
Hamirpur- ग्राम प्रधान के संरक्षण में मिट्टी का अवैध खनन कर रहा मिट्टी माफिया
ग्राम प्रधान के संरक्षण में मिट्टी का अवैध खनन कर रहा रहे मिट्टी माफिया,रात के अंधेरे में ग्राम पंचायत के तालाब में मिट्टी का अवैध खनन कर अवैध मिट्टी बेची जा रही है. रात के अंधेरे में JCB मशीन लगवाकर सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी खोदकर बेच रहे मिट्टी माफिया, रात के अंधेरे में बेखौफ तरीके से ग्राम पंचायत के तालाब में मिट्टी का अवैध खनन किया जाता है. स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बन रहे हैं और किसी भी तरह की कार्यवाही करने से अधिकारी बच रहे हैं. यह पूरा मामला मौदहा विकासखंड क्षेत्र के पाटनपुर गांव का है।
Hamirpur - शादी का झांसा देकर युवक ने किया युवती का शोषण
शादी का झांसा देकर युवक ने किया युवती का शोषण. युवती का आरोप है कि उसका जबरन गर्भपात कराया गया है,दो साल पहले इंस्टाग्राम से युवक की युवती से दोस्ती हुयी थी.पीड़ित ने थाने में शिकायत की है लेकिन अभी तक थाने में सुनवाई नहीं हुई है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Hamirpur - महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर मचाया हंगामा
महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर मचाया हंगामा. विकास भवन कुछेछा की टंकी पर चढ़कर महिला ने उत्पात मचाया .विकास भवन के कर्मचारियों के अथक प्रयासों के बाद टंकी से उतरी महिला, यह मामला सदर कोतवाली इलाके के कुछेछा विकास भवन परिसर का है।