गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष गगहा की टीम ने अभियुक्त सूरज पांडेय को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। यह कार्रवाई थाना गगहा में पंजीकृत मामले (मु.अ.सं. 19/2025) के तहत की गई।