Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamtara815352

जामताड़ा में साइबर अपराधियों का बड़ा पर्दाफाश, चार गिरफ्तार!

DBDEBASHISH BHARATI
Jul 10, 2025 14:05:15
Jamtara, Jharkhand
जामताड़ा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नारायणपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मास्टरमाइंड अजहर अंसारी भी शामिल है, जो एक संगठित गैंग बनाकर ठगी को अंजाम दे रहा था। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए नए-नए तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम देता था। आरोपी SBI YONO ऐप के नाम पर लोगों को फर्जी APK फाइल भेजते थे और फिर उनके मोबाइल से गोपनीय जानकारी चुराकर ई-वॉलेट के माध्यम से रकम निकालते थे। पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 12 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, एक चेकबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरोह में शामिल अपराधी जामताड़ा और देवघर जिलों के रहने वाले हैं। इनका ठगी नेटवर्क झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम तक फैला हुआ था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023), आईटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। जामताड़ा पुलिस ने कहा है कि जिले में साइबर अपराध के खिलाफ “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत अभियान जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। बाइट - राजकुमार मेहता, एसपी जामताड़ा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top