Back
Satya Prakash Pandey
Buxar802114

महदेवा घाट पर युवक डूबने से बचा, समय पर मिली मदद से टली बड़ी घटना

SPSatya Prakash PandeyJul 05, 2025 08:00:24
Chausa, Bihar:
चौसा नगर पंचायत के वार्ड 14 निवासी प्रिंस मालाकार शनिवार सुबह अपने तीन साथियों के साथ महदेवा घाट नहाने गया था। नहाते समय पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूबने लगा। साथियों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग पहुंचे और 16 वर्षीय प्रिंस को बचाया। पीएससी चौसा से उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति अब सामान्य है। उपचेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज ने परिजनों से मिलकर हाल जाना।
0
Report
Buxar802101

बक्सर उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव पूरी,बेबी देवी बनी उपमुख्य परिषद

SPSatya Prakash PandeyJul 01, 2025 00:59:03
Buxar, Bihar:
उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। सुनील मिश्रा समर्थित बेबी देवी 9877 मत पाकर विजयी हुई हैं। द्वितीय स्थान पर रहीं सोनी देवी को कुल 9127 मत प्राप्त हुए। इसमें जीत का अंतर 750 मत का रहा। लगभग दस राउंड गिनती चली। जिसमें शुरुआती बढ़त का अंतर घटता रहा। लेकिन, अंतत: विजय बेबी देवी तो तीसरे नंबर पर घड़ा छाप की उम्मीदवार थी।उन्हें सफलता मिली। इस जीत में ऑनलाइन वोट का विशेष योगदान रहा। क्योंकि उसी में बेबी देवी को लगभग 2100 मत की बढ़त मिल गई थी।
0
Report
Buxar802114

गंगा सफाई अभियान का 287वां रविवार, युवाओं ने दिया श्रमदान

SPSatya Prakash PandeyJun 22, 2025 07:21:16
Chausa, Bihar:
चौसा "हर रविवार गंगा पुकार, निर्मल गंगा संकल्प हमारा" के तहत गंगा सफाई महाअभियान का 287वां सप्ताह रविवार को मनाया गया। गंगा युवा समिति चौसा, बक्सर के संयोजक गंगा सेवक भरत पांडेय के नेतृत्व में सुबह 7 से 9 बजे तक बाजार घाट पर श्रमदान किया गया।भरत पांडेय ने बताया कि यह अभियान बीते छह वर्षों से निरंतर चल रहा है और इसका उद्देश्य मां गंगा को निर्मल व अविरल बनाए रखना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी इस अभियान से जुड़ें और गंगा को स्वच्छ रखने में भागीदारी निभाएं।
0
Report
Buxar802114

चौसा में 64 वाँ रविवार गंगा सफाई अभियान

SPSatya Prakash PandeyJun 22, 2025 03:08:31
Chausa, Bihar:
चौसा बाजार घाट पर आज टीम अविरल गंगा द्वारा 64वां रविवार गंगा सफाई अभियान आयोजित किया गया।जिसमें वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, वार्ड पार्षद आनंद रावत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोलू दुबे, बीजेपी के कद्दावर नेता अमर गोंड,संतोष चौधरी, रामबाबू महतो, विनय कुमार, सुमन्त कुशवाहा, बिक्की सिंह सतीश खरवार, सैलेंद्र कुशवाहा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
0
Report
Advertisement
Buxar802114

Bihar News- बक्सर में 'आनंद इंटरप्राइजेज' का उद्घाटन: सीएनजी और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की नई शुरुआत

SPSatya Prakash PandeyJun 05, 2025 12:27:55
Chausa, Bihar:

बक्सर के चौसा यादव मोड़ पर टीवीएस कंपनी के सीएनजी और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का शोरूम "आनंद इंटरप्राइजेज" का उद्घाटन जनसुराज के प्रभारी तथागत हर्षवर्धन द्वारा किया गया। उन्होंने इसे पर्यावरण और आम जनता के हित में बताया। संचालक आनंद कुमार ने वाहनों की कम ईंधन लागत और आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य जन मौजूद रहे। यह शोरूम स्थानीय क्षेत्र में रोजगार और तकनीकी सुविधा का एक नया केंद्र स्थापित करेगा।

0
Report
Buxar802114

Bihar News- चौसा में टीवीएस कंपनी के सीएनजी और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर शोरूम का भव्य उद्घाटन

SPSatya Prakash PandeyJun 05, 2025 12:03:56
Chausa, Bihar:

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चरण-4 में प्रदेश में 1500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इसमें अधिक से अधिक सड़कों को शामिल करने के साथ-साथ दूर-दराज के क्षेत्रों को सड़क सुविधाओं से जोड़ना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई चरण-3 में बंजार विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को शामिल किया गया है।

0
Report
Buxar802114

बक्सर के सीआरपीएफ जवानों ने शहीद जयशंकर चौधरी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

SPSatya Prakash PandeyMay 30, 2025 06:09:33
Chausa, Bihar:

तेलंगाना में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान जयशंकर चौधरी को बक्सर जिले निवासी सीआरपीएफ जवानों ने श्रद्धांजलि दी है। उनकी शहादत पर बक्सर के रहने वाले सीआरपीएफ जवानों ने एकजुट होकर ₹74,000 की सहायता राशि उनके परिवार को सौंप कर सच्चे भाईचारे का परिचय दिया। यह सिर्फ एक आर्थिक मदद नहीं, बल्कि कर्तव्य, समर्पण और संवेदना की मिसाल है। साथियों ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं।शहीद जयशंकर चौधरी के परिवार को कोई भीं परेशानी होगी बक्सर जिले का पूरा सीआरपीएफ परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा।

0
Report
Buxar802114

Buxar - डॉ. अंशुमान सिंह द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

SPSatya Prakash PandeyMay 19, 2025 17:49:04
Chausa, Bihar:

चौसा में डॉ. अंशुमान सिंह (MBBS, MS ENT, IMS BHU) के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 25 मई दिन रविवार को आस्था हॉस्पिटल,यादव मोड़ में आयोजित होगा। इस शिविर में डॉ. सिंह कान का बहना, बहरापन, साइनस, गले की समस्या, गले में गांठ या आवाज में बदलाव और मुख/गले के कैंसर से संबंधित प्रारंभिक लक्षणों की नि:शुल्क जांच व विशेषज्ञ परामर्श देंगे।शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को समय रहते बीमारी की पहचान और समुचित सलाह देना है।

0
Report
Buxar802114

Buxar - महुआरी गांव में हुए भीषण अग्निकांड की सहायता को पहुंचे भाजपा नेता अमित पाण्डेय

SPSatya Prakash PandeyMay 19, 2025 16:08:17
Chausa, Bihar:

चौसा प्रखंड के महुआरी गांव में हुए भीषण अग्निकांड के बाद अब सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता अमित पांडेय ने पीड़ित शालिक दुबे के घर पहुंचकर हालचाल लिया और आर्थिक सहायता प्रदान की। भाजपा नेता ने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पार्टी हर संभव सहायता करेगी और सरकारी राहत दिलाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परिवार के पुनर्वास में समाज को भी सहयोग करना चाहिए।

0
Report
Buxar802114

बक्सर में किसान नेता ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

SPSatya Prakash PandeyMay 15, 2025 14:59:47
Chausa, Bihar:

बक्सर में बनारपुर के किसानो जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है, किसानो द्वारा एक निजी हॉल में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी गई की मुफस्सिल थाना की पुलिस एक बार फिर बनारपुर के किसानो को फर्जी एफआईआर में फसाने का प्रयास कर रही है। यह इसलिए कर रही है की ताकि कोर्ट द्वारा जो इन पर एफआइआर कराने का आदेश मिला है. किसान डर जाए और अधिकारियों पर एफआइआर करने के बजाय गांव छोड़ दे।किसानो ने कहा की जिस अंशु चौबे को गिरफ्तार करने की पुलिस बात कह रही है उनके गिरफ्तारी पर हाईकोट ने स्टे लागया है।

0
Report
Buxar802114

Buxar: शिक्षा न्याय संवाद, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

SPSatya Prakash PandeyMay 14, 2025 14:47:32
Chausa, Bihar:

बक्सर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ने जानकारी दी कि 15 मई को बक्सर विधानसभा क्षेत्र के नगर भवन में दोपहर 12 बजे 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा बिहार की शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।

0
Report
Buxar802114

Buxar - उप चेयर मैन प्रतिनिधि विकाश राज ने चौसा बाजार घाट निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया

SPSatya Prakash PandeyMay 13, 2025 05:35:07
Chausa, Bihar:

नगर पंचायत चौसा क्षेत्र वार्ड नंबर 7 चौसा बाजार घाट निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. नगर पंचायत चौसा उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज्य के अनुशंसा से बक्सर आरा विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह सेठ जी के आदेश अनुसार आज बाजार घाट का निर्माण कार्य शुरू कराया गया. प्रारंभिक राशि 10 लाख से इस कार्य को कराया जाएगा, वहीं आज निर्माण कार्य पूजन में विकास राज के साथ वार्ड पार्षद के साथ तमाम अन्य स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।

0
Report
Buxar802114

Buxar - पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में कड़ी सुरक्षा

SPSatya Prakash PandeyMay 09, 2025 04:03:35
Chausa, Bihar:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर बिहार के बक्सर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही, बक्सर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। 

0
Report
Buxar802101

Buxar: भू-माफियाओं की नजर ऐतिहासिक जमीन पर, ग्रामीणों में आक्रोश

SPSatya Prakash PandeyMay 08, 2025 12:24:17
Buxar, Bihar:

डुमरांव नगर परिषद के पुराना भोजपुर और नावाडेरा गांव की एक पुरानी सार्वजनिक जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। यह जमीन 1857 की आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने वाले वीर सेनानियों ने गांव वालों के भले के लिए दी थी। इस जमीन का आज भी इस्तेमाल लोग मछली पालन, मंदिर सेवा और अन्य जनहित के कामों में करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 2023 से ही कुछ लोग इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर गांव के लोगों में बहुत गुस्सा है।

0
Report
Buxar802101

Buxar - धनसोई में ज्वेलरी दुकान से 3.50 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

SPSatya Prakash PandeyMay 05, 2025 05:07:48
Buxar, Bihar:

बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी बाजार में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सीतापुर गांव निवासी गुड्डू सेठ की 'भुवनेश्वर ज्वेलर्स' नाम से गहनों की दुकान है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद मिली. फुटेज में एक चोर को मास्क पहनकर दुकान में घुसते और हाथ में कटर से शटर काटते हुए साफ देखा जा सकता है। चोर आराम से दुकान का लॉकर और उसमें से गहने निकालते हुए भी नजर आ रहा है।

1
Report
Buxar802114

बक्सर में यातायात निरीक्षक का दुर्व्यवहार, युवक ने लगाई न्याय की गुहार

SPSatya Prakash PandeyMay 03, 2025 08:31:49
Chausa, Bihar:

बक्सर नगर के सिंडिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान दो युवकों के साथ यातायात निरीक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने तथा निर्धारित चालान राशि से अधिक वसूली किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस प्रकरण को लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर एक्शन लेते हुए बक्सर एसपी ने इसकी जांच का आदेश यातायात डीएसपी को दिया है।

1
Report
Buxar802114

Buxar - सफाई कर्मियों की उतारी गई आरती,मजदूर दिवस के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

SPSatya Prakash PandeyMay 02, 2025 05:57:12
Narbatpur, Bihar:

चौसा नगर पंचायत में मजदूर दिवस की रात धूमधाम से मनाया गया।जहां नगर पंचायत के चेयर मैन प्रतिनिधि डॉ मनोज यादव द्वारा सफाई कर्मियों  को फूल, माला, अंग वस्त्र देकर और आरती उतार सम्मानित किया गया।कार्यक्रम चौसा नगर पंचायत स्थित आदर्श उच्च विद्यालय के मैदान में मजदूर दिवस पर दुगोला गायन कार्यक्रम के दौरान किया गया। जहां मुख्य अथिति के रूप में मौजूद मजदूरों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के जाने माने कलाकार कमलबास कुंवर और सुदर्शन यादव के द्वारा रातभर अपने गायन का प्रस्तुतिकरण किया गया। 

0
Report
Buxar802114

पटना के गांधी मैदान में 25 मई को जन आशीर्वाद संवाद

SPSatya Prakash PandeyApr 30, 2025 16:49:40
Chausa, Bihar:
पटना के गांधी मैदान में 25 मई को होने वाले महाजुटान एवं पटना के गांधी मैदान में 25 मई को होने वाले महाजुटान एवं जन आशीर्वाद संवाद को लेकर राज्यभर में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में बक्सर के किला मैदान में एक भव्य जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवा आरक्षण ऑफ बिहार के संरक्षक, समाजसेवी एवं उद्योगपति माननीय श्री निशिकांत सिन्हा का भव्य स्वागत हुआ।बक्सर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हजारों लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए निशिकांत सिन्हा जी ने कहा: गई हैं। इसी कड़ी में बक्सर के किला मैदान में एक भव्य जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवा आरक्षण ऑफ बिहार के संरक्षक, समाजसेवी एवं उद्योगपति माननीय श्री निशिकांत सिन्हा का भव्य स्वागत हुआ।
1
Report
Buxar802114

Buxar - सनातन सेवा संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को भगवान परशुराम की निकाली गई शोभायात्रा

SPSatya Prakash PandeyApr 30, 2025 14:50:39
Chausa, Bihar:
सनातन सेवा संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई है। शोभायात्रा शहर के किला मैदान रामलीला मंच से शुरू हुआ है। शोभा यात्रा में आगे-आगे भगवान परशुराम की झांकी सजाई गई है। जगह जगह श्रद्धालुओ द्वारा भगवान की आरती भी उतारी जा रही है। शोभा यात्रा में भगवान परशुराम की झांकियां आकर्षण का केन्द्र है। निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है।इस यात्रा में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता भी सामिल हुए।
0
Report
Buxar802114

Buxar - गेंहू के डंठल में पकड़ी आग ने दलितों की झोपड़ियों को किया तबाह

SPSatya Prakash PandeyApr 29, 2025 12:16:57
Chausa, Bihar:

बक्सर जिले के सिकरौल में गेंहू के डंठल में पकड़ी आग ने विकराल रूप ले लिया और दलित के झोपड़ियों तक पहुंच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते विकराल आग में नट टोली में स्थित 10 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इसमें घर का घरेलू सामान सहित खाने-पीने का राशन जल कर राख हो गया। इस क्रम में आनन-फानन में ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना फायर बिग्रेड को दी। ग्रामीणों व फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसकी पुष्टि करते सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जलील नट, शत्रुधन नट, त्रिलोकी नट, पप्पू नट, सोनू नट, पवन नट सहित अन्य कई लोगों की झोपड़ियां जली हैं।

0
Report
Buxar802114

Buxar - चौसा नगर पंचायत ने सुरक्षा के लिए 33 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

SPSatya Prakash PandeyApr 29, 2025 08:58:14
Chausa, Bihar:
चौसा नगर पंचायत अब आधुनिक सुरक्षा तकनीकों की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है। नगर क्षेत्र को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से चौसा नगर पंचायत द्वारा कुल 33 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनमें से 24 कैमरे कार्यशील हो चुके हैं, जबकि लगाए जाने वाले शेष 9 कैमरे अंतिम चरण में है। इन सभी कैमरों की निगरानी मुफस्सिल थाना परिसर में बने विशेष नियंत्रण कक्ष से की जा रही है।नगर पंचायत प्रशासन ने यह कदम अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
0
Report
Buxar802101

Buxar - भारत गौरव ट्रेन: तीर्थयात्रियों के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत

SPSatya Prakash PandeyApr 25, 2025 16:55:44
Buxar, Bihar:
भारतीय रेलवे की सहयोगी शाखा इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा "देखो अपना देश" योजना के तहत एक नई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। इस ट्रेन के जरिए तीर्थयात्रियों को देश के विभिन्न प्रमुख ज्योतिर्लिंग और धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।टूरिज्म के सीनियर अधिकारी विश्वरंजन सहाय यह विशेष ट्रेन 31 मई 2025 को धनबाद से रवाना होगी और हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर,पटना,आरा,बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी।
0
Report
Buxar802114

Buxar - वीर कुँवर सिंह की मूर्ति पर श्रद्धांजलि, जयकारों से गूंज उठा नगर

SPSatya Prakash PandeyApr 23, 2025 14:10:33
Chausa, Bihar:
बक्सर में नगर थाना के सामने वीर शूरवीर बाबू कुँवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका विजयोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 1857 की क्रांति के महानायक को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जयकारे और जयघोष गूंज उठे। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश जदयू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव यू. आज़ाद सिंह राठौर, चंदन, मंटू सहित अनेक लोग शामिल हुए। शाहाबाद की शान, धरती पुत्र वीर कुँवर सिंह को कोटि-कोटि नमन करते हुए लोगों ने उनके साहस और बलिदान को याद किया। बिहार की मिट्टी ने सच्चा वीर सपूत पैदा किया था।
1
Report
Buxar802114

Buxar - तलाशी के दौरान अवैध विदेशी शराब बरामद की गई

SPSatya Prakash PandeyApr 23, 2025 05:29:36
Chausa, Bihar:

बक्सर में मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अधीक्षक मद्य निषेध के निदेशानुसार वीर कुंवर सिंह जांच चौकी पर वाहनों की सघन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई में 362.85 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, जांच के क्रम में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें विदेशी शराब बरामद की गई।

1
Report
Buxar802114

Buxar - भाजपा महिला नेत्री पर अभद्र टिप्पणी करने पर हुआ हंगामा

SPSatya Prakash PandeyApr 22, 2025 17:39:57
Chausa, Bihar:

बक्सर स्थानीय नगर भवन में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में भाजपा की महिला नेत्री पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद यह मामला कार्यक्रम स्थल पर चर्चा का विषय बन गया है। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री विजये सिन्हा शामिल हुए थे।कार्यक्रम के समापन के बाद मंच से नीचे उतरने के दौरान महिला नेत्री पर की गई टिप्पणी महिला नेत्री ओम ज्योति भगत के पति राजीव भगत को नागवार गुज़री ।

0
Report
Buxar802101

Buxar - उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कांग्रेस के चाल चरित्र पर दिया बड़ा बयान

SPSatya Prakash PandeyApr 22, 2025 06:27:52
Buxar, Bihar:

एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा द्वारा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला गया, उन्होंने कांग्रेस के चाल चरित्र व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए है। उपमुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस के चाल चरित्र और व्यवहार से बिहार के लोग दुःखी है. बिहारियों को बर्बाद करने में कांग्रेस और राजद का बड़ा हांथ है, उन्होंने कहा की इसलिए बिहारी अब कांग्रेस और राजद को पसंद नही कर रहे है।

0
Report