थाना बघौली पर एक युवक ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीबियापुर थाना कछौना निवासी पप्पू मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया।