Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Puri752001
पुरी में स्कूटी से समुद्र में गिरा युवक, वीडियो सोशल पर वायरल—जीवन खतरे में
SMSanjay Mohapatra
Oct 23, 2025 08:03:43
Puri, Odisha
ପୁରୀ ରେ ସମୁଦ୍ରକୁ ସ୍କୁଟି ନେଇ ଫଶିଗଲେ ଯୁବକ, ସୋସିଆଲ ମେଡ଼ିଆ ରେ ଭିଡ଼ିଓ viral, ସାବଧାନ ଏହି ପରି ଷ୍ଟଣ୍ଟ ରେ ଜୀବନ ପ୍ରତି ବିପଦ ରହିଛି
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 23, 2025 16:09:41
2
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:02:05
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 23, 2025 16:01:54
Gumla, Jharkhand:गुमला में चित्रगुप्त महापरिवार की पूजा भव्य रूप से संपन्न, कायस्थ की सामाजिक एकता पर दिया बल गुमला - आज गुरुवार को चित्रगुप्त महापरिवार गुमला की ओर से चित्रगुप्त पूजा का आयोजन बड़े विधि-विधान और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। पूजा में महापरिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और भगवान चित्रगुप्त से समाज में सद्भाव, समरसता और प्रगति की कामना की: पूजन के पश्चात संध्या में बच्चों ने नृत्य, भजन, गीत और नाटक की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिसने कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनते हुए उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। महापरिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यह पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि सामाजिक एकता, पारिवारिक बंधन और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का प्रतीक है। सभी ने समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को चित्रगुप्त पूजा की शुभकामनाएं दीं。 निर्मल कुमार सिन्हा उर्फ दिल्लू, अध्यक्ष चित्रगुप्त महापरिवार, ने कहा कि यह आयोजन हमारी संस्कृति और समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:01:39
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:01:23
Kullu, Himachal Pradesh:ठेकेदार सौरभ भारद्वाज का कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी विकास कार्य किए जाते हैं। उसमें ठेकेदार वर्ग की अहम भूमिका रहती है। ठेकेदार अपने मजदूरों के साथ दिन-रात काम करता है। ताकि प्रदेश के विकास में वह भी भागीदार बन सके। लेकिन जब भुगतान की बारी आती है तो सरकार के द्वारा आज ऐसा रवैया अपनाया जा रहा है। जिससे पूरे हिमाचल में ठेकेदार वर्ग को नुकसान हो रहा है। दिवाली पर ना तो वह अपने मजदूरों को पेमेंट दे पाए और ना ही अपना कर्ज चुका पा रहे हैं। ऐसे में सरकार जल्द इस और ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा बैठक की गई और जल्द ही प्रदेश स्तर पर बैठक कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:01:03
Kullu, Himachal Pradesh:कुल्लू ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया था कि दिवाली पर ठेकेदारों को 10-10 लाख रुपए की पेमेंट जारी की जाएगी। ऐसे में लोक निर्माण विभाग के द्वारा उनकी पेमेंट भी जारी की गई। लेकिन ट्रेजरी से उन्हें पता चला कि ऐसी कोई भी पेमेंट जारी नहीं हुई है। अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने बताया कि इस साल भी ठेकेदारों ने दुकानदारों से सामान उधार लेकर सड़क को बहाल करने का काम किया और आज सभी सड़कों पर बसें दौड़ रही है। उन्हें उम्मीद थी कि दिवाली पर उन्हें सरकार से पेमेंट मिलेगी और वह मजदूर सहित दुकानदारों का कर्ज चुका पाएंगे। लेकिन आपदा के इस दौर में भी सरकार ठेकेदारों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख रही है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 23, 2025 16:00:42
Jaipur, Rajasthan:ब्रहमपुरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से रुपए निकालने वाली गैंग के 4 shatir बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैंग का मास्टरमाइंड भी शामिल है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग से जुड़े बदमाश सोशल मीडिया पर एटीएम के वीडियो देखकर जानकारी जुटाते और एटीएम पर टेप चिपका व अन्य तरीकों से छेड़छाड़ कर रुपए निकालते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गैंग से यह सामान हुआ बरामद डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा ने बताया कि बह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से रुपए निकालने वाली गैंग के अक्षय मीणा, इशू मीणा, चित्रांश मीणा और राहुल मीणा को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी अलवर जिले के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एटीएम हैंग करने के काम में लिए जाने वाले औजार और मास्टर चाबी बरामद किए है। इसके साथ ही एक लग्जरी गाड़ी, दो मोबाइल और 13 हजार 100 रुपए नकद मिले हैं। गैंग इस तरह से करती वारदात अक्षय मीणा गैंग का मास्टर माईंड है जो इशू मीणा के साथ वारदात से पहले रेकी कर एटीएम चिह्नित करता। इसके बाद एटीएम की लोकेशन गैंग के अन्य साथियों से शेयर करते। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अक्षय मास्टर चाबी से एटीएम का बॉक्स खोलता और दूसरे आरोपी बाहर खड़े होकर ध्यान रखते। कैश विड्रॉ बॉक्स में सनमाइका या टेप लगाकर उसे बंद कर देते। जब कोई उपभोक्ता रुपए निकालने आता तो मशीन से रुपए निकलते, लेकिन टेप या शीट लगी होने के कारण बाहर नहीं आते। जहां उपभोक्ता मशीन खराब समझकर वहां से चला जाता। इसके बाद आसपास इंतजार कर रहे गैंग के बदमाश बॉक्स खोलकर रुपए निकाल लेते। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये अलवर से वारदात करने जयपुर आते और वापस अलवर चले जाते। वहां अपने महंगे शौक पूरे करने में रुपए उड़ाते। चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे शहर में कई अन्य वारदातों के बारे में भी इनसे पूछताछ में खुलासा हो सकता है। वारदात के संबंध में आमेर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि जलमहल पर लगे एटीएम मशीन को हैंग कर मास्टर चाबी से रुपए निकाले गए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:00:23
Rura Malloo, Uttar Pradesh:*स्पेशल स्टोरी जालौन यूपी जालौन डकोर में बुंदेलखंड की संस्कृति मौनियों द्वारा दिवाली नृत्य अनोखी अमूल धरोहर का उदाहरण *वर्षो पुरानी परंपरा है दिवाली नृत्य जो सामूहिक रूप से गीत गाकर मनाई जाति है* जनपद जालौन के कस्बा कोटरा में बुंदेलखंड की संस्कृति को सजोऐ मौनियों द्वारा दिवाली नृत्य मनाया गया। दिवाली नृत्य नगर में ही बने कान्हा गौशाला से शुरू किया गया बुंदेलखंड की परंपरा में दिवाली नृत्य का अपना अलग ही महत्व है यह परंपरा बरसों पुरानी है दिवाली नृत्य परंपरा के अनुसार दीपावली की आधी रात से लोग मौन व्रत धारण कर कर दिवाली नृत्य करते हुए सभी मंदिरों देवालय जाते हैं जहां सामूहिक दिवारी गीत गाकर दिवाली नृत्य किया जाता है कस्बा के बुजुर्ग किशोरी लाल ने बताया दिवाली नृत्य की परंपरा द्वापर युग में इंद्र के कोप से बचने के लिए भगवान श्री कृष्ण,
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:00:07
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top