हरदोई जिले में एक दलित महिला के साथ जबरदस्ती किए जाने का मामला सामने आया है, घटना उस समय हुई जब ढोंढपुर निवासी रजकोरा अपने घर से सेमरा चौराहा जा रही थीं, रास्ते में सफेद रंग की कार सवार लोगों ने जबरन उन्हें उठा लिया और सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित एक मकान में बंधक बनाकर उनकी पिटाई की, इस मामले में पुलिस ने सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी रामलखन, उसकी पत्नी लाली और पुत्र आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी अंकित मिश्र ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।