Hardoi - किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू दशहरी ने किया धरना प्रदर्शन
किसानों की विभिन्न मागों को लेकर तहसील सवायजपुर क्षेत्र में भाकियू नेता प्रमोद सिंह के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की। भाकियू नेता प्रमोद सिंह ने कहा की तहसील प्रशासन किसानों को आन्दोलन के लिए विवश करता है। उन्होंने कहा किसानों की मागों को लेकर पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही न होने पर भाकियू दशहरी द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। अब जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
Hardoi - विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
हरपालपुर थाना क्षेत्र के मोर्चा गांव में एक नवविवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
Hardoi - किसान यूनियन दशहरी ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरने का किया ऐलान
भारतीय किसान यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने सवायजपुर तहसील के किसानों की समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी है। किसान यूनियन दशहरी गुट आज, 3 जनवरी से हरपालपुर में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया है।
HARDOI-पचदेवरा पुलिस ने भैंस चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन सहित चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सवायजपुर।पचदेवरा थाना क्षेत्र के गहबरा गांव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र राधेश्याम के घर के बाहर बंधी भैंस चोरी हो गयी थी।सर्वेश ने 21 दिसम्बर को अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था।विवेचना के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की भैंस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।गुरुवार को पुलिस ने सांडी थाना क्षेत्र के रौरा गांव निवासी सुखबीर उर्फ हरिनाम पुत्र ठाकुर प्रसाद को घटना में प्रयुक्त पिकप डाला सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।