Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad431001

औरंगाबाद में बाइकसवार बदमाशों ने दुकानदार की चाकुओं से हत्या कर दी

MKMANISH KUMAR
Oct 28, 2025 06:08:04
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
औरंगाबाद में बाइकसवार अपराधियों ने गेट ग्रिल दुकानदार की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय के पास की है।घटना के बाद तत्काल उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान सतगावां निवासी 42 वर्षीय जसीमुद्दीन के रूप में की गई है।अपराधियों ने ऑर्डर देने के बहाने बुलाकर हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 28, 2025 16:00:18
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी कस्बे में के वस्त्र व्यावसाई विजय कुमार निगम के मकान की छत से हो कर गुजरने वाले हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ कर एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई।कार्तिक महीने में मंगलवार के दिन बंदर की मौत से लोगों की भीड़ जुट गई।व्यावसाई ने बताया कि सबेरे बारिश हुई,जिसके बाद तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं इस बीच एक बंदर छत पर से जा रहा था उसने छलांग लगाई और बिजली के तार की चपेट में आ गया,करंट के झटके से वह छत पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई,बिजली के तार टकराने से चड़चड़ाहट के साथ चिंगारियां निकलीं जिससे तार के उपर सुरक्षा के लिए लगे प्लास्टिक पाइप झुलस गए,पुलिस को सूचना पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर चौकीदारों ने बंदर के शव को दफ़नाया,बताया कि बिजली के तार से यहां अक्सर हादसे हो रहे हैं।
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 15:24:10
1
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 28, 2025 15:02:26
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,एरंडोल जळगावाच्या एरंडोल तालुक्यातील उतरान गावात मुसळधार पावसाची हजेरी एक ते दीड तासापर्यंत पडलेल्या पावसाने गावापरीसरातील शेतामध्ये मोठ्या प्रमाणात पाणी साचले मुसळधार पावसामुळे छोटे छोटे नाले एकत्र होऊन शेतांमधून अक्षरशा नदीप्रमाणे पाणी वाहत असल्याचा पाहायला मिळालं या अवकाळी पावसामुळे उतरण गावासह परिसरातील सोयाबीन कापूस मका या पिकांबरोबर लिंबू, केळी, पेरू ,पपई मोसंबी फळबागांची देखील मोठे नुकसान झाले आहे मुसळधार पावसामुळे झाडाला लागलेली पेरू तसेच इतर फळे जमिनीवर गळून पडली, आणि पावसाचे पाण्यात वाहून गेल्यानं मोठे नुकसान झाला आहे काही शेतकऱ्यांनी काढून ठेवलेला सोयाबीन देखील या अवकाळी पावसामुळे खराब झाला आहे कापूस पिकाला देखील अवकाळी पावसाचा फटका बसला असून झाडाला लागलेला कापूस ओला होऊन नुकसान झाले आहे..
5
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 28, 2025 15:02:09
Patna, Bihar:पटना में छठ पूजा के दौरान लोग श्रद्धा में डूबे थे, वहीं चोरों ने बड़ा नुकसान कर दिया। मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के साकेतपुरी रोड नंबर 1 का है, जहां डॉक्टर जगन्नाथ त्रिपाठी के घर में करीब 22 लाख रुपए की चोरी हुई। डॉ त्रिपाठी के बताए अनुसार छठ पूजा की तैयारी घर की छत पर चल रही थी। संध्या अर्घ्य के लिए परिवार के सभी सदस्य ऊपर थे और मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था। पूजा समाप्त होने के बाद सभी नीचे आए तो पाया गया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखी गई कि अलमारी का लॉक टूटा गया और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी गायब थे। चोरों ने अलमारी से 4 सोने की चेन, 4 लॉकेट, एक सेट झुमका, 4 कान सेट, 1 डायमंड अंगूठी, 3 सोने की अंगूठी, 2 चांदी के बिस्कुट, 3 पायल और करीब 2 लाख रुपए नकद सहित कई कीमती सामान चुरा लिए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर अलमारी तोड़ते और चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकार नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी है。
3
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Oct 28, 2025 15:01:15
Ratnagiri, Maharashtra:भरधाव कंटेनरची तीन गाड्यांना धडक; दोन जखमी, महामार्गावर वाहतूक कोंडी\n\nमुंबई–गोवा महामार्गावर भोस्ते घाटाच्या पायथ्याशी वेरळ गावाजवळ मंगळवारी सायंकाळी सव्वा सहाच्या sुमारास भीषण अपघात घडला. गोव्याहून मुंबईच्या दिशेने जाणाऱ्या भरधाव कंटेनरने समोर निघालेल्या व येणाऱ्या अशा तीन चारचाकी वाहनांना आणि एका दुचाकीला जोरदार धडक दिली. या अपघातात महिंद्रा पिकअप, टाटा नेक्सॉन, स्विफ्ट डिझायर आणि एका दुचाकीचा समावेश होता. या अपघातात तिन्ही चारचाकी गाड्यांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले असून स्विफ्ट डिझायर कारमधून प्रवास करणारे दोघेजण जखमी झाल्याची माहिती समोर येत आहे.
4
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 28, 2025 15:00:37
Noida, Uttar Pradesh:अलवर भारत में रेबीज से होने वाली मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। अदालत ने कहा है कि देश में रेबीज से मरने वाले मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज़्यादा है, और इसमें 97 प्रतिशत मामले कुत्तों के काटने से जुड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जवाब तलब किया है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात सुधरते नहीं दिख रहे। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को बड़ा आदेश जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पक्षकार बनाया था और स्पष्ट निर्देश दिया था कि स्थानीय निकाय पशु जन्म नियंत्रण यानी ABC नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और कोर्ट में हलफनामा पेश करें। लेकिन हालात अब भी चिंताजनक हैं। भारत में रेबीज से मरने वाले मरीजों की संख्या दुनियाभर का 36 प्रतिशत है, और इनमें से 97 प्रतिशत मौतें कुत्तों के काटने से होती हैं। अगर अलवर नगर निगम की बात करें तो यहां भी तस्वीर कुछ खास अलग नहीं है। नए निगम आयुक्त सोहन सिंह नारूका ने आज कार्यभार संभाला है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर कार्रवाई को लेकर कहा — अभी तक निगम क्षेत्र में करीब 300 डॉग्स को चिन्हित कर ABC प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही कई एनजीओ और डॉग लवर्स भी वेक्सिनेशन और पहचान के लिए पट्टे लगाने का काम कर रहे हैं।” कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद अलवर नगर निगम की सुस्त कार्यशैली आम जनता के लिए खतरा बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि तीन नवंबर को जब सुप्रीम कोर्ट मुख्य सचिव को तलब करेगा, तब क्या निगमों की जवाबदेही तय हो पाएगी या फिर आवारा कुत्तों का आतंक यूं ही सड़कों पर घूमता रहेगा。
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 28, 2025 15:00:20
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी में डॉग बाइट के मामले थम नहीं रहे। SMS अस्पताल में जनवरी से सितंबर तक 6,141 डॉग बाइट के मामले रजिस्टर हुए; जनवरी में 755 केस, फरवरी 623, मार्च 707, अप्रैल 624, मई 728, जून 736, जुलाई 792, अगस्त 668 और सितंबर में 518 मरीज पहुँचे। वर्षभर में रेबीज से 5 मौतें दर्ज हो चुकी हैं और गंभीर मरीजों की संख्या घट रही है हालांकि कुल मामलों का 1 प्रतिशत से कम हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अब अधिकतर लोग नजदीकी PHC/CHC में वैक्सीन लगवा लेते हैं, जिससे गंभीर मामलों की संख्या घटी है। सिर काटने पर 2-3 दिन, हाथ पर 1-1.5 महीने और पैर पर 2-2.5 महीने में असर दिखना सामान्य है। किसी भी जानवर के काटने पर तुरंत वैक्सीन लगवाना जरूरी है और घाव साबुन-पानी से धोकर नजदीकी अस्पताल पहुँचना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में बर्थ कंट्रोल के बावजूद आउटर कॉलोनियों, कस्बों और गांवों में डॉग जनसंख्या बढ़ रही है, जिसके कारण केस बढ़ते रहते हैं।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 28, 2025 14:55:16
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार युवकों ने जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी में ऑफिस में मौजूद दो लोगों को गोली लगी, घायलों मे रवि सिँह और बीजेपी नेता रौशन सिंह के ससुर चंद्रकांत सिंह शामिल हैं। दोनों घायलों को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। फायरिंग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.....घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक से आए थे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है......
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 28, 2025 14:55:05
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर। जाट धर्मशाला रायसिहनगर मे श्री यादे माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित तकनीकी सहायता एंव प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन हुआ। मुख्य अतिथी नगर पालिकाध्यक्ष मनीष मोहन कौशल व विशिष्ट अतिथी एडवोकेट वेद प्रकाश ठण्डी व मदन जोशी संयोजक आत्मनिर्भर भारत रहे। अतिथि देवकरण मंडावरा व इन्द्र वरादणा रहे। राज्य सरकार द्वारा निशुल्क विधुत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीने देने हेतू प्रशिक्षण के लिए लॉटरी सिस्टम से चयन किया गया। रायसिहनगर व अनुपगढ तहसील के 20-20 कामगारो को चयनित किया गया। चयनित व्यक्तियो को प्रशिक्षण के उपरांत राज्य सरकार द्वारा निशुल्क विधुत चालित चाक व मशीने उपलब्ध कराई जायेगी। चैयरमैन मनीष कौशल ने कहा कि इस योजना से माटी कलाकारो को तकनीकी व विपणन का लाभ मिलेगा। वेद प्रकाश ठण्डी ने कहा कि इससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार होगा। मदन जोशी ने बताया कि स्थानीय कलाकारो को नये अवसर प्रदान होगे। इस दौरान सुभाष निरामया, भीम अजमेरिया, दिनेश, रणजीत सिह, ओम प्रकाश बुगीया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top