रास्ते के विवाद में मारपीट पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के धधुआगाजन गांव निवासी रमेश कुमार यादव पुत्र रामसुख यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सोलह नंवबर को सुबह करीब आठ बजे गांव के पवन कुमार यादव पुत्र शीतलू यादव व चंठू उर्फ छोटू पुत्र रघुवीर ने रास्ते पर ईंट से बंदकर दिया। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली देते हुए उसे मारा पीटा। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि जांच के बाद पवन समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।