
Hardoi - मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में चले ईंट पत्थर
मामूली विवाद के चलते बीती रात दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले, घटना में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को एम्बुलेंस की सहायता से रात में ही अस्पताल भेजा गया.घटना अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरौरा गांव की है ।
Hardoi - ट्वीनिंग प्रोग्राम के तहत के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण
पीएम श्री योजना में चयनित कंपोजिट मॉडल विद्यालय अरवल के बच्चों ने ट्वीनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरपालपुर का शैक्षिक भ्रमण कर तकनीकी शिक्षण प्राप्त किया. गंगा तथा रामगंगा के मध्य विषम भौगोलिक परिस्थितियों में स्थापित विद्यालय के शिक्षक 50 बच्चों के दल के साथ विद्यालय में उपस्थित रहे।
हरदोईः नौकरी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक महिला ने रामजीवन कनौजिया निवासी महमदपुर थाना पिसावां जनपद सीतापुर के खिलाफ नौकरी दिलाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपी रामजीवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Hardoi: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के नेकपुर हातिमपुर गांव निवासी रामजी पुत्र नेतराम के खिलाफ संगठित गिरोह बनाकर लूट और चोरी जैसे अपराध करने का मामला दर्ज किया गया था। 28 जनवरी को थानाध्यक्ष सांडी ने कोतवाली शहर में उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट (धारा 2/3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रामजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Hardoi: SP ने लोनार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया
हरदोई में SP नीरज जादौन ने मंगलवार की देर शाम लोनार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना कार्यालय पर बने रजिस्टरों और अभिलेखों की स्थिति की जांच की। उन्होंने मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, बैरक, और भोजनालय का भी जायजा लिया। एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई और रजिस्टरों के रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Hardoi: नाबालिग के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 26 जनवरी को पीड़िता के पिता ने गोलू पुत्र स्वर्गीय महाराम निवासी शेखापुर नगरिया के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Hardoi: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बृद्ध घायल
हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के बेडीजोर में तेज रफ्तार बाइक सवार ने 80 वर्षीय बृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बृद्ध सड़क पार कर रहे थे जब यह हादसा हुआ। उन्हें इलाज के लिए CHC हरपालपुर भेजा गया।
Hardoi- थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियी को दिलाई शपथ
हरपालपुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने पुलिस कर्मियों को लोकतंत्र की मर्यादा व आस्था का पाठ पढ़ाते हुए जाति ,धर्म,सम्प्रदाय से हटकर निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से निर्वाचन सम्बन्धित कार्य करने की शपथ दिलाई।
Hardoi: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
संडीला थाना क्षेत्र के रसूलपुर मीतो निवासी सर्वेन्द्र कुमार गौतम को सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मामले में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की।
Hardoi- प्रभारी निरीक्षक ने सुनी समाधान दिवस में शिकायते
कोतवाली हरपालपुर में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने समाधान दिवस में लोगो की शिकायतें सुनकर उनका समय से निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए।भूमि सम्बन्धी विवादों की शिकायत पर उन्होंने पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर भेजकर निस्तारण के भी निर्देश दिए।
Hardoi: बच्चों के विवाद में दबंगों ने दलित दंपत्ति को पीटा, मामला दर्ज
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद का उलाहना देने गए दलित दंपति पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित दंपति ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने पिता-पुत्रों सहित 3 लोगों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घायल दंपति को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा। मामले की जांच जारी है।
Hardoi: संडीला पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरदोई में समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल सोनू पुत्र अशोक समेत 5 लोगों के खिलाफ करीब 3 सप्ताह पहले 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
Hardoi: बिना लाइसेंस बाइक चलाने पर गैर इरादतन हत्या का केस, चालक गिरफ्तार
हरदोई के पचदेवरा में तीन दिन पहले हुई बाइक दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। बाइक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने के कारण उसे गैर इरादतन हत्या का आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Hardoi - तमंचा व चोरी के सामान सहित दो चोर गिरफ्तार
हरदोई, हरपालपुर थाना क्षेत्र के खरगपुर से बेहटा रम्पुरा मार्ग पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है. जहां 18 जनवरी को अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 42 किलो लोहे की रिंग चोरी कर ली गई थी . इस संबंध में हरपालपुर कस्बा निवासी अखिलेश शुक्ला ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर दी थी . पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी . सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास देशी तमंचा 12 बोर व 6 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए , दोनो आरोपियो की निशान देही पर चोरी की गई 42 किलो सरिया व एक टीवीएस बाइक बरामद की गई।
Hardoi - कोहरे की वजह से हाइवे पर वाहनों की रफ्तार हुई धीमी
गुरुवार की सुबह कटरा बिल्हौर हाइवे पर कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. हाइवे पर चलने वाले वाहन सावधानीपूर्वक चलते नजर आए,क्योंकि कोहरे की वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती हुई नजर आ रही थी।
HARDOI-मंझिला पुलिस ने 3 शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार
Hardoi - सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हरदोई अतरौली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक) के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर , आरोपी आशीष पुत्र संजय निवासी गंज भरावन को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Hardoi - गलत इंजेक्शन से युवक की मृत्यु ,आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
हरदोई अरवल थाना क्षेत्र में गलत इंजेक्शन लगाने से एक व्यक्ति की मृत्यु के मामले में तीन माह पूर्व दर्ज किए गए अभियोग में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी ने दो लोगो के खिलाफ अवैध क्लीनिक संचालित कर उसके पति की गलत इंजेक्शन लगाने से मृत्यु का आरोप लगाते हुए , अरवल थाने पर अभियोग दर्ज कराया था।
Hardoi: अवैध शस्त्र के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
SP नीरज जादौन के निर्देश पर अवैध शस्त्र निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत संडीला पुलिस ने कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के मुन्नूखेड़ा गांव निवासी सलमान पुत्र इरशाद और जीशान पुत्र इरशाद को एक-एक अवैध तमंचा 315 बोर और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
हरदोईः अरवल पुलिस ने क्षेत्र के 21 हिस्ट्रीशीटरों को अपराध से दूर रहने की दी हिदायत
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के निर्देशन में थाना अरवल पुलिस ने क्षेत्र के 21 हिस्ट्रीशीटर आरोपियों को थाने पर बुलाकर उनको अपराध से दूर रहने और भविष्य में अपराध ना करने की हिदायत दी।
Hardoi - मारपीट के मामले में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार
हरदोई , अरवल थाना क्षेत्र के भुलभुलिया पुर गांव निवासी गिरिजा देवी पत्नी अतर सिंह ने गांव निवासी सर्वेश पुत्र राधेश्याम,राधेश्याम पुत्र मोतीलाल,अनुभव पुत्र सर्वेश के खिलाफ पति से मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए घटना के एक नामजद आरोपी सर्वेश पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य नामजद आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।