Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rakesh Kumar
Hamirpur210502

हमीरपुर में तालाब में मछलियों की मौत से गांव में मचा हड़कंप

Rakesh KumarRakesh KumarOct 02, 2025 10:14:09
Sumerpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- राम सिंह राजपूत हमीरपुर जिले की जरिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में तालाब में मछलियों की मौत से उस समय हड़कंप मच गया। जब गांव के तालाब में हजारों मछलियों के मरने से गांव में हाहाकार मच गया है। और मरी हुई मछलियों से उठती दुर्गन्ध के कारण ग्रामीणों के लिए घरों में रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़ी-गली मछलियों की बदबू से कई लोग बीमार भी पड़ सकते हैं। और पूरे गांव में बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि ग्रामीणों ने सरीला उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। परेशान ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ताकि प्रशासन और जनता का
6
comment0
Report
Hamirpur210502

राठ में निकाली गई झंडा यात्रा राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग हुई तेज।

Rakesh KumarRakesh KumarOct 02, 2025 09:44:46
Sumerpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट-राम सिंह राजपूत: राठ में निकाली गई झंडा यात्रा राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग हुई तेज। हमीरपुर जिले के राठ नगर स्थित स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय को राजकीय विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को झंडा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा स्वामी ब्रह्मानंद की प्रपौत्री चंद्रकांता सिंह एवं अजय तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर महाविद्यालय को राजकीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई। जिसमें लोगों ने एक स्वर में मांग उठाई –कि “स्वामी ब्रह्मानंद का सपना, राजकीय विश्वविद्यालय अपना”
13
comment0
Report
Hamirpur210502

हमीरपुर:- BSP के पूर्व प्रत्याशी व प्रधान प्रतिनिधि रामफूल निषाद की दबंगई का वीडियो वायरल।

Rakesh KumarRakesh KumarOct 01, 2025 07:50:06
Sumerpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर / ब्रेकिंग- रिपोर्ट -राहुल विश्वकर्मा हमीरपुर:- BSP के पूर्व प्रत्याशी व प्रधान प्रतिनिधि रामफूल निषाद की दबंगई का वीडियो वायरल, अपने प्राइवेट असलहाधारीयो के साथ अपने ही गांव के युवक के ऊपर बंदूक तान कर गली हलौज करते हुए जान से मरवाने की दी धमकी, ग्रामसमाज की जमीन पर निस्तार कर रहे युवक के घर JCB मशीन लेकर पहुंचे थे दबंग, दबंग असलहाधारियों का गलीगलौज करने व बंदूक की नोक पर धमकाने का वीडियो वायरल, पीड़ित ने सुमेरपुर थाने व मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के छोटा कछार का मामला।
14
comment0
Report
Hamirpur210502

हमीरपुर - कार में CNG भराने को लेकर कार सवार आपस में भिड़े

Rakesh KumarRakesh KumarSept 30, 2025 09:16:57
Sumerpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर - कार में CNG भराने को लेकर कार सवार आपस में भिड़े पहले CNG भराने को लेकर हुई कहासुनी कहासुनी के बाद सड़क पर मारपीट शुरू बीच सड़क पर दो कार सवारों में जमकर हाथापाई मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से कराया मामला शांत मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा CNG पंप का है ।।
13
comment0
Report
Advertisement
Hamirpur210301

हमीरपुर - 14 फीट का अजगर दिखने से लोगों में दहशत

Rakesh KumarRakesh KumarSept 20, 2025 09:18:09
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
हमीरपुर - 14 फीट का अजगर दिखने से लोगों में दहशत। राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में विशालकाय अजगर दिखा। आसपास के लोगों में दहशत, बड़ी भीड़ जमा हुईl कुछ लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। वन विभाग की टीम भी अजगर को पकड़ने में नाकाम रही। इलाके में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाई गई है।
16
comment0
Report
Advertisement
Back to top