
Hardoi - महिला को कार में उठाकर बंधक बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरदोई जिले में एक दलित महिला के साथ जबरदस्ती किए जाने का मामला सामने आया है, घटना उस समय हुई जब ढोंढपुर निवासी रजकोरा अपने घर से सेमरा चौराहा जा रही थीं, रास्ते में सफेद रंग की कार सवार लोगों ने जबरन उन्हें उठा लिया और सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित एक मकान में बंधक बनाकर उनकी पिटाई की, इस मामले में पुलिस ने सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी रामलखन, उसकी पत्नी लाली और पुत्र आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी अंकित मिश्र ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Hardoi: प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु
कछौना थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक इलेक्ट्रिशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक आशीष सोम गांव का निवासी था और प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। प्रारंभिक जांच में लिफ्ट से गिरकर मृत्यु की आशंका जताई जा रही है, लेकिन परिजनों ने घटना के कारणों पर संदेह व्यक्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Hardoi: ऑटो में ठगी का शिकार हुई महिला, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
हरदोई की गुडिया बेगम, निवासी नानकगंज झाला ने कोतवाली शहर में तहरीर दी कि वह सिनेमा चौराहे से घर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी जिसमें पहले से एक महिला बैठी थी। जब वह घर पहुंची तो उसे पता चला कि अज्ञात महिला ने उसकी पर्स से एक लाख रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर जांच शुरू की और CCTV कैमरों की मदद से 24 घंटे के अंदर शाहजहांपुर की निवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
हरदोईः कछौना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम फत्तेपुर (गाजू) में बुधवार की रात जानवरों के चारे पर कुत्ता बैठने को लेकर परिवारजनों के बीच कहा सुनी हो गई थी। इस मामले को दबंग युवकों ने तूल पकड़ा दिया। आरोपी युवकों ने एक मत होकर लाठी डंडों से रामसेवक के घर पर हमला कर बुरी तरह से पिटाई करना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर घर के अन्य लोग बचाने के लिए दौड़ आए थे। आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में मूला उर्फ कृष्णा देवी के गंभीर चोटें आईं जिनका इलाज के दौरान सीएचसी कछौना में मृत्यु हो गई।
Hardoi: भाई-बहन ने घर में किया अद्भुत महाकुंभ का आयोजन
हरदोई के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले श्रेष्ठ मिश्रा और सिद्धि मिश्रा स्कूली पढ़ाई और क्लासेस की व्यस्तता के कारण महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए। छुट्टी वाले दिन जाने की योजना बनाते हुए उन्होंने अपने घर में ही एक अनोखे महाकुंभ का आयोजन किया। मुख्यमंत्री के सानिध्य में चल रहे महाकुंभ से प्रेरणा लेते हुए दोनों बच्चों ने धार्मिक उत्सव मनाकर माहौल को खास बना दिया।
हरदोईः कछौना कस्बे में 19 दिन पहले ज्वैलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, पांच गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत 19 दिन पहले विशाल ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखे आभूषण और नगदी चोरी कर लिये गए थे। इस संबंध में तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेकर खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में थाना कछौना पुलिस ने आरोपी अमरपाल निवासी मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर सहिता 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हरदोईः पुलिस ने महिला यात्री के गले से चेन छीनने वाली आरोपी दबोचा
पुलिस ने चलती बस में महिला यात्री के गले से चेन छीनने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की चेन बरामद की और उसकी निशानदेही पर गैंग की चार अन्य महिलाओं को भी दबोच लिया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Hardoi - अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार दो लोगों की मृत्यु , दो घायल
हरदोई के इमालियाबाग चौराहे से अतरौली जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में जियाउद्दीन उर्फ फन्नू और शाहिद की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले कि कार्रवाई शुरू की।
Hardoi - मोबाइल शॉप में चोरी की घटना, सीसीटीवी में कैद
हरदोई-चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,चोर ने मोबाइल चोरी की घटना को दिया अंजाम,लगभग 18000 रुपए का मोबाइल किया चोरी,मां पूर्णागिरि मोबाइल शॉप से मोबाइल किया चोरी,नगर में चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश,शाहाबाद कोतवाली के मौलागंज का मामला ।
हरदोई: नवीन मंडी के सामने बाइक सवार युवक की चाइनीज मांझा से गर्दन कटी
हरदोईः वंदन योजना के कार्यों की धीमी प्रगति पर डीएम हुए नाराज, कारण बताओ नोटिस किया जारी
विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नगर निकायों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि वंदन योजना के कार्यों की धीमी प्रगति पर उन्होंने हरदोई और बिलग्राम के अधिशाषी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत शाहाबाद और मल्लावां में कार्यों की डीपीआर जल्द प्रेषित की जाये। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाये। नगरों में पेयजल पाईपलाइन के विस्तार का काम जल्द कराया जाये। नगर निकायों में सीवर लाइन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये। नगर पालिका हरदोई और पाली में कान्हा गौशाला का निर्माण कराया जाये।
Hardoi - एसपी ने देर रात पैदल गस्त कर देखी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा थाना मल्लावां क्षेत्रांतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से देर रात्रि पैदल गस्त पर गए.थानाक्षेत्र में स्थित ATM,बैंकों और शर्राफा मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अल्फा और बीटा टीम का आकस्मिक निरीक्षण कर ड्यूटीरत कर्मचारियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया।
हरदोईः केहरी पुरवा गांव के कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद जयप्रकाश
बावन विकासखंड के केहरी पुरवा गांव में रंजीत सिंह इटोरिया द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद जयप्रकाश ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कोई भी लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र किसी की बपौती नहीं है। वहां हर कोई आ-जा सकता है।
हरदोईः कालसेन बाबा मंदिर से घंटा हुआ चोरी, पुजारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
प्राचीन कालसेन बाबा मंदिर के पुजारी भरत स्वरूप बुधवार सुबह सोकर उठे और मंदिर गए तो मंदिर से घंटे चोरी होने की जानकारी मिली। सूचना पर हरपालपुर सीओ शिल्पा कुमारी और थाना प्रभारी रमेश चंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ ने मौके पर कैमरे के फुटेज देखने को कहा तो ग्राम सचिव अवनीश कुमार ने बताया कि इंटरनेट का रिचार्ज खत्म हो गया था। इसलिए सीसीटीवी चल ही नहीं रहा था।
हरदोईः जन शिकायत पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण का जिलाधिकारी ने की समीक्षा
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जन शिकायतों के निस्तारण के लिए जनपद स्तर पर बनाये गए पोर्टल की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने सामने पोर्टल खुलवाया और शिकायत निस्तारण की स्थिति के बारे में पूंछा। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिकायतों का वर्गीकरण न्यायोचित ढंग से किया जाये। पोर्टल पर निस्तारण आख्या के साथ साथ शिकायत भी अपलोड की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों को नियमित रूप से सुना जाये।
हरदोईः कपड़े लेने बाजार आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा चौकी अंतर्गत एस के हॉस्पिटल के सामने एक बाग में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर हरदोई भेज दिया। कछौना थाना क्षेत्र के कोरिहाना निवासी सुनील (32) संडीला में रस की कम्पनी मे काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अतरौली थाना क्षेत्र के रेहरिया मऊ ससुराल मे साली के तिलक के आयोजन में सोमवार को अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था। जहां 19 जनवरी को शादी थी। कपड़े न होने की वजह से यह ससुराल से बाईक से अपनी पत्नी के साथ कपडे़ लेने के लिए कोथावा आया हुआ था। मृतक की पत्नी गोल्डी के मुताबिक यह कपड़े लेकर बाजार मे खड़ा करके बाईक से चले गए थे।
Hardoi- कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए
हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। घने कोहरे में लगभग 10 वाहन आपस में टकरा गए, हादसे में एक लग्जरी कार पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सवार एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कंपनी ने सुरक्षा के कोई उचित इंतजाम नहीं किए थे, न तो कोई चेतावनी संकेत लगाया गया था और न ही बैरिकेड्स लगाए गए थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के बावजूद टूटी हुई सड़क को बंद नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
Hardoi - कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट,यात्री परेशान
हरदोई जनपद में पिछले कई दिनों से कोहरा का प्रकोप बना हुआ है। कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हरदोई पहुंच रही है, जिससे यात्री परेशान है तो वही कुंभ मेला की वजह से ट्रेनों में भीड़ भी बहुत अधिक हो रही है।
Hardoi - सड़क निर्माण में लापरवाही से लोगों की जान पड़ी खतरे में
सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही से लोगों की जान पड़ी आफत में, घने कोहरे में आपस मे टकराई करीब 10 गाड़ियां, कई लोग हुए जख्मी . बिना सड़क बन्द किये निर्माणाधीन पुल पर चढ़ी एक लग्जरी कार . पलटी हुई चकनाचूर कार में सवार कई लोग हुए घायल. एक बालिका की हालत गम्भीर।
Hardoi - पिहानी में मकर सक्रांति के दिन छाया कोहरा
हरदोई , मकर संक्रांति के दिन चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है. जिससे आम जन - जीवन प्रभावित हो रहा है। इंसानों क साथ जानवर भी इस ठंड में परेशान है। ये कोहरा जहाँ गेंहू की फसल के लिए लाभदायक है वही तलहनी फसलों के लिए हानिकारक है।
Hardoi: बालामऊ जंक्शन पर नया स्टेशन भवन निर्माण कार्य जारी, DRM ने किया निरीक्षण
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बालामऊ जंक्शन का नया स्टेशन भवन तैयार किया जा रहा है। इसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने DRM मुरादाबाद, राजकुमार सिंह पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने निर्माण में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी पर जांच के निर्देश दिए। वर्तमान में स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म और अन्य इमारतों का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन कार्य की गति धीमी बताई जा रही है। करोड़ों रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
हरदोई - रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ रही भीड़
हरदोई में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ रही भीड़ . महाकुंभ मेले को लेकर ट्रेनों में नहीं है पैर रखने की जगह . गेट पर लटक कर सफर तय करने को मजबूर यात्री . यूपी के हरदोई रेलवे स्टेशन का मामला।
Hardoi - कोहरे का सितम जारी, विजिबिलिटी हुई शून्य
हरदोई में कोहरे का सितम जारी है ,चारों तरफ कोहरे की घनी चादर फैली है। कोल्ड विंड 6 किलोमीटर/प्रति घंटा,रविवार को हुई हल्की बारिश ने मौसम का पूरा मिजाज मिजाज बदल दिया है। ठंड बढ़ने से विजिबिलिटी भी शून्य हो गई है।
हरदोईः माघ पूर्णिमा मेले की व्यवस्थायों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
विगत वर्षो की भांति माघ पूर्णिमा (मंकर संक्रान्ति) पर तहसील बिलग्राम के राजघाट पर एक माह तक आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
हरदोईः वाहन चालकों राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत किया जा रहा जागरूक
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर लगातार उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जनपद में बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थान पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लेकर अधिकारी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को लेकर पंपलेट आदि भी वितरण कर रहे हैं।
हरदोईः पिहानी में ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत
कस्बा पिहानी जाने खेड़ा रोड पर निदा हॉस्पिटल और हबीबा हॉस्पिटल के बीच में ओवरलोड गन्ने का ट्रक और ट्रैक्टर की आपस में टक्कर हो गई। हादसे के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।