Back
Saurabh
Hardoi241001blurImage

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर में निकाला गया जुलूस, पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

SaurabhSaurabhSep 18, 2024 04:55:51
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें पुलिस प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। जुलूस शहर के वैटगंज से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होता हुआ नुमाइश चौराहे पर सम्पत हुआ। इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई मेडिकल कॉलेज में असीम अरुण का औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर जताई नाराज़गी

SaurabhSaurabhSep 17, 2024 14:31:19
Hardoi, Uttar Pradesh:

प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने हरदोई मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और पाया कि 12 में से 11 मरीजों को बाहर की दवा लिखी गई थी। असीम अरुण ने इस पर नाराज़गी जताते हुए प्रिंसिपल डॉ. देश दीपक तिवारी को फटकार लगाई। उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बात करने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात की। डीएम को तीन घंटे में सभी दस्तावेज एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस निरीक्षण से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

SaurabhSaurabhSep 17, 2024 10:52:19
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में पहुंचे प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की परंपरा अपराधियों को बढ़ावा देने की रही है और इसी कारण जनता ने उन्हें नकारा और योगी आदित्यनाथ को समर्थन दिया। अरुण ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की वर्तमान राजनीति न तो देश के लिए और न ही उनकी खुद की भलाई के लिए है। उन्होंने विश्वास जताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई जारी रहेगी।

0
Report
Hardoi241001blurImage

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार

SaurabhSaurabhSep 17, 2024 06:02:00
Hardoi, Uttar Pradesh:

सीओ हरियावां संतोष कुमार ने बताया कि हाफिज जैद पुत्र खैरुल्ला निवासी ग्राम दहेलिया, थाना पिहानी, हरदोई ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वफा अब्बास रिजवी निवासी मोहल्ला कोटकला, थाना पिहानी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है। इस आधार पर थाना पिहानी में मुकदमा संख्या 606/24 धारा 302 बीएनएस और धारा 66 आईटी एक्ट के तहत वफा अब्बास रिजवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में जुआं खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार

SaurabhSaurabhSep 16, 2024 11:13:19
Behti, Uttar Pradesh:

हरदोई के तत्यौरा ग्राम सभा में जुआं खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

1
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, पुलिस ने की गिरफ्तारी

SaurabhSaurabhSep 15, 2024 16:08:31
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में सपा नेताओं ने चोरी-छिपे कलेक्ट्रेट गेट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मल्लावां कोतवाली क्षेत्र से सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में सत्य साईं आश्रम में 15 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप

SaurabhSaurabhSep 15, 2024 02:32:12
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के लोन्हरा गांव स्थित सत्य साईं दाता आश्रम में शनिवार को एक विशालकाय अजगर निकल आया। लगभग 15 फीट लंबा यह अजगर देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग तुरंत जुट गए और अजगर की तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी।

1
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में ट्रेन ब्लास्ट मामले में रेलवे अधिकारी का बयान

SaurabhSaurabhSep 13, 2024 05:59:40
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में ट्रेन ब्लास्ट के संदर्भ में सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि खराब मौसम और आकाशीय बिजली की वजह से उमरताली से दलेलनगर जा रही 232357 दुर्गनिया एक्सप्रेस का पेंटोग्राफ ओएचई लाइन में फंस गया। इसके परिणामस्वरूप लखनऊ से दिल्ली उप-रूट प्रभावित हुआ, कई ट्रेनों का रूट डाइवर्जन और शार्ट टर्मिनेशन किया गया। ओएचई लाइन के खराबी का विश्लेषण किया जा रहा है और मौसम की वजह से होने वाली समस्याओं की संभावना पर विचार किया जा रहा है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

पुलिस लाइन में चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SaurabhSaurabhSep 12, 2024 05:41:23
Hardoi, Uttar Pradesh:

समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सांझा प्रयास चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत 112 प्रशिक्षण केंद्र पुलिस लाइन में पीआरवी कर्मियों को बाल एवं महिला अपराधों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई तथा किन परिस्थितियों में उनका क्या करना चाहिए यह भी बताया गया। मौके पर समाधान अभियान के डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी द्वारा प्रतिभागियों को पीसीपीएनडीटी, पोक्सो, पोश, डोमेस्टिक वायलेंस, बाल विवाह, बाल श्रम एवं जेजे एक्ट के बारे में विधिवत बताया गया। 

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई रेलवे स्टेशन पर धड़ल्ले से चल रहा अनधिकृत खान पान सामग्री बेचने का खेल, वीडियो वायरल

SaurabhSaurabhSep 11, 2024 14:22:10
Behti, Uttar Pradesh:

हरदोई रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत खान-पान की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। DRM की मौजूदगी के बाद भी प्लेटफार्म पर खाद्य स्टाल नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्लेटफार्म पर अनधिकृत पानी-खाद्य कैंटीन संचालक व वेंडर खुलेआम सामग्री बेच रहे हैं। स्टालों व कोच में घूमकर वेंडर नकली पानी की बोतलें और अमानक खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं, जिससे यात्रियों की सेहत व रेलवे के राजस्व को नुकसान हो रहा है। रेलवे प्रशासन व RPF पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रहे। हाल ही में 7 वेंडरों को पकड़ा गया था लेकिन समस्या जारी है।

0
Report