी दहिया मलिक ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जेजेपी सरकार में सांझीदार जरूर थी,लेकिन जेजेपी के पास दस सीटें होने और भाजपा के पास बहुमत होने की वजह से सभी फैसले भाजपा द्वारा सरकार में रहकर लिए जाने की वजह जेजेपी की हार का कारण रही। प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति रोष था और इसी बात का खामियाजा जेजेपी को विस चुनाव में भुगतना पड़ा। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर भी अपना निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बापू-बेटे ने कांग्रेस का बेड़ा गर्क कर दिया। कांग्रेस में संगठन बनाने की चल रही प्रक्रिया पर चुटकी लेते हुए रजनी ने कहा कि कांग्रेस में पिछले 15 सालों से संगठन नहीं है और आगे भी संगठन बनने की उम्मीद कतई नही है। इनेलो नेताओं द्वारा पार्टी से रूठे हुए कार्यकर्ताओं को दूसरी पार्टियों से मनाकर वापिस इनेलो में लाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए रजनी ने कहा कि इनेलो नेता पार्टी में जो बचे हुए कार्यकर्ता है उन्हें संभाल कर रखे। इस मौके पर उन्होंने सत्ताधारी भाजपा सरकार पर गरीबों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि विस चुनाव से पहले प्रदेश के जिन गरीबों के उसने पीले राशन कार्ड बनाए थे वहं 6 माह बीत जाने के बाद अचानक साहूकार कैसे हो गए।
बाइट: रजनी दहिया मलिक,प्रदेशाघ्यक्ष जेजेपी महिला विंग हरियाणा।
झज्जर
सुमित कुमार
4
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 14, 2025 09:34:20Madhubani, Bihar:
1407 ZBJ MDB BORDER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर मधुबनी के पिपरौन बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों की मनमानी के खिलाफ दुकानदारो ने किया प्रदर्शन,
बॉर्डर के दुकानदारों ने एसएसबी के घुमऊआ जवान पर लगाया अवैध उगाही का आरोप।
भारत नेपाल सीमा के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर स्थानीय दुकानदारों ने एसएसबी जवान के खिलाफ सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया और एसएसबी के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदारों का कहना है कि व्यवसायी बॉर्डर पर वर्षो से खाने पीने की वस्तु बेचते हैं और यहां ज्यादातर नेपाल के ग्राहक आते हैं। बॉर्डर पर खाने पीने की वस्तुओं की बिक्री और नेपाल के ग्राहकों को खाने पीने का सामान ले जाने पर सरकार की तरफ से कोई रोक नहीं है। लेकिन एसएसबी का घुमऊआ जवान घूम घूमकर ग्राहकों से किराना दुकान का सामान पकड़ लेते हैं और अवैध उगाही की मांग करते हैं। जिससे बॉर्डर पर कारोबार चौपट हो गया है।
सुमित कुमार, सोनू सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, राधेश्याम और अमर कुमार भंडारी समेत दर्जनों दुकानदार ने बताया कि एसएसबी का घूमने वाला जवान वरीय अधिकारियों की अनुमति के बगैर और स्थानीय थाना की पुलिस के बिना ही मनमाने तरीके से छापेमारी के नाम पर घरों और दुकानों में घुसकर दुर्व्यवहार करते हैं। जिससे घर की महिलाएं और बच्चे डर जाते हैं। बॉर्डर पर सदियों से लोग कारोबार करते हैं। लेकिन इन दिनों एसएसबी जवान खाने पीने की वस्तु नेपाल ले जाने पर भी रोक लगा रहे हैं। जिससे सीमावर्ती इलाके के दुकानदारों की रोजी रोटी पर असर पड़ने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि घूमने वाले जवान कारोबारियों से अवैध उगाही की मांग कर रहे हैं। जबकि तस्करों से सांठगांठ भी रखते हैं और उनके साथ बैठकर खाते-पीते भी हैं जिसका साक्ष्य भी है।
इस बाबत पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दुकानदारों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। हमारे जवानों द्वारा भी कोई गलत नहीं किया जा रहा है। सामान की चेकिंग करना हमारा काम है।
बाइट दुकानदार
बाइट व्यवसायी
बाइट ग्रामीण
बाइट स्थानीय
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 14, 2025 09:34:13CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।न्याय मार्च न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावा गांव में पिछले 9 जुलाई की रात दो बच्चों की गोली मार कर हत्या किए जाने का मामला राजनीति मोड़ ले लिया है। कई दलों के नेता गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार का आंसू पोंछ न्याय दिलाने की बात कह रहे है । वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ दलित समुदाय के लोगों ने सोमवार को दलित पासवान न्याय मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की ।यह मार्च देवीसराय साठोपुर से निकलकर बिहारशरीफ स्थित जिला समाहरणालय तक पहुंचा। इस हत्याकांड में 16 वर्षीय हिमांशु कुमार और 20 वर्षीय अन्नू कुमारी की मौत हो गई थी । घटना के वक्त दोनों घर के समीप खड़े थे इसी दौरान बदमाशों में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।आक्रोशितों ने डीएम कार्यालय के पास एक घंटे तक सड़क को जाम कर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो यह आंदोलन जिला स्तर से बढ़कर राज्यव्यापी होगा।
बाइट।अमर आजाद दलित नेता
बाइट।सत्येंद्र पासवान दलित नेता
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 14, 2025 09:33:37Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाडा
हेडलाइन- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का सरोदा दौरा, महंत अच्युतानंद महाराज की माताजी के निधन के पगड़ी रस्म कार्यकम में लिया भाग
एंकर इंट्रो- प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे | अपने दौरे के दौरान भाजपा नेता सतीश पुनिया सरोदा गाँव पहुंचे जहा उन्होंने बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज की माता के निधन पर आयोजित पगड़ी रस्म कार्यक्रम में भाग लिया | इस मौके पर उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए शोक सन्देश को पढकर सुनाया |
बॉडी- पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया आज डूंगरपुर जिले के सरोदा गाँव पहुंचे | उनके साथ पूर्व सांसद कनकमल कटारा, सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ओर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल भी साथ रहे | इस मौके पर सभी भाजपा नेता बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानन्द महाराज के निवास पर पहुंचे और महंत की माताजी की निधन पर आयोजित पगड़ी रस्म कार्यक्रम में भाग लिया | इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया सहित अन्य भाजपा नेताओं ने शोक संतप्त महंत व उनके परिवार को सांत्वना दी | वही भाजपा नेता सतीश पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए शोक सन्देश को पढ़कर सुनाया | इसके साथ ही पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने सीएम भजनलाल शर्मा और जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड का शोक सन्देश पढ़कर सुनाया |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 14, 2025 09:33:22Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- गृहमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण
रिपोर्ट-
स्थान- रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
एंकर- 19 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रुद्रपुर शहर के दौरे पर रहेंगे। वर्ष 2023 में देहरादून में हुई इन्वेस्टर ग्लोबल समिट को लेकर एमओयू के सापेक्ष ग्राउंडिंग कार्यक्रम को लेकर 19 जुलाई को रुद्रपुर में औद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के बड़े औद्योगिक घरानों के लोग भी शामिल हो सकते हैं। रुद्रपुर शहर में यह कार्यक्रम मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न होगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सचिव उद्योग व गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनपद ऊधमसिंहनगर के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की गति को दर्शाने वाले कुछ स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे उत्तराखंड के इंडस्ट्री से जुड़े बड़े पदाधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में करीब 5000 से 7000 लोगों के पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने कहा की तैयारी काफी तेजी से चल रही है और सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएगी।
बाइट- विनय शंकर पांडे, सचिव उद्योग / कमिश्नर गढ़वाल
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 14, 2025 09:33:10Lucknow, Uttar Pradesh:
Arvind dubey
Sonbhdra
Mo: 9415328369
Anchor: सावन के पावन महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ जहां शिवालयों की ओर उमड़ रही है, वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है। कांवड़ यात्रा को लेकर सोनभद्र पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी से लेकर ड्रोन कैमरों तक निगरानी की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था में कोई विघ्न न आए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने खुद मोर्चा संभाला है और तमाम जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं।
VO: सावन की हरियाली के बीच जब श्रद्धालु गंगाजल लेकर भोलेनाथ की शरण में निकलते हैं, तब प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि उनकी आस्था के इस सफर में कोई रुकावट न आए। इसी उद्देश्य को लेकर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर कांवड़ यात्रा और शिव मंदिरों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।
VO: कांवड़ यात्रा मार्गों और प्रमुख शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि आसमान से ड्रोन के ज़रिए निगरानी की जा रही है। हर कोने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल है। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रूट डायवर्जन किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
VO: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसरों के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। साफ-सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। हर संवेदनशील स्थल पर क्विक रिस्पॉन्स टीमें मौजूद हैं। आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।
VO: एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे आभूषण व कीमती वस्तुएं पहनकर यात्रा में न आएं, अफवाहों से बचें और सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें।
Anchor: श्रद्धा के इस पर्व में सुरक्षा की ऐसी मजबूत दीवार प्रशासन ने खड़ी की है, जिससे साफ है कि सोनभद्र पुलिस हर परिस्थिति के लिए तैयार है। सावन की रौनक में कोई खलल न आए, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है।
0
Share
Report