सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन ने वीरपुर मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ मानवता की सेवा भी करती है। रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल सुपौल के कार्मिकों और एसएसबी के डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज की देखरेख में रक्त संकलन किया गया। इस शिविर में अधिकारियों, जवानों और महिला कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
सुपौल में भाजपा की बैठक, मण्डल विस्तार और आगामी चुनाव पर चर्चा
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भीमनगर में अजय कुमार गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर पश्चिमी मण्डल के अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने की। इस दौरान मण्डल विस्तार, पीएम मोदी के बजट और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता सुशील कुमार मेहता ने प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया और आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड जैसी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने की बात की।
सुपौल में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम
सुपौल के SSB 45वीं बटालियन के रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने गश्त के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी। जवानों ने भारत से नेपाल ले जाई जा रही 29 बोतल प्रतिबंधित स्कूफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित दवाओं के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। पकड़े गए तस्करों को कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया। SSB 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि रिफ्यूजी कॉलोनी क्षेत्र में तस्करों द्वारा भारत से नेपाल की ओर प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी की जा रही थी।
सुपौल जिले के स्कूल के मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर छात्रों और अभिभावकों का हंगामा
सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के घिवहा वार्ड नंबर एक स्थित मध्य विद्यालय चकला मकतब में मिड-डे मील में कीड़ा मिलने के बाद छात्रों ने हंगामा किया। जब छात्र-छात्राएं खाना खाने बैठे और थाली में चावल-दाल दिया गया तो उसमें कीड़ा पाया गया। छात्रों ने तुरंत हेडमास्टर से इसकी शिकायत की जिन्होंने खाना फेंकने का निर्देश दिया। जैसे ही अभिभावकों को मिड-डे मील में कीड़ा मिलने की जानकारी मिली कई अभिभावक स्कूल पहुंचकर विरोध जताने लगे। उन्होंने बिडिओ और बीइओ को भी इस बारे में सूचना दी।
सुपौल के स्कूल में छात्रों के विवाद में 10 वर्षीय छात्र घायल
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में छात्रों के आपसी विवाद के दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि गोली 10 वर्षीय छात्र के हथेली पर लगी। घायल छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से लोगों में दहशत और परिजनों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और घटना के विरोध में NH 327 ई सड़क को लालपट्टी के समीप जाम कर प्रदर्शन किया।
वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई की शुरुआत, मरीजों को मिलेगा शुद्ध भोजन
बुधवार को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में जिले का चौथा "दीदी की रसोई" का उद्घाटन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक, प्रबंधक, जिले के विभिन्न प्रखंडों से जीविका के बीपीएम और बसंतपुर प्रखंड की जीविका दीदी मौजूद थीं। डीपीएम विजय कुमार सहनी ने बताया कि अब से अनुमंडल अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों को "दीदी की रसोई" से शुद्ध नाश्ता और भोजन मिलेगा।
सुपौल में नहर किनारे मिला युवक का शव
सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के बघेली नहर किनारे रघुनाथपुर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड 25 निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार यादव के रूप में हुई। शव पर जख्म के निशान देखे गए, जिससे जान लेने की आशंका है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
सुपौल में एसएसबी ने नाबालिग लड़की को तस्करी से बचाया
सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन की मानव तस्कर रोधी इकाई ने भीमनगर चेक पोस्ट पर एक नाबालिग लड़की को तस्करी से मुक्त कराया। बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के अधिकृत मार्ग पर एसएसबी की टीमें हमेशा तैनात रहती हैं। सब इंस्पेक्टर मधु के नेतृत्व में एक महिला बलकर्मी सहित पाँच सदस्यीय दल ड्यूटी पर था। जाँच के दौरान नेपाल से भारत की ओर आ रहे एक संदिग्ध जोड़े को देखा गया, जिसमें एक नाबालिग लड़की शामिल थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने लड़की को बचा लिया।
सुपौल में एसएसबी ने चांदी तस्कर को किया गिरफ्तार
सुपौल में 45वीं बटालियन एसएसबी की शैलेशपुर सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने एक चांदी तस्कर को गिरफ्तार किया। बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भीमनगर चेक पोस्ट क्षेत्र से भारत-नेपाल सीमा पर अवैध चांदी तस्करी की सूचना मिली थी। सीमा स्तंभ 206/1 के पास उप-निरीक्षक अश्विनी डबास और उनकी टीम ने सतर्कता बरतते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो हाथ में थैला लेकर नेपाल की ओर जा रहा था। जांच में उसके पास से अवैध चांदी बरामद की गई।
सुपौल में नेपाल प्रशासन के खिलाफ भीमनगर में सिटी रिक्शा चालकों का विरोध प्रदर्शन
भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र सुपौल जिले के भीमनगर में सिटी रिक्शा चालकों ने नेपाल प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। भीमनगर के दर्जनों सिटी रिक्शा चालकों ने थाना परिसर के सामने अपने रिक्शे खड़े करके नेपाल के सिटी रिक्शा चालकों और नेपाल पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध किया। उनका आरोप है कि जब नेपाल के रिक्शा चालक भारतीय भूभाग में आते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन भारतीय रिक्शा चालकों को नेपाल में जाने पर मारपीट का सामना करना पड़ता है।
सुपौल में स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत वीरपुर में जागरूकता रैली
सुपौल में नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत वीरपुर ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान विकास मित्रों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली जो नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में घूमी। रैली में "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" का नारा दिया गया और नगरवासियों को स्वच्छता से संबंधित बातें बताई गईं। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुपौल में कृषि वानिकी जागरूकता कार्यक्रम, किसानों को दी गई जानकारी
सुपौल के वीरपुर में कृषि वानिकी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों को अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कृषि वानिकी योजना 2024-25 के तहत विभिन्न प्रजातियों और बांस के रोपण पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
सुपौल में कोसी नदी के तटबंध पर बाढ़ पीड़ितों की स्थिति दयनीय
सुपौल में कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण तटबंध के अंदर बसे लोगों के घर कट गए हैं, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। सक्षम बाढ़ पीड़ित अपने सामर्थ्य के अनुसार दूसरे स्थानों पर जाकर बस जाते हैं, लेकिन गरीब तबके के लोग ऊंचे स्थानों पर फूस की झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रहे हैं। भीषण गर्मी और बारिश की संभावना के बीच इन लोगों की हालत गंभीर हो गई है। तस्वीर मुंगरार गांव की है, जहां सड़क पर झोपड़ी डालकर बाढ़ पीड़ित ठहरे हुए हैं।
सुपौल में एसएसबी ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
सुपौल में 45वीं बटालियन एसएसबी ने सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के वार्ड 3 क्षेत्र में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर आयोजित किया। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई कार्यक्रमों को भी संचालित करती है। आज रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड 3 क्षेत्र में आयोजित इस शिविर में आसपास के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं और दवाइयां प्रदान की गईं।
सुपौल में घर से निकले 30 से अधिक कोबरा, रेस्क्यू जारी
बिहार के सुपौल जिले के सिमराही बाजार में एक घर से 30 से अधिक विषैले कोबरा सांप निकाले गए हैं। नगर पंचायत सिमराही के वार्ड 6 में स्थित इस घर से मंगलवार सुबह पहला सांप का बच्चा देखा गया। बुधवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गृहस्वामी प्रमिला देवी ने बीरपुर वन विभाग को सूचना दी। इतने अधिक सांपों के मिलने से लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो रहे हैं।
सुपौल में कोसी तटबंध के अंदर कटाव से सैकड़ों घर हुए नदी में डूबे
सुपौल में कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से तटबंध के अंदर कटाव शुरू हो गया है। सदर प्रखंड के मुंगरार, बलवा और डुमरिया गांवों में स्थिति गंभीर है। मुंगरार गांव में 300 से अधिक घर नदी में समा चुके हैं। शेष घरों को भी कोसी के पानी ने घेर लिया है। लोग नाव के सहारे अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जैसे-जैसे जलस्तर घटता है, कटाव बढ़ता जाता है। बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
सुपौल में भाई-भाई के विवाद के चलते हुई गोलीबारी वहीं एक की गई जान
सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र में एक परिवार के दो भाइयों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देर रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना डहरिया वार्ड-09 में हुई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बिनोद यादव और प्रमोद यादव के बीच पहले से विवाद चल रहा था।
सुपौल में दिवंगत कांग्रेस नेता आफताब आलम को दी श्रद्धांजलि
सुपौल में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनीस अहमद के वीरपुर स्थित आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया। बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. आफताब आलम के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुप्ता ने कहा कि आलम के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। कई वरिष्ठ नेता जैसे शमशेर आलम, मुकेश कुमार, मो. मुस्तफा, विनोद यादव और अन्य कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
सुपौल में किसानों का जमीन अधिग्रहण नीति के खिलाफ प्रदर्शन
सुपौल में जिला किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में सरकार की जमीन अधिग्रहण नीति के विरोध में धरना-प्रदर्शन हुआ। विभिन्न संगठनों के नेता, कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए। प्रदर्शनकारी सदर बाजार से होते हुए समाहरणालय गेट पहुंचे, जहां सरकार विरोधी नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन छीन रही है। गैर मजरूआ खास रैयती जमीन बचाने के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा और वे जमीन पर अधिकार की कानूनी मान्यता लेकर रहेंगे।
सुपौल में एसएसबी ने नाबालिग लड़की को मानव तस्करी से बचाया
बिहार के सुपौल में एसएसबी की 45वीं बटालियन ने कुनौली सीमा चौकी पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। सीमा स्तंभ 223 के पास, गश्ती दल ने एक संदिग्ध युगल को रोका। पूछताछ में पता चला कि 17 वर्षीय लड़की को नेपाल से भारत लाया जा रहा था। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि यह मानव तस्करी का मामला था। एसएसबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को मुक्त कराया और आगे की जांच शुरू कर दी।
भीमनगर पुलिस ने कटैया से 25 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सुपौल के भीमनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटैया 22-RD 3 मोहनिया पुल पर बलुआ बाजार की ओर जा रहे एक काला रंग के बैग लिए बाइकसवार युवक से 25 लीटर देसी शराब को जब्त किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मिली सूचना पर कटैया के समीप दबिश दी गई। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विशनपुर शिवराम वार्ड 7 बलुआ बाजार निवासी 43 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में हुई है। वहीं तस्कर पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
सुपौल में बीओपी के जवानों ने अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे कपड़ों के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सुपौल के SSB 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली ने एक अवैध कपड़ों के तस्कर को भारत से नेपाल ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 223 के पास उस व्यक्ति को घेरा बंदी किया, जिसके पास अवैध कपड़े थे। वहीं तलाशी के क्रम में बोरी में से विभिन्न प्रकार के कपड़े प्राप्त हुए जिनका कोई भी वैध दस्तावेज़ व्यक्ति के पास नहीं था। इसके उपरांत नाका दल द्वारा सभी अवैध सामानों को जब्त किया गया।
सुपौल के BSAP भीमनगर में रक्तदान शिविर में 100 से अधिक जवानों ने योगदान दिया
सुपौल के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) की 12वीं बटालियन में रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ DSP मनोज कुमार पांडेय और अरुण कुमार सुमन की उपस्थिति में 100 से अधिक जवानों और PTC प्रशिक्षुओं ने रक्तदान किया। बटालियन के एक हवलदार ने अब तक 40 बार रक्तदान किया है। शिविर सिविल सर्जन के अनुरोध पर आयोजित किया गया।
सुपौल में पर्यावरण संरक्षण के तहत वृहद पौधारोपण
सुपौल में पर्यावरण की सुरक्षा और शुद्धता बनाए रखने के लिए गौरव सिंह, कमांडेंट 45वीं वाहिनी एसएसबी वीरपुर के नेतृत्व में 45वीं वाहिनी और उसकी सभी 18 बाहरी सीमा चौकियों पर वृहद पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर हजारों नवोदित पौधे लगाए गए। गौरव सिंह ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का गहरा संबंध है। आज का समय हर व्यक्ति के लिए पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का है। हमें अपने पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों से लाभ मिल रहा है, इसलिए हमें भी भविष्य के लिए पौधारोपण के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए।
सुपौल में सावन की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
सुपौल में जिलेभर में सावन की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों ने कोसी नदी से जल भरकर विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सुबह से ही शिव भक्त हाथ में गंगाजल लिए "हर-हर महादेव" और "बोल बम" के नारों के साथ शिवालयों की ओर जाते नजर आए। सभी शिवालयों को पहले से ही भक्तों द्वारा सजाकर पूरी तरह तैयार किया गया था। आज शिवालयों में "हर-हर महादेव" और "बोल बम" के नारे गूंजते रहे।
सुपौल में मनरेगा सड़क निर्माण में धांधली का आरोप
सुपौल के मरौना प्रखंड के ललमिनियां पंचायत के रसुआर गांव के वार्ड संख्या 4 में मनरेगा योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाया गया है। लोगों का कहना है कि 9 लाख 73 हजार 247 रुपये की लागत से बनी सड़क में लोकल बालू और सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सड़क निर्माण के बाद ही उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संवेदक ने चोरी-छिपे रात के समय सड़क का निर्माण कराया। इस धांधली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा है।