Back
बालोद में देश का पहला राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी शुरू, युवा भारत का साझा मंच
DSDanvir Sahu
Jan 09, 2026 12:52:30
Raipur, Chhattisgarh
बालोद
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज से देश का पहला राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी शुरू हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका ने इसका शुभारंभ किया और आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन कलर एक्सचेंज से लेकर पारिवारिक सद्भाव बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है। राज्यपाल ने कहा, "छत्तीसगढ़ विविधताओं से भरा राज्य है, यहां का अलग कलर है और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस तरह के राष्ट्रीय आयोजन पर गर्व है। मेरी शुभकामनाएं।"भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 75वीं वर्षगांठ पर हो रहा यह आयोजन युवा ऊर्जा को एक मंच पर लाया है। विभिन्न विचारधाराओं, क्षेत्रों, बोलियों और भाषाओं के बच्चे 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत, युवा भारत' थीम पर एकजुट हो रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल ने स्काउट गाइड का 'सोल्जर बैज' भी विमोचन किया।
एक ट Tent में बढ़ेगा एकत्व का भाव
प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने शुभारंभ पर कहा, "यह अविसरणीय क्षण है जब पूरा देश एक मंच पर दिखा। नया युवा भारत उभर रहा है। आजकल एकाकीपन बढ़ गया है- सबके अलग मोबाइल, अलग टीवी। लेकिन जब 89 बच्चे एक टेंट में रहेंगे, तो उनकी विचारधारा एकता की ओर बढ़ेगी।" उन्होंने जोड़ा, "स्काउट्स-गाइड्स सिखाता है कि अभाव में रहकर संस्कृति के साथ विकास कैसे करें। सभी बच्चों को बधाई।"
कल बृजमोहन अग्रवाल से मिलेंगे शिक्षा मंत्री
जंबूरी को लेकर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का बड़ा बयान: "मतभेद जैसी कोई बात नहीं। बड़े भाई नाराज होते रहते हैं। मैं कल उनसे मिलूंगा।" बता दें, आयोजन पर राज्य की राजनीति दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है। बृजमोहन अग्रवाल की चिंता जायज है, लेकिन कांग्रेस ने बेवजह आक्षेप लगाए।
मार्च पास्ट और सांस्कृतिक झलक
उद्घाटन में छत्तीसगढ़ के बच्चों ने सुआ डंडा नृत्य, गेड़ी नृत्य और बस्तर की पारंपरिक प्रस्तुतियां दीं। लगभग 5000 बच्चे शामिल हुए। विभिन्न राज्यों के बच्चों ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर आधारित गीत पर राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन किया। प्रशासनिक कसावट और बच्चों के जोश से चटक रंगी छटा बिखर गई।
बाइट - गजेंद्र यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report