Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

सुपौल में पर्यावरण संरक्षण के तहत वृहद पौधारोपण

Jul 22, 2024 11:30:43
Supaul, Bihar

सुपौल में पर्यावरण की सुरक्षा और शुद्धता बनाए रखने के लिए गौरव सिंह, कमांडेंट 45वीं वाहिनी एसएसबी वीरपुर के नेतृत्व में 45वीं वाहिनी और उसकी सभी 18 बाहरी सीमा चौकियों पर वृहद पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर हजारों नवोदित पौधे लगाए गए। गौरव सिंह ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का गहरा संबंध है। आज का समय हर व्यक्ति के लिए पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का है। हमें अपने पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों से लाभ मिल रहा है, इसलिए हमें भी भविष्य के लिए पौधारोपण के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 14, 2025 12:57:16
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 12:52:16
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 14, 2025 12:47:39
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-मां कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष आचार्य ताराचंद शास्त्री के नेतृत्व में सवाई माधोपुर में आज ज्योतिष महासम्मेलन धर्म संसद का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से 400 से अधिक ज्योतिषी विदों ने शिरकत की। इस अवसर पर सभी ज्योतिषविदों का सम्मान तथा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए ज्योतिष के बारे में कहा कि ज्योतिष वह विधा है जो किसी भी इंसान का भविष्यफल भी बता सकती है। ज्योतिष की गणना के अनुसार ही जन्म कर्म तथा घटनाक्रम भी आधारित हैं। विज्ञान भले ही इसे नकारता हो लेकिन ज्योतिष को नकारा नहीं जा सकता। ज्योतिष एक अटल है। ग्रह नक्षत्र आदि सब की गति ज्योतिष गणना पर ही आधारित है। ज्योतिष महासम्मेलन में गलता पीठ जयपुर के महंत सहित अनेक दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 14, 2025 12:47:27
Tonk, Rajasthan:निवाई टोंक शाही लवाजमे व गाजे-बाजे के साथ आचार्य वर्धमान सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश, निवाई में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब जैन समाज के प्रवक्ता सुनील भांजा ने बताया कि मंगल प्रवेश जुलूस झिलाय रोड रेलवे फाटक से रवाना हुआ। जुलूस में जैन धर्म ध्वज पताकाएं लहराते श्रद्धालु, शहनाई वादक, ऊंट, घोड़ियां, तीन हाथी, विभिन्न झांकियां, डीजे व बैंड आकर्षण का केंद्र रहे। महिला मंडलों, पाठशाला के बच्चों, जैन सखी संगठन सहित अनेक धार्मिक व सामाजिक संगठनों की सहभागिता से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। पवन बोहरा ने बताया कि जुलूस श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर पहुंचा, जहां ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की गई। प्रभव सागर महाराज ससंघ एवं अग्रवाल मंदिर कमेटी द्वारा आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन कर गुरू चरण वंदना की गई। इसके पश्चात जुलूस बपूई वालों के चैत्यालय पहुंचा, जहां आचार्यश्री ने भगवान चन्द्रप्रभु के दर्शन किए। मार्ग में अनेक स्थानों पर पाद प्रक्षालन हुआ तथा नगर में दर्जनों भव्य स्वागत द्वार बनाए गए। जुलूस श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर एवं बिचला मंदिर पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने कलशों से अगवानी की और भगवान सुपाश्र्वनाथ के दर्शन किए। संत निवास जैन नसियां मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रानावरण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद आचार्यश्री को जिनवाणी भेंट की गई और सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा पाद प्रक्षालन किया गया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य वर्धमान सागर महाराज ने कहा कि जीवन की मूल समस्याओं का समाधान अध्यात्म से ही संभव है। अध्यात्म मानव चेतना को अनंत ऊंचाइयों तक ले जाता है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 14, 2025 12:46:46
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी लगाकर सुसाइड करने जा रहे बीएससी के छात्र को मेटा अलर्ट के जरिए पुलिस ने समय रहते बचाया। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले इस छात्र ने प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद घर से रस्सी लेकर जंगल की तरफ जाने की योजना बनाई थी। उसने इंस्टाग्राम पर रस्सी की फोटो और माफ मांगने वाले संदेश पोस्ट किए थे, जिसके बाद Meta कंपनी ने यूपी पुलिस के मीडिया मॉनिटरिंग टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही इटावा पुलिस जसवंतनगर में स्टोरी की लोकेशन ढूंढकर युवक को घर से निकलते समय रोककर काउंसलिंग की गई। एसएसपी ने कहा कि आत्महत्या कोई विकल्प नहीं है और सकारात्मक सोच जरूरी है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 14, 2025 12:46:31
Gorakhpur, Uttar Pradesh:फर्जी IAS का सबसे बड़ा जाल! करोड़ों की ठगी,अफसरों को थप्पड़,1 पत्नी,4 गर्लफ्रेंड,3 को कर दिया प्रेग्नेंट, AI से फर्जी टेंडर… गोरखपुर से लखनऊ तक फैला फर्जी आईएएस अधिकारी ‘गौरव’ का काला साम्राज्य। गोरखुर से खबर… जिस शख्स को लोग देश का ताकतवर IAS अफसर समझते रहे वो निकला शातिर जालसाज। सफेद इनोवा, लाल-नीली बत्ती, 10–15 गनर, लग्जरी होटल, सरकारी फाइलें और अफसरों वाला रौब…लेकिन ये सब था एक बड़ा झूठ। फर्जी IAS गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर की गिरफ्तारी के बाद हर दिन उसके काले कारनामों की परतें धीरे धीरे अब खुलती जा रही हैं। करोड़ों की ठगी, अफसरों से मारपीट, AI से फर्जी टेंडर,1 पत्नी और 4 गर्लफ्रेंड… गोरखपुर में फर्जी IAS गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर के पकड़े जाने के बाद उसकी ठगी की कहानी धीरे धीरे देश के सबसे बड़े फर्जीवाड़ों में शुमार हो रही है। यूपी, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश तक फैला इसका नेटवर्क अब पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है। आरोपी ने करोड़ों की ठगी की और फिर इसके झूठ ने उस ठेकेदार के रुपयों को बर्बाद कर दिया। बिहार के मोकामा निवासी बड़े ठेकेदार माधव मुकुंद आज खुद को कोस रहे हैं। सितंबर 2024 में अररिया के एक होटल में माधव की पहली मुलाकात गौरव से हुई। 24 हथियारबंद गार्ड, कई गाड़ियां, ‘जय हिंद सर’ की आवाजें फोन पर बात मुजफ्फरपुर से छापा मारकर आ रहा हूं, कल हेडलाइन बनेगी। माधव को यकीन हो गया सामने कोई बड़ा IAS अफसर ही है। गौरव ने 450 से 500 करोड़ का केंद्रीय ठेका दिलाने का झांसा दिया। AI से बनाए गए फर्जी टेंडर पेपर, अखबार की कतरन और सरकारी फाइलें व्हाट्सएप पर भेजीं। तीन–चार महीनों में ठेकेदार से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा दो लग्जरी इनोवा,ज्वेलरी, ड्राइवर और गार्ड तक ले लिए। ठेकेदार ने बताया कि बिहार सीतामढ़ी निवासी ललित किशोर को वह गौरव कुमार सिंह नाम से ही जानते हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार सितंबर 2024 में बिहार के अररिया जिले में स्थित एक होटल में गौरव से मुलाकात हुई। वहां पर कई गाड़ियां से वह आया था। होटल के कमरे से जैसे ही वह बाहर निकलता, सभी एक साथ खड़े होकर जय हिंद सर बोलने लगते। होटल के एक हॉल में मेरे एक परिचित ने गौरव से मुलाकात कराई। ठेकेदार ने बताया कि मैंने गौरव को नमस्कार किया। तब उसने अपने बगल की कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। इस दौरान वह कान फोन पर लगाए बोल रहा था कि मुजफ्फरपुर से छापा मारकर आ रहा हूं। वहां के सभी अधिकारियों को राइट टाइम कर दिया है। कल न्यूज की हेडलाइन में दिखेगा।  रात करीब 9 बजे करीब 20 साल की सजधजकर एक युवती आई। होटल में सभी लोग उसे देखने लगे। तब गौरव ने बताया कि मेरी बहन की बेटी है। यह कहते हुए उसे अपने कमरे में लेकर चला गया। इसके बाद पूरी रात वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया। सुबह उसके साथ के ही एक गार्ड ने भाभी बोलकर आपस में मजाक किया। गार्ड ने बोला कि भाभी अभी गई कि नहीं, यह कहते ही सब हंसने लगे। तब मुझे भी शक हुआ, लेकिन मैंने सोचा कि बड़े अधिकारी हैं, यह सब तो होता रहता होगा। इसके बाद संपर्क बढ़ाने के लिए दो तीन बार फोन पर बात हुई। तब गौरव ने कहा कि आकर मिलना, बड़ा काम बताता हूं, अभी बिजी हूं। 15 अप्रैल 2025 को मेरी पटना में गौरव से फिर मुलाकात हुई। गौरव ने उस दिन मुझसे बहुत अच्छे से बात की। काफी देर तक मुझे अपने साथ बिठाकर काम काज के बारे में पूछा। मैंने बताया कि सरकारी विभागों का ट्रेंडर लेता हूं। निर्माण का कार्य कराता हूं। तब उसने कहा, कहां छोटे मोटे काम कर रहे हो। चलो तुम्हें केंद्र का बड़ा ठेका 500 करोड़ का दिलाता हूं। इसके बाद मैं उसके पीछे लग गया। वह जो कहता था, वो सब करता था। गौरव ने गोरखपुर गुलरिहा स्थित अपने घर का पता दिया था। वहां कई बार जाकर उससे मिला भी हूं। गौरव ने 450 करोड़ रुपये का एक ठेका दिलाने के लिए कहा था। उसका एक पेपर भी व्हाट्सएप से मुझे भेजा था। एक अखबार की कटिंग भेजी थी। उसमे भी 450 करोड़ के टेंडर के बारे में विज्ञप्ति दी हुई थी। मैं अब उस काम लेने के लिए पीछे लग गया। तीन से चार महीने में गौरव ने मुझसे 5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करा दिए। उसे लक्जरी गाड़ियां भी मैंने दी। लेकिन धीरे-धीरे उसके कारनामे मेरे सामने आने लगे। मुझे भी पता चल गया कि वह केवल जालसाज है। लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे हड़पता है। कुछ दिन तक वह मेरे पैसे वापस करने के लिए कहता रहा। इसी लालच में मैं शिकायत नहीं कर रहा था।  बता दें कि बिहार में चल रहे चुनाव के समय रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में बीते सात नवंबर को रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार माधव मुकुंद को 99.9 लाख रुपये के साथ पकड़ लिया था। जीआरपी ने पकड़ी गई रकम का हिसाब न दे पाने के कारण 99.9 लाख रुपये जब्त कर लिए थे। ठेकेदार ने बताया कि गौरव को देने के लिए यह पैसे लाया था। जब उसकी जालसाजी के बारे में पता चला तो पैसे वापस लेकर जा रहा था। ठेकेदार ने बताया कि मेरे ठेके की कमाई है। उसका सारा कागजात मैंने गोरखपुर प्रशासन के पास जमा कर दिया है। पुष्टि के बाद मेरे पैसे मुझे मिल जाएंगे।  ठेकेदार ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में मैंने गौरव के फर्जीवाड़े के बारे में सारी कहानी बताई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। गौरव ने गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में किराए का मकान लिया। घर के बाहर बड़ा सा बोर्ड लगा दिया जिस पर “IAS गौरव कुमार सिंह” लिखा गया था इसे देखकर इलाके में रहने वाले लोग भी डर के साए में रहते थे। बीते 7 नवंबर को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर GRP ने ठेकेदार माधव मुकुंद को 99.90 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। तो जीआरपी की जांच में खुलासा हुआ कि यह रकम तो गौरव को देने के लिए लाई गई थी। पूछताछ में पूरे फर्जी IAS नेटवर्क का खुलासा हुआ जिसके बाद ही पुलिस सक्रिय हुई। आरोपी अपने IAS प्रोटोकॉल को मेनटेन करने के लिए हर महीने 5 लाख रुपये खर्च करता था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आया तो पुलिस भी चौंक गई कि आरोपी गौरव सिर्फ आईएएस अफसर दिखने के लिए हर महीने 5 लाख रुपये खर्च करता था। 10–15 लोगों की टीम,हूटर बजाती गाड़ियां,फर्जी निरीक्षण और गांव–गांव दौरे। बिहार के भागलपुर में तो हद ही हो गई असल SDM से सामना हुआ तो उस SDM ने फर्जी आईएएस अधिकारी से इसका बैच और रैंक पूछ दिए तो फर्जी आईएएस अधिकारी बने गौरव ने असली SDM को 2 थप्पड़ मार दिए। हैरानी की बात यह हुई कि उस मामले की कहीं शिकायत तक नहीं हुई। गौरव बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है। 2019 में MSc (Maths) करने के बाद IAS बनने का सपना देखा लेकिन असफल रहा। 2022 में आदित्य सुपर-50 नाम से कोचिंग खोली। यहीं पहली ठगी की शुरुआत की नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख फिर जब मामले में एक FIR हुई तो 1 साल अंडरग्राउंड हो गया। इसके बाद उसने अपनी कहानी बदली और कहने लगा कि अब मैं IAS अधिकारी हूं।अपने साले अभिषेक कुमार की मदद से फर्जी IAS ID, नेम प्लेट और डॉक्यूमेंट बनवाई। AI आने के बाद अखबार की कतरन DM की कुर्सी पर बैठी फोटो सरकारी मीटिंग सब कुछ डिजिटल तरीके से तैयार होने लगा। इस फर्जी आईएएस अधिकारी की 1 पत्नी और 4 गर्लफ्रेंड हैं। फर्जी IAS बनते ही सोशल मीडिया पर रुतबा। यहीं से शुरू हुआ निजी जिंदगी का बड़ा फर्जीवाड़ा। आरोपी ने एक महिला से शादी की है और इसकी 4 गर्लफ्रेंड हैं जिनमें 3 गर्लफ्रेंड तो इस वक्त प्रेग्नेंट बताई जा रही हैं। ये सभी नादान लड़कियां आरोपी को IAS अधिकारी समझकर प्यार करती रहीं उन्हें न शादी का सच पता था न फर्जीवाड़े का। गौरव की एक प्रेमिका ही इसकी गिरफ्तारी की कड़ी बन गई जी हां गौरव की एक प्रेमिका ने पुलिस से संपर्क किया। लोकेशन मिली लखनऊ का लग्जरी होटल। कॉल डिटेल और सोशल मीडिया चैट के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और गोरखपुर पहुंचते ही फर्जी IAS को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक सरकारी ठेके,नौकरी,ट्रांसफर,शादी और प्रभाव दिलाने के नाम पर 40 से ज्यादा लोगों से ठगी। लखनऊ में 50 लाख का फ्लैट बिहार में दो संपत्तियां कई बैंक खाते जांच के दायरे में। –बाईट: अभिनव त्यागी,एसपी सिटी गोरखपुर। गौरव उर्फ ललित एक बड़े संगठित नेटवर्क के साथ काम कर रहा था। जांच जारी है, और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। सफेद इनोवा, लाल-नीली बत्ती और अफसरों का रौब… लेकिन सच्चाई निकली—AI से बना IAS, करोड़ों की ठगी और रिश्तों का छल। गोरखपुर पुलिस की जांच जारी है, और यह कहानी अभी खत्म नहीं हुई है。
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 14, 2025 12:46:09
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:भरवारी में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन कौशांबी जिले के भरवारी कस्बे में रविवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज के विभाजन से अखंड भारत का निर्माण संभव नहीं है। सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में आयोजित इस विशाल हिन्दू सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम भरवारी कस्बे के पुराना प्राइमरी पाठशाला बस स्टॉप परिसर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ समाज में रहकर ही अखंड समाज और अखंड भारत का निर्माण संभव है। वक्ताओं ने भेदभाव से दूर रहकर एकजुट रहने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत के प्रचारक रमेश मौजूद रहे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट धाम के पूज्य संत मदन गोपाल जी महाराज और सनातन किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंदगिरी शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य सत्यशील मोहन मैत्रेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र त्रिपाठी (रसराज) उपस्थित रहे。 मुख्य अतिथि पूज्य संत मदन गोपाल जी महाराज ने हिंदू समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि समाज को भ्रामक प्रचार से बचना होगा。 संत मदन गोपाल जी महाराज वहीं सनातन किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंदगिरी ने जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर संगठित रहने और राष्ट्र के हित में सोचने की बात कही。 महामंडलेश्वर, किन्नर अखाड़ा प्रयागराज मुख्य वक्ता काशी प्रांत के प्रचारक रमेश ने कहा कि हिंदू समाज को केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित न रहकर राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र रक्षा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए。 सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने समाज को एकजुट रखने और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करने का संदेश दिया।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 14, 2025 12:45:43
Banswara Rural, Rajasthan:एंकर - अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर, कुक कम हेल्पर समिति से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने आज बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में एकत्र हुई महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की, जिससे कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल बन गया।​धरना प्रदर्शन के बाद, समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में मुख्य रूप से मानदेय में वृद्धि, सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, वर्षभर नियमित काम की गारंटी, और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित करने की मांगें शामिल थीं।​समिति की अध्यक्ष/प्रतिनिधि ने बताया कि वे वर्षों से सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं, लेकिन उनका मानदेय बेहद कम है और उन्हें कोई सरकारी सुविधाएँ नहीं मिलती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे।​कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। समिति ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी Problems का समाधान करे, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।
0
comment0
Report
VKVipan Kumar
Dec 14, 2025 12:45:17
Dharamshala, Himachal Pradesh:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी T20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से विश्व के खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला में खेले जा रहे हैं इस मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। शाम 4 बजे से स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री शुरू हो चुकी है। धर्मशाला में होने वाले मैच को हाई वोल्टेज मुकाबले माना जा रहा है और दर्शन उम्मीद कर रहे हैं कि इस मैच में उन्हें चौको को छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी . क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पहाड़ों के बीच बने इस खूबसूरत स्टेडियम में मैच देखने का एक अलग ही आनंद है । मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबद इंतजाम किए गए हैं । मैच के चलते स्थानीय लोगों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है। बता दे कि भारत पिछला मैच 51 रन से हारा था। ऐसे में 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। धर्मशाला का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बढ़त हासिल करने के लिहाज़ से बेहद अहम हो गया है।
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 12:44:09
96
comment0
Report
Advertisement
Back to top