Back
Lavlesh
Pratapgarh230132

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीठ, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

LavleshLavleshNov 21, 2024 15:41:25
Salem Bhadari, Uttar Pradesh:

रास्ते के विवाद में मारपीट पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के धधुआगाजन गांव निवासी रमेश कुमार यादव पुत्र रामसुख यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सोलह नंवबर को सुबह करीब आठ बजे गांव के पवन कुमार यादव पुत्र शीतलू यादव व चंठू उर्फ छोटू पुत्र रघुवीर ने रास्ते पर ईंट से बंदकर दिया। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली देते हुए उसे मारा पीटा। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि जांच के बाद पवन समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

0
Report
Aligarh202142

प्रतापगढ़-दहेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

LavleshLavleshNov 21, 2024 13:52:51
Udaipur, Uttar Pradesh:

दहेज हत्या के दर्ज मुकदमें में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया। उदयपुर थाना के उमरार गांव निवासी योगेश रजक की पत्नी प्रर्मिला देवी का शव अठारह नवंबर को दोपहर घर के कमरे में फांसी के फन्दे से लटकता मिला था। घटना को लेकर मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति ,ससुर,सास व जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उदयपुर एसओ राधेबाबू का कहना है कि गुरूवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति योगेश को अमावां के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

0
Report