
हमीरपुर-बच्चा चोरी के शक में साधु की धुनाई
UP News: हमीरपुर में गिल्ली-डंडा खेलते समय किशोर की दर्दनाक मौत
हमीरपुर के मौदहा कस्बे के कम्हरिया रोड पर गिल्ली-डंडा खेलते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेल के दौरान गिल्ली सीधे एक किशोर की गर्दन में जा घुसी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में मातम फैल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
UP News: हमीरपुर जेल में दारोगा की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, प्रशासन चुप
हमीरपुर जेल में एक दारोगा द्वारा बंदियों से मुलाकात के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में दारोगा परिजनों से जेल स्टांप के बहाने पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। इस घटना के बाद भी जेल प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों में सवाल उठ रहा है कि प्रशासन खामोश क्यों है?
UP News - बार बालाओं संग डांस करते युवक ने अवैध तमंचे से की फायरिंग, वीडियो वायरल
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के गायत्री नगर पठानपुरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बार बालाओं के साथ डांस करते हुए फायरिंग करता नजर आ रहा है। युवक फिल्मी गाने की धुन पर नाचते हुए अचानक तमंचे से आसमान की ओर फायर करता है। बताया जा रहा है कि युवक के पास अवैध तमंचा था, और उसने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए यह हरकत की। वीडियो में युवक की तस्वीरें तमंचे के साथ भी देखी जा रही हैं, जो अब पुलिस की जांच के घेरे में हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और युवक की पहचान के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
Hamirpur - जिला अस्पताल की वीआईपी एम्बुलेंस में शव ढोने का वीडियो वायरल
जिला अस्पताल हमीरपुर की वीआईपी ड्यूटी पर तैनात एम्बुलेंस एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यह एम्बुलेंस, जिसे वीआईपी मरीजों की सेवा के लिए नियुक्त किया गया है, उसका इस्तेमाल पोस्टमार्टम के लिए शवों को ले जाने में किया जा रहा है। इस घटना ने न केवल स्वास्थ्य सेवा की अव्यवस्थाओं को उजागर किया है, बल्कि इससे संक्रमण फैलने का भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। चिकित्सकों के अनुसार, शवों से निकलने वाले बैक्टीरिया और संक्रामक तत्व यदि ठीक से नियंत्रित न किए जाएं, तो ये अस्पताल स्टाफ और आमजन के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं। स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है और सोशल मीडिया पर प्रशासन से जवाबदेही की मांग की जा रही है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।