प्रखंड के संगराव गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पर पोषण पखवाड़ा मनाया गया. कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र से पहुंची माता एवं बच्चों के पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें महिला सुपरवाइजर रिंकू कुमारी, सुनीता मिश्रा, ज्योतिषमति कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिशु को दूध और दूध से बने पदार्थ जैसे पनीर, दही देना लाभदायक होता है. इस आयु के दौरान बच्चों को ताजा फल, फलों का रस, दाल का पानी,हरी पत्तेदार सब्जियां, दलिया देने से उनके पोषक संबंधित जरूरतें पूरी होती है।