
Buxar - राजेश राम ने एनडीए पर साधा निशाना
बक्सर में महिला सशक्तिकरण के लिए 'महिला संवाद' कार्यक्रम का शुभारंभ
बक्सर में 86,500 पौधों का वृक्षारोपण, जानें मंत्री की योजनाएं
बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बक्सर जिले के भ्रमण उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में "जल-जीवन-हरियाली" योजना के तहत कुल 86,500 पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया गया है। वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में भी अहम पहल की जा रही है।
Buxar - आईटीआई रोड पर बाइक सवार ने छात्रा से छीना मोबाइल, घटना का वीडियो वायरल
जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई रोड पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहाँ एक कोचिंग जा रही छात्रा के हाथ से बाइक सवार युवक ने मोबाइल छीन लिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा अपनी दोस्त के साथ कोचिंग के लिए जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एक अपाची बाइक पर सवार युवक झपट्टा मारते हुए उसके हाथ से मोबाइल छीन लेता है ।
Buxar - अधूरे नए मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर तोड़ा गया पुराना हनुमान मंदिर, ग्रामीणों में आक्रोश
Buxar - अग्नि सुरक्षा को लेकर निकाली गई जागरूकता मैराथन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बक्सर में गुरुवार को अग्नि सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन का उद्देश्य आम लोगों को आग से सुरक्षा और सावधानी के उपायों के प्रति जागरूक करना था. इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, फायर ब्रिगेड कर्मियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. यह मैराथन बक्सर फायर स्टेशन से प्रारंभ हुई और शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई।
बक्सर के बाबूगंज गांव में लगी भीषण आग, 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
बक्सर में कांग्रेस का जोरदार विरोध, मोदी का पुतला जलाया!
बक्सर में केंद्र सरकार की नीतियों और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दुरुपयोग के आरोप लगा बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी ने विरोध मार्च'कर जमकर नारेबाजी की है।कांग्रेस कार्यालय के समाने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पटना चलने का आह्वान किया ,इस आयोजन का नेतृत्व करे रहे बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय ने कहा कि "मोदी सरकार द्वारा ईडी जैसे संस्थानों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओ को परेशान किया जा रहा है।
चौसा नगर पंचायत के चौक चौराहों पर शीतल और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
चौसा नगरपंचायत के द्वारा चौक चौराहों पर शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्था किया गया है।चेयरमैन किरण देवी द्वारा बताया की कुल नौ जगहों पर लगभग 80 लाख की लागत से इसको बनाया गया है।ताकि भीषण गर्मी में नगरपंचायत या राहगीरों को शुद्ध और शीतल पेय जल मिल पाए।इसके लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है।इसमें समर्सिबल के साथ आरो प्लांट, 500 लीटर की वॉटर टंकी के साथ पानी को ठंडा करने का मशीन भी लगाया गया है।