
बक्सर में महिला सशक्तिकरण के लिए 'महिला संवाद' कार्यक्रम का शुभारंभ
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जमीनी विवाद को लेकर समाधान दिवस मे महिला ने की शिकायत. महिला का कहना है कि आबादी की जमीन को लेकर दबंग परेशान कर रहे है,दबंग के घर की महिलाएं महिला के परिवार से मारपीट भी की है. जिसमें महिला को चोटें आई है ,महिला परेशान होकर शिकायत लेकर अमेठी तहसील समाधान दिवस पहुंची. जहां पर महिला को आश्वासन दिया गया है की उसकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जायेगा। मामला मुंशीगंज कोतवाली के परितोष चौकी के सनहा गांव का है ।
बीघापुर थाना क्षेत्र स्थित अकवाबाद टोल प्लाजा पर टोल कर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोपियों ने फ्री में गाड़ी निकालने को लेकर टोल स्टाफ से झगड़ा किया और मारपीट की. मारपीट के मामले में चार दबंगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज़ करवायी गई है।
अमेठी में 15 वर्षीय लड़का हुआ घर से लापता परिजनों में मचा कोहराम। लड़का मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है, परिजन ढूंढते-ढूंढते थक हार कर थाने पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. परिजनों को पुलिस ने जल्द ही लड़के को बरामद करने का भरोसा दिलाया है. पूरी घटना अमेठी के थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक अंतर्गत शिल्पी नगर रानीगंज की है।
ग्राम प्रधान के संरक्षण में मिट्टी का अवैध खनन कर रहा रहे मिट्टी माफिया,रात के अंधेरे में ग्राम पंचायत के तालाब में मिट्टी का अवैध खनन कर अवैध मिट्टी बेची जा रही है. रात के अंधेरे में JCB मशीन लगवाकर सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी खोदकर बेच रहे मिट्टी माफिया, रात के अंधेरे में बेखौफ तरीके से ग्राम पंचायत के तालाब में मिट्टी का अवैध खनन किया जाता है. स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बन रहे हैं और किसी भी तरह की कार्यवाही करने से अधिकारी बच रहे हैं. यह पूरा मामला मौदहा विकासखंड क्षेत्र के पाटनपुर गांव का है।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे ने सैकड़ों सदस्यों के साथ बंगाल सरकार पर हमला बोला और राष्ट्रपति को सम्बोधित 4 सूत्रीय पत्रक भेजकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में सम्पूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। हिंदुओ को प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी और हिन्दू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रो को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है।आगे उन्होंने यह भी कहा की बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है और मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई, यह भीषण हिंसा अब सम्पूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है।
आपको बता दें की थाना हसायन क्षेत्र के भइकुरी चौराहे पर हर महीने के साप्ताहिक शनिवार को पैठ का आयोजन होता है. जहां नियमित रूप से इस पैठ के अंदर सब्जी,फल,कपड़े घरेलू चीजों को सस्तै रैट पर दिया जाता है, जिससे कि जरूरतमंदों को आवश्यकता के अनुसार उनको सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
शासन की मंशा के अनुरूप माह की पहली और तीसरी शनिवार को जिले की हर तहसील में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है. तहसील समाधान दिवस में सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहकर जनता की समस्याओं को सुनते है. आज भोगनीपुर तहसील में डीएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई. डीएम के द्वारा शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को देकर जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही. इस दौरान एसपी भी मौजूद रहे।
कौशांबी में आज निःशुल्क आर्थोपेडिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 100 से भी अधिक मरीजों ने भाग लिया और हड्डियों से जुड़ी बीमारियों की जांच कराई. शिविर में बीएमडी जांच बीपीआरबीएस शुगर सहित कई जरूरी टेस्ट भी पूरी तरीके से निःशुल्क किया गया. मेदांता हॉस्पिटल की टीम ने शिविर में ना सिर्फ इलाज किया बल्कि हड्डियों की देखभाल व सावधानियों की जानकारी भी दी. लोगों ने इस पहल की सराहना की और डॉक्टरों का आभार जताया।
राजपुर प्रखंड के मंगराव उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,बीपीएम राकेश कुमार,बीसीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात महिला संवाद रथ पर लगे एलसीडी के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया गया. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि आज महिलाएं ग्रामीण स्तर पर विकास कर रही हैं. जिनको आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर मजबूत करने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को लागू किया है, जिनका इन्हें लाभ मिल रहा है।