Back
Devendra Kumar Patelघर से निकली किशोरी गायब, मुकदमा दर्ज
Harihar Pur, Uttar Pradesh:
वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र से एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह 10 दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई वही देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पिता ने आरोप लगाया है कि खोजबीन के दौरान उन्हें पता चला कि कृष्णदत्तपुर कोईली के दो युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। जब परिजन दोनों आरोपियों के घर पहुंचे तो उनके परिवार के लोगों ने किशोरी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उक्त युवक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुके हैं। वही राजातालाब पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की।
14
Report
घर से निकली किशोरी गायब, मुकदमा दर्ज
Harihar Pur, Uttar Pradesh:
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 17 वर्षीय किशोरी पिछले चार दिनों से लापता है।परिजनों के अनुसार किशोरी चार दिन पूर्व घर से सब्जी लेने की बात कहकर निकली थी लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। काफी देर इंतजार के बाद जब परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
किशोरी के पिता ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आसपास के गांवों में हर संभव तलाश की, लेकिन बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लगातार प्रयास के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो पिता ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सर्विलांस और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया है।
0
Report
वाराणसी के राजा तालाब तहसील परिसर में आत्मदाह करने वाले किसान के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
Harihar Pur, Uttar Pradesh:
वाराणसी राजातालाब तहसील में आत्मदाह करने वाले किसान वशिष्ठ नारायण गौड़ के परिजनों से रविवार दोपहर 12बजे समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मृतक किसान की पत्नी को 1 लाख रुपये का चेक सौंपा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपको बता दे कि वशिष्ठ नारायण गौड़ बीते 22 अगस्त को राजातालाब तहसील परिसर में एक जमीन विवाद के चलते खुद को आग लगा लिया था जिसके बाद उनका बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड़', कन्हैयालाल पाखंडी बिंद अमरनाथ यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे।
0
Report
वाराणसी रिंग रोड फेज 2 पर, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत
Harihar Pur, Uttar Pradesh:
वाराणसी रिंग रोड फेज 2 पर, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज 2 खेवसीपुर गांव के समीप शनिवार की रात लगभग 11.30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सहती यादव उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम भड़ाव अपने गांव के ही रामविलास गुप्ता 40 वर्ष के साथ अकेलवा से लोहरापुर की ओर जा रहे थे। की खेवसीपुर गांव के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने टीवीएस मोटरसाइकिल एक्सल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें रामविलास गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सहती यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पंडित दिन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
0
Report
Advertisement
बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद,आजीविका चलाने का संकट
Barema, Uttar Pradesh:
वाराणसी।दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। सेवापुरी ब्लॉक के खरगूपुर गांव में कटाई के बाद खेतों में रखी धान की फसल जलमग्न हो गई जिससे किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई है। अधिकांश किसानों ने अपनी फसल को सुखाने के लिए खेतों में ही रखा था लेकिन अचानक हुई भारी वर्षा के कारण सब कुछ पानी में डूब गया। किसानों का कहना है कि उनकी वर्षों की पूंजी और परिश्रम एक ही रात में समाप्त हो गया है जिससे कई परिवारों के सामने अब जीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, धान के बोझों को बांधने और सुखाने के दौरान बारिश ने पूरे खेतों को जलाशय में बदल दिया। गांव के अधिकांश किसानों का धान खेत में ही सड़ने की स्थिति में पहुंच गया।
0
Report