
सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन ने वीरपुर मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ मानवता की सेवा भी करती है। रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल सुपौल के कार्मिकों और एसएसबी के डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज की देखरेख में रक्त संकलन किया गया। इस शिविर में अधिकारियों, जवानों और महिला कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
सुपौल में भाजपा की बैठक, मण्डल विस्तार और आगामी चुनाव पर चर्चा
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भीमनगर में अजय कुमार गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर पश्चिमी मण्डल के अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने की। इस दौरान मण्डल विस्तार, पीएम मोदी के बजट और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता सुशील कुमार मेहता ने प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया और आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड जैसी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने की बात की।
सुपौल में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम
सुपौल के SSB 45वीं बटालियन के रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने गश्त के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी। जवानों ने भारत से नेपाल ले जाई जा रही 29 बोतल प्रतिबंधित स्कूफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित दवाओं के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। पकड़े गए तस्करों को कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया। SSB 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि रिफ्यूजी कॉलोनी क्षेत्र में तस्करों द्वारा भारत से नेपाल की ओर प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी की जा रही थी।
सुपौल जिले के स्कूल के मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर छात्रों और अभिभावकों का हंगामा
सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के घिवहा वार्ड नंबर एक स्थित मध्य विद्यालय चकला मकतब में मिड-डे मील में कीड़ा मिलने के बाद छात्रों ने हंगामा किया। जब छात्र-छात्राएं खाना खाने बैठे और थाली में चावल-दाल दिया गया तो उसमें कीड़ा पाया गया। छात्रों ने तुरंत हेडमास्टर से इसकी शिकायत की जिन्होंने खाना फेंकने का निर्देश दिया। जैसे ही अभिभावकों को मिड-डे मील में कीड़ा मिलने की जानकारी मिली कई अभिभावक स्कूल पहुंचकर विरोध जताने लगे। उन्होंने बिडिओ और बीइओ को भी इस बारे में सूचना दी।
सुपौल के स्कूल में छात्रों के विवाद में 10 वर्षीय छात्र घायल
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में छात्रों के आपसी विवाद के दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि गोली 10 वर्षीय छात्र के हथेली पर लगी। घायल छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से लोगों में दहशत और परिजनों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और घटना के विरोध में NH 327 ई सड़क को लालपट्टी के समीप जाम कर प्रदर्शन किया।