Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Devendra Kumar Patel
Varanasi221010

जंसा पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

Devendra Kumar PatelDevendra Kumar PatelAug 20, 2025 14:09:53
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी की थाना जंसा पुलिस ने बुधवार सुबह आठ बजे दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के कुसहा निवासी सुनील कुमार सिंह और वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर निवासी सतीश कुमार गौड़ के रूप में हुई है। मुखबिर की सूचना पर सजोई गेट के पास से दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और अपना खर्च चलाने के लिए बाइक चोरी करते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि चितईपुर से एक स्प्लेंडर प्लस और हरहुआ तथा सिंधौरा क्षेत्र से दो पैशन प्रो मोटरसाइकिलें चुराई थीं। वे चोरी की बाइक को छिपाकर रखते थे। फिर अनजान राहगीरों को कम दाम में अपनी बताकर बेच देते थे।
8
comment0
Report
Varanasi221405

वाराणसी में पति ने पत्नी, ससुर, साले के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Devendra Kumar PatelDevendra Kumar PatelAug 20, 2025 10:42:11
Chaukhandi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव में जमीन विवाद ने पारिवारिक रिश्तों को खंडित किया है। बुधवार सुबह 11बजे नीलमणि शरण ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी, ससुर प्रभु नारायण और साले ओम प्रकाश पटेल पर मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है मुन्नी देवी अपने पिता और भाई के साथ पति के घर पहुंची। तीनों ने घर में घुसकर गालियां दीं और मारपीट की पड़ोसियों की मदद से नीलमणि की जान बची। आपको बता दे कि नीलमणि और मुन्नी देवी की शादी बीते 26 अप्रैल 2016 को हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं। सात साल की बेटी नताशा और तीन साल का बेटा बंकू। नीलमणि का कहना है कि उनकी पत्नी और ससुर उनकी संपत्ति हथियाना चाहते हैं। इस मुद्दे पर कई बार पंचायत हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला।
14
comment1
Report
Varanasi221405

वाराणसी में महिला को इंस्टाग्राम पर भेजें अश्लील मैसेज, एक घंटे बिताने का पूछा चार्ज

Devendra Kumar PatelDevendra Kumar PatelAug 19, 2025 13:01:05
Barema, Uttar Pradesh:
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक महिला को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश मे आया है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को प्राथना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसी गांव का रहने वाला सजहर उर्फ फुन्नी ने इंस्टाग्राम पर उसे अश्लील मैसेज भेजे। आरोपी ने महिला को 5 हजार रुपए में एक रात साथ बिताने का प्रस्ताव दिया। साथ ही एक घंटे का चार्ज भी पूछा। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने वीडियो कॉल कर उसके साथ अभद्रता की जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंचा। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी नशीले पदार्थों का सेवन करता है। और वह आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिससे कोई अप्रिय घटना हो सकती है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
15
comment0
Report
Varanasi221405

ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत कपसेठी थाने में वाहनों की हुई नीलामी

Devendra Kumar PatelDevendra Kumar PatelAug 19, 2025 11:45:37
Harihar Pur, Uttar Pradesh:
वाराणसी के कपसेठी थाना परिसर में मंगलवार को ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत लंबे समय से खड़े लावारिस एवं सीज वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई। पुलिस की इस कार्यवाही में कुल 25 लावारिस वाहनो की नीलामी की गई इन वाहनों का मूल्यांकन 1,10,300 रुपये तय किया गया था, जबकि बोलीदाताओं ने 1,20,000 रुपये की अंतिम बोली लगाई गई। नीलामी की कार्रवाई कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजातालाब संजीव कुमार शर्मा,सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक कपसेठी अरविन्द कुमार सरोज, की मौजूदगी में कराई गई। इस दौरान बोलीदाता अशोक कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय यादव, संजय कुमार और अजय सिंह उपस्थित रहे।
15
comment0
Report
Advertisement
Varanasi221405

मोहन सराय चौराहे पर लगा लंबा जाम, स्कूल वाहन एम्बुलेंस समेत यात्री बसें फंसी

Devendra Kumar PatelDevendra Kumar PatelAug 19, 2025 11:39:47
Barema, Uttar Pradesh:
वाराणसी के मोहनसराय हाईवे चौराहे पर मंगलवार सुबह 10 से वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में स्कूल वाहन, एम्बुलेंस और यात्री बसें फंस गईं। काम पर जाने वाले मजदूरों को भी परेशानियो का सामना करना पड़ा। राजातालाब सब्जी मंडी के व्यापारी भी इससे प्रभावित हुये। वही जाम को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि सर्विस रोड पर ओवरब्रिज के नीचे ट्रांसपोर्ट की भारी गाड़ियां खड़ी की जाती हैं। इस वजह से रोजाना जाम की स्थिति बनती है। पुलिस चौकी होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
15
comment0
Report
Advertisement
Back to top