Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pankaj Kumar Kamal
Buxar802114

Buxar: राजपुर के तियरा स्कूल में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

Pankaj Kumar KamalPankaj Kumar KamalMay 18, 2025 13:47:42
Mangraon, Bihar:

राजपुर प्रखंड के तियरा प्लस टू रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में सरकार के निर्देश पर एनडीआरएफ के बैनर तले एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने की। उन्होंने बच्चों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं के लिए बहुत संवेदनशील होता है और आपदा के समय जान-माल का भारी नुकसान होता है। इसलिए सभी को सुरक्षा और बचाव की जानकारी होना जरूरी है।

0
comment0
Report
Buxar802114

Buxar - गैधरा में धूमधाम से मनायी गयी भगवान परशुराम जयंती

Pankaj Kumar KamalPankaj Kumar KamalMay 04, 2025 05:50:21
Mangraon, Bihar:

राजपुर प्रखंड के गैधरा गांव में युवा सम्राट के तत्वावधान में धूमधाम के साथ भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी.जिसकी अध्यक्षता निरंजन पाठक व संचालन धर्मेंद्र पांडेय ने किया.कार्यक्रम के आरंभ में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर आरती एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी. पूजा के उपरांत उपस्थित जनसमुदाय ने भगवान परशुराम की जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया.इसके बाद विचार गोष्ठी की गयी. जिसका उद्घाटन भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी,मंजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

0
comment0
Report
Buxar802114

Buxar - संगराव आंगनबाड़ी केंद्र 21 पर मनाया गया पोषण पखवाड़ा, पौष्टिक आहार की दी गयी जानकारी

Pankaj Kumar KamalPankaj Kumar KamalApr 20, 2025 09:00:01
Mangraon, Bihar:

 प्रखंड के संगराव गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पर पोषण पखवाड़ा मनाया गया. कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र से पहुंची माता एवं बच्चों के पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें महिला सुपरवाइजर रिंकू कुमारी, सुनीता मिश्रा, ज्योतिषमति कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिशु को दूध और दूध से बने पदार्थ जैसे पनीर, दही देना लाभदायक होता है. इस आयु के दौरान बच्चों को ताजा फल, फलों का रस, दाल का पानी,हरी पत्तेदार सब्जियां, दलिया देने से उनके पोषक संबंधित जरूरतें पूरी होती है।

0
comment0
Report
Buxar802114

Buxar - राजपुर में 20 सूत्री समिति के सदस्यों को मिला सम्मान, जानें क्या है जिम्मेदारी

Pankaj Kumar KamalPankaj Kumar KamalApr 20, 2025 06:00:41
Mangraon, Bihar:

 प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री सदस्यों के गठन के बाद किसान भवन सभा कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता फुटूचन्द सिंह व संचालन ठाकुर प्रताप सिंह ने की.जिसमें 20 सूत्री के अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह व उपाध्यक्ष ठाकुर प्रताप सिंह सहित 15 सदस्यीय कमेटी का पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने अंगवस्त्र एवं फूलमाला देकर सम्मानित किया.पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि 20 सूत्री के सदस्यों को सरकार ने बड़ी जवाबदेही सौंपी है ।

1
comment0
Report
Advertisement
Buxar802114

Buxar - महिला संवाद कार्यक्रम, ग्रामीण विकास की नई दिशा

Pankaj Kumar KamalPankaj Kumar KamalApr 19, 2025 06:40:27
Mangraon, Bihar:

राजपुर प्रखंड के मंगराव उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,बीपीएम राकेश कुमार,बीसीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात महिला संवाद रथ पर लगे एलसीडी के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया गया. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि आज महिलाएं ग्रामीण स्तर पर विकास कर रही हैं. जिनको आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर मजबूत करने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को लागू किया है, जिनका इन्हें लाभ मिल रहा है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top