Back

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में सेब से लदा ट्रक पलट 12 घंटे से ज्यादा बाधित रहा हाइवे
Haidargarh, Uttar Pradesh:
बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सेब से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे 12 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा।
यह घटना त्रिवेदीगंज स्थित पूर्वांचल ओवरब्रिज के पास हुई। ड्राइवर हरजीत सिंह (पुत्र मुख्तार सिंह, कपूरथला, पंजाब) ने बताया कि वह श्रीनगर से सेब लादकर बनारस जा रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जब वे त्रिवेदीगंज पहुंचे, तो ट्रक का टायर फट गया।
3
Report
त्रिवेदीगंज में सडक हादसा,युवक की मौत
Trivediganj, Uttar Pradesh:
बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिला चौराहे कट के पास मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बोलेरो और R15 मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई मृतक की पहचान इलियासपुर गांव निवासी आदित्य उर्फ सालू पुत्र राम सुरेश वर्मा के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लोनी कटरा थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है
2
Report
Barabanki - मनोधरपुर में मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव, समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत
Haidargarh, Uttar Pradesh:
हैदरगढ़ विधानसभा के त्रिवेदीगंज ब्लॉक अंतर्गत मनोधरपुर में आयोजित मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव का त्रिवेदीगंज क्षेत्र के आखैयापुर गांव के समीप समाजवादी नेताओं गौतम रावत, जग्गा यादव, रिंकू वर्मा और हेमराज चौधरी द्वारा पुष्पमाला पहनाकर और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्थानीय समाजवादियों और कार्यकर्ताओं में पूर्व मंत्री को लेकर उत्साह दिखा और उन्होंने पार्टी के भविष्य और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने सामाजिक सौहार्द और विकास पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश भी दिया।
0
Report