
Gorakhpur: पोहिला में चल रही श्री विष्णु पुराण महाकथा
पोहिला में चल रही सप्त दिवसीय श्री विष्णु पुराण महाकथा के पांचवे दिन कथा में बताया गया कि जीवन को केवल एक सफर के रूप में देखना चाहिए क्योंकि अंत केवल शरीर का होता है, आत्मा का नहीं। कथा में यह भी कहा गया कि आत्मा मूल है और इसका सफर अनेक शरीरों के माध्यम से होता है। हर नए शरीर के पीछे कोई उद्देश्य होता है। आत्मा का असली लक्ष्य भटकना नहीं बल्कि मोक्ष प्राप्त करना है।
गोरखपुर-मोक्ष प्राप्ति के लिये प्रभु नाम ही एक मात्र सहारा: आचार्य हॄदय कृष्ण शास्त्री
गोरखपुर। भक्ति भजन भाव का जब तक शरीर मे समावेश नही हो जाता तब तक उस प्रभु की महिमा का बखान करना एक कोरे कागज के समान है।क्योंकि बिना भजन के भाव और बिना भाव के भक्ति संभव नही अतः हम सभी को पूर्णमनोयोग से भगवान के महिमा को साक्षी मानकर उनके रूप और उनके चरित्र को अंगीकार करना होगा तभी राग,द्वेष आदि गुणों से मुक्ति मिल सकती है।उक्त बातें आचार्य हॄदय कृष्ण शास्त्री महाराज ने गोला तहसील क्षेत्र में कथा दौरान कहा।
Gorakhpur: अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष गगहा की टीम ने अभियुक्त सूरज पांडेय को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। यह कार्रवाई थाना गगहा में पंजीकृत मामले (मु.अ.सं. 19/2025) के तहत की गई।
Gorakhpur: स्टेट बैंक सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन और रोजगार योजनाओं में मदद
स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर एच.एल.एस.टी. संजय कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए बेरोजगारों को रोजगार और घर बनाने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक केवल 8.5% ब्याज दर पर मामूली फॉर्मेलिटी के साथ होम लोन उपलब्ध करवा रहा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे स्टैंडअप स्कीम भी रोजगार और व्यवसाय को बढ़ावा देने में मददगार हैं। बैंक इन योजनाओं को सरल और सुलभ बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
गोरखपुरः कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से जमीन बैनामा करने के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में बांसगांव प्रभारी निरीक्षक के के साथ पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक मुकेश सिंह पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से जमीन बैनामा कराने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ थाने में पहले से ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज था।