Back
Satya Prakash Pandey
Buxar802114blurImage

Buxar - राजेश राम ने एनडीए पर साधा निशाना

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 18, 2025 14:38:28
Chausa, Bihar:
20 अप्रैल को बक्सर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को ले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने एनडीए पर निशाना साधा है। राजेश राम ने कहा की अपराध मामलेें में पहले स्थान पर यूपी और दूसरे स्थान पर बिहार है।दोनो जगह बीजेपी कहती है की कानून का राज्य है। बिहार के मुख्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की चिंता इस बात को लेकर है की जब हमारे राज्य का मुखिया ही अस्वस्थ रहेगा तो फिर हमरा राज्य स्वास्थ्य कैसे रहेगा।
0
Report
Buxar802101blurImage

बक्सर में महिला सशक्तिकरण के लिए 'महिला संवाद' कार्यक्रम का शुभारंभ

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 18, 2025 09:04:24
Buxar, Bihar:
बक्सर जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज "महिला संवाद" कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यभर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि बक्सर जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। बक्सर जिले के 136 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत कुल 925 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
0
Report
Buxar802101blurImage

बक्सर में 86,500 पौधों का वृक्षारोपण, जानें मंत्री की योजनाएं

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 17, 2025 14:53:03
Buxar, Bihar:

बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बक्सर जिले के भ्रमण उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में "जल-जीवन-हरियाली" योजना के तहत कुल 86,500 पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया गया है। वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में भी अहम पहल की जा रही है।

0
Report
Buxar802101blurImage

Buxar - आईटीआई रोड पर बाइक सवार ने छात्रा से छीना मोबाइल, घटना का वीडियो वायरल

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 17, 2025 11:47:51
Buxar, Bihar:

जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई रोड पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहाँ एक कोचिंग जा रही छात्रा के हाथ से बाइक सवार युवक ने मोबाइल छीन लिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा अपनी दोस्त के साथ कोचिंग के लिए जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एक अपाची बाइक पर सवार युवक झपट्टा मारते हुए उसके हाथ से मोबाइल छीन लेता है ।

0
Report
Buxar802114blurImage

Buxar - अधूरे नए मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर तोड़ा गया पुराना हनुमान मंदिर, ग्रामीणों में आक्रोश

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 17, 2025 09:54:49
Chausa, Bihar:
चौसा बजरंग मोड़ के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में बाधा बन रहे हनुमान मंदिर को आज तोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वादा किया था कि नया मंदिर पूरी तरह तैयार होने के बाद ही पुराना मंदिर तोड़ा जाएगा। लेकिन अधूरे मंदिर में ही हनुमान प्रतिमा को स्थापित कर पुराना मंदिर गिरा दिया गया। स्थानीय निवासी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि नए मंदिर में अभी वायरिंग, गेट और घंटी आदि लगना बाकी है।
1
Report
Buxar802101blurImage

Buxar - अग्नि सुरक्षा को लेकर निकाली गई जागरूकता मैराथन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 17, 2025 07:34:12
Buxar, Bihar:

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बक्सर में गुरुवार को अग्नि सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन का उद्देश्य आम लोगों को आग से सुरक्षा और सावधानी के उपायों के प्रति जागरूक करना था. इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, फायर ब्रिगेड कर्मियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. यह मैराथन बक्सर फायर स्टेशन से प्रारंभ हुई और शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई।

0
Report
Buxar802129blurImage

बक्सर के बाबूगंज गांव में लगी भीषण आग, 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 16, 2025 15:00:15
Dewanpura, Bihar:
बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूगंज इंग्लिश गांव में मंगलवार को अचानक लगी भीषण आग ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेत में खड़ी लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई। इस घटना में धनंजय मुखिया, मुन्ना सिंह, बद्री नारायण सिंह और सुरेश सिंह जैसे कई किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते एक के बाद एक खेत चपेट में आते चले गए।
0
Report
Buxar802101blurImage

बक्सर में कांग्रेस का जोरदार विरोध, मोदी का पुतला जलाया!

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 16, 2025 11:04:55
Buxar, Bihar:

बक्सर में केंद्र सरकार की नीतियों और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दुरुपयोग के आरोप लगा बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी ने विरोध मार्च'कर जमकर नारेबाजी की है।कांग्रेस कार्यालय के समाने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पटना चलने का आह्वान किया ,इस आयोजन का नेतृत्व करे रहे बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय ने कहा कि "मोदी सरकार द्वारा ईडी जैसे संस्थानों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओ को परेशान किया जा रहा है।

0
Report
Buxar802114blurImage

चौसा नगर पंचायत के चौक चौराहों पर शीतल और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

Satya Prakash PandeySatya Prakash PandeyApr 16, 2025 10:24:46
Chausa, Bihar:

चौसा नगरपंचायत के द्वारा चौक चौराहों पर शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्था किया गया है।चेयरमैन किरण देवी द्वारा बताया की कुल नौ जगहों पर लगभग 80 लाख की लागत से इसको बनाया गया है।ताकि भीषण गर्मी में नगरपंचायत या राहगीरों को शुद्ध और शीतल पेय जल मिल पाए।इसके लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है।इसमें समर्सिबल के साथ आरो प्लांट, 500 लीटर की वॉटर टंकी के साथ पानी को ठंडा करने का मशीन भी लगाया गया है।

1
Report