
HARDOI-मकान के बंटवारे को लेकर पुत्र ने पिता की कर दी हत्या,मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार
Hardoi: संडीला पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
हरदोई के संडीला थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 154/25 के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर बीएनएस की धारा 85/80 और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Hardoi: सांडी थाने के गेट पर कार-बाइक टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट, एक युवक गंभीर घायल
हरदोई के सांडी थाना गेट पर उस समय हंगामा हो गया जब कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण थाने के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Hardoi - रामगंगा नदी में नाव पलटने से 7 लोग डूबे,3 बच्चे लापता
हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र खेत से वापस घर लौटते समय रामगंगा नदी में नाव पलटने से 7 लोग नदी में गिर गए. जिसमें से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि तीन बच्चे नदी में लापता हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात एसपी ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
HARDOI-दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
हरदोई।सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता ने थाने पर अभियोग दर्ज कराया था।पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सांडी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने बाले आरोपी जितेंद्र कुमार के खिलाफ पीड़िता के पिता ने दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कराया था।पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।