Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saurabh
Hardoi241406

Hardoi - महिला को कार में उठाकर बंधक बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SaurabhSaurabhJan 31, 2025 05:36:06
Chandeli, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले में एक दलित महिला के साथ जबरदस्ती किए जाने का मामला सामने आया है, घटना उस समय हुई जब ढोंढपुर निवासी रजकोरा अपने घर से सेमरा चौराहा जा रही थीं, रास्ते में सफेद रंग की कार सवार लोगों ने जबरन उन्हें उठा लिया और सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित एक मकान में बंधक बनाकर उनकी पिटाई की, इस मामले में पुलिस ने सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी रामलखन, उसकी पत्नी लाली और पुत्र आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी अंकित मिश्र ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0
comment0
Report
Hardoi241406

Hardoi: प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु

SaurabhSaurabhJan 25, 2025 04:43:16
Chandeli, Uttar Pradesh:

कछौना थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक इलेक्ट्रिशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक आशीष सोम गांव का निवासी था और प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। प्रारंभिक जांच में लिफ्ट से गिरकर मृत्यु की आशंका जताई जा रही है, लेकिन परिजनों ने घटना के कारणों पर संदेह व्यक्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
comment0
Report
Hardoi241406

Hardoi: ऑटो में ठगी का शिकार हुई महिला, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

SaurabhSaurabhJan 24, 2025 12:41:38
Chandeli, Uttar Pradesh:

हरदोई की गुडिया बेगम, निवासी नानकगंज झाला ने कोतवाली शहर में तहरीर दी कि वह सिनेमा चौराहे से घर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी जिसमें पहले से एक महिला बैठी थी। जब वह घर पहुंची तो उसे पता चला कि अज्ञात महिला ने उसकी पर्स से एक लाख रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर जांच शुरू की और CCTV कैमरों की मदद से 24 घंटे के अंदर शाहजहांपुर की निवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

0
comment0
Report
Hardoi241001

हरदोईः कछौना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार

SaurabhSaurabhJan 24, 2025 12:39:50
Hardoi, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम फत्तेपुर (गाजू) में बुधवार की रात जानवरों के चारे पर कुत्ता बैठने को लेकर परिवारजनों के बीच कहा सुनी हो गई थी। इस मामले को दबंग युवकों ने तूल पकड़ा दिया। आरोपी युवकों ने एक मत होकर लाठी डंडों से रामसेवक के घर पर हमला कर बुरी तरह से पिटाई करना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर घर के अन्य लोग बचाने के लिए दौड़ आए थे। आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में मूला उर्फ कृष्णा देवी के गंभीर चोटें आईं जिनका इलाज के दौरान सीएचसी कछौना में मृत्यु हो गई।

0
comment0
Report
Advertisement
Hardoi241406

Hardoi: भाई-बहन ने घर में किया अद्भुत महाकुंभ का आयोजन

SaurabhSaurabhJan 24, 2025 07:33:11
Chandeli, Uttar Pradesh:

हरदोई के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले श्रेष्ठ मिश्रा और सिद्धि मिश्रा स्कूली पढ़ाई और क्लासेस की व्यस्तता के कारण महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए। छुट्टी वाले दिन जाने की योजना बनाते हुए उन्होंने अपने घर में ही एक अनोखे महाकुंभ का आयोजन किया। मुख्यमंत्री के सानिध्य में चल रहे महाकुंभ से प्रेरणा लेते हुए दोनों बच्चों ने धार्मिक उत्सव मनाकर माहौल को खास बना दिया।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top