सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन ने वीरपुर मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ मानवता की सेवा भी करती है। रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल सुपौल के कार्मिकों और एसएसबी के डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज की देखरेख में रक्त संकलन किया गया। इस शिविर में अधिकारियों, जवानों और महिला कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।