सीएम योगी बोले: “हमने राम मंदिर बनाकर दिखाया, बिहार तेजी से बढ़ रहा है आगे
बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “माफिया को पनपने नहीं देना है, कानून सब पर समान है।” योगी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जिसने राम मंदिर का विरोध किया था, लेकिन हमने भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाकर दिखाया। उन्होंने कहा कि आज बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का हर राज्य प्रगति के रास्ते पर है। सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि वे विकास और सुरक्षा के लिए भाजपा का साथ दें ताकि बिहार में स्थिर सरकार बने।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
