प्रदेश की दो विधानसभा सीटों, बुधनी और विजयपुर, के उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। बुधनी, जो शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई है, में भाजपा के रमाकांत भार्गव का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल से होगा। वहीं, विजयपुर में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए वन मंत्री राम निवास रावत के खिलाफ कांग्रेस ने आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है।
बुधनी और विजयपुर उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
थाना बघौली पर एक युवक ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीबियापुर थाना कछौना निवासी पप्पू मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया।
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना के नेबुआ रायगंज गांव मे मुख्यमंत्री आवास आवांटित होने के बाद भी एक लाभार्थी द्वारा निर्माण नहीं कराया जा रहा है।जिसकी जांच करने पहुंचे प्रधान व सचिव ने नहीं बनवाने का कारण पूछा तो उन्होंने उनके साथ बदसलूकी किया।मामले में प्रधान के तहरीर पर पुलिस दो लोगों के खिलाफ एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आज श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के डॉ सीवी रमन सभागार में ‘बौद्धिक सम्पदा अधिकार कानून और अंतरराष्ट्रीय कानून के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के लिए कैरियर संभावनाएं’ विषय पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि डॉ अंजली एस डोहार्टी, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रोफेसर कृष्ण कान्त दवे, वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर मधु चतुर्वेदी आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
सवायजपुर।पचदेवरा थाना क्षेत्र के गहबरा गांव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र राधेश्याम के घर के बाहर बंधी भैंस चोरी हो गयी थी।सर्वेश ने 21 दिसम्बर को अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था।विवेचना के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की भैंस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।गुरुवार को पुलिस ने सांडी थाना क्षेत्र के रौरा गांव निवासी सुखबीर उर्फ हरिनाम पुत्र ठाकुर प्रसाद को घटना में प्रयुक्त पिकप डाला सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में गोला पुलिस टीम ने फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के आरोप में सुरेश पाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनाने सहित विभिन्न धाराओं में थाने में मुकदमा दर्ज था।
सामाजिक संस्था 'गरीब की रोटी' ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंदों को भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों में पहुंचकर जरूरतमंदों को गर्म और पौष्टिक भोजन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मोहम्मद आफाक, अब्दुल मजीद, जीशान मंसूरी, शीबू मलिक, नवील अहमद और मोहम्मद शमशाद सहित 'गरीब की रोटी' की पूरी टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।
सिसवा के स्थानीय आईपीएल चीनी मिल के यूनिट हेड संदीप पवार और लेखाधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2024-25 में 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक खरीदे गए 2 लाख 39 हजार कुंतल गन्ने का मूल्य 8 करोड़ 83 लाख रुपये सहित कुल 7 लाख 60 हजार कुंतल गन्ने का मूल्य 24 करोड़ 65 लाख रुपये का भुगतान 11,255 किसानों के खाते में भेज दिया गया है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में गुरुवार को तहसील प्रशासन ने अभियान चलाकर चक-मार्ग का चिह्नांकन किया। इसके बाद उस पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। यहां पर वर्षों से अस्थाई तौर पर अवैध कब्जा था जिससे रास्ता बाधित था। ग्रामीण इस अवैध कब्जा को हटवाने के लिए लगातार शिकायत कर रहे थे। लेखपाल मुईनुद्दीन ने बताया कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने का अभियान चलता रहेगा।
पाली के गुप्ता रेस्टोरेंट पर घरेलू सिलेंडर प्रयोग होने की शिकायत की गई थी। इसके बाद गुरूवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर यहां से 6 सिलेंडर पकड़े हैं।
गंगाघाट के नगर पालिका क्षेत्र के गाज़ी खेड़ा ऋषि नगर मोहल्ले में अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप से पानी बह रहा है। पिछले करीब 6 दिन से पाना बह रहा है, लेकिन कार्यदायी संस्था को इस बात की कोई परवाह नहीं है। रास्ते पर पानी बहने से मोहल्लावासियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।