Back
Rakesh Kumar
Hamirpur208001

UP News: हमीरपुर में गिल्ली-डंडा खेलते समय किशोर की दर्दनाक मौत

RKRakesh KumarJun 03, 2025 17:55:32
Sumerpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर के मौदहा कस्बे के कम्हरिया रोड पर गिल्ली-डंडा खेलते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेल के दौरान गिल्ली सीधे एक किशोर की गर्दन में जा घुसी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में मातम फैल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Hamirpur208001

UP News: हमीरपुर जेल में दारोगा की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, प्रशासन चुप

RKRakesh KumarJun 03, 2025 17:45:48
Sumerpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जेल में एक दारोगा द्वारा बंदियों से मुलाकात के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में दारोगा परिजनों से जेल स्टांप के बहाने पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। इस घटना के बाद भी जेल प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों में सवाल उठ रहा है कि प्रशासन खामोश क्यों है?

0
Report
Hamirpur210502

UP News - बार बालाओं संग डांस करते युवक ने अवैध तमंचे से की फायरिंग, वीडियो वायरल

RKRakesh KumarMay 31, 2025 06:45:15
Sumerpur Rural, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के गायत्री नगर पठानपुरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बार बालाओं के साथ डांस करते हुए फायरिंग करता नजर आ रहा है। युवक फिल्मी गाने की धुन पर नाचते हुए अचानक तमंचे से आसमान की ओर फायर करता है। बताया जा रहा है कि युवक के पास अवैध तमंचा था, और उसने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए यह हरकत की। वीडियो में युवक की तस्वीरें तमंचे के साथ भी देखी जा रही हैं, जो अब पुलिस की जांच के घेरे में हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और युवक की पहचान के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। 

0
Report
Hamirpur210301

Hamirpur - जिला अस्पताल की वीआईपी एम्बुलेंस में शव ढोने का वीडियो वायरल

RKRakesh KumarMay 27, 2025 07:40:38
Hamirpur, Uttar Pradesh:

जिला अस्पताल हमीरपुर की वीआईपी ड्यूटी पर तैनात एम्बुलेंस एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यह एम्बुलेंस, जिसे वीआईपी मरीजों की सेवा के लिए नियुक्त किया गया है, उसका इस्तेमाल पोस्टमार्टम के लिए शवों को ले जाने में किया जा रहा है। इस घटना ने न केवल स्वास्थ्य सेवा की अव्यवस्थाओं को उजागर किया है, बल्कि इससे संक्रमण फैलने का भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। चिकित्सकों के अनुसार, शवों से निकलने वाले बैक्टीरिया और संक्रामक तत्व यदि ठीक से नियंत्रित न किए जाएं, तो ये अस्पताल स्टाफ और आमजन के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं। स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है और सोशल मीडिया पर प्रशासन से जवाबदेही की मांग की जा रही है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

0
Report
Advertisement
Hamirpur208001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

Hamirpur - शराबी जीजा की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल

RKRakesh KumarMay 27, 2025 04:54:28
Sumerpur, Uttar Pradesh:

कोतवाली मौदहा क्षेत्र के नेशनल रोड पर एक शराबी जीजा की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को उसकी सालियों ने बीच सड़क पर चप्पलों से जमकर पीटा।

बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर पत्नी की बहनों ने सार्वजनिक रूप से उसका विरोध करते हुए सड़क पर ही सबक सिखाया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और पहले भी कई बार घरेलू हिंसा कर चुका है।

0
Report
Hamirpur210502

Hamirpur - पुराने विवाद में युवक की बंदूक के दम पर पिटाई की गई

RKRakesh KumarApr 24, 2025 13:05:40
Sumerpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर के मौदहा में दबंगई. पुराने विवाद में युवक की बंदूक के दम पर पिटाई की गई, जिसका वीडियो वायरल है. यह मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र का है। 

0
Report
Hamirpur210502

Hamirpur - जम्मू -कश्मीर में हुए हमले को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया

RKRakesh KumarApr 23, 2025 17:37:09
Sumerpur Rural, Uttar Pradesh:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा हिन्दुओं को ही टारगेट करते हुए कायराना हमला कर लगभग अठाइस लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिससे सम्पूर्ण भारत में सभी जनमानस आक्रोश में है, जिसे लेकर नगर के सुमेरपुर के युवाओं की अगुवाई में शिव मंदिर पुराने स्टेंट बैंक से कैंडल मार्च करते हुए मैथिली शरण मार्ग,सागर रोड,होते हुए रामलीला मैदान में सभा आयोजित कर सभी मृत हुतात्माओं के लिए दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मोदी सरकार से मांग की कि शीघ्र कायराना हमला करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए या फिर हमें सरकार छूट दें जिससे हम खून का बदला खून से ले सकें।

2
Report
Hamirpur210502

Hamirpur - राशन दुकान आवंटन के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल

RKRakesh KumarApr 23, 2025 14:47:30
Sumerpur, Uttar Pradesh:

राशन दुकान आवंटन के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल. आवंटन चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुई मारपीट, पुलिस की मौजूदगी के दौरान ही आपस में भिड़े ग्रामीण. दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मामला राठ कोतवाली इलाके के टोला गांव का है। 

1
Report
Hamirpur210502

Hamirpur - अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी सवारियों से भरी ऑटो

RKRakesh KumarApr 23, 2025 12:35:35
Sumerpur, Uttar Pradesh:

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी सवारियों से भरी ऑटो. ऑटो ड्राइवर की लापरवाही से नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ है. घटना में आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. ये घटना सुमेरपुर थाना इलाके के इंगोहटा गांव के पास की है।  

0
Report
Hamirpur210502

Hamirpur- ग्राम प्रधान के संरक्षण में मिट्टी का अवैध खनन कर रहा मिट्टी माफिया

RKRakesh KumarApr 19, 2025 07:55:20
Sumerpur, Uttar Pradesh:

ग्राम प्रधान के संरक्षण में मिट्टी का अवैध खनन कर रहा रहे मिट्टी माफिया,रात के अंधेरे में ग्राम पंचायत के तालाब में मिट्टी का अवैध खनन कर अवैध मिट्टी बेची  जा रही है. रात के अंधेरे में JCB मशीन लगवाकर सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी खोदकर बेच रहे मिट्टी माफिया, रात के अंधेरे में बेखौफ तरीके से ग्राम पंचायत के तालाब में मिट्टी का अवैध खनन किया जाता है. स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बन रहे हैं और किसी भी तरह की कार्यवाही करने से अधिकारी बच रहे हैं. यह पूरा मामला मौदहा विकासखंड क्षेत्र के पाटनपुर गांव का है। 

0
Report
Hamirpur210502

Hamirpur - शादी का झांसा देकर युवक ने किया युवती का शोषण

RKRakesh KumarApr 17, 2025 10:17:37
Sumerpur, Uttar Pradesh:

 शादी का झांसा देकर युवक ने किया युवती का शोषण. युवती का आरोप है कि उसका जबरन गर्भपात कराया गया है,दो साल पहले इंस्टाग्राम से युवक की युवती से दोस्ती हुयी थी.पीड़ित ने थाने में शिकायत की है लेकिन अभी तक थाने में सुनवाई नहीं हुई है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

1
Report
Hamirpur210502

Hamirpur - महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर मचाया हंगामा

RKRakesh KumarApr 17, 2025 09:54:01
Sumerpur, Uttar Pradesh:

महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर मचाया हंगामा. विकास भवन कुछेछा की टंकी पर चढ़कर महिला ने उत्पात मचाया .विकास भवन के कर्मचारियों के अथक प्रयासों के बाद टंकी से उतरी महिला, यह मामला सदर कोतवाली इलाके के कुछेछा विकास भवन परिसर का है। 

4
Report