गोरखपुरः बैनामा में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
चिलुआ ताल थाना क्षेत्र में बैनामा में धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। दोनों आरोपियों की पहचान वर्धन और पल्लू निषाद के रूप में हुई है।
गोरखपुरः थाना कैंट पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई
थाना कैंट पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।
Gorakhpur: कुरी बाजार के घर में मिले दो अजगर, वीडियो हुआ वायरल
गोरखपुर जिले के बेलघाट ब्लॉक के कुरी बाजार में एक घर में दो विशाल अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। गांव के लोग यह नजारा देखकर हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अचानक घर में अजगर मिलने की घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया है। वन विभाग को इसकी सूचना देकर सांपों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मांग की गई है।
गोरखपुर में लेट फीस देने पर सेंट जेवियर्स स्कूल ने बच्ची को किया प्रताड़ित
गार्जियन ने आरोप लगाया की सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल गोरखपुर द्वारा फीस को लेकर के बच्ची को करीब 2 घंटा बाहर खड़ा कर दिया गया।गार्डियन का कहना है कि जब मैं स्कूल गया और उनसे बात करने की कोशिश कि तो वो मुझसे बदतमीज़ी करने लगे ज्यादा पूछने पर गंदे-गंदे इल्ज़ाम लगाने लगे।जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत तक कर दी।ये सारी बातें ऑन कैमरा हुई है,हमसे मारपीट भी की गई पूर्व जब इन लोगों ने फीस के लिए बच्ची को बाहर कर दिया था तो मैंने लिखित रूप से 25 दिसंबर तक फीस देने का एप्लीकेशन दिया था।
वन विभाग की जागरूकता से बढ़ रही है सारसों की संख्या: DFO गोरखपुर
गोरखपुर के DFO ने बताया कि वन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें किसानों को समझाया गया कि सारस पक्षी उनके खेतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। इसके साथ ही सारसों को हानि पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के परिणामस्वरूप सारसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।